-->

Affiliate Marketing क्या है ओर इससे पैसे कैसे कमाते है

V singh
By -
0
आप ने भी ऑनलाइन  घर बैठे पैसे कमाने के लिए यूट्यूब या गूगल या अपने किसी फ्रेंड से एफिलिएट मार्केटिंग के बारे मे सुना होगा तभी तो आप इसके बारे मे अच्छे से जानने के लिए इस आर्टिकल मे पहुचे है, इस आर्टिकल मे हम आपको बतायेगे की Affiliate Marketing क्या है ओर इससे हम घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है,
Note- इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़िए इसमें हम   Affiliate Marketing से सम्बंधित आपके  सभी डॉउट क्लियर कर देंगे,
Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमाते है
What is Affiliate Marketing

Affiliate Marketing क्या है

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा काम है जिसमे हम किसी कंपनी के साथ ऑनलाइन जुड़ कर उस कंपनी के प्रोडक्ट का  ऑनलाइन  प्रचार  या बेचने का काम करते है, हर प्रोडेक्ट बेचने पर कंपनी हमें  हमारा कमीशन देती है|

Affiliate Marketing के लिए किन कम्पनियों के साथ जुड़ सकते है 

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आप किसी भी कंपनी के साथ जुड़ सकते है,जो ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट को बेचती है, ओर Affiliate Program चलाती है जैसे - Amazon, Flipkart, Ebay,Clickbank,Snapdeal आदि |

हम एफिलिएट मार्केटिंग क्यों करते है 

इस इंटरनेट की दुनिया मे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने तथा उससे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे या आपके द्वारा Affiliate Marketing की जाती है |

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए हमारे पास क्या होना चाहिए

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए हमारे पास अच्छी खासी ऑडियंस होनी जरुरी है, मेरे कहने का मतलब है, या तो हमारे पास कोई ब्लॉग /वेबसाइट हो जिसमे दिनभर मे अच्छे खासे विजिटर आते हो या  YouTube चैनल हो जिसमे अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो  या सोशल मिडिया जैसे, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम,  मे अच्छे फॉलोवर होने चाहिए |

Affiliate Marketing का काम करने का तरीका 

कोई भी ऑनलाइन प्रोडेक्ट बेस्ड कंपनी को अपने प्रोडेक्ट की  सेल को बढ़ाने बढ़ाने के  लिए अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना पड़ता है जिसके लिए उन्हें अपना एफिलिएट प्रोग्राम शुरू करना पड़ता है, Affiliate Program के जरिये कोई भी व्यक्ति इसमें  ज्वाइन करता है, तथा कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट या बिकवाने के लिए ज्वाइन व्यक्ति को  प्रोडेक्ट का लिंक प्रदान करती है जिसे व्यक्ति अपने ब्लॉग/वेबसाइट या YouTube मे लगाता है, ओर अगर कोई विजिटर इस लिंक मे क्लिक कर प्रोडेक्ट को खरीदता है तो कंपनी हर एक प्रोडक्ट के बिकने पर उस व्यक्ति को कमीशन देती है |

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए 

आज हर कोई ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहता है, ऑनलाइन पैसे कमाने एफिलिएट मार्केटिंग एक अच्छा प्लेटफार्म है, जिससे कई लोग अच्छा खासा पैसा भी कमाते है, अगर आप भी पैसे कमाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले कोई भी ऑनलाइन प्रोडेक्ट बेचने वाली कंपनी जैसे - Amazon, Flipkart, Ebay,Clickbank,Snapdeal आदि के एफिलिएट प्रोग्राम साइट  पर जाकर रजिस्टर करना होगा साइट मे रजिस्टर करने के बाद हमें कंपनी के प्रोडक्ट को चुन कर उसका एफिलिएट लिंक अपने ब्लॉग /वेबसाइट, YouTube Channel या फिर सोशल मीडिया जिसमे आपके अच्छे खासे फॉलोवर हो जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम मे डाल देना है, अगर कोई भी आपका विजिटर इस लिंक मे क्लिक कर प्रोडेक्ट को ख़रीदेगा तो हमें कंपनी से पर प्रोडेक्ट बिकने पर Commission मिलेगा |

Affiliate Marketing से महीने का कितना कमा सकते है

अगर आप के पास एक ब्लॉग है जिसमे महीने के लाखो visitors विजिट करते है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से महीने का हजारों से लेकर लाखो कमा सकते है, एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना आपके विजिटर्स पर निर्भर है जितने अधिक विजिटर्स आपके ब्लॉग मे विजिट करेंगे उतने ही प्रोडेक्ट बिकने के चांस बड़ेगे ओर जितने ज्यादा प्रोडेक्ट बिकेगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होंगी |
Note- इसी आधार पर आप अपने Youtube Channel या सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम से भी पैसे  कमा सकते है अगर आपकी फैन फॉलोविग अच्छी है तो,

एफिलिएट मार्केटिंग मे कमीशन कितना मिलता है 

Effiliate marketing मे कमीशन प्रोडक्ट की कीमत पर निर्भर होता है, जितना ज्यादा कीमत का प्रोडक्ट होगा उतना ही ज्यादा Commmission मिलेगा|

 बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग साइट 2021

1- Amazon Affiliate Program 
2- Flipkart Affiliate Program 
3- eBay Affiliate Program
4- Clickbank Affiliate 

एफिलिएट मार्केटिंग साइट मे कैसे रजिस्टर करे

एफिलिएट मार्केटिंग साइट मे रजिस्टर करना आसान है हम  आपको Amazon Affiliate Program साइट में रजिस्टर करने की फुल प्रोसेस बतायेगे ओर बतायेगे की आपको इसमें रजिस्टर  होने के लिए  क्या-क्या चाहिए, आप इसी तरह किसी ओर एफिलिएट प्रोग्राम साइट मे भी रजिस्टर कर सकते है |

दोस्तों हमने इस पोस्ट मे बताया की Affiliate Marketing क्या है ये कैसे काम करता है इसको शुरू करने के लिए हमारे पास क्या होना चाहिए जिससे की हम एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे अच्छा पैसे कमा सके, तो आशा है की इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ कर आपके एफिलिएट मार्केटिंग से रिलेटेड सभी डॉउट क्लियर हो गये होगे दोस्तों अगर ये पोस्ट आपके लिए मदद गार साबित हुवी या इससे आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ओर कमेंट कर बताये की आपको ये आर्टिकल कैसा लगा इस ब्लॉग मे आने के लिए आपका 'धन्यवाद '🙏आपका दिन शुभ हो 🙏

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)