आज के समय में "पैन कार्ड "आपके पास होना जरुरी है, पैन कार्ड यानी "परमानेंट अकाउंट नंबर " आपको इसकी जरुरत कभी भी किसी भी समय पड़ सकती है, जैसे - बैंक अकाउंट खोलते समय, टैक्स भरते समय Pan Card आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला दस अंको का एक "स्थायी खाता संख्या" है, पैन कार्ड आज कल बहुत ही इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स बन गया है, आजकल लगभग हर क्षेत्र में पैन कार्ड माँगा जाता है, इस लिए अगर आपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनाया है तो आपको जल्दी से पैन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई कर देना चाहिए क्योंकि आपको कभी भी इसकी जरूरत पड़ सकती है, आप पैन कार्ड अपने मोबाइल फोन से घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हो, ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनायें अगर आप ये जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े हम आपको पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने से सम्बंधित सभी जानकारी यहाँ देने वाले है |
पैन कार्ड कैसे बनायें
 |
ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनायें |
अगर आपको पैन कार्ड बनाना है, तो आप अपना पैन कार्ड दो तरीको से बना सकते हो ऑफलाइन / ऑनलाइन लेकिन हम इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनायें इसकी जानकारी देंगे क्योंकि ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई आप खाली समय में अपने घर पर बैठे - बैठे अपने मोबाइल फोन से कर सकते हो ओर वो भी कुछ ही मिनटो मे अप्लाई आप ऑनलाइन करो या ऑफलाइन आपका पैन कार्ड 15 दिन के अंदर पोस्ट के जरिये आपके एड्रेस यानी घर पर आ जाता है|
डाक्यूमेंट्स नाम | पैन कार्ड |
आर्टिकल नाम | ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनायें |
विभाग द्वारा जारी | आयकर विभाग |
उद्देश्य | आयकर सम्बंधित व्यवस्था में पारदर्शिता लाना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.tin.nsdl.com |
पैन कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज
अगर आपको ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो आपको ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए निम्न दस्तावेजो की जरुरत होंगी, अगर आपके पास आधार कार्ड है तो बस उसी से आप अप्लाई कर सकते हो |
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता नंबर
ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनायें जाने ( Online pan Card Apply)
पैन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें अगर आप ये जानना चाहते हो तो हम आपको निचे स्टेप to स्टेप Pan Card Online Apply कैसे करें ये बतायेगे तो चलिए जानते है |
स्टेप -1 सबसे पहले आपको पैन कार्ड बनाने की ऑफिसियल वेबसाइट www.tin-nsdl.com पर जाना है |
स्टेप -2 अब आप nsdl के home पेज में पहुँच जाओगे जहाँ आपको बायीं तरफ दिये गये "Online PAN Services" पर क्लिक करना है,
स्टेप -3 क्लिक करते ही आप नये पेज में पहुँच जाओगे जहाँ आपको कुछ ऑप्शन देखेंगे लेकिन आपको उनमे से "Apply for PAN online " पर क्लिक करना है |
स्टेप -4 इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिस पेज में आपको Apply Online में Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
स्टेप -5 अब आपके सामने "Online PAN Application" का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी आपको भरनी है जैसे
- Application Type सलेक्ट करें,
- Category सलेक्ट करें,
- Last Name/surname, First Name, Middle Name
- Date of Birth
- Email ID
- Mobile number
इतना भरने के बाद आपको चैक बॉक्स पर टिक करना होगा जिसके बाद आपको कैप्चा डाल कर Submit पर क्लिक कर देना है |
स्टेप -6 अब आपको एक टोकन नंबर मिल जायेगा जिसको आपको save कर लेना है, ओर " Continue with pan application form" पर क्लिक करना है |
स्टेप -7 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको डाक्यूमेंट्स sabmit करने के तीन ऑप्शन मिलेंगे आपको पहले ऑप्शन यानी " submit digitally through e-kyc and e-sign ( paperless) " के ऑप्शन पर क्लिक करना है , पेज को स्क्रॉल करना है ओर निचे आपको निम्न चीजे भरनी है जैसे
- आधार कार्ड के लास्ट चार नंबर
- जेंडर
- नाम
- जन्मतिथी
- रजिस्ट्रेशन नम्बर
- पिता का नाम
- माता का नाम
इतना भरने के बाद आपको "Next" पर क्लिक करना है |
स्टेप -8 अब नये पेज में आपको अपनी "Source of Income" सलेक्ट करनी है, ओर निचे Address for Communