-->

आधार कार्ड में सुधार कैसे करें :Aadhar Card Update, नाम, जन्मतिथि, पता

V singh
By -
0

आधार कार्ड में सुधार कैसे करें

Aadhaar Update : अगर आपके आधार कार्ड में  आपका नाम, पता, जन्मतिथि, जेडर गलत दर्ज हो गया है तो आप उसमें  किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से सुधार कर सकते हो ये हम आपको निचे बतायेगे |
ध्यान दीजिये अगर आप अपने आधार कार्ड मे कुछ सुधार करना चाहते हो, लेकिन आधार सेंटर आपके घर से बहुत दूर है, जिसके कारण आपको वहा जाने का समय नहीं मिल रहा, तो परेशान न होए अगर आपके पास एक स्मार्ट  मोबाइल फोन है जिसमे नेट चलता है तो आप ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड मे सुधार कर सकते है /
आधार कार्ड में सुधार कैसे करें :Aadhaar Card Update, नाम, जन्मतिथि, पता
Aadhar Card Update 

बस सर्त ये हे की आपके पास वह मोबाइल नम्बर होना चाहिए जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो, क्योंकि उसमे एक (OTP)आयेगा  अगर आपके पास वह मोबाइल नबर है तो आप आधार कार्ड मे इन चीजों को घर बैठे अपने मोबाइल से सुधार सकते है,
  • नाम
  • पता
  • मोबाइल फ़ोन
  • लिंग
  • जन्मतिथि
इसके अलावा अगर आपने आधार कार्ड मे अन्य सुधार करने है तो उसके लिए आपको समय निकाल कर आधार सेंटर ही जाना पड़ेगा आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बतायेगे की आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से आधार कार्ड में सुधार कैसे करें ( How to make correction in aadhaar card)

आधार कार्ड मे सुधार के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर आप मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड मे सुधार करना चाहते हैं तो आपके पास निचे दिए गये दस्तावेजो मे से एक का होना आवश्यक हैं जिसके बिना आप आधार कार्ड मे सुधार नहीं करा सकते हो |

आधार कार्ड मे  पता सुधारने के लिए जरुरी दस्तावेज 

अगर आपको आधार कार्ड मे एड्रेस (पता )सुधारना है तो आप इनमें से एक दस्तावेज लगा सकते है,

  • पासपोर्ट
  • बैंक खाते की जानकारी
  • बैंक की पासबुक
  • पोस्ट ऑफिस खाते की जानकारी
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • PSU सर्विस आईडी कार्ड
  • पिछले 3 महीने का बिजली बिल
  • जब तक यह 3 महीने से अधिक पुराना नहीं है तब तक पानी का बिल
  • पिछला तीन महीने का लैंडलाइन टेलीफोन बिल
  • पिछले 3 महीनों के प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
  • पिछले तीन महीनों का क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
  • बीमा योजना
  • लेटरहेड पर बैंक द्वारा हस्ताक्षरित फोटो और लेटर
  • NREGS का जॉब कार्ड
  • शस्त्र लाइसेंस
  • पेंशनर कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
  • किसान पासबुक
  • CGHS
  • ECHS कार्ड
  • उनके लेटरहेड पर एक फोटो के साथ पता प्रमाण पत्र जो  राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार , विधायक, सांसद द्वारा जारी किया जाता है
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत प्रमुख द्वारा जारी किया गया पता प्रमाण पत्र
  •  इनकम टैक्स रिटर्न
  • वाहन RC
  • डाक विभाग द्वारा फोटो और पता कार्ड
  • राज्य सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त फोटो के साथ जाति और अधिवास प्रमाण पत्र
  • पिछले 3 महीने का गैस कनेक्शन का बिल या तो एक विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र या एक विकलांगता पहचान पत्र जो किसी राज्य सरकार, केन्द्र शासित प्रदेश सरकार या किसी भी प्रशासन द्वारा जारी किया जाता है
  • जीवनसाथी या साथी का पासपोर्ट
  • नाबालिगों लड़की या लड़को के लिए माता-पिता का पासपोर्ट जरुरी  है

आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए जरुरी दस्तावेज 

  • वोटर आईडी
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • भारत सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  • सर्विस आईडी कार्ड जो कि पीएसयू द्वारा जारी किया जाता है
  • NREGA का जॉब कार्ड
  • मान्यता प्राप्त शैक्षिक सस्थानों द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र 
  • शस्त्र का लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड या PDS फोटो कार्ड।
  • शस्त्र का लाइसेंस
  • बैंक का फोटो एटीएम कार्ड
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  • पेंशनर का फोटो कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी का फोटो कार्ड

आधार कार्ड मे जन्म तिथि सुधार के लिए जरुरी दस्तावेज 

  • जन्म का प्रमाण पत्र
  • प्रमाणपत्र या SLSC बुक
  • आवेदक का पासपोर्ट

आधार कार्ड मे ऑनलाइन सुधार ( Aadhar Card Update online )

अगर आप ऑनलाइन आधार कार्ड मे सुधार करना चाहते हैं  तो आप अपने आधार कार्ड की सभी जानकारी नहीं सुधार सकते हो आप केवल
  • नाम 
  • लिंग
  • जन्मतिथि
  • मोबाइल नम्बर
  • जेडर 
  • ईमेल id
ही ऑनलाइन सुधार सकते हो ओर जानकारी जैसे फोटो, या मोबाइल नम्बर आधार कार्ड में नहीं है डालना है  तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी CSC सेंटर में जाना होगा, ऊपर दी गयी जानकारी को सुधारने ( addhaar card Update ) करने के लिए आपको  सबसे पहले मोबाइल मे mAadhar app इंस्टॉल  या फिर क्रोम मे जाकर myaadhar.uidai. gov.in मे लॉगिन करना होता है |

आधार कार्ड में पता कैसे सुधारे या अपडेट करें 

अगर आप अपने आधार कार्ड में पता ( एड्रेस ) सुधारना या अपडेट कराना चाहते हो तो आपको निचे दिये स्टेप को फॉलो करना है|

स्टेप -1 आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के क्रोम में  myaadhar.uidai.gov. in सर्च करना है |

स्टेप -2 अब आप myAadhar के Home पेज में पहुँच जाओगे जहाँ आपको Login पर क्लिक करना है |

स्टेप-3 अब आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डाल कर कैप्चा कोड इंटर करना है ओर Send OTP करना है,

स्टेप -4 अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक OTP आया होगा जिसको आपको आपको इंटर कर Login पर क्लिक कर देना है |

स्टेप-5 अब आपके सामने एक नया डैशबोर्ड open होगा जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको Update Aadhar Online पर क्लिक करना है |

स्टेप-6 इसके बाद आपको Proceed to Aadhaar Update पर क्लिक करना है |

स्टेप -7 अब नये पेज में आपको नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस के ऑप्शन मिलेंगे आपको address में सुधार करना है तो आप एड्रेस पर टिक कर Proceed to Aadhar Update पर क्लिक करें |

स्टेप-8 अब अगले पेज में ऊपर आपके आधार कार्ड में जो पहले से एड्रेस है वो Current Details में आ जायेगा ओर जो आपको एड्रेस में सुधार या अपडेट करना है, उस नये एड्रेस को आपको निचे Details to be Updated पर आपको अपना नया एड्रेस डालना है ओर एड्रेस सुधारने के लिए एक ऐड्रेस प्रूफ डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है, जिसकी लिस्ट हमने आपको ऊपर दी है, तथ  Next पर क्लिक कर देना है |

स्टेप - 9 अब नये पेज में आपको अपना सुधारा हुवा या अपडेट पता दिख जायेगा जिसको आपको अच्छे से एक बार चैक करना है अगर सही है तो टर्म कंडीशन को एक्सेप्ट कर Naxt  पर क्लिक कर देना है |

स्टेप -10 अब आपको 50 रूपये का पैमेंट करना होगा आपको टर्म पर क्लिक कर Make Payment पर क्लिक करना है |

स्टेप -11 Make Payment पर क्लिक करते ही आप रिडायरेक्ट होकर पेमेंट गेटवे पर पहुँच जायेगा जहाँ आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वॉलेट,paytm, nat banking के ऑप्शन मिल जायेगे आपको इनमें से एक पेमेन्ट मेथड को चुनना है, ओर Payment कर देनी है|

