-->

बैंक से पैसे कैसे निकाले ओर बैंक में पैसे कैसे जमा करें हिन्दी जानकारी

V singh
By -
0

वैसे तो आज अधिकाश बैंक ग्राहकों के पास ATM Card मौजूद होता है, जिसकी मदद से वो जब चाहे किसी भी पास मौजूद एटीएम  मशीन में जाकर पैसे निकाल सकते है, लेकिन जिनके पास एटीएम कार्ड नहीं है, उनको पैसे निकालने के लिए बैंक में ही जाना पड़ता है, जहाँ जाकर उनको पैसे निकालने ओर जमा करने के लिए अलग अलग फॉर्म भरना पड़ता है, जिसकी जानकारी आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको देने वाले है, हम आपको बताने वाले है की बैंक से पैसे कैसे निकाले ओर बैंक में पैसे कैसे जमा करें तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पड़े ताकि आपको बैंक में पैसे जमा करने की पूरी प्रोसेस समझ आ जाये और आपको कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े

बैंक से पैसे कैसे निकाले ओर बैंक में पैसे कैसे जमा करें हिन्दी जानकारी
बैंक से पैसे कैसे निकाले 

हम आपको SBI बैंक से पैसे निकालने वाले फॉर्म ( sbi bank money withdrawal form ) ओर SBI बैंक में पैसे जमा करने वाले फॉर्म ( sbi bank money deposit form ) के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसको जान कर आप sbi बैंक से आसानी से पैसे निकाल भी सकते हो ओर जमा भी कर सकते हो,

SBI बैंक से पैसे कैसे निकाले ( how to withdraw money from sbi bank )

बैंक से पैसे निकालने के लिए आपको अपने बैंक में जाना है, ओर साथ में अपना बैंक अकाउंट पासबुक साथ ले जाना है, तथा एक पेन भी साथ ले जानी है, जिससे आप  withdrawal form को भरेंगे
चलो जानते है, बैंक से पैसे निकालने की प्रोसेस क्या
  • सबसे पहले आपको अपना  बैंक का पासबुक लेकर  उस sbi बैंक के ब्रांच में जाना है , जहाँ आपका अकाउंट है|
  • बैंक में जाकर आपको withdraw form लेना है, जो निचे image में दिखाया गया है |
SBI बैंक से पैसे कैसे निकाले ( how to withdraw money from sbi bank )
बैंक से पैसे कैसे निकाले 
  • Withdraw फॉर्म में आपको निम्न जानकारी भरनी होंगी जैसे नाम, बैंक अकाउंट नम्बर, दिनाँक, ब्रांच का नाम, मोबाइल नम्बर तथा जीतने रूपये निकालने है, अंको ओर शब्दो में लिखने है|
  • ये सब जानकारी भरने के बाद आपको signature कर विथड्रॉल फॉर्म ओर पासबुक  बैक के  कैश काउंटर में देना है|
  • आपने जीतने रूपये फॉर्म में भरे है, उतने रूपये ओर पासबुक आपको बैंक द्वारा उसी टाइम दे दीये जायेगे ओर उतने ही रूपये आपके बैंक अकाउंट से कट जायेगे |
तो ये थी बैंक से पैसे कैसे निकाले की सम्पूर्ण जानकारी इस प्रकार आप आसानी से बिना एटीएम कार्ड के बैंक से  पैसे निकाल सकते हो


SBI बैंक में पैसे कैसे जमा करें ( How to deposit money in SBI Bank ) 

sbi बैंक में पैसे जमा करना काफी आसान है, इसके लिए आपको जितने रूपये जमा करने है, उन रुपयों ओर एक पेन लेकर बैंक में जाना है, ओर वहा जाकर Deposit form भरकर पैसे जमा कराने है |
चलो जानते है, बैंक में पैसे जमा करने की प्रोसेस क्या है,
  • सबसे पहले आपको जितने रूपये जमा करने है, उनको लेकर  बैंक जाना है|
  • उसके बाद आपको बैंक से Deposit from लेना है, जिसकी image निचे दिखाई गयी है |
SBI बैंक में पैसे कैसे जमा करें ( How to deposit money in SBI Bank )
बैंक में पैसे कैसे जमा करें 
  • Deposit form में आपको ब्रांच का नाम, दिनाँक, अकाउंट नम्बर, नाम, मोबाइल नम्बर, जितने रूपये जमा करने है, अंको ओर शब्दो में लिखना है, ओर signature कर Deposit फॉर्म को बैंक के जमा काउंटर में देना है|
  • इतना करने के बाद आपके अकाउंट में तुरंत पैसे जमा कर दीये जायेगे आप पासबुक entry कर अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हो |
तो ये थी  sbi बैंक में पैसे कैसे जमा करें की सम्पूर्ण जानकारी इस प्रकार आप आसानी से बैंक जाकर पैसे जमा कर सकते हो |

ये भी जाने -

आखरी शब्द

इस छोटे से आर्टिकल की मदद से हमने आपको बताया की बैंक से पैसे कैसे निकाले ओर बैंक में पैसे कैसे जमा करें आशा करते है, आपको ये छोटी सी एवं इम्पोर्टेन्ट जानकारी पसंद आयी होंगी अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ सिखने को मिला तो इसे शेयर जरुर करें 'धन्यवाद '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)