दोस्तों क्या आप भी नया डेबिट कार्ड बनाना चाहते हो क्या आप का भी डेबिट कार्ड एक्सपायर हो गया है, जिसके चलते आपको भी नया डेबिट कार्ड बनाने की जरुरत पड़ रही है, ओर आप सोच रहे हो की नया एटीएम डेबिट कार्ड कैसे बनाये तो आपको यही जानकारी हम आज इस ब्लॉग पोस्ट में देने वाले है, की नया एटीएम डेबिट कार्ड कैसे बनाये
डेबिट कार्ड क्या है ( how to debit card )
 |
नया एटीएम / डेबिट कार्ड कैसे बनाये |
Debit कार्ड एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है,जो बैंक द्वारा अपने ग्राहक को प्रोवाइड कराया जाता है, डेबिट कार्ड का यूज कोई भी account holders बैंक खाते से पैसे निकालने या पैसे जमा करने सम्बंधित अनेको कार्यों के लिए करता है , ATM का फुल फॉर्म - Automated Teller Machine होता है,
debit card के आगे की तरफ अकाउंट होल्डर का नाम atm card की वैलेडिटी एटीएम कार्ड नम्बर जो की 16 अंक का होता है और EMV चिप लगी होती है, जिसमे एटीएम की वृतीय जानकारी होती है, ये सब होने के बावजूद डेबिट कार्ड के अगले हिस्से में बैंक का logo ओर कार्ड का प्रकार लिखा रहता है,
Debit card के पिछले हिस्से मे एक काले ( black ) रंग की चुम्बकीय पट्टी होती है,जिसमे बैंक अकाउंट सम्बंधित इम्पोर्टेन्ट जानकारी होती है,चुम्बकीय पट्टी के निचे एक सफेद कलर का बॉक्स होता है, जिसे हस्ताक्षर पेनल कहते है, तथा उसके दाये ओर तीन अंको का नम्बर होता है, जिसे CVV नम्बर कहते है, जो ऑनलाइन शॉपिंग करने के काम मे आता है, डेबिट कार्ड के पिछले हिस्से मे हेल्पलाइन नम्बर भी होता है, जिसका यूज मुसीबत पढ़ने जैसे कार्ड चोरी होने या खोने पर कार्ड ब्लॉक करने के लिए आप कर सकते हो,
Debit कार्ड बनाने के फायदे
दोस्तों बैंको ने एटीएम कार्ड देने बंद कर दीये है, अब बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड प्रोवाइड कराती है जिसके बहुत सारे फायदे है,
- डेबिट कार्ड की मदद से आज लेन देन में आसानी हो जाती है,जिससे समय की बचत होती है, हमें पैसे निकालने ओर जमा करने के लिए बैंक में लम्बी लाइन नहीं लगानी पड़ती |
- debit card की मदद से आप या आपके परिवार वाले कोई भी एटीएम मशीन के जरीये पैसे निकाल सकते है, जरुरी नहीं की पैसे निकालने आपको ही जाना पड़े बस आपको अपने परिवार के किसी भी सदस्य को डेबिट कार्ड देना होगा ओर 4 या 6 अंको का जो भी पिन है, वो बताना होगा| नोट - किसी भी बाहरी आदमी को अपने एटीएम का पिन नहीं बताये
- डेबिट कार्ड के जरीये आप Phonepe, Googlepay, ओर Paytm से भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हो जैसे मोबाइल बिल, बिजली बिल, DTH बिल भी मोबाइल फोन के जरीये घर बैठे भर सकते हो |
- डेबिट कार्ड के जरीये आप ATM मशीन में जाकर पैसे निकाल सकते है, ओर CDM मशीन में जाकर पैसे जमा भी कर सकते हो |
- डेबिट कार्ड के जरीये आप ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हो जैसे मॉल, दुकानों में शॉपिंग करते वक्त आप डेबिट कार्ड साथ ले जाकर पेमेंट स्वाइप मशीन के जरीये कर सकते हो |
ऊपर हमने आपको डेबिट कार्ड के फायदो के बारे में बताया अब बात करते है, की नया एटीएम / डेबिट कार्ड कैसे बनाये( how to make debit card )
नया एटीएम / डेबिट कार्ड कैसे बनाये ( how to make new debit card )
ज्यादातर बैंक अपने ग्राहक को अकाउंट खोलने पर ही डेबिट कार्ड प्रोवाइड करा देते है, लेकिन आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है, या एक्सपायर हो गया है, तो आपको नया एटीएम / डेबिट कार्ड बनाना पड़ेगा debit card के लिए हम दो प्रकार से अप्लाई कर सकते है |
1- बैंक विजिट कर कर- ऑफलाइन तरीके से
2- नेटबैंकिंग के द्वारा घर बैठे- ऑनलाइन तरीके से
हम आपको SBI का एटीएम / DEBIT CARD ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से कैसे बनाये इसकी जानकारी देंगे अगर आपका अकाउंट दूसरे बैंको में है तो आप वहा भी इसी तरीके से डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है |