स्टेप -12 Payment होते ही 15 सेकंड के अंदर आपको स्क्रीन पर Download Acknowledgement का ऑप्शन मिल जायेगा जिसपे क्लिक कर आपको Acknowledgement slip download कर लेनी है |

इतना करने के बाद कुछ 3-4 दिन में आपका आधार कार्ड का पता सुधर या अपडेट हो जायेगा आप डैशबोर्ड में जाकर स्टेटस भी चैक कर सकते हो |

आधार कार्ड नाम कैसे सुधारें  या चेंज करें

अगर आपके आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग गलत दर्ज हुवा है, या नाम ही गलत दर्ज हुवा है, तो आप उसे बड़े ही आसानी से ऑनलाइन अपने मोबाइल के माध्यम से सुधार या चेंज करा सकते हो कैसे ये हमने निचे स्टेप to स्टेप समझाया है |

स्टेप -1 आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के क्रोम में  myaadhaar.uidai.gov. in सर्च करना है |

स्टेप -2 अब आप myAadhaar के Home पेज में पहुँच जाओगे जहाँ आपको Login पर क्लिक करना है |

स्टेप-3 अब आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डाल कर कैप्चा कोड इंटर करना है ओर Send OTP करना है,

स्टेप -4 अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक OTP आया होगा जिसको आपको आपको इंटर कर Login पर क्लिक कर देना है |

स्टेप-5 अब आपके सामने एक नया डैशबोर्ड open होगा जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको Update Aadhaar Online पर क्लिक करना है |

स्टेप-6 इसके बाद आपको Proceed to Aadhaar Update पर क्लिक करना है |

स्टेप -7 अब नये पेज में आपको नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस के ऑप्शन मिलेंगे आपको नाम सुधारना है या चेंज कराना है, तो name पर टिक करना है, उसके बाद Proceed to Aadhar Update के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

स्टेप -8  अब आपको Current Details में आपका वह नाम देखेगा जो पहले से है, ओर उसके निचे Details to be Updated मे आपको अपना सही नाम डालना है जो आप चेंज करना चाहते हो ओर अब आपको एक डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा जिसमे आपका नाम सही हो ( ऊपर हमने डाक्यूमेंट्स की लिस्ट दी है ) Next पर क्लिक करना है, इसके बात टर्म को एक्सेप्ट करेंगे ओर Next पर क्लिक कर देंगे |

स्टेप -9 अब आपको 50 रूपये का पेमेंट करना होगा जिसके लिए आपको टर्म को एक्सेप्ट कर Make Payment पर क्लिक कर देना है |

स्टेप-10 Make Payment पर क्लिक करते ही आपको रिडायरेक्ट कर दिया जायेगा पेमेंट गटवे पर जहाँ आपको पेमेंट के बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड, वॉलेट, paytm, net banking आपको किसी भी एक मेथड से पेमेंट करना है |

स्टेप - 11 Payment होते ही 15 सेकंड के अंदर आपको स्क्रीन पर Download Acknowledgement का ऑप्शन मिल जायेगा जिसपे क्लिक कर आपको Acknowledgement slip download कर लेनी है |

इतना करने के बाद 3-4 दिन में आपके आधार कार्ड में नाम सुधर जायेगा या फिर चेंज हो जायेगा आप चाहो तो डैशबोर्ड मे जाकर आधार का स्टेटस चैक कर सकते हो |

आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारे 

अगर आपके आधार कार्ड में आपकी जन्मतिथि गलत दर्ज हो गयी है, तो आपको उसे सुधारना होगा क्योंकि आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है, इसमें कोई गलती नहीं होनी चाहिए इससे आपको परेशानी हो सकती है, तो चलिए जानते है आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधार सकते हो |

स्टेप -1 आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के क्रोम में  myaadhar.uidai.gov. in सर्च करना है |

स्टेप -2 अब आप myAadhar के Home पेज में पहुँच जाओगे जहाँ आपको Login पर क्लिक करना है |

स्टेप-3 अब आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डाल कर कैप्चा कोड इंटर करना है ओर Send OTP करना है,

स्टेप -4 अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक OTP आया होगा जिसको आपको आपको इंटर कर Login पर क्लिक कर देना है |

