-->

Dream11क्या है इससे लाखो रूपये कैसे कमाए- फुल जानकारी

V singh
By -
0

Dream11 क्या है इससे लाखो रूपये कैसे कमाए 

आज Dream11 के बारे मे कौन नहीं जानता आप भी जानते होगे या जानना चाहते होगे की Dream11 क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए जाते है, या Dream11 खेलने का तरीका? तो आज हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से Dream11 से सम्बंधित सभी जानकारी आपको देने वाले है ओर ये भी बताने वाले है की आपको Dream11 खेलना चाहिए या नहीं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ओर तब जाकर Dream11 App को Download कर खेलने ओर पैसे कमाने के बारे मे सोचे Dream11 Game आज बहुत ज्यादा Populer है, बहुत से Cricket  Lover अपने क्रिकेट की नॉलेज का फायदा लेते हुवे Dream11 मे अपनी टीम बनाते है ओर लाखो पैसे Dream11 से कमाते है, तो चलिए जानते है, Dream11 क्या है ( What is Dream11 ) ओर इससे लाखो रूपये कैसे कमाए ( How to Earn Money from Dream11 )

Fantasy app पर कविता पढ़े 

Dream11 क्या है?

Dream11 क्या है इससे पैसे कैसे कामए
Dream11 क्या है इससे लाखो रूपये कैसे कमाए


Dream11 एक कंपनी  या यू कहे की गेम है जो आज बहुत ज्यादा Populer है,यह यूजर को Fantasy sports Game जैसे ( Cricket, hokey, Football, Basketball,कब्बडी, बेसबॉल आदि Game खेल पैसे कमाने की अनुमति देता है |

Dream11 कंपनी के brand ambassadors महेंद्र सिंह धोनी है, आपने उन्हें ड्रीम11 का एड करते हुवे देखा ही होगा

Dream11 online गेम कंपनी की स्थापना 2008 मे हुवी इसकी ऑनलाइन शुरुवात 2011 मे हुवी  थी ड्रीम इलेवन को हर्ष जैन ओर भावित शेट ने मिलकर बनाया ओर ये दोनों ही इसके Owner भी है, Dream11 का मुख्यालय मुंबई मे है|

साल 2014 तक dream11 के 1 मिलियन यूजर हो गये थे ओर 2016 मे 2 मिलियन यूजर के साथ यह भारत की नम्बर वन fantasy Cricket website बन गयी थी, ओर वर्तमान  2021 मे इसके लगभग 10 करोड़ प्लस से भी अधिक यूजर है |

हमने आपको बताया की Dream11 क्या है अब हम आपको निचे बतायेगे की इससे लाखो रूपये कैसे कमाए ओर ड्रीम 11 सम्बंधित सभी जानकारी तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े

> ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के तरीके 

Dream11 खेलना सही है या नहीं 

साल 2017 मे ड्रीम इलेवन के खिलाफ उच्च न्यायालय मे मामला  दर्ज हुवा ओर ओर उच्च न्यायालय ने Dream11 को को सही ठहराते हुवे फैसला सुनाया उच्च न्यायालय के मुताबित Dream11 गेम खेलने मे बेहतर स्पोर्ट्स की नॉलेज, उच्च निर्णय ओर ध्यान शामिल है, मतलब ड्रीम इलेवन मे टीम बनाते समय यूजर को अपनी स्पोर्ट्स की नॉलेज, दीमाग और अच्छा निर्णय, ध्यान सब लगाना पड़ता है तब जाकर  Dream11 मे कौशल के हिसाब से परिणाम आते है, इस लिए इसमें बेन नहीं लगाया जा सकता है, लेकिन भारत मे कुछ राज्यो ने  Dream11 खेलने पर प्रतिबंध लगाया है |

Dream11 प्रतिबंधित राज्य

दोस्तों अगर आप ड्रीम इलेवन खेलना चाहते हो तो आपको बता दु की कुछ राज्यों ने Dream11 पर Ban लगाया है यानी की अगर आप उन राज्यों के रहने वाले हो तो आप ड्रीम11 नहीं खेल सकते क्योंकि Tamil Nadu, Andhra Pradesh Assam, Odisha, Telangana, Nagaland,our Sikkim राज्यों ने Dream11 खेलने पर प्रतिबंध लगाया हुवा है |

Dream11 App  डाउनलोड कैसे करे

अगर आप Dream 11 app को डाउनलोड करना चाहते हो तो ये आपको Google Play Store मे नहीं मिलेगा बल्कि ड्रीम इलेवन ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको dream11 की वेबसाइट www.dream11.com/ मे जाना होगा या फिर आप  निचे दिए लिंक मे जाकर डाइरेक्ट ऐप्प डाउनलोड कर सकते है Dream11 App 

Dream11 App पर Registration कैसे kare

> Dream11 ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल कर Open करें

> Open करने के बाद आपको ''Have a Referral Code'' के Option  पर Click करें

> अब नया पेज आएगा जहाँ आपको Invite Code, Mobile Number, Email id, our Password डालना है,ओर Register Button पर क्लिक करना है, invite code की जगह पर आपको "VPNOP140IJ" डालना   है जिससे आपको 100 रूपये ड्रीम इलेवन अकाउंट मे मिलेंगे 

