E-Shram Card ऑनलाइन मोबाइल से बनाने की प्रक्रिया |ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाये |E-Shram card कैसे डाउनलोड करें |e-shram card में कैसे सुधार करें |
ई श्रमिक कार्ड एक योजना है जिसके जरिये भारत सरकार देश के अंदर जितने भी असंगठित क्षेत्र मे मजदूरी करने वाले लोग है, उनका एक आकड़ा तैयार कर रही है, जिससे होगा ये की देश मे असंगठित क्षेत्र मे मजदूरी करने वाले सभी लोगो की जानकारी सरकार के पास होंगी ओर सरकार द्वारा अनेक योजनाओं के लाभ e-Shram Card के जरिये असंगठित क्षेत्र के लोगो तक सफलतापुर्वक पहुंचाये जायेगे आज हम इस पोस्ट में आपको Shram Card ऑनलाइन मोबाइल से बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे |
![]() |
E-Shram Card |
E-Shram Card ऑनलाइन मोबाइल से बनाने की प्रक्रिया
मोबाइल नम्बर, ईमेल id है तो, Marital Status, - फादर नेम या हसबैंड नेम,
- Social Category,
- Blood group पता है तो,
- Defferently Abled अगर आप विकलांग है तो yas करें ओर अपनी विकलांगता को चुने ओर अगर आप सही है तो no करें|
- नॉमिनी नाम,
- नॉमिनी जन्मतिथि,
- नॉमिनी जेंडर,
- नॉमिनी से आपका रिलेशन ,
इतना करने के बाद आपको Save a Continue पर क्लिक करना है |
8- अब आपको एड्रेस डिटेल में Residentials Details में
- स्टेट ओर डिस्ट्रिक सलेक्ट करना है,
- urban ओर Rural चुनना है अगर आप गाँव में रहते हो तो Rural चुने
- House number चुनना है,house नम्बर है तो ठीक है नहीं तो आपको आधार कार्ड का एड्रेस डाल देना है,
- Locality में अपने घर के आस पास की कोई फेमस बिल्डिंग या फेमस जगह डालनी है,
- जिसके बाद आपको अपना स्टेट सलेक्ट करना है,
- फिर डिस्टिक सलेक्ट करना है,
- फिर सब डिस्टिक या तहसील सलेक्ट करनी है,
- फिर गाँव सलेक्ट करना है,
- ओर फिर पिन कोड डालना है,
- Staying at Current address मे आपको इस एड्रेस में रहते हुवे कितने साल हो गये है, ये सलेक्ट करना है,
तथा Save and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
9- अब आप Education Qualification में
- अपनी Education सलेक्ट करें,
- अब आपको मंथली इनकम सलेक्ट करनी है,
10- अब आपको Occupation and skills में
- Primary Occupation सलेक्ट करनी है,
- फिर कितने सालो से आप ये काम कर रहे है, ये सलेक्ट करना है,
- अब आपको Secondary occupation डालना है,
11- अब आपको Bank Details डालनी है
- बैंक अकाउंट नम्बर
- कन्फर्म बैंक अकाउंट नम्बर
- अकाउंट होल्डर का नाम
- IFSC कोड
- बैंक का नाम
- ब्रांच का नाम
E-Shram Card में ऑनलाइन सुधार करें
3- अब आपके सामने एक ओर नया पेज open होगा जहाँ आपको SELF REGISTRATION पर आधार से लिंक मोबाइल number डालना है, ओर कैप्चा कोड डालकर EPFO ओर ESIC में NO कर Send OTP पर क्लिक करना है |
4- अब एक नया पेज open होगा जहाँ आपको अपना आधार नंबर डालकर I agree पर टिक करना है, Submit कर देना है |
5- submit करते ही आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर में एक OTP आयेगा जिसको आपको Enter कर Validate पर क्लिक करना है |
6- Validate पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन Update Profile, ओर Download UAN Card दिखेंगे |
7- आपको Update Profile पर जाना है |
8- अब आप निम्न डिटेल्स को Edit कर सकते हो
- PERSONAL INFORMATION
- ADDRESS
- EDUCATION and INCOME
- OCCUPATION and SKILL
- BANK ACCOUNT DETAILS
- PREVIEW PROFILE
इस प्रकार आप ऑनलाइन आसानी से e-sharm कार्ड में सुधार कर सकते हो |
E-Shram Card डाउनलोड ऐसे करें
अगर आपका ई श्रमिक कार्ड खो गया है ओर आप अपना ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हो तो आप आसानी से कर सकते हो,
1- सबसे पहले आपको E-Shram की ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना है,