स्टेप-5 अब आपके सामने एक नया डैशबोर्ड open होगा जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको Update Aadhar Online पर क्लिक करना है |

स्टेप-6 इसके बाद आपको Proceed to Aadhar Update पर क्लिक करना है |

स्टेप -7 अब नये पेज में आपको नाम, जन्मतिथि, जेंडर, एड्रेस के ऑप्शन मिलेंगे आपको अपनी जन्मतिथि सुधारनी है , तो आपको Date of Birth पर टिक करना है, उसके बाद Proceed to Aadhaar Update के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

स्टेप -8 अब आपको Current Details में अपनी आधार मे दर्ज  जन्मतिथि देखेगी, आपको निचे Details to be Updated मे अपनी सही जन्मतिथि डालनी है, ओर एक  जन्मतिथि प्रूफ डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है, ( डाक्यूमेंट्स की लिस्ट हमने आपको ऊपर दी है ) ओर Next पर क्लिक करना है, ओर फिर टर्म एक्सेप्ट कर फिर से Next पर क्लिक करना है |

स्टेप -9 अब आपको 50 रूपये का पेमेन्ट करना होगा पेमेंट करने के लिए आपको टर्म एक्सेप्ट कर Make Payment पर क्लिक करना है |

स्टेप -10 Make Payment पर क्लिक करते ही आप रिडायरेक्ट होकर पेमेंट गटवे पर पहुँच जाओगे जहाँ आपको Payment करने के बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे डिबेट कार्ड / क्रेडिट कार्ड, net banking, वॉलेट, paytm, आदि आपको किसी भी मेथड को चुन पेमेन्ट कर देना है|

स्टेप -11 Payment होते ही 15 सेकंड के अंदर आपको स्क्रीन पर Download Acknowledgement का ऑप्शन मिल जायेगा जिसपे क्लिक कर आपको Acknowledgement slip download कर लेनी है |

इतना करने के बाद 3-4 दिन में आपके आधार कार्ड की जन्मतिथि सुधर जाएगी आप चाहो तो स्टेटस चैक कर सकते हो |

आप इसी प्रकार अपने आधार का मोबाइल नम्बर, जेंडर  भी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन अपडेट कर सकते हो ओर स्टेटस भी चैक कर सकते हो चलो जानते है स्टेटस कैसे चैक करते है |

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार करने के बाद स्टेटस  ऐसे चैक करें 

अगर अपने अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार के लिए ऑनलाइन apply किया है, ओर आप उसका स्टेटस चैक करना चाहते हो तो आप आसानी से कर सकते हो कैसे चलो जानते है,
1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम में myaadhar.uidai.gov. in सर्च करना है|

2- अब आप myAadhar के Home पेज में पहुँच जाओगे जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको Check Enrolment and Update Status पर जाना है |

3- अब Acknowledgement slip में मौजूद 14 नम्बर का Enrolment Id डालना है ओर कैप्चा कोड डाल कर Submit कर देना है |

4- अब आपके आधार कार्ड में सुधार हुवा है,या नहीं आपको इसका स्टेटस दिख जायेगा |

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें जाने

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है, या आपने आधार कार्ड update  करने  के लिए apply किया  है तो आप उसे किस प्रकार ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हो ये जाने
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम में myaadhaar.uidai.gov. in सर्च करना है |
  • अब आप myAadhar के Home पेज में पहुँच जाओगे जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको फस्ट ऑप्शन Download Aadhar पर क्लिक करना है |
  • अब आप तीन प्रकार से अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हो 1- Aadhar number, 2- Enrollment ID, 3- Virtual ID आपको इनमे से किसी एक ऑप्शन को चुन कर वो नम्बर इंटर करना है, ओर कैप्चा डाल कर send OTP पर क्लिक करना है|
  • Send OTP पर क्लिक करते ही आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP  आयेगा जिसको आपको डाल कर Verify and Download  पर क्लिक करना
  • अब आपका आधार कार्ड पीडीएफ फाइल के रूप में  डाउनलोड हो जायेगा |
  • पीडीएफ फाइल को open करने के लिए आपको  8 डिजिट का पासवर्ड डालना होगा पासवर्ड में आपको अपने नाम के पहले चार लेटर कैपिटल लेटर में ओर जन्मतिथि का साल डालना होगा उदहारण - XXXX0000
इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो ओर प्रिंट कर निकाल भी सकते हो |

