आधार कार्ड मे ऑनलाइन सुधार कैसे करें
RESUME क्या होता है
यह एक self introduction डाक्यूमेंट्स है जिसमे आपकी Qualification,Work Experience, Skill Achievments,Hobby के बारे मे लिखा होता है, Resume Interviewer को आपके बारे मे बताता है, जिसे देख कर Interviewer को ये पता चल जाता है की आप Interview देने योग्य हो या नही एक अच्छा Resume Interviewer पर अच्छा प्रभाव डालता है.हर नौकरी के अनुसार Resume को चेंज भी कर सकते है.
जॉब पाने मे Resume का क्या रोल है
किसी भी जॉब के लिए अप्लाई करने मे Resume एक अहम रोल निभाना है,अगर आपका Resume दुसरो की अपेक्षा अच्छा है तो आपका Interview मे सेलेक्ट होने का चांस बढ़ जाता है.
तो उम्मीद है की अभी तक आपको पता चल गया होगा की Resume क्या है.ओर एक अच्छा Resume बनाना क्यों जरुरी होता है.
अच्छा resume कैसे बनाये
अब बात आती है एक अच्छा Resume (रिज्यूम ) कैसे बनाये जिसको देख कर Interviewer को भी लगे की इस कैंडिडेट मे कुछ तो बात है.जो आपके लिए बहुत अच्छी बात होंगी.जॉब पाने के लिए.
Resume आप कंप्यूटर या लेपटॉप से भी बना सकते है,लेकिन हर किसी के पास ये नही होते इस लिए आज हम आसान तरीके से आपको मोबाइल से Resume बनाना बतायेगे.ये सब हम एक App की मदद से करेंगे जो प्ले स्टोर Resume builder 2021 के नाम से है. इस App के play store मे 10M Downloads है ओर 4.6Ratings हें यह App Professional Resume बनाने के लिए बेस्ट माना जाता है ओर इसमें हमको Resume के 40+ Formats देखने को मिल जाते है जिसमे Simpal,Professional, Modern Resume टेम्पलेट मौजूद है.
मोबाइल से बनाये एक अच्छा Resume
मोबाइल से अच्छा Resume बनाने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये सभी स्टेप ध्यानपूर्वक फॉलो करने है.
स्टेप -1 सबसे पहले आपको play store से Resume Builder 2021 App डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लेना है.
Resume Builder 2021 App
Step-2 अब आपको Resume Builder App को open करना है.ओपन होने के बाद आपको निचे दो ऑप्शन Create our Downloads दिखिगे आपको Create के ऑप्शन मे क्लिक करना है.
स्टेप -3 अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा जिसमे निम्न डिटेल्स भरनी है.
Personal Details-
आपको सबसे पहले Personal Details ऑप्शन पर क्लिक करके Name, Address,Email,Phone Number our Photo डाल कर save मे क्लिक करना है.
Education-
Education के ऑप्शन मे क्लिक करना है ओर एक -एक करके +Add के ऑप्शन मे क्लिक कर अपनी सभी एजुकेशन Details को भरना है.ओर सब भरने के बाद save के ऑप्शन मे क्लिक करना है.
Experience-
अगर आपने इससे पहले कही जॉब नही की है ओर नही Internship किया है तो आप इस ऑप्शन को छोड़ दे
ओर अगर आपने Internship किया हो या पहले किसी कंपनी मे काम किया हो तो आपको Experience मे उस कंपनी का नाम, आपका कंपनी मे पद, ओर कंपनी कब ज्वाइन की ओर कब छोड़ी ये सभी details भर सकते है.
Experience लिखने के बाद आपको save के ऑप्शन मे क्लिक करना है
Skills-
आज के इस ज़माने मे हर आदमी के पास कोई न कोई Skills होना जरुरी है तभी आप आगे बढ़ सकते है.अगर आपके पास ऐसी कोई Skill है जो जिस कंपनी के लिए आप अप्लाई कर रहे हो उसमे काम आ सके तो आप उस skills को अवश्य ही भरिये.जिससे आपका Resume ओर अच्छा देखेगा,
Skills भरने के बाद आपको save के ऑप्शन मे क्लिक करना है
Objective-
इसमें आप जिस कंपनी के लिए अप्लाई कर रहे हो उस कंपनी को आप किस नजरिये से देखते हो या यू कहे की आप खुद को ओर उस कंपनी को कैसे आगे ले जा सकते हो के बारे मे लिखना है.
वैसे आप Select Objective के ऑप्शन मे क्लिक करके Objective को चुन सकते है.
Objective लिखने के बाद आपको save के ऑप्शन मे क्लिक करना है.
Reference-
यह भरना जरुरी नही है
ये तभी भरे जब आपको इस जॉब के बारे मे किसी Persan,College या Consultant ने रेफर कर बताया हो.
Reference भरने के बाद save ऑप्शन मे क्लिक करना है.
Step-4 अब आपको More Sections लिखा हुवा मिलेगा.ओर उसके निचे Projects का ऑप्शन होगा.
Projects-
अगर आपने Internship के दौरान या पिछली किसी कम्पनियों मे किसी प्रोजेक्ट मे काम किया हो या खुद से कभी किसी प्रोजेक्ट मे काम किया हो तो उसकी details आप यहा भर सकते है.
+Add More Section-
इस ऑप्शन मे क्लिक करके आप अपने Resume मे ओर भी ऑप्शन जोड़ सकते है.जैसे-
Interests,Achievements and Awards, Activities ,Publication, Language ,Additional Information, Signature.लेकिन ये इतना जरुरी नही है,अगर आप चाहे तो भर सकते है.
स्टेप -5 अब आपको Manage Sections लिखा हुवा देखेगा
ओर उसके निचे Rearrangs/Edit Headings का ऑप्शन देखेगा.
Rearrangs/Edit Headings-
इसकी मदद से आप Headings को एडिट या ऊपर निचे move भी कर सकते हो.
Help-
हेल्प के ऑप्शन मे जा कर आप जानकारी ले सकते है की आप इस ऐप्प को कैसे यूज करें, आप अपना Resume कैसे Coutomize कर सकते है ओर आप Resume को कैसे डाउनलोड कर सकते है.ओर एक परफेक्ट रिज्यूम कैसा होना चाहिए इसके बारे मे tip भी ले सकते है.
Step-6 अब आपको View CV कें ऑप्शन मे क्लिक करना है.
Step-7 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको 40+ Resume ki Template दिखाई देगी आपको एक अच्छी Template को Choose करना है.जो आप Free कर सकते है.
स्टेप -8 अब आप टेम्पलेट के कलर को चेंज कर सकते है Taxt Font Size ko चेंज कर सकते है ओर प्रिंटिंग पेपर साइज को अपने अनुसार सलेक्ट कर सकते है.
स्टेप -9 ये सब करने के बाद आपको Download पर क्लिक करना है.आपको Resume pdf के रूप मे डाउनलोड हो जायेगा जिसको आप कलर प्रिंट कर निकाल सकते है. जो आपके नौकरी मे अप्लाई करने मे काम आएगा.
आप इस तरीके से जितना चाहे उतने Resume बना सकते है.
उम्मीद करते है आप इस पोस्ट को पढ़ कर यह जान गये होंगे की एक अच्छा Resume mobile से कैसे बनाते है.
अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो शेयर जरूर करें
Please do not enter any spam link in the comment box.