> अब आपके Mobile Number पर एक Otp आयेगा उसे enter करें अब आपका Dream11अकाउंट बन गया है अब आप कभी भी अपने रजिस्टर मोबाइल नम्बर से ड्रीम इलेवन पर login कर सकते है |

Free के 100 रूपये Bonus Dream11 Account मे कैसे पाये

Free के 100 रूपये Bonus  ड्रीम इलेवन अकाउंट मे पाने के लिए आपको ड्रीम इलेवन मे रजिस्ट्रेशन करते वक्त किसी का invite code डालना होगा अगर आप ऐसा नहीं करोगे तो आपको 100 रुपये Bonus नहीं मिलेंगे आप चाहे तो हमारा invite code डाल सकते है, हमारा invite code  VPNOP140IJ ये है|

Dream11 game कैसे खेले या Dream11 मे Team कैसे बनाये

आपने Dream11 App Download कर दिया उसपे रजिस्ट्रेशन कर Account बना लिया तो अब आप ड्रीम इलेवन गेम खेलने को तैयार हो आप ड्रीम इलेवन मे कई स्पोर्ट्स मे खेल सकते हो जैसे - Cricket, Football, Bastetball, Baseball, Handball, NFL, volleyball आपको dream11 खेलने के लिए या team बनाने के लिए 100 क्रेडिट पॉइंट मिलेंगे आपको गेम के हिसाब से खिलाड़ियों को चुनाना होगा,उदाहरण 

Cricket Team
Select 1- 4 wicket Keepers
Select 3-6 Batter
Select 1-4 All- Rounders
Select 3-6 Bowlers
Full Team 11 Player

Football Team
Select 1 Goal- Keeper
Select 3-5 Defender
Select 3-5 Mid- Fielder
Select 1-3 Forward
Full Team- 11player

Basketball Team
Select 1-4 Point Guard
Select 1-4 Shooting - Guard
Select 1-4 Small - Forward
Select 1-4 Power Forward
Select 1-4 Centre
Full Team - 8 Player

Dream11 मे कौन सा खिलाडी खेल रहा है कौन नहीं कैसे पता करें

Dream11 मे कौन सा खिलाडी खेल रहा है कौन नहीं पता करना आसान है खुद ड्रीम 11 मैच शुरू होने से 20-25 मिनट पहले जो खिलाडी खेल रहे है उनके नाम के निचे playing ओर जो नहीं खेल रहा उसके नाम के निचे Not Playing लिखा हुवा आता है |

Dream11 मे  Points कैसे मिलते है

Dream11 खेलने से पहले आपको Dream11 मे Points कैसे मिलते है, ये जानना जरुरी है निचे ड्रीम इलेवन क्रिकेट T20 का Fantasy  Points System आप देख सकते है |
क्रिकेट पॉइंट
रन 1
बाउंड्री 1
सिक्स 2
30 ran4
50 रन 8
100 रन 16
डक -2
विकेट 25
lBW / बोल्ड 8
3 विकेट 4
4 विकेट 8
5विकेट 16
मैडन ओवर 12
कैच 8
3 कैच 4
स्टंपिंग 12
रन आउट (डायरेक्ट हिट )12
रन आउट (नोट डायरेक्ट हिट )6
कैप्टेन 2x
वॉइस कैप्टेन 1.5x
लाइनअप 4
5 रन पर ओवर 6
5-5.99 रन पर ओवर 4
6-7 रन पर ओवर 2
10-11 रन पर ओवर -2
11.01-12 रन पर ओवर -4
12 रन से ऊपर पर ओवर -6
170 रन से ऊपर 100 बॉल 6
130-160 रन 100 बॉल 2
60-70 रन 100 बॉल -2
50- 59.99 रन 100 बॉल -4
50 रन 100 बॉल -6

Dream11 मे Contest कैसे join करें

ड्रीम इलेवन मे टीम बनाने के बाद आपको बहुत सारे Contest नजर आयेगे आपको जितने रूपये वाला Contest join करना है, अपने हिसाब से ज्वाइन कर सकते हो आप चाहो तो प्रैक्टिस Contest भी ज्वाइन कर सकते हो और Head to Head का Contest भी ज्वाइन कर सकते हो |

Dream11 से पैसे कैसे Withdraw करें 

अगर आप dream11 मे पैसे जीत जाते है तो आपको जीते पैसे को अपने बैंक अकाउंट मे Withdraw करने के लिए आपको सबसे पहले प्रोफाइल फोटो मे क्लिक करना है,फिर My Balance के Option मे जाना है,उसके बाद आपको जितने रूपये Withdraw करने है, उतना अमाउंट डाल कर Withdraw Instantly पर क्लिक कर Withdraw कर लेना है |
पहले बार पैसे Withdraw करने से पहले अपना (Mobile Number, Email Id, Pan Card) verify करना होता है ओर फिर बैंक अकाउंट डिटेल देकर आप आसानी से एक क्लिक मे Dream11 winning amount अपने बैंक अकाउंट मे ले सकते हो |