PVC आधार कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें 

अगर आप PVC आधार कार्ड बनाना चाहते हो तो आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन घर बैठे इसके लिए apply कर सकते हो चलो पहले जानते है, PVC आधार कार्ड क्या है, ओर इसकी विशेषताएं क्या है|

PVC आधार कार्ड क्या है - यह एक प्लास्टिक आधार कार्ड है, जिसमे आपके आधार कार्ड की सारी डिटेल प्रिंट है |

PVC आधार कार्ड की विशेषताएं

  1. इस कार्ड में सिक्योर QR कोड होता है |
  2. यह प्लास्टिक का होता है जिसके कारण यह टिकाव होता है |
  3. यह बिल्कुल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड की तरह दिखता है |
  4. इसमें हमारी फोटो, ओर सभी जानकारी अच्छे से प्रिंट की होती है,
अब बात करते है PVC Aadhar Card कैसे apply करें तो आपको बता दे की इसको apply करना आसान है, इसको apply करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर की भी जरुरत नहीं ओर आप एक साथ अपने पुरे परिवार का PVC आधार कार्ड मात्र 50 रूपये में apply कर सकते हो |
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम में myaadhaar.uidai.gov. in सर्च करना है |
  • अब आप myAadhaar के Home पेज में पहुँच जाओगे जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपना आधार कार्ड नम्बर या फिर Enrolment ID डालकर कैपचा कोड डालना है, ओर अगर आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको My mobile number is not registered पर टिक कर Send OTP पर क्लिक करना है |
  • अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP सेंड किया जायेगा जिसको आपको entar कर टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट  कर Submit पर क्लिक कर देना है |
  • अब आपको 50 रूपये का पेमेन्ट करना होगा पेमेंट करने के लिए आपको टर्म एक्सेप्ट कर Make Payment पर क्लिक करना है |
  • Make Payment पर क्लिक करते ही आप रिडायरेक्ट होकर पेमेंट गटवे पर पहुँच जाओगे जहाँ आपको Payment करने के बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे डिबेट कार्ड / क्रेडिट कार्ड, net banking, वॉलेट, paytm, आदि आपको किसी भी मेथड को चुन पेमेन्ट कर देना है|
  • Payment होते ही 15 सेकंड के अंदर आपको स्क्रीन पर Download Acknowledgement का ऑप्शन मिल जायेगा जिसपे क्लिक कर आपको Acknowledgement slip download कर लेनी है इसमें लिखे SRN नम्बर से आप स्टेटस चैक कर सकते हो |
इतना करने के बाद आपका PVC आधार कार्ड अप्लाई हो गया है जो 15 दिन के अंदर पोस्ट के माध्यम से आपके घर पर आ जायेगा, अगर आपको PVC आधार कार्ड का स्टेटस चैक करना है तो आप कर सकते हो |

PVC आधार कार्ड अप्लाई स्टेटस कैसे चैक करें जाने

अगर अपने PVC Aadhar card  के लिए apply किया है , तो आप आसानी से इसका स्टेटस ऑनलाइन मोबाइल से चैक कर सकते हो कैसे जाने
  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के क्रोम में myaadhar.uidai.gov. in सर्च करना है |
  • अब आप myAadhar के Home पेज में पहुँच जाओगे जहाँ आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे Check Aadhar PVC Card Order Status पर जाना है |
  • अब आपको SRN नम्बर डालना है, ओर कैप्चा इंटर कर submit पर क्लिक करना है |
  • Submit करने के बाद आपके सामने स्टेटस show हो जायेगा |
दोस्तों आपको ये आधार कार्ड से सम्बंधित पोस्ट कैसी लगी हमने इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बताया की आधार कार्ड में सुधार कैसे करें, आधार कार्ड स्टेटस कैसे  चैक करें, आधार कार्ड कैसे  डाउनलोड करें आशा है आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होंगी ओर आपके आधार कार्ड सम्बंधित सभी प्रश्नों के जवाब आपको मिल गये होगे आपका इस ब्लॉग पोस्ट में आने के लिए 'धन्यवाद '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)