आप भी घर बैठे ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हो तो आप दुनिया की बेस्ट कंपनी Amazon के Affiliate Program के साथ जुड़ कर घर बैठे महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है |
![]() |
Amazon Affiliate |
अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम क्या है
कोई भी ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार या उसकी सेल को बढ़ाने के लिए Affiliate Program चलती है, इसी तरह Amazon भी अपने प्रोडक्ट की सेल को बढ़ाने के लिए Amazon Affiliate Program चलाती है, जिससे जुड़ कर हमें उसके प्रोडक्ट को बिकवाना पड़ता है,जिसके लिए वो हमें Commission देते है|
अमेज़न एफिलिएट से पैसे कैसे कमाते है
Amazon Affiliate से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम मे रजिस्टर करना होगा फिर प्रोडक्ट चुन कर उसका एफिलिएट लिंक कॉपी कर अपने ब्लॉग / वेबसाइट, यूट्यूब चैनल या सोशल मिडिया, जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि जगह डालना होता है अगर आपका कोई विजिटर लिंक मे क्लिक कर प्रोडक्ट खरीदता है तो अमेज़न कंपनी हर प्रोडक्ट बिकाने पर आपको उसका कमीशन देता है |
Amazon Affiliate मे कितना कमीशन मिलता है
अमेज़न एफिलिएट का कमीशन रेट केटेगरी के हिसाब से अलग अलग होता है जैसे हम किचन रसोई के प्रोडक्ट प्रोडक्ट बिकवा देते है तो उसका कमीशन 9,10% तक मिलता है ओर अगर हम कपडे, जूते बैग बिकवाते है तो 5,6% का कमीशन मिलता है, आप amazon कमीशन लिस्ट निचे इमेज मे देख सकते है,
अमेज़न एफिलिएट से पैसे कमाने के लिए ओर उसमे ज्वाइन करने के लिए क्या जरुरी है
सीधी बात करुँ तो आप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम मे ज्वाइन होना चाहते होगे मै आपको बता दु की इसमें ज्वाइन या एकाउंट बनाना बिलकुल आसान है लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छी खासी ऑडियन होनी चाहिए यानी की अगर आपके पास ब्लॉग / वेबसाइट, Youtube Channel है या फिर सोशल मिडिया साइट जैसे - फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सप्प, टयूटर आदि मे अच्छे खासे यानी की 1000 संख्या मे फॉलोवर, फ्रेंड, या सब्सक्राइब है तो आप अच्छा खासा पैसा Commission के रूप मे कमा सकते है|
Amazon Affiliate से महीने का कितना पैसा कमा सकते है
अगर आपके पास कोई ब्लॉग / वेबसाइट है जिसमे महीने के लाखो विजिटर, विजिट करते है तो आप अमेज़न एफिलिएट से महीने के हजारों से लेकर लाखो पैसे कमा सकते है यानी की जितने ज्यादा विजिटर आपके ब्लॉग /वेबसाइट मै आयेगे उतने ही ज्यादा प्रोडक्ट बिकने के चांस होगे ओर उतने ही ज्यादा पैसे आप कमा सकते है|
अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करे
अमेज़न एफिलिएट से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले उसमे ज्वाइन होना पड़ेगा जिसके लिए अकाउंट बनाना होगा आप इसमें आसानी से बिलकुल फ्री अपना अकाउंट बना सकते है,
आप अमेज़न एफिलिएट मे अकाउंट बनाने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे|
1- आपको सबसे पहले सर्च ब्राउजर मे सर्च कर अमेज़न एफिलिएट की साइट मे जाये डायरेक्ट जाने के लिए लिंक मे क्लिक करे https://affiliate-program. amazon.in
2- अब आप amazon क एफिलिएट साइट मे पहुंच जायेगे जहाँ आपको sign in के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
3- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको मोबाइल नम्बर ओर अमेज़न पासवर्ड डाल कर sing in नहीं करना है क्योंकि आपके पास पहले से अकाउंट नहीं है, आपको तो नया अकाउंट बनाना है जिसके लिए आपको sing in के निचे वाले बटन Create a new Amazon account मे क्लिक करना है|
4- अब आपके सामने एक Create account नाम का नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना पूरा नाम, ईमेल आईडी, ओर ओर 6 characters का पासवर्ड डाल कर निचे फिर वो ही पासवर्ड डाल कर Create Your Amazon account मे क्लिक करना है|
