-->

अच्छी बाते (achi batain) जो आपकी जिंदगी बदल देगी

V singh
By -
0

अच्छी बाते जो आपकी जिंदगी बदल देगी -

आज हम इस पोस्ट मे कुछ अच्छी ओर सच्ची बाते लेकर आये है जो आपको कुछ न कुछ सिखाने का काम करेंगी तो चलिए सुरुवात करते है |

अच्छी बाते (Achi Batain)


जिसके पास ना कुछ है 


जिसके पास ना कुछ हें वह जितना मिला उतने में ही खुश है
ओर जिसके पास सब कुछ है वह उतने में भी नाखुश है|

हर इंसान 


हर इंसान दूसरे इंसान के अंदर की बुराई निकाल कर यह 
सोचता है की मेरे जैसा सच्चा इंसान इस दुनिया में नही है |

जिंदगी की सचाई 


लोग चाहते है की आप कुछ  बेहतर करें
लेकिन वो ये नही चाहते की आप उनसे बेहतर करें |


अच्छे संस्कार 

तुमने किसी को गाली दी ओर वो चुप है
तो ये मत समझो की वो तुमसे डर गया
बल्कि ये समझो की उसके संस्कार तुमसे अच्छे है |

कमजोरी 


किसी की खमोशी को उसकी कमजोरी ना समझो
क्या पता वो आने वाले तूफान से पहले की खामोशी हो |

अच्छी बाते (achi batain)

सच्चे इंसान 

किसी का दर्द देख कर जिसकी आँखो से आँसु निकल जाये
वो इंसान कमजोर नही होते बल्कि दिल के सच्चे होते है |


अच्छे इंसान 

अक्सर अच्छे इंसान को ही
लोग मतलबी कहते है |

सच्चे रिस्ते 


जो आपको खुश देखने के लिए अपनी हार मान जाये
उससे आप कभी नही जीत सकते |

आपकी खुशी ही काफी है 


उनके सामने हमेशा खुश रहो जो आपकी खुशी से जलते है क्योंकि आपकी खुशी उन्हें चैन से सोने नही देगी |

विचारो की ताकत 


यदि आप खुश रहना चाहते हो तो लोगो की बातो पर कम ओर अपने विचारो पर ज्यादा ध्यान दे |


अच्छी बाते (achi batain)

इंसान का सबसे बड़ा शत्रु 

आलस्य इंसान का सबसे बड़ा शत्रु है जो इंसान मे जब तक है तब तक इंसान को जीवन मे आगे नही बढ़ने देगा |

जीवन मे न होने का मूल्य 


किसी चीज का मूल्य आपके जीवन मे अचानक बढ़ जाएगा जब आप उसे खो देंगे |

मजबूत इरादे 


जीवन मे सफल वो इंसान होता  है जिसके इरादे मजबूत होते है| वरना सफल होने के सपने तो हर इंसान देखता है |


आपकी सफलता मे सबसे ज्यादा खुशी 

अपनी  सफलता मे आपको जितनी ज्यादा खुशी होती है
उससे कई गुना ज्यादा खुशी आपके माता पिता को होती है क्योंकि उन्होंने आपको यहाँ तक पहुंचाने मे बहुत मेहनत की है|


कल कभी नही आता 

कल से करुँगा  कल से करुँगा कल से करुँगा कहने से सपने पुरे नही होते बल्कि सपने पुरे करने है तो आज से ही उन्हें पूरा करने मे लगना होगा |

आपका इस ब्लॉग मे आने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद आशा करते है की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होंगी |




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)