2- अब आपके सामने e-shram कार्ड Home पेज ओपन होगा जहाँ आपको Register on e-Shram कार्ड पर जाना है |
3- अब आपके सामने एक ओर नया पेज open होगा जहाँ आपको SELF REGISTRATION पर आधार से लिंक मोबाइल number डालना है, ओर कैप्चा कोड डालकर EPFO ओर ESIC में NO कर Send OTP पर क्लिक करना है |
4- अब एक नया पेज open होगा जहाँ आपको अपना आधार नंबर डालकर I agree पर टिक करना है, Submit कर देना है |
5- submit करते ही आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर में एक OTP आयेगा जिसको आपको Enter कर Validate पर क्लिक करना है |
6- Validate पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन Update Profile, ओर Download UAN Card देखेंगे |
7- आपको Download UAN Card पर क्लिक करना है |
8- क्लिक करते ही आपका E-Shram कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जायेगा |
9- आप चाहो तो इसे प्रिंट कर निकाल भी सकते हो |
E-shram कार्ड ई केवाईसी कराये ओर सरकार द्वारा मिलने वाली धनराशि पाये
जी हाँ जिन भी श्रमिकों के पास ई श्रम कार्ड है, उनको ई केवाईसी कराना जरुरी है, ekyc कराये बिना वो सरकार द्वारा श्रमिकों को दिये जाने वाले भत्ते से वंचित रह जायेगे इस लिए eshram कार्ड धारक ekyc जरूर करवा ले ताकि वो सरकार द्वारा भत्ता योजना के तहत मिलने वाली धनराशि को प्राप्त कर सके,
ई श्रम कार्ड ई केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें ओर इसको करने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ये हम आपको निचे बतायेगे
Eshram कार्ड ई केवाईसी कराने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
Eshram कार्ड ekyc ऑनलाइन करने की प्रोसेस
- सबसे पहले आपको eshram कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov. in पर जाना है |
- जिसके बाद eshram कार्ड का home पेज खुल जायेगा जहाँ आपको "Already Registered? Update " पर क्लिक करना है |
- अब आपको आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है, ओर कैप्चा इंटर कर "send otp" पर क्लिक करना है |
- अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा जिसको इंटर कर आपको " Submit " पर क्लिक करना है |
- अब आपको अगले पेज में आधार नंबर डालना है, ओर तीन ऑप्शन जैसे - Fingerprint, Iris, OTP में से otp को चुनना है, ओर कैप्चा इंटर कर सबमिट पर क्लिक करना है |
- अब फिर से आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आया होगा जिसको आपको इंटर करना है," Validate " के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपको अगले पेज में आपकी सारी जानकारी दिखाई देगी जिसके निचे आपको " I Agree " के बटन पर क्लिक कर " Update e-KYC Information " बटन पर क्लिक करना है |
- नये पेज में आपको Update प्रोफाइल का ऑप्शन देखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है|
- अब अगले पेज में आपको बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे जैसे - पर्सनल इनफार्मेशन, एड्रेस, एजुकेशन या इनकम, ओक्यूपेशन या स्किल, बैंक अकाउंट डिटेल्स, आप जिस भी विकल्प को अपडेट करना चाहते हो आपको इसपर क्लिक करें ओर आवश्यकता अनुसार सुधार कर "Update " पर क्लिक कर दे |
इतना करने के बाद आपकी E shram कार्ड eKYC प्रकिर्या पूरी हो जायेगी |
आखरी शब्द -
आज हमने इस ब्लॉग पोस्ट में आपको E-Shram Card ऑनलाइन मोबाइल से बनाने की प्रक्रिया बताई ओर बताया आप e- shram कार्ड में सुधार कैसे कर सकते हो तथा आप ऑनलाइन E-Shram कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हो आशा हें आपको ये छोटी सी जानकारी अच्छी लगी होंगी आपको इस ब्लॉग में आने के लिए 'धन्यवाद '
Please do not enter any spam link in the comment box.