अगर आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से ओर पूरा पढ़े ताकि आपको सब कुछ आसानी से समझ आ सके आज इस ब्लॉग पोस्ट मे हम आपको बतायेगे की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ओर किन किन तरीको से आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हो|
> ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
![]() |
Instagram से पैसे कैसे कमाए |
How to Make Money From Instagram
दोस्तों अगर ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे ऊपर Blog या Youtube का नाम आता है, लेकिन आपको बता दु की Instagram भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का एक अच्छा सोशल मिडिया प्लेटफार्म है जहाँ अगर आप लगातार काम करके अच्छी खासी फैन फॉलोविंग बना लेते हो तो आप कुछ तरीको को अपनाकर इंस्टाग्राम से महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो |
क्या इंस्टाग्राम से पैसे कमाना आसान है
ये सवाल हर किसी के मन मे होता है की इंस्टाग्राम से पैसे कमाना ओर प्लेटफार्म जैसे blog, YouTube, Facebook से आसान है क्या उनकी जानकारी के लिए बता दु ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म से पैसे कमाना आसान काम नहीं है अगर आप ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको बहुत मेहनत करनी पडती है इसी प्रकार Instagram से पैसा कमाने के लिए भी इसमें मेहनत करनी पड़ेगी तब जाके आप इससे पैसे कमा पायेगे |
कितने फॉलोवर मे इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है
बहुत से लोगो का मानना होता है की अगर इंस्टाग्राम मे 1-मिलियन फॉलोवर है तभी हम पैसे कमा सकते है लेकिन मे उनको बताना चाहता हुँ की अगर आप एक अच्छी Niche मे अकाउंट बनाते है ओर अगर आपके 10-20k फॉलोवर भी है तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है |
Instagram se Paise Kaise Kamaye
अगर आप सोच रहे हो की इंस्टाग्राम मे अकाउंट बनते ही आप पैसे कमाने लग जाओगे तो आप गलत सोच रहे हो अगर आप Instagram से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको कुछ बाते जाननी जरुरी है आप ध्यान से इस पोस्ट को पूरा पढ़े आप समझ जाओगे |
1- अच्छी Niche चुनना
अगर आप Instagram मे सफलता पाना चाहते हो तो आपको दुसरो के टॉपिक को देख कर उस पर अकाउंट नहीं बनाना है क्योंकि अगर आप किसी के अकाउंट को देख खुद भी वैसा ही टॉपिक पर अकाउंट बनाते हो तो आप ज्यादा दिन तक इंस्टाग्राम मे नहीं टिक पायेगे क्योंकि आपको कुछ पोस्ट इंस्टाग्राम मे डालने के बाद कुछ समझ ही नहीं आयेगा की अब क्या पोस्ट डालू अगर आपको इंस्टाग्राम मे सफलता पानी है तो आपको अपने interest के हिसाब से कोई अच्छी Niche चुननी है जिसमे आप अनेको पोस्ट डाल सकते हो |
2- रोज पोस्ट डालना
केवल अच्छी Niche चुनना ही काफी नहीं अब आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम अच्छे से चुनना होगा ओर प्रतिदिन उस पर पोस्ट भी डालने होगे आपको रोज कम से कम 2-3 पोस्ट जरुरी डालने है, अगर हो सके तो आप 5 पोस्ट भी डाल सकते हो ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की रिच बढ़ेगी |
3- स्टोरीज
आपको प्रतिदिन इंस्टाग्राम मे 2-3 पोस्ट डालने के साथ साथ 2-3 स्टोरी भी डालनी है इससे आपके फॉलोवर तेजी से बढ़ेंगे
4- हैशटैग्स डाले
आप को अपने इंस्टाग्राम पर Engagement ज्यादा चाहिए जिससे की आपके पोस्ट ओर स्टोरीज को अधिक से अधिक लोग देख सके तो आपको पोस्ट ओर स्टोरीज मे Hashtags का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ऐसा करने से भी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट तेजी से ग्रो होगा |
अगर आप प्रतिदिन अच्छे से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को टाइम देते हुवे उस पर मेहनत करते हो तो आपके अकाउंट के ग्रो होने के चांस बड़ जाते है |
Instagram से पैसे कमाने के तरीके
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट मे अच्छे खासे फॉलोवर है तथा आपके इंस्टाग्राम अकाउंट मे अच्छा Engagement है तो आप निचे दिए गये माध्यमो से पैसे कमा सकते है |
1- एफिलिएट मार्केटिंग से
अगर आपके इंस्टाग्राम मे अच्छे खासे फॉलोवर है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपको किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट बचने वाली कंपनी जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम के साथ ज्वाइन कर वहा से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के हिसाब से सही प्रोडक्ट चुन उनका एफिलिएट लिंक कॉपी कर उसे इंस्टाग्राम के bio या स्टोरीज के swipe up फीचर्स मे डाल सकते है अगर आपके फॉलोवरों मे से किसी ने उस लिक मे जा कर प्रोडक्ट buy किया तो आपको हर प्रोडक्ट बेचने का कमीशन मिलेगा |
2- Sponsorship के जरिये
अगर इंस्टाग्राम अकाउंट मे अच्छे खासे फॉलोवर है तो आप स्पोंसरशिप पोस्ट के जरिये महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है|
3- अकाउंट को प्रमोट करके
अगर आपके अकाउंट मे अच्छे खासे फॉलोवर हो जायेगे तो बहुत से छोटे अकाउंट आपसे कॉन्टेक्ट करेंगे ओर अपना अकाउंट को प्रमोट करने के लिए कहेगे जिसके लिए वो आपको अच्छे खासे पैसे भी देंगे
4- खुद का प्रोडक्ट बेच के
अगर आप एक लेखक है तो आप eBook लिख सकते है जिससे आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमा सकते है बस आपको अपनी eBook को फ्री मे Instamojo ओर Amazon Kindle पर अपलोड कर अपनी बुक की प्राइज सेट कर देनी है ओर वहा से अपने इबुक की लिंक कॉपी कर इंस्टाग्राम से प्रमोट करना है, इससे आपके इबुक को ज्यादा लोग खरीदेगे जिससे आप पैसे कमा सकते है,
5- इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर
अगर आपके इंस्टाग्राम मे अच्छे फॉलोवर है ओर अच्छा Engagement है तथा अकाउंट की Niche अच्छी है तो आप अपने Instagram अकाउंट को बेच कर अच्छा खासा पैसा एक साथ कमा सकते है |
तो दोस्तों इस पोस्ट मे हमने आपको सरल भाषा मे बताया की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ओर इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके बताये अगर आपको ये जानकारी पसन्द आयी तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे 'धन्यवाद '🙏आपका दिन शुभ हो 🙏
Please do not enter any spam link in the comment box.