-->

KYC क्या है - SBI Kyc Form Kaise Bhare

V singh
By -
0
KYC Form Kaise Bhare:- KYC ये शब्द आपने भी जरूर  सुना होगा जैसे बैंक में या लोन के लिए आवेदन करते वक्त  या आप paytm चलाते हो तो उसमे आदि लेकिन ये KYC क्या है, ओर SBI KYC फॉर्म कैसे भरे, ओर KYC डीटेल बैंक द्वारा क्यों मांगी जाती है, ये सभी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले है, इस लिए इस आर्टिकल KYC क्या है (  What is Kyc ) को ध्यान से पढ़े तो चलिए जानते है।

Table of Content (toc )

KYC क्या है ( What is Kyc )

KYC के फुल फॉर्म की बात करें तो Know Your Customer होता है, जिसका मतलब होता है, अपने ग्राहक को जानना यह एक प्रपत्र होता है, जिसके जरिये बैंक या संस्थान अपने ग्राहक की पहचान ओर पते की पुष्टि करते  है, जो ग्राहक द्वारा बैंक या संस्थान को दिया जाता है।
SBI KYC Form Kaise Bhare
SBI KYC Form Information

KYC क्यों जरुरी है 

Kyc आज बहुत महत्वपूर्ण प्रपत्र है, जो आपसे हर जगह जैसे बैंक, कंपनीयों , paytm आदि बहुत जगह मांगी जाती है, kyc के अंतर्गत आपकी पहचान जैसे नाम, पता, सिग्नेचर, dob आदि महत्वपूर्ण जानकारी आती है, जिससे  बैंक या कंपनी को आपको वेरीफाई करने या आपके बारे में जानने में आसानी होती है, जिससे फ्रॉड ओर असली ग्राहक के बीच फर्क समझ आता है।
सरल भाषा  में जाने तो kyc के जरिये बैंक, या कम्पनियों  को अपने ग्राहक के बारे में जानना आसान हो जाता है, जिसके जरीये मनी  लांड्रिंग केस ओर अपराधिक गतिविधियों को रोका जा सकता है, या अपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों  की पहचाना की जा सकती हैं।

KYC  कितने प्रकार से की जाती है 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की केवाईसी दो प्रकार से की जाती है,
1- ऑफलाइन KYC
2-  E-KYC

1- E- KYC क्या है ( What is e-kyc )

e-kyc, online घर बैठे इंटरनेट की मदद से kyc करने की एक प्रकिया है, e- kyc के जरिये कोई भी  बैंक ऑनलाइन तरीके से अपने ग्राहक की जानकारी प्राप्त करते है, यह प्रकिया अधिकतर आधार कार्ड द्वारा होती है, इसलिए इसे आधार बेस्ड प्रोसेस भी कहते है।

2- ऑफलाइन KYC क्या है

ऑफलाइन kyc में ग्राहक को  बैंक में जाकर बैंक से  kyc फॉर्म लेकर उसमे मांगी सभी जानकारी भर कर उसे  kyc मे मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट  के साथ अटैच कर बैंक में जमा करता है ओर बैंक   डॉक्यूमेंट की जांच कर ग्राहक की हर छोटी बड़ी जानकारी प्राप्त करता है।

KYC के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट ( Documents required for kyc )

अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है, बस आधार कार्ड से ही आपका काम हो जायेगा क्योंकि आधार कार्ड में  आपकी  पहचान ओर एड्रेस दोनों होती है।

SBI KYC फॉर्म कैसे भरे ( how to fill sbi kyc form )

आप अगर sbi kyc ऑफलाइन भरने जाते हो तो बैंक आपको एक फॉर्म देता है, जिस फॉर्म को भर कर आपको उसे  मांगे गये डॉक्यूमेंट के साथ अटैच कर बैंक में जमा करना पड़ता है, जिसके बाद बैंक उसकी जांच करते है ओर फॉर्म सही पाने पर kyc कम्प्लीट हो जाती है, बैंक हर 6 महीने या 1 साल में अपने ग्राहकों से kyc मांगते है ताकि वो ग्राहक की सही जानकारी प्राप्त कर सके, तो चलिए आपको बताते है Sbi kyc फॉर्म कैसे भरे स्टेप बाई स्टेप