Dream11 मे लाखो रूपये  कैसे जीते

Dream11  से लाखो रूपये जितने के लिए आपको ड्रीम इलेवन मे टॉप क्लास टीम बनानी होंगी तभी आप ड्रीम 11 से लाखो रूपये कमा सकते है, head to head खेल लाखो रूपये कमाने के लिए आपके पास लगाने के लिए भी अच्छे खासे अमाउंट की जरुरत पडती है, जो हर किसी के पास नहीं होता, तो अब बात आती है dream11 से लाखो रूपये  कैसे जीते, लाखो रूपये आप बस Mega Contest खेल कर ही जीत सकते हो लेकिन ये इतना आसान नहीं Mega Contest मे कॉम्पीटिशन बहुत ज्यादा होता है, जिसमे अगर आपको जितना है तो आपके अंदर रिस्क लेने की क्षमता होनी चाहिए अगर आप Mega contest मे पैसा लगा रहे हो तो ये सोच कर चलो की जीता तो ठीक है हारा तो कोई बात नहीं आपको Dream11 Mega Contest मे उतना ही पैसा लगाना है जितना आप हार भी जाओ तो आपको कोई गम न हो न की इतना की आप उधार लेकर भी पैसा लगा रहे हो, आप अपने आप को ड्रीम 11की लत न लगने दे, बस आप वो ही मैच ड्रीम इलेवन मे खेलो जिनकी आपको अच्छी खासी नॉलेज हो अगर आपकी किस्मत साथ देगी तो आप जरूर लाखो रूपये जीत जायेगे |

Dream11 खेलना चाहिए या नहीं

Dream11 खेलना  चाहिए या नहीं ये प्रश्न बहुत से लोगो के मन मे होता है, मैंने सोचा इसका भी जवाब दे दिया जाये Dream11 खेलना चाहिए या नहीं ये प्रश्न आप अपने आप से पूछिए अगर आपको स्पोर्ट्स की अच्छी नॉलेज है ओर आपको लगता है की मे dream11 मे अच्छी टीम बना कर पैसे कमा सकता हुँ तो आप जरूर ड्रीम  इलेवन खेले लेकिन कुछ सलेक्ट मैच ही खेले जिसमे आपको लगे की मे जीत सकता हुँ ओर आपसे कहना चाहूंगा की इसमें पैसे उतने ही लगाए जितने अगर आप हार भी जाओ तो आपको कोई गम न हो ओर ज्यादा जितने के चक्कर मे इसकी लत नहीं लगा बैठना मे तो कहुगा आप कभी कभी बस एन्जॉय के लिए इसे खेले अगर आपकी किस्मत होंगी तो आप जीत जायेगे ओर आप चाहो तो नहीं भी खेल सकते हो कोई जरुरी तोड़ी ना है पैसे कमाने के अच्छे -अच्छे तरीके ऑनलाइन मौजूद है |

Dream11 सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न -1 Dream11 किस देश का ऐप्प है?
उत्तर - ड्रीम इलेवन भारत देश का ऐप्प है

प्रश्न -2 Dream11 बैध है या अवैध
उत्तर - ड्रीम इलेवन वैध है

प्रश्न - Dream11 के मालिक कौन है
उत्तर - हर्ष जैन ओर भावित शेठ 

प्रश्न - Dream11 का मुख्यालय कहाँ है
उत्तर - ड्रीम इलेवन का मुख्यालय  मुंबई मे है

आखरी शब्द

इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने  Dream11 क्या है, Dream11 से पैसे कैसे कमाए, Dream11 खेलना सही है, Dream11 प्रतिबंधित राज्य, Dream11 सम्बंधित फुल जानकारी कैसे ड्रीम इलेवन  ऐप्प डाउनलोड करें, कैसे उस पर रजिस्टर कर अकाउंट बनाये कैसे Dream11 team बनाये, dream11 मे  points कैसे मिलते है, ड्रीम इलेवन मे कांटेस्ट कैसे ज्वाइन करते आदि बहुत कुछ बताया

आशा करते है आपको हमारे द्वारा लिखी गयी ये पोस्ट dream11क्या है इससे लाखो रूपये कैसे कमाए पसंद आयी होंगी और आपको  Dream11 सम्बंधित सभी प्रश्नों के उत्तर यहाँ मिल गये होगे अभी भी आपको कोई डाउट हो तो आप आपने प्रश्न कमेंट करके पूछ सकते है आपका इस ब्लॉग मे आने के लिए 'धन्यवाद '🙏आपका दिन शुभ हो 🙏

( Disclaimer - ये ब्लॉग लेख केवल आपको Dream 11 की जानकारी देने के लिए लिखा है हम ये नहीं कहते की आप इस ऐप्प को डाउनलोड कर इसमें खेलों | Dream 11 App एक Fantasy Cricket Gaming App है, इसमें वृत्तिय हानि होने की संभावना है , कृपया आप इसमें अपने स्वयं के Risk पर सोच समझ कर खेले )

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)