दोस्तों आपने नेट बैंकिंग का नाम तो सुना होगा आपमें से बहुत से लोग नेट बैंकिंग का यूज भी करते होगे ओर ये भी जानते होगे की नेट बैंकिंग क्या है ( What is net banking ) ओर इसके फायदे क्या है लेकिन आज भी बहुत से लोग ऐसे है, जिनका बैंक में अकाउंट तो है, लेकिन आज भी वो छोटे - छोटे बैंक के कामों के लिए अपने सभी काम छोड कर बैंक जाते है, ओर वहाँ लाइन में लग कर अपना काम कराते है, जिससे उनका समय बर्बाद होता है, दूर - दूर गाँवो में तो बैंक भी दूर होते है, जहाँ के लोगों को अगर बैंक का छोटा काम भी होता है तो उन्हें बैंक जाने ओर वहाँ से आने में पूरा दिन निकल जाता है|
आज कल ज्यादातर बैंको ने नेट बैंकिंग की सुविधा अपने ग्राहकों को दी है लेकिन बहुत से लोगों को ये पता भी नहीं है,नेट बैंकिंग क्या है, ओर इसके क्या फायदे है, लेकिन आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको नेट बैंकिंग सम्बंधित सभी जानकारी देंगे जिसको पढ़ने के बाद आप अपने बैंक सम्बंधित काम घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के मदद से ऑनलाइन कर सकेंगे जिससे आपका समय भी बचेगा ओर आपको बैंक की लम्बी लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा तो चलिए शुरू करते है|
नेट बैंकिंग क्या है ( What is net banking )
नेट बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग बैंक या वृतीय संस्थान के द्वारा ग्राहकों या व्यवसायो के लिए चलायी गयी एक ऑनलाइन बैंकिंग सेवा है, जिसके तहत बैंक कई प्रकार के वृतीय लेन देन करने की सुविधा प्रदान कराती है, जैसे पैसे ट्रांसफर करना, रिचार्ज करना, बिल जमा करना शॉपिग करना, debit कार्ड बनाना, बैंक अकाउंट में मोबाइल नम्बर चेंज करना, एटीएम पिन जनरेट करना या बदलना आदि बैंकिंग सम्बंधित अनेक काम
 |
नेट बैंकिंग क्या है इसे कैसे चालू करें |
नेट बैंकिंग उन लोगों के लिए मददगार साबित होती है, जो बैंक जाने के लिए समय नहीं निकाल पाते पर उन्हें बैंक सम्बंधित कुछ कार्य करने होते है, जिनको वो नेट बैंकिंग के द्वारा खाली समय में घर बैठे अपने मोबाइल या लेपटॉप से कर सकते है|
नेट बैंकिंग के फायदे क्या है ( What are the advantages of net banking )
ऊपर हमने जाना की नेट बैंकिंग क्या है अब हम बात करते है नेट बैंकिंग के फायदो के बारे में नेट बैंकिंग के कुछ फायदे निम्न है |
- नेट बैंकिंग के द्वारा आप घर बैठे ऑनलाइन डेबिट कार्ड या चेक बुक के लिए apply कर सकते है |
- नेट बैंकिंग के द्वारा आप पैसे ट्रांसफर, पैसे रिसीव, debit card पिन जनरेट या चेंज,कर सकते है |
- नेट बैंकिंग द्वारा हम अपने अकाउंट की 6 महीने तक की ट्रांजेक्शन रिपोर्ट भी देख सकते है |
- नेट बैंकिंग के द्वारा हम शॉपिंग की तथा कोई भी सरकारी फॉर्म की payment घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है |
- नेट बैंकिंग से हम recharge भी भर सकते है जैसे - Mobile recharge, DTH recharge आदि
- नेट बैंकिंग से आप FD ( Fixed deposit ), RD ( Recurring deposit ) खाते भी घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हो |
कुल मिलाकर बात करें तो नेट बैंकिंग का सबसे बड़ा फायदा समय की बचत है, क्योंकि अगर आप नेट बैंकिंग यूज नहीं करते तो आपको ऊपर बताये गये छोटे - छोटे कामों के लिए ज्यादातर बैंक विजिट करना होगा जहाँ आपको लम्बी लाइनो में भी लगना पड़ सकता है, जिसमे आपका समय तो बर्बाद होगा ही साथ ही काम का भी हर्जा होगानेट बैंकिंग चालू कैसे करें ( how to enable net banking )