स्टेप -1 सबसे पहले आपको sbi बैंक मे बैंक की पासबुक, आधार कार्ड, फोटो ओर अगर आपके पास पेन कार्ड है तो लेकर जाना है।

स्टेप -2 अब बैंक से आपको sbi Kyc फॉर्म लेना है, kyc फॉर्म कैसा होता है।

स्टेप - 3 अब आपको kyc फॉर्म में मांगी सभी जानकारी भरनी है, जैसे - बैंक अकाउंट नम्बर, नाम, फादर नाम, मदर नाम, लिंग, जन्मतिथि,राष्ट्रीयता ( Nationality ), स्टेटस, address, पेन कार्ड नम्बर  अगर है  तो आदि ।

स्टेप -4 इसके बाद आपको अपनी फोटो चिपकानी है, ओर आधार कार्ड की कॉपी ओर पेन कार्ड की कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर बैंक मे दे देनी है।

स्टेप -5 अब बैंक आपके फॉर्म की जांच करेगा, ओर सभी जानकारी सही मिलने पर आपका kyc कम्प्लीट हो जाएगी।

Sbi बैंक अकाउंट ऑनलाइन kyc फॉर्म कैसे भरे

Sbi बैंक अकाउंट ऑनलाइन kyc के लिए आपके पास sbi इंटरनेट बैंकिंग सुविधा होनी जरुरी है तभी आप हमारे द्वारा निचे बताये गये स्टेप को फॉलो करकर ऑनलाइन अपना kyc verification कराये।

स्टेप -1 सबसे पहले आप Sbi की वेबसाइट पर जाये ओर login पर क्लिक करें।

स्टेप -2 अब यूजर नाम ओर पासवर्ड डाले ओर कैप्चा डाल कर login करें ओर ओटीपी वेरिफाई कर login करें।

स्टेप -3 अब आपके सामने नया पेज खुलेगा जहाँ आपको e- services पर क्लिक करें।

स्टेप -4 अब आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जहाँ आपको PAN Registration पर क्लिक करना है।

स्टेप -5 इसके बाद आपको प्रोफाइल पासवर्ड फिर से डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

Step- 6 अब पेन रजिस्ट्रेशन के लिए एक request क्रिएट करना होगा जहाँ आपको Click here to register पर क्लिक करें।

स्टेप -7 अब आपको अपना पेन नम्बर डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

स्टेप -8 अब आपके रजिस्टर्ड  मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा जिसके बाद आपको ओटीपी वेरीफाई करना है।

जिसके बाद आपकी डिटेल सबमिट हो जायेगी ।

FAQ

प्रश्न -1 KYC फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर - Know your customer

प्रश्न -2 kyc क्यों आवश्यक है?
उत्तर - केवाईसी का अर्थ है, अपने ग्राहक को जानिए इस प्रकिया के द्वारा बैंक ग्राहक के पहचान ओर पते की जानकारी लेते है, kyc की प्रकिया द्वारा  बैंक को यह सुनिश्चित करने में सहायता मिलती है की कही ग्राहक बैंको की सेवाओं का दुरूपयोग तो नहीं कर रहा।

प्रश्न -3 kyc फॉर्म कैसे भरे kyc फॉर्म भरने के तरीके?
उत्तर - आप ऑफलाइन बैंक जाकर या ऑनलाइन e-kyc इंटरनेट की मदद kyc फॉर्म  भर सकते है

प्रश्न - 4 e-kyc का  फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर - Electronic know your customer

ये भी पढ़े -


आखरी शब्द

इस आर्टिकल में हमने बताया की kyc क्या है ओर sbi kyc form kaise bhare अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो इसे शेयर करें ओर इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके जो भी सवाल है, हमें कमेंट करें हम आपके द्वारा पूछे गये प्रश्न का जवाब देने की कोशिश करेंगे आपका इस वेबसाइट में आने के लिए 'धन्यवाद '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)