-->

SBI बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करें

V singh
By -
0

 दोस्तों जिस तरह आज आधार कार्ड मोबाइल नंबर ओर पैन कार्ड से लिंक होना जरुरी है, ठीक उसी तरह आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना भी जरुरी है, नहीं तो आपका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जा सकता है, क्योंकि आधार कार्ड आज के समय में एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स बन गया है अगर आपको बैंक में अकाउंट खुलवाना है, तो यह आपके पास होना जरुरी है, आज हम इस पोस्ट में आपको बतायेगे की आप SBI बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करें , ओर बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कराने के कौन-कौन से तरीके है,

क्या आप जानना चाहते हो ऑनलाइन बैंक अकाउंट से आधार कार्ड कैसे लिंक कराये तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़िए हम आपको इस आर्टिकल में SBI बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कराने के सारे तरीको के बारे में डिटेल में बतायेगे तो चलिए जानते है |

SBI बैंक अकाउंट से आधार कार्ड कैसे लिंक करें

SBI बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करें
SBI बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करें  |

आप बहुत सारे तरीको से SBI बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करा सकते हो चलो जानते है, बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कराने के कौन - कौन से तरीके है |

बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कराने के तरीके 

  • ऑफलाइन बैंक जाकर 
  • ऑनलाइन
  • इंटरनेट  बैंकिंग द्वारा 
  • ATM के माध्यम से 
  • SMS द्वारा
  • मोबाइल ऐप्प के माध्यम से

1- ऑफलाइन बैंक जाकर  बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करें

अगर आप ऑफलाइन बैंक अकाउंट से आधार लिंक कराना चाहते हो तो आपको इसके लिए अपने बैंक शाखा में जाना होगा आपको बैंक जाकर क्या करना है, इसके बारे में हमने निचे आपको स्टेप to स्टेप बताया है |

  • सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर अपने बैंक शाखा में जाना है |
  • अब आपको बैंक अकाउंट से आधार लिंक कराने का आवेदन फॉर्म लेना है  , ओर उसमे माँगी सभी जानकारी को अच्छे से भरना है |
  • अब आपको फॉर्म के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी संलग्न कर देनी है |
  • उसके बाद आपको फॉर्म बैंक में जमा कर देना है |
  • अब बैंक आपके फॉर्म का वेरिफिकेशन करेगा ओर सब कुछ सही होने पर आपके बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कर दिया जायेगा, जिसका SMS आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर में भी भेज दिया जायेगा |
इस प्रकार आप आसानी से बैंक जाकर बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करा सकते हो |

2- ऑनलाइन SBI बैंक  से आधार कार्ड लिंक कैसे करें

अगर आप नेट बैंकिंग से बैंक में आधार कार्ड लिंक नहीं कराना चाहते हो तो आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट में जानकर ऑनलाइन आधार कार्ड लिंक करा सकते हो कैसे चलो जानते है,
  • आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है,जो ये है  www.onlinesbi.com
  • अब आपके सामने sbi का home पेज खुलेगा |
  • अब आपको login पर क्लिक कर login कर लेना है |
  • Login करने के बाद आपको आधार लिंकिंग मे जाकर " अपडेट आधार विथ बैंक अकाउंट " पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपना अकाउंट नंबर ओर सिक्योरिटी कोड डालना है |
  • अब आपको अपना आधार नंबर डाल कर कन्फर्म कर देना है |
  • अब आपको नियम ओर शर्तो को अच्छे से पढ़ कर उसके आगे टिक कर सबमिट पर क्लिक कर देना है |
  • इतना करने के बाद आपका आधार बैंक से लिंक हो जायेगा जिसका लिंक होने का मेसेज आपको मिल जायेगा |
ये थी प्रोसेस ऑनलाइन बिना नेट बैंकिंग के बैंक से आधार कार्ड लिंक कराने की बहुत ही आसान प्रोसेस थी जो आपको आसानी से समझ आ गयी होंगी |

3- इंटरनेट  बैंकिंग द्वारा SBI अकाउंट को आधार से लिंक करें

आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भी बड़े ही आसानी से बैंक से आधार लिंक करा सकते हो जिसकी प्रोसेस हमने आपको निचे बताई है |
  • सबसे पहले आपको SBI की ऑफिसियल वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाना है |
  • अब आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट पर login कर लेना है |
  • लॉगिन करने के बाद आपको " ई -सर्विसेस " पर क्लिक करना है |
  •  जिसके बाद आपको " अपडेट आधार विथ ई - अकाउंट " पर जाना है |
  • अब अपको अपना  पासवर्ड डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आपको ड्रापडाउन मेनू पर जाकर " CIF " नंबर को चुनना है |
  • जिसके बाद आपको अपना  आधार नंबर दो बार डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है |
  • इतना करने के बाद आपका आधार नंबर बैंक अकाउंट से  लिंक हो जायेगा |
तो ये थी प्रोसेस इंटरनेट बैंकिंग द्वारा बैंक अकाउंट से  आधार कार्ड लिंक करने की जो आपको आसानी से समझ आ गयी होंगी |