अब बात आती है, नेट बैंकिंग चालू कैसे करें क्योंकि नेट बैंकिंग को इस्तेमाल करने से पहले हमें उसे एक्टिवेट करना होता है, जिसे हम दो प्रकार से कर सकते है,
1- बैंक में जाकर नेट बैंकिंग चालू करें
2- ऑनलाइन घर बैठे एटीएम कार्ड से नेट बैंकिंग चालू करें
1- बैंक में जाकर नेट बैंकिंग चालू करें
बैंक जाकर net banking कैसे चालू करें ये हम आपको निचे स्टेप बाई स्टेप बतायेगे
स्टेप -1 सबसे पहले आपको अपने बैंक पासबुक ओर आधार कार्ड के साथ उस bank के branch में जाना है जहाँ आपका बैंक अकाउंट है,
स्टेप -2 बैंक में जाने के बाद आपको नेट बैंकिंग एक्टिव करने के लिए एक फॉर्म सब्मिट करना है, अब बैंक से आपको नेट बैंकिंग का user id ओर password मिलेगा जो आपके बैंक वेबसाइट में लॉगिन करने के काम आयेगा|
स्टेप -3 अब आपको घर आकर अपने मोबाइल या लेपटॉप पर बैंक की वेबसाइट ऑन करनी है, जिसमे आपको net banking login के ऑप्शन पर क्लिक करना है,|
स्टेप -4 अब आपको बैंक से दिए गये user id ओर password की मदद से लॉगिन कर लेना है |
स्टेप -5 लॉगिन करने के बाद आपको सबसे पहले बैंक से मिले user id ओर password को बदल कर नया ओर स्ट्रांग user id ओर पासवर्ड बनाना है |
स्टेप -6 नया user id ओर password बनाने के बाद आपको फिर से net banking login पर क्लिक कर लॉगिन कर लेना है |
स्टेप -7 अब साइट में पूछी गयी सभी जानकारी को आपको स्टेप बाई स्टेप सही-सही भर देना है |
Step-8 अब आपकी net banking चालू हो गयी है, आप अपने बैंक सम्बंधित अनेको काम अब घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हो |
नोट - net banking की user id ओर password किसी को नहीं बताये ओर पब्लिक में नेटबैंकिंग का इस्तेमाल ध्यान पूर्वक करें ओर फ्रॉड होने से बचे |
2- ऑनलाइन घर बैठे एटीएम कार्ड से नेट बैंकिंग चालू करें
आप ऑनलाइन घर बैठे नेट बैंकिंग चालू कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपके पैसे एटीएम / debit कार्ड होना चाहिए जिसके बिना आप नेट बैंकिंग ऑनलाइन घर बैठे चालू नहीं कर सकते |
चलो स्टेप बाई स्टेप जानते है, नेट बैंकिंग घर बैठे ऑनलाइन एक्टिव कैसे करते है | हम sbi के net banking online active kase kare batayege
स्टेप -1 सबसे पहले आपको मोबाइल / लेपटॉप में sbi की website open करनी है |
 |
नेट बैंकिंग क्या है इसके फायदे क्या है |
स्टेप -2 अब आपको नेट बैंकिंग लॉगिन पर क्लिक करना है|
स्टेप -3 अब लॉगिन पेज open होगा जिसमे आपको निचे new user register here के option पर क्लिक करना है |
स्टेप-4 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको OK पर क्लिक करना है |
स्टेप-5 अब एक ओर नया पेज खुलेगा जिसमे आपको निम्न जानकारी जैसे - bank account number, CIF number, Branch code, country neme, bank account से लिंक mobile number, Facility Required, ओर captch भर कर submit के बटन पर क्लिक करना है |
स्टेप -6 submit करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक otp आयेगा जिससे डाल कर आपको फिर से confirm के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
स्टेप -7 अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेगे 1- I have my atm card ( online registration without branch visit )
2- I do not have my ATM card ( Activation by branch only ) आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है |
स्टेप -8 I have my atm card के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ एटीएम कार्ड डिटेल भरनी है, जैसे - atm card number, card की expiry date, name, ओर atm card pin, तथा कैप्चा डाल कर submit पर क्लिक करना है|
