-->

ATM कार्ड क्या है ATM से पैसे कैसे निकाले

V singh
By -
0

 आज आप इस पोस्ट मे जानोगे की ATM कार्ड क्या है ओर SBI ATM से पैसे कैसे निकाले जाते है, आज के समय में हर किसी के पास Bank Account होता है, जिनमे से ज्यादातर अकाउंट होल्डर के पास एटीएम कार्ड मौजूद होता है,  SBl  में खाता खुलवाने के साथ ही बैंक  आपको ATM कार्ड प्रोवाइड करा देती है, ये आप मे निर्भर करता है, की आपको एटीएम कार्ड चालू करना है, या नहीं वैसे एटीएम कार्ड बनाने के अनेको फायदे बैंक अकाउंट होल्डर को मिलते है, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हम आपको इसी पोस्ट मे बतायेगे हम आपको बतायेगे की ATM कार्ड क्या है ( how to atm card )  , SBI ATM से पैसे कैसे निकाले ओर ATM Card के प्रकार ( Types of atm card) आदि सम्पूर्ण जानकारी

ATM कार्ड क्या है ( How to atm card )

ATM कार्ड क्या है, एटीएम से पैसे कैसे निकाले
ATM कार्ड क्या है 

 ATM कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है,जो बैंक द्वारा अपने ग्राहक को प्रोवाइड कराया जाता है,  एटीएम कार्ड का यूज  कोई भी account holders बैंक खाते से पैसे निकालने या पैसे जमा करने सम्बंधित अनेको कार्यों के लिए करता है , ATM का फुल फॉर्म - Automated Teller Machine होता है,

ATM card के आगे की तरफ अकाउंट होल्डर का नाम atm card की वैलेडिटी एटीएम कार्ड नम्बर जो की 16 अंक का होता है और EMV चिप लगी होती है, जिसमे एटीएम की वृतीय जानकारी होती है, ये सब होने के बावजूद एटीएम कार्ड के अगले हिस्से में बैंक का logo ओर कार्ड का प्रकार लिखा रहता है,

ATM card के पिछले हिस्से मे एक काले ( black ) रंग की चुम्बकीय पट्टी होती है,जिसमे बैंक अकाउंट सम्बंधित इम्पोर्टेन्ट जानकारी होती है,चुम्बकीय पट्टी के निचे एक सफेद कलर का बॉक्स होता है, जिसे हस्ताक्षर पेनल कहते है, तथा उसके दाये ओर तीन अंको का नम्बर होता है, जिसे CVV नम्बर कहते है, जो ऑनलाइन शॉपिंग करने के काम मे आता है, एटीएम कार्ड के पिछले हिस्से मे हेल्पलाइन नम्बर भी होता है, जिसका यूज  मुसीबत पढ़ने जैसे कार्ड चोरी होने या खोने पर कार्ड ब्लॉक करने के लिए आप कर सकते हो,

ATM Card के फायदे ( Advantages of ATM Card )

एटीएम कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है, समय की बचत जहाँ एक वक्त ऐसा था जब हमें बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए भी  समय निकाल कर बैंक जाना पड़ता था, जहाँ घंटो लम्बी लाइन मे खड़े होने पर हमारा नम्बर आता था, जिसमे बहुत समय लग जाता था लेकिन आज के समय मे एटीएम कार्ड होने से हम बहुत से बैंक सम्बंधित कार्य नजदीक मे लगी  किसी भी एटीएम मशीन पर जा कर कर सकते है, ATM कार्ड का प्रयोग कर हम निम्न कार्य कर सकते है, पैसे निकाल सकते है, पैसे जमा कर सकते है, पैसे ट्रांसफर कर सकते है, बिल जमा कर सकते है आदि |

ATM Card के प्रकार ( Types of atm card )

ऊपर हमने आपको बताया की ATM कार्ड क्या है अब हम आपको एटीएम के प्रकार बता रहे है,बैंको द्वारा दो प्रकार के कार्ड जारी किये जाते है|

