आजकल हर किसी का बैंक मे अकाउंट होता है किसी का किसी बैंक मे होता है तो किसी का किसी लेकिन क्या आप को पता है की किस बैंक का मुख्यालय कहा है नही पता है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े इस पोस्ट मे दी गयी जानकारी आपके अनेक परीक्षाओ मे मददगार साबित होंगी ओर आपके ज्ञान को बढ़ाने का काम करेंगी,
बैंक एक वृतीय संस्था है जो जनता द्वारा कमाए गये पैसे को जमा करने तथा जनता को ऋण देने का कार्य करता है, बैंक जनता द्वारा जमा की गयी धनराशि मे जनता को ब्याज भी देता है बैंक जनता द्वारा जमा धनराशि को व्यापारियों ओर व्यवसायको को ऋण देकर ब्याज कमाते है.
भारत मे दो प्रकार के बैंक कार्यरत है
1- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
2- निजी बैंक
1- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक-
सार्वजनिक बैंक ऐसे बैंको को कहते है जिसमे 51 प्रतिशत से अधिक हिस्सा सरकार का होता है, जिनका पूरा नियंत्रण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI ) करता है.
भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक की लिस्ट -
2-निजी बैंक -
भारत के निजी बैंक की लिस्ट -
भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के मुख्यालय -
भारत के निजी बैंक के मुख्यालय -
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न -
उत्तर :- इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना(ICBC)
प्रश्न :- दुनिया का सबसे पहला बैंक कौन सा था
उत्तर :- मेडिसी बैंक (इटली )-1397
प्रश्न :- भारत का सबसे पहला बैंक कौन सा था
उत्तर :- बैंक ऑफ हिंदुस्तान
प्रश्न :- भारत का सबसे पुराना अभी तक चल रहा बैंक कौन सा है
उत्तर :- इलाहबाद बैंक
प्रश्न :- भारत का सबसे पुराना अभी तक चल रहा दूसरा बैंक कौन सा है
उत्तर :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
Please do not enter any spam link in the comment box.