1- बैंक विजिट कर एटीएम /डेबिट कार्ड कैसे बनाये
अगर आपके पास नेटबैंकिंग नहीं है, तो आप घर से ऑनलाइन debit card के लिए अप्लाई नहीं कर सकते आपको इसके लिए बैंक में जाना होगा बैंक में जाकर debit card के लिए अप्लाई कैसे करें ओर इसके लिए क्या- क्या डाक्यूमेंट्स हमें बैंक ले जाने होगे इसकी सम्पूर्ण जानकारी हम स्टेप वाइज निचे देंगे |
स्टेप -1 सबसे पहले आपको आधार कार्ड ओर बैंक पासबुक को लेकर बैंक जाना होगा |
स्टेप -2 बैंक जाकर आपको debit card अप्लाई फॉर्म लेना होगा |
स्टेप -3 फॉर्म में मांगी गयी जानकारी को आपको भरना है, जैसे नाम बैंक अकाउंट नम्बर, लिंग, जन्मतिथि, फुल एड्रेस, डेट, प्लेस, मोबाइल नम्बर आदि भर कर फॉर्म में सिग्नेचर कर आधार ओर बैंक अकाउंट की एक - एक कॉपी फॉर्म के साथ अटैच कर बैंक में जमा कर देना है |
 |
sbi Atm/ debit card kase banaye |
अब कुछ हफ्तों के बाद बैंक आपका debit card आपके दिए गये एड्रेस पर भेज देगा जिसके बाद आपको debit card चालू या पिन जनरेट करने के लिए बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नम्बर के साथ पास की ही किसी Sbi ATM machine में जाना होगा |
नोट - debit card का पिन किसी को नहीं बताये ओर इसे कुछ कुछ महीनों पर चेंज करते रहे |
2- नेट बैंकिंग द्वारा घर बैठे एटीएम / डेबिट कार्ड कैसे बनाये
Debit कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग होना जरुरी है, इसके बिना आप ऑनलाइन debit card के लिए अप्लाई नहीं कर सकते|चलो स्टेप वाइज जानते है की debit card कैसे बनाये |
स्टेप -1 सबसे पहले आपको मोबाइल या लेपटॉप में sbi की साइट में जाकर नेटबैंकिंग लॉगिन करना है |
Step-2 अब e-service पर क्लिक कर आगे बढ़ना है |
स्टेप -3 अब atm card सर्विस पर क्लिक करना है |
स्टेप -5 अब आप अपना sbi अकाउंट नम्बर डाले|
स्टेप -6 अब आप debit card सलेक्ट करें आपको कौन सा चाहिए |
स्टेप -7 अपना रजिस्टर name डाले |
Step-8 अब आपको I एक्सेप्ट पर क्लिक करके सब्मिट पर क्लिक कर देना है |
Site-9 अब आपके पास दो ऑप्शन है, using one time password, using profile password आपको इसमें से एक ऑप्शन को यूज कर sabmit कर देना है |
स्टेप -10 आपका atm / debit card घर बैठे ऑनलाइन नेटबैंकिंग द्वारा अप्लाई हो चुका है |
अब कुछ हफ्तों के बाद बैंक आपका debit card आपके एड्रेस पर भेज देगा जिसके बाद आपको debit card चालू या पिन जनरेट नेट बैंकिंग द्वारा ऑनलाइन या फिर sbi atm machine में जाकर भी कर सकते है |
FAQ-
प्रश्न -1 ATM का full form क्या होता है?
उत्तर - Automated Teller Machine
प्रश्न -2 ATM card ऑफलाइन बनाने के लिए क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए?
उत्तर - आधार कार्ड, ओर बैंक पासबुक
प्रश्न -3 ऑनलाइन घर बैठे atm /debit कार्ड कैसे बनाये?
उत्तर - आप घर बैठे debit कार्ड ऑनलाइन नेटबैंकिंग द्वारा बना सकते है |
प्रश्न - 4 एटीएम कार्ड अप्लाई के बाद कितने दिन में बनकर आ जाता है?
उत्तर - ज्यादा से ज्यादा एक महीने के अंदर बनकर आ जाता है |
प्रश्न - 5 एटीएम कार्ड का पिन कैसे जनरेट करें?
उत्तर - आप एटीएम मशीन की मदद से या फिर नेटबैंकिंग के द्वारा एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर कार्ड चालू कर सकते है |
ये भी पढ़े -
आखरी शब्द -
ऊपर हमने आपको बताया की नया एटीएम / डेबिट कार्ड कैसे बनाये ( how to make new debit card ) ओर किन तरीको से हम डेबिट कार्ड बना सकते है अगर आपको भी नया डेबिट कार्ड बनाना है, तो आप इस प्रोसेस के जरीये बना सकते हो आशा करते है आपको ये छोटी सी ब्लॉग पोस्ट अच्छी लगी होंगी ओर इससे आपको कुछ सिखने को मिला होगा इस ब्लॉग मेंआने के लिए आपका ' धन्यवाद '
Please do not enter any spam link in the comment box.