-->

YouTube से पैसे कैसे कमाए - ऑनलाइन घर बैठे लाखो रूपये कमाए

V singh
By -
0
ऑनलाइन पैसे  कमाना हर कोई चाहता है लेकिन ऑनलाइन दुनिया मे भी सफल वो ही होता है जो धैर्य रखके मेहनत करते रहता है इंटरनेट मे ऑनलाइन पैसा कमाने के कई मंच मौजूद है, लेकिन Blogging ओर YouTube  ऑनलाइन पैसे  कमाने के लिए  सबसे बड़े प्लेटफार्म है आज हम इस पोस्ट मे यूट्यूब के बारे मे बात करेंगे, हम आपको बतायेगे की YouTube मे काम करके घर बैठे ऑनलाइन पैसे  कैसे कमाए यानी YouTube से पैसे कैसे कमाए तो चलिए शुरू करते है,
Note- निचे दी गयी YouTube से पैसे कमाने की जानकारी को ध्यान से पढ़े ताकि आपके ऑनलाइन यूट्यूब से पैसे कमाने के सारे डॉउट किल्यर हो जाये

YouTube से पैसे कैसे कमाए
YouTube से पैसे कैसे कमाए 


YouTube क्या है 

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप इसमें सर्च कर जानकारी  वीडियो फॉर्मेट  मे ले सकतेे हैं, यूट्यूब को आज कौन नहीं  जानता बच्चों से लेकर बूढ़े सब यूट्यूब मेंं वीडियो देखते हैं|

YouTube से पैसे कैसे कमाए 

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आज के समय मे यूट्यूब  ब्लॉगिंग के बाद सबसे बड़ा प्लेटफार्म है, आने वाले समय मे YouTube, Blogging को भी पीछे छोड देगा क्योंकि आजकल लोग पढ़कर सिखने के बजाये वीडियो देख कर सीखना पसंद करते है, अगर आप समय रहते आज यूट्यूब मे Channel बनाते हो ओर उसपे मेहनत करते हो तो भविष्य मे यूट्यूब आपको सफल इंसान बना सकता है ओर आप यूट्यूब से लाखो रूपये कमा सकते है |

YouTube से पैसे कमाने के तरीके 

आपको जानकारी के लिए बता दु की यूट्यूब से पैसा कामना इतना आसान तो नहीं लेकिन उतना मुश्किल भी नहीं है अगर आपने अपने हुनर के हिसाब से यूट्यूब मे चैनल बना दिया है, जिसमे आप मेहनत भी कर रहे है, ओर आपके अच्छे खासे सब्सक्राइबर भी बन गये है, आपकी वीडियो लोगो को पसंद आ रही है तो आप कई तरीको से यूट्यूब पर पैसे कमा सकते है|
1- Google AdSense से पैसे कमाए 
 आप गूगल एडसेंस की मदद से अपने Youtube Channel को Monitize करा सकते है इससे ये होगा की आपके वीडियो मे Google AdSense के Add लग जायेगे जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमाने लगेंगे

2- Affiliate Marketing से पैसे कमाए 
अगर आपके यूट्यूब चैनल मे अच्छे  खासे सब्सक्राइब है  तो आप अपनी Affiliate Marketing के जरिये बहुत सारा पैसा कमा सकते हो बस आपको किसी कंपनी जैसे Amazon, Flipkart जैसे कंपनी के  प्रोडेक्ट को चुन कर उसे इस्तमाल करना होगा और फिर उस प्रोडक्ट के ऊपर Review Video बना कर उसका affiliate link वीडियो के डिस्क्रिप्शन मे डाल देना है अगर आपका कोई सब्सक्राइब उस प्रोडक्ट को आपके डिस्क्रिप्शन मे मौजूद लिंक मे जा कर Buy करता है तो आपको कंपनी उसका commission देगी |

3- Sponsored Video से पैसे कमाए 
जैसे ही आपका  Youtube Channel अच्छा खासा ग्रो होगा, आपको कम्पनियों के तरफ से Sponsorship मिलनी शुरू हो जाएगी, आप अपने यूट्यूब चैनल के हिसाब से par Sponsorship कम्पनियों से अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है|

YouTube Channel किस Topic मे बनाये 

आप को मे एक बात कहना चाहूंगा की आप यूट्यूब चैनल बनाने जा रहे हो तो, आप चैनल उस टॉपिक मे बनाये जिसमे आप अनेको वीडियो बनाने का दम रखते हो, जिस टॉपिक मे वीडियो बनाने मे आपको मजा आये,जैसे- की आप लोगो को हँसा सकते हो तो Comedy Channel बनाये, अगर आप टेक्निकल फिल्ड से हो तो Tech Channel बनाये, आपको जो अच्छा लगे आप उसमे चैनल बनाये ओर लोगो को अपने हुनर से यूट्यूब चैनल की तरफ आकर्षित कर पैसे कमाए|

YouTube से महीने का कितने पैसे  कमा सकते है 

अगर आप यूट्यूब मे सक्सेस हो जाओ तो आप महीने के लाखो से लेकर करोड़ो रूपये तक कमा सकते हो लेकिन यूट्यूब मे सफलता पाना हर किसी की बात नहीं अगर आपको यूट्यूब मे सफलता पानी है तो आपको ऐसी वीडियो बनानी होंगी अगर कोई Viewers आपकी वीडियो देखे तो पूरा देखे ओर ओर लाइक, सब्सक्राइब भी करके जाये |

आशा करते है आपको हमारे द्वारा लिखी गयी पोस्ट YouTube से पैसे  कैसे कमाए पसंद आयी होंगी  आपके ऑनलाइन यूट्यूब से पैसे कमाने सम्बंधित सभी डाउट किल्यर हो गये होगे अगर आपको ये ब्लॉग पोस्ट पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे 'धन्यवाद '🙏आपका दिन शुभ हो 🙏


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)