1- डेबिट कार्ड ( Debit Card )

2- क्रेडिट कार्ड ( Credit Card )

डेबिट कार्ड क्या है,डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते है 

Debit Card आपके सेविंग या करंट बैंक अकाउंट से लिंक कार्ड होता है, जो बैंक अपने हर ग्राहक को प्रोवाइड कराता है, जिसका प्रयोग हम एटीएम से पैसे निकालने, जमा करने, पैसे ट्रांसफर करने सम्बंधित बहुत से कार्यों के लिए करते है, डेबिट कार्ड कुछ प्रकार के होते है |
Types of debit card
रुपे डेबिट कार्ड
वीजा डेबिट कार्ड
मास्टर कार्ड
मैस्ट्रो डेबिट कार्ड
कॉन्टेक्टलेस डेबिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड क्या है, क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते है 

Credit card बैंक हर किसी को प्रोवाइड नहीं कराता क्रेडिट कार्ड के जरिये आप  बैंक से उधार ले सकते है, बैंक इसमें क्रेडिट लिमिट भी रखता है,यह लिमिट आपकी आय पर निर्भर होती है,बैंक आपके क्रेडिट कार्ड के खर्चो का बिल देता है,ओर एक तय तारीख तक हमको बैंक  को भुकतान करना पड़ता है,नहीं तो बैंक ब्याज दर लगा देता है, क्रेडिट कार्ड निम्न प्रकार के होते है |
Types of Cradit card
शॉपिंग क्रेडिट कार्ड
फ्यूल क्रेडिट कार्ड
सिक्योड क्रेडिट कार्ड
एंटरटेनमेंट क्रेडिट कार्ड
प्रीमियम क्रेडिट कार्ड
शून्य वार्षिक शुल्क क्रेडिट कार्ड
रीवार्ड क्रेडिट कार्ड

ATM से पैसे कैसे निकाले ( how to withdraw money from एटीएम )

ऊपर हमने आपको ATM कार्ड क्या है ये बताया अब बात आती है atm से पैसे कैसे निकाले तो आपको बता दे की एटीएम से पैसे निकलना आसान है, लेकिन जब हम पहली बार atm से पैसे निकालने जाते है, तो हमें  पता नहीं होता की एटीएम से पैसे कैसे निकाले जाते है,लेकिन इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं
अब हम आपको बतायेगे की atm से पैसे कैसे निकाले
एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास ATM card होना चाहिए जो valid हो ओर आपको उसका 4 नम्बर का पिन भी याद होना चाहिए (ध्यान रहे एटीएम पिन के बारे मे किसी को न बताये ) तथा आपके बैंक अकाउंट मे पैसे होने चाहिए तब जाकर आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हो
ATM से पैसे निकालने की पूरी प्रोसेस हमने निचे बताई है, जिसको पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने नजदीकी एटीएम मशीन मे जाकर पैसे निकाल सकते हो |
  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन मे जाना है 
  • अब आपको एटीएम मशीन मे अपना वैलिड एटीएम कार्ड डालना है, अब प्रोसेस चल रही है |
  • अब आपको हिन्दी या इंग्लिश भाषा का चयन करना है |
  • अब आपको 4 नम्बर का पिन डालना है |
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट चुनना है, की आपका बैंक अकाउंट सेविंग है या करेंट
  • जिसके बाद आपको विड्रॉल मनी के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • जिसके बाद आप जितने  पैसे अपने अकाउंट से  निकालना चाहते है उतना डालना है,  Enter के बटन मे क्लिक करना है|
  • जिसके बाद आपके पैसे निकल जायेगे |
नोट - हर बैंक की एटीएम मशीन से पैसे निकालने की प्रोसेस लगभग सेम होती है, बस थोड़ा बहुत ही ऊपर निचे होता है |