4- ATM के माध्यम से SBI अकाउंट को आधार से लिंक कैसे करें 

आप को अपने बैंक आकउंट से आधार कार्ड लिंक कराना है, तो आप ये काम ATM मशीन के माध्यम से भी कर सकते है कैसे चलो जानते है |
  • सबसे पहले आपको sbi के एटीएम मशीन पर जाना है |
  • अब आपको अपना एटीएम कार्ड मशीन के अंदर स्वाइप करना है,ओर फिर पिन डालना है |
  • अब आपको " सर्विस रजिस्ट्रेशन " के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आपको " आधार रजिस्ट्रेशन " के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • आधार रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनने के बाद आपको अपना अकाउंट टाइप चुनना है जैसे सेविंग / करंट
  •  अकाउंट टाइप चुनाने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है |
  • अब आपको आधार नंबर कन्फर्म करने के लिए एक बार फिर आधार नंबर डालना  है |
  • अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसको आपको डालना है |
  • जिसके बाद आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जायेगा |
इस प्रकार आप ATM के माध्यम से अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हो ये बिल्कुल आसान प्रोसेस है, जो हर कोई कर सकता है |

5- SMS के द्वारा आधार को SBI बैंक अकाउंट से कैसे लिंक कराये

मान लाजिए कोई इंसान अपने sbi बैंक आकउंट में आधार कार्ड लिंक कराना चाहता है, लेकिन वो न बैंक जाना चाहता ना ही उसे इंटरनेट बैंकिंग की कोई जानकारी है, तो वो भी घर से ही SMS के जरीये अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से आसानी से लिंक करा सकता है |
  • आपको अपने से लिंक मोबाइल नंबर से SMS टाइप करना है, UID कैपिटल लेटर मे उसके बाद स्पेस देना है, ओर आधार कार्ड ओर बैंक अकाउंट नंबर इंटर करना है जैसे - UID<space>Aadhar Number<Account Number>
  • जिसके बाद आपको इस मेसेज को 567676 पर भेज देना है |
  • इतना करने के बाद आपका आधार बैंक से लिंक हो जायेगा जिसका मेसेज आपको मिल जायेगा |
बस ये छोटी सी ओर आसान प्रोसेस थी SMS के द्वारा आधार को बैंक अकाउंट से लिंक कराने की जो आपको समझ में आ गयी होंगी |

6- मोबाइल ऐप्प के माध्यम से बैंक से आधार लिंक कराये

कुछ बैंको ने अपने ग्राहकों को  ऐप्प के माध्यम से नेट बैंकिंग की सुविधा दी है, जैसे SBI की बात करें तो आप SBI का YONO SBI ऐप्प अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हो ओर बैंक सम्बंधित अपने सारे काम घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हो तो अगर आपके पास SBI का yono ऐप्प है तो आप आसानी से उस ऐप्प के माध्यम से बैंक अकाउंट से आधार लिंक करा सकते हो जो काफी आसान है |

  • आपको Yono SBI में MPIN के माध्यम से लॉगिन कर लेना है, आप चाहो तो नेट बैंकिंग यूजर id ओर पासवर्ड डाल कर भी लॉगिन कर सकते हो |
  • लॉगिन करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाए जायेगे लेकिन आपको पेज स्क्रॉल करना है ओर निचे  Quick links में " Service Request " के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब एक नया पेज खुलकर आयेगा जहाँ आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है |
  • प्रोफाइल में आपको आधार लींकिंग का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक कर आपको अपने आधार कार्ड का नंबर डालना है |
  • इतना करते ही आपका  आधार कार्ड  बैंक अकाउंट से लिंक हो जायेगा |
इस छोटी सी पोस्ट में हमने आज आपको बताया की SBI बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कैसे करें  ओर बैंक से आधार लिंक करने के कौन कौन से तरीके है, हो सकता है अपडेट की वजह से वर्तमान में इनमे से कुछ तरीके काम न करें लेकिन कुछ जरुर करेंगे इस लिए अगर आपको अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करना है तो आप इनमें से कोई भी तरीके के जरीये आवेदन कर सकते हो अगर कोई तरीका काम न करें तो आप दूसरे तरीके से आवेदन कर सकते हो आपका आधार बैंक से जरुर लिंक हो जायेगा आपका इस ब्लॉग को इतना प्यार दिखाने के लिए 'धन्यवाद '

ये भी जाने




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)