5- अब Verify email adddress नाम का पेज आयेगा जिसमे आपको OTP डाल कर Create Your Amazon account मे क्लिक करना है, OTP आपके उसी ईमेल आईडी मे आया होगा जो आपने इससे पहले पेज मे दी थी |
6- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट मे मौजूद Name, Address, city, State, Postel code, country, ओर Phone number डाल निचे Who is the main contact for this account मे The payee listed above ऑप्शन मे को चुनना है ओर फिर निचे For U.S Tax Purposes are you a U.S Person मे No के ऑप्शन को चुनना है ओर निचे दिए गये Next के बटन मे क्लिक करना है|
7- अब Mobile and Apps लिस्ट पेज आएगा जिसमे आपको अपने ब्लॉग/ वेबसाइट या फिर ऐप्प डिटेल देनी होंगी अगर आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट नहीं है तो कोई बात नहीं आप बिना कुछ डाले Next बटन मे क्लिक करे
8- अब Profile नाम से एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको store id मे आपको यूजर नाम डालना होगा, उसके निचे आपके ब्लॉग या वेबसाइट का url शो होगा अगर अपने इससे पहले पेज मे डाला था तो उसके निचे What are your website or mobile apps about मे आपको अपने वेबसाइट / ब्लॉग या ऐप्प के बारे मे लिखना होगा की वो किस बारे मे है, इसके बाद आपको दो केटेगरी सलेक्ट करनी है जो आपके साइट या ऐप्प से रेलेटेड हो ओर फिर निचे वो items चुनने है जिससे रेलेटेड प्रोडक्ट आपकी वेबसाइट /ब्लॉग या ऐप्प मे बिक सकता है, इसके बाद आपको साइट टाइप चुनना है अगर आपको कन्फूजन है तो आप पहले मे ABlog चुने ओर दूसरे मे other सलेक्ट करे
9- इसके बाद आपको अगले पेज पर अपने ब्लॉग के ट्रैफिक ओर उस पर कैसे ऐड लगाएंगे उस बारे मे बताना होगा पहले आपके सामने how do you drive traffic option आयेगा इसमें आपको बताना है की आपके साइट मे ट्रैफिक कहाँ से आता है आप यहाँ एक से अधिक ऑप्शन सलेक्ट कर सकते है,इसके बाद आपको जनरेट इनकम मे बताना है की आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग मे इनकम कहाँ से करते है, जिसमे आप पहले मे डिस्प्ले एडवरटाइजमेंट ओर दूसरे मे Widget चुन सकते है, अब अगले ऑप्शन Build link मे आपको html editer चुने ओर अगले अगले विकल्प मे आपके वेबसाइट या ब्लॉग मे कितने विजिटर महीने मे आते है चुने, फिर अगले विकल्प मे अपने बताना है की आपका अमेज़न एफिलिएट ज्वाइन करने का मकसद क्या है इसमें आप monitize my site का ऑप्शन चुने, अब आपको How did you hear about us? मे ऑनलाइन सर्च सलेक्ट करना है, अब निचे आपको कैपचा दिखेगा उसको निचे बॉक्स मे भर Contract Terms पर मार्क कर Finish बटन मे क्लिक करना है |
10- अब नये पेज मे आयेगा जिसमे ' congrats ' लिखा आएगा ओर निचे आपकी unique Associate Id भी होंगी इसी पेज के लास्ट मे निचे आपसे enter your Payment or Tax info मांगा जायेगा जिसमे आपको Later पर क्लिक कर देना है |
11- अब आपने अपने amazon एफिलिएट अकाउंट को अप्रूवल लेने के लिए अप्लाई कर दिया है 24 घंटे के अंदर आपके ईमेल मे amazon के तरफ से मेल आयेगा जिसमे बताया जायेगा की आपका अकाउंट अप्रूव हो गया है, इस प्रकार आप अमेज़न एफिलिएट ज्वाइन कर सकते हो
जिसके बाद आप अपने amazon Affiliate account m login करके amazon के किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक कॉपी कर अपने साइट या यूट्यूब चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि पर लगा सकते है जिससे ये होगा की कोई विजिटर उस लिंक मे जाकर प्रोडक्ट buy करता है तो आपको उसका कमीशन मिलेगा |
दोस्तों आपको हमारी ये ब्लॉग पोस्ट अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम मे ज्वाइन कैसे करे कैसे लगी अगर आपको इससे कुछ सिखने को मिला तो आप जरूर इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करे' धन्यवाद'🙏आपका दिन शुभ हो 🙏
Please do not enter any spam link in the comment box.