ATM से पैसे निकालते वक्त किन बातो का ध्यान रखे 

वैसे तो एटीएम से पैसे निकालना save होता है लेकिन एटीएम से पैसे निकालते वक्त आपको ध्यान देना चाहिए की एटीएम मशीन के कमरे मे कोई दूसरा व्यक्ति न हो ओर पैसे निकालते वक्त आपको ATM PIN ध्यान से डालना चाहिए ताकि कोई पिन को न देख सके क्योंकि पिन ही मेन होता है आप अपने एटीएम पिन किसी को नहीं बताये वो आपके साथ फ्रॉड कर सकता है |
Not- एटीएम पिन को कम से कम 6 महीने में एक बार जरुर चेंज करें और एक नया पिन मजबूत पिन बनाये |

ATM के जरिये हम क्या कर सकते है 

एटीएम के जरीये हम बहुत से काम कर सकते है, एटीएम से हम पैसे निकाल सकते है, अपने अकाउंट में पैसे जमा कर सकते है, पैसे ट्रांसफर कर सकते है, बिल जमा कर सकते है, एटीएम कार्ड का पिन चेंज कर सकते है ओर भी बैंक से सम्बंधित अनेको कार्य कर सकते है

ATM कार्ड कैसे बनाये ( how to make atm card )

बहुत से बैंक अपने ग्राहकों को खाता खोलते ही एटीएम कार्ड प्रोवाइड करा देते है, लेकिन अगर आपके पास atm card नहीं है तो आप अपने बैंक में जाकर एटीएम कार्ड बनाने का फॉर्म भर कर ATM कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है ओर  एटीएम कार्ड बना सकते है|

SBI dabit card anual charges जानकारी

आपके पास sbi का कोई भी डेबिट कार्ड है,या बनाना चाहते है तो आप sbi के डेबिट कार्ड की anual maintenance charges की जानकारी जान सकते है, जिससे आपको पता चलेगा की किस कार्ड के लिए सालाना कितने पैसे देने पड़ते है|

Classic Debit card anual maintenance charges - 125+gst 

Silver Debit card anual maintenance charges - 125+gst 

Global Debit card anual maintenance charges - 125+gst

Contactless Devit card anual maintenance charges- 125+gst

Gold Debit card anual maintenance charges - 175+gst

Platinum Debit card anual maintenance charges - 250+gst

SBI Signature card anual maintenance charges - 350+ gst

SBI international platinum debit anual maintenance charges - 250+gst

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( frequently Asked question )

प्रश्न -1 CVV full फॉर्म?
उत्तर - Card Verification Value

प्रश्न -2 ATM full फॉर्म?
उत्तर - Automated Teller Machine

प्रश्न -3 EMV full फॉर्म?
उत्तर - Europay, Mastercard, and Vis

प्रश्न -4 ATM का अविष्कार किसने किया?
उत्तर - जॉन शेफर्ड - बैरोंन और उनकी टीम ने 1967 में किया था

प्रश्न -5 SBI ATM daily  ट्रांजैक्शन लिमिट कितनी होती है?
उत्तर - एक दिन में कम से कम 100 रूपये ओर अधिक से अधिक   20,000 रूपये तक निकाल सकते हो, लेकिन आपके पास गोल्डन इंटरनेशनल कार्ड है तो आप 40,000 ओर गोल्ड इंटरनेशनल कार्ड है तो आप 50,000 रूपये daily निकाल सकते हो |

ये भी पढ़े -



आखिर शब्द

ऊपर हमने आपको एटीएम सम्बंधित जानकारी दी जिसमे हमने आपको बताया की  ATM कार्ड क्या है ( how to atm card ) ओर ATM से पैसे कैसे निकाले, एटीएम के फायदे, एटीएम कार्ड ट्रांजेक्शन लिमिट, sbi debit card anual  charges आदि बहुत सी जानकारी अगर आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी पसंद आयी या इससे आपको कुछ सिखने को मिला तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरुर शेयर करें ओर इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल आपके पास हो तो हमें कमेंट कर जरुर बताये  हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे आपका इस ब्लॉग पोस्ट पर आने के लिए 'धन्यवाद '

  




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)