-->

भारत के बैंक ओर उनके मुख्यालय की सूची

V singh
By -
0
आजकल हर किसी का बैंक मे अकाउंट होता है किसी का किसी बैंक मे होता है तो किसी का किसी लेकिन क्या आप को पता है की किस बैंक का मुख्यालय कहा है नही पता है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े इस पोस्ट मे दी गयी जानकारी आपके अनेक परीक्षाओ मे मददगार साबित होंगी ओर आपके ज्ञान को बढ़ाने का काम करेंगी,
बैंक एक वृतीय संस्था है जो जनता  द्वारा  कमाए गये पैसे को  जमा करने तथा जनता को ऋण देने का कार्य करता है, बैंक जनता द्वारा जमा की गयी धनराशि मे जनता को ब्याज भी देता है बैंक जनता द्वारा जमा धनराशि को  व्यापारियों ओर व्यवसायको को ऋण देकर  ब्याज  कमाते है.
भारत के बैंक ओर मुख्यालय


    भारत मे दो  प्रकार के बैंक कार्यरत है
    1- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
    2- निजी बैंक

    1- सार्वजनिक क्षेत्र के  बैंक-

    सार्वजनिक बैंक ऐसे बैंको को कहते है जिसमे 51 प्रतिशत से अधिक हिस्सा सरकार का होता है, जिनका पूरा नियंत्रण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) करता है.

    भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की लिस्ट -

    बैंक ऑफ इंडिया
    इंडियन बैंक
    पंजाब नेशनल बैंक
    देना बैंक
    यूको बैंक
    आईडीबीआई बैंक
    यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
    ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
    भारतीय स्टेट बैंक
    सिंडीकेट बैंक
    कारपोरेशन बैंक
    केनरा बैंक
    इलाहाबाद बैंक
    आंध्रा बैंक
    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
    विजया बैंक
    इंडियन ओवरसीज बैंक
    पंजाब एंड सिंध बैंक
    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
    बैंक ऑफ महाराष्ट्र
    बैंक ऑफ बडौदा

    2-निजी बैंक -

    निजी बैंक प्राइवेट बैंको को कहा जाता है इन  बैंको  का स्वामित्व   निजी व्यक्तियों के पास होते है इस लिए ऐसे बैंको को निजी बैंक कहते है

    भारत के निजी बैंक की लिस्ट -

    एक्सिस बैंक
    साउथ इंडियन बैंक
    कोटक महिंद्रा बैंक
    आईसीआईसी बैंक
    फेडरल बैंक
    यस बैंक
    एचडीएफसी बैंक 

    भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के मुख्यालय -

    बैंक ऑफ इंडिया मुंबई
    इंडियन बैंक चेन्नई
    पंजाब नेशनल बैंक नई दिल्ली
    देना बैंक मुंबई
    यूको बैंक कोलकाता
    आईडीबीआई बैंक मुंबई
    यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया कोलकाता
    ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स नई दिल्ली
    भारतीय स्टेट बैंक मुंबई
    सिंडीकेट बैंकमणिपाल( कर्नाटक)
    कारपोरेशन बैंकमंगलौर( कर्नाटक)
    केनरा बैंक बैंगलोर
    इलाहाबाद बैंककोलकाता
    आंध्रा बैंकहैदराबाद
    यूनियन बैंक ऑफ इंडियामुंबई
    विजया बैंक बैंगलोर
    इंडियन ओवरसीज बैंकचेन्नई
    पंजाब एंड सिंध बैंकनई दिल्ली
    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियामुंबई
    बैंक ऑफ महाराष्ट्र पुणे
    बैंक ऑफ बडौदाबड़ोदरा

    भारत के निजी बैंक के मुख्यालय -

    एक्सिस बैंकमुंबई
    साउथ इंडियन बैंकतृस्सूर (केरल )
    कोटक महिंद्रा बैंकमुंबई
    आईसीआईसी बैंकमुंबई
    फेडरल बैंकअलुवा (केरल )
    यस बैंकमुंबई
    एचडीएफसी बैंक मुंबई 

    कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न -

    प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक  बैंक
    उत्तर :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

    प्रश्न :- भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक
    उत्तर :- HDFC बैंक

    प्रश्न :- दुनिया का सबसे बड़ा बैंक
     उत्तर :- इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना(ICBC)

    प्रश्न :- दुनिया  का सबसे पहला बैंक कौन सा था
    उत्तर :- मेडिसी बैंक (इटली )-1397

    प्रश्न :- भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा था
    उत्तर :- बैंक ऑफ हिंदुस्तान

    प्रश्न :- भारत का सबसे पुराना अभी तक चल रहा  बैंक कौन सा है
    उत्तर :- इलाहबाद बैंक

    प्रश्न :- भारत का सबसे पुराना अभी तक चल रहा दूसरा  बैंक कौन सा है
    उत्तर :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 

    एक टिप्पणी भेजें

    0टिप्पणियाँ

    Please do not enter any spam link in the comment box.

    एक टिप्पणी भेजें (0)