-->

सुकन्या समृद्धि योजना 2021|PM Sukanya Samriddhi Yojana

V singh
By -
0
सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक छोटी सी बचत योजना है,जो बेटियों के उज्वल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण योजना बन गयी है.ये योजना प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाई जा रही योजना बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ योजना का एक हिस्सा है.इस योजना के अंतर्गत कोई भी माता पिता अपनी अपनी बेटी का भविष्य देखते हुवे उसके पढ़ाई,ओर शादी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना बचत खाता खोल सकते है.ये बचत खाता राष्ट्रीय बैंक ओर पोस्ट ऑफिस मे खोला जा सकता है जिसे खोलने की  लिए न्यूनतम राशि 250 है ओर अधिकतम 1.5 लाख है जो उन्हें हर साल जमा करने होंगे इस योजना मे  आपको अभी 2021मे  7.6 का Interest रेट मिल रहा है .ध्यान रखे यह बचत खाता 0 से लेकर 10 साल  तक की कन्याओ का खोला जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना 

    योजना के बारे मे

    योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना
    योजना आरम्भ की गयी 22 जनवरी 2015
    किसके द्वारा आरम्भ की गयी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
    किसकी योजना है केंद्र सरकार की
    योजना से लाभ देश की बेटियों को 

    सुकन्या समृद्धि योजना किसके द्वारा ओर कब आरम्भ  की गयी -

    ये योजना केंद्र सरकार की योजना है,जिसे  प्रधानमंत्री श्री  नरेन्द्र मोदी जी  द्वारा 22 जनवरी 2015 को आरम्भ किया गया था.

    सुकन्या समृद्धि योजना को क्यों आरम्भ किया गया|इसको शुरू  करने का उदेश्य क्या था -


    इस योजना को शुरू करने का उदेश्य देश की गरीब से गरीब घर की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढ़ने  ओर उनके विवाह के समय मे पैसो की कमी न आने देना है इस योजना मे  बचत खाता खोलने  से गरीब लोग अपनी बेटी की पढ़ाई ओर शादी मे होने वाले खर्च को आसानी से पूरा कर सकते है.सुकन्या समृद्धि बचत खाता आप न्यूनतम 250 रूपये मे किसी भी राष्ट्रीय बैंक मे खोल सकते है.


    सुकन्या समृद्धि बचत खाता पूर्ण अवधि  

    इस योजना मे खोला गया बचत खाता,खाता खोलने की तिथि से 21वर्ष मे पूर्ण परिपक्व होगा जिसके बाद आप पूरा पैसा ब्याज के साथ निकाल सकते है,

    सुकन्या समृद्धि योजना मे पैसा जमा करने की अधिकतम अवधि 

    इस योजना मे पैसा जमा करने की  अधिकतम अवधि 15 वर्ष है,यानी की आपको खाता खोलने की तिथि से 15 वर्ष तक हर साल न्यूनतम 250 ओर  अधिकतम 1.50 रूपये जमा कर सकते है,
    सुकन्या समृद्धि योजना मे कितना ब्याज 2021 -
    इस योजना मे अभी 2021 फ़रवरी मे ब्याज दर 7.6% है जो हर वृतीय वर्ष मे तय की जाती है,इस लिए अभी आप अपनी बेटी का एकाउंट खोलते है तो आपको 7.6 की दर से ही ब्याज मिलेगा.

    सुकन्या समृद्धि योजना मे  बचत खाता खोलने की उम्र 

    इस योजना मे खाता उन्ही कन्याओ का खुलेगा जिनकी उम्र 0 से लेकर 10 वर्ष तक हो उससे ऊपर आप इस खाते को नही खोल सकते.

    कितने रूपये मे खाता खुलेगा 

    सुकन्या समृद्धि योजना मे अगर आप अपनी बेटी का बचत खाता खोलना चाहते हो तो  न्यूनतम 250 रूपये काफी है.

    SSY अकॉउंट मे एक साल मे कितना रुपया जमा कर सकते है 

    इस योजना के तहत  किसी एक वित्त वर्ष मे कम से कम 250 ओर अधिकतम 1.5लाख जमा कर सकते है ये राशि आप एक बार मे या 100 रूपये के गुणक मे जमा कर सकते है.

    SSY अकाउंट  कहा खुलेगा 

    इस योजना के तहत आप अकाउंट पोस्ट ऑफिस या राष्ट्रीय स्तरीय किसी भी बैंक जैसे  SBI की किसी भी शाखा मे जाकर खोल सकते है, या  फिर इन बैंको मे खोल सकते है.
    इलाहाबाद बैंक
    भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
    ऐक्सिस बैंक
    आंध्रा बैंक
    बैंक ऑफ महाराष्ट्र
    बैंक ऑफ इंडिया
    कॉर्पोरेशन बैंक
    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
    केनरा बैंक
    भारतीय बैंक 
    बैंक ऑफ बड़ौदा
    स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
    स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
    इंडियन ओवरसीज बैंक
    देना बैंक 
    पंजाब नेशनल बैंक
    आईडीबीआई बैंक
    आईसीआईसीआई बैंक
    सिंडीकेट बैंक
    स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर
    स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
    ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
    स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
    पंजाब एंड सिंध बैंक
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
    यूको बैंक
    यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

    SSY अकाउंट मे पैसा कैसे जमा करें 

    इस योजना के तहत आप अकाउंट मे पैसा चेक,डिमांड ड्राफ्ट के जरिये या इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर मोड से भी पैसा जमा कर सकते है,

    कब कब अकाउंट से पैसे निकाल सकते है 

    जब खाता धारक को  18 साल पुरे हो जाये ओर उसकी शादी या उच्च शिक्षा के लिए पैसो की जरुरत हो तो इस स्थिति मे पिछले वित्त वर्ष के अंत तक  जमा रकम का 50 फिसदी निकाला जा सकता है,

    सुकन्या समृद्धि योजना मे आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज 

    कन्या की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए.
    कन्या का जन्म प्रमाण पत्र
    आधार कार्ड
    कन्या ओर माता पिता की तस्वीर
    निवास प्रमाण पत्र
    माता पिता का पैन कार्ड,राशन कार्ड

    सुकन्या समृद्धि योजना आयकर मे छुट 

    इस योजना मे  आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 C के अन्तर्गत तिगुना छुट लाभ दिया गया है यानी निवेश की गयी राशि ब्याज के रूप मे अर्जित आय ओर आहरित राशि पर कोई कर नही लगेगा|

     सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पैसा जमा करना भूल गये तो क्या होगा 

    किसी कारण वस अगर खाताधारक सालाना राशि जमा करना भूल जाये तो उसको 50रूपये  पेनल्टी देनी होंगी ओर उसी के साथ -साथ न्यूनतम राशि का भुकतान करना होगा|


    आशा करते है इस पोस्ट को पढ़ कर आपको सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी डिटेल मिल गयी होंगी.अगर आपका इस योजना से सबंधित कोई सवाल है तो कमेंट कर जरूर बताए.
     





    एक टिप्पणी भेजें

    0टिप्पणियाँ

    Please do not enter any spam link in the comment box.

    एक टिप्पणी भेजें (0)