स्टेप-9 submit करने के बाद एक नया पेज open होगा जिसमे Pay पर क्लिक करके पर 1 रूपये का transaction हो जायेगा
1रूपये का transaction ATM verify के लिए करना होता है जिससे bank को ये पता चलता है, की अकाउंट आपका ही है |
स्टेप -10 अब bank आपको एक 7 अंक का user name देगा जो temporary होगा जिसे आपको अगले पेज में डालना है ओर उसके निचे new login password बनाना है ओर उसके निचे confirm
login password डालकर submit ऑप्शन पर क्लिक करना है |
स्टेप -11 अब आपको फिर से sbi के होम पेज में आकर net banking login पर क्लिक कर temporary usar name डालना है ओर उसके निचे पासवर्ड डालना है, तथा कैपचा डाल कर login करना है, जिसके बाद आपको temporary user name चेंज कर एक स्ट्रांग user name बनाना है |
स्टेप -12 अब आपकी net banking चालू हो गयी है, आप अपने बैंक सम्बंधित अनेको काम अब घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हो |
नोट - net banking की user id ओर password किसी को नहीं बताये ओर पब्लिक में नेटबैंकिंग का इस्तेमाल ध्यान पूर्वक करें ओर फ्रॉड होने से बचे |
नेट बैंकिंग के नुकसान (Disadvantage of net banking )
ऊपर हमने आपको बताया नेट बैंकिंग क्या है, ओर नेट बैंकिंग के फायदे क्या- क्या है, अब हम बात करते है, नेट बैंकिंग के नुकसान के बारे में जी हाँ नेट बैंकिंग के कुछ नुकसान भी हो सकते है, क्योंकि हर चीज के फायदे ओर नुकसान दोनों होते है, तो चलिए जानते है नेट बैंकिंग के नुकसान के बारे में
- नेट बैंकिंग से लेन देन करते वक्त अचानक सर्वर डाउन हो सकता है, जिससे आपको नुकसान हो सकता |
- अगर किसी व्यक्ति को आपके नेट बैंकिंग अकाउंट की जानकारी मिल जाये तो वो तुरंत आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है, जिससे भारी आपको नुकसान पहुँचा सकता है |
- अगर आप नेट बैंकिंग चालू करके इसका यूज़ नहीं करते तो आपको इसे डीएक्टिवेट कर देना चाहिए क्योंकि बैंक नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने पर बैंक आपसे कई प्रकार के चार्ज लेते है |
- अगर आपको नेट बैंकिंग की अच्छे से जानकारी नहीं है तो आपको नेट बैंकिंग यूज़ नहीं करना चाहिए नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है |
नेट बैंकिंग में ध्यान रखने योग्य बाते ( Things to keep in mind in net banking )
अगर आप नेट बैंकिंग यूज़ करते हो तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए
- नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कभी भी पब्लिक प्लेस जैसे साइबर कैफे पर नहीं करें इससे आपकी नेट बैंकिंग की डिटेल लीक हो सकती है |
- अपने password को समय - समय पर चेंज करते रहे जिससे की आपकी नेट बैंकिंग हैक होने का खतरा नहीं रहे |
- जिस मोबाइल से आप नेट बैंकिंग करते हो उसमे फालतू के ऐप्प न रखे फालतू के ऐप्प आपका डाटा लीक कर सकते है जिससे आपका नेट बैंकिंग हैक होने की संभावना रहती है |
- नेट बैंकिंग का यूजर नेम ओर पासवर्ड किसी भी व्यक्ति को अनजाने में भी नहीं बताये वो आपके साथ फ्रॉड कर सकता है|
ये भी पढ़े
एटीएम कार्ड क्या है एटीएम से पैसे कैसे निकाले
आखरी शब्द
ऊपर हमने आपको बताया की नेट बैंकिंग क्या है ( what is net banking ) नेट बैंकिंग को चालू कैसे करें ओर नेट बैंकिंग के फायदे क्या है, आशा करते है आपको ये छोटी सी जानकारी पसंद आयी होंगी ओर आपको इस से कुछ न कुछ सिखने को मिला होगा आपका इस वेबसाइट में आने के लिए सह दिल से 'धन्यवाद '
Please do not enter any spam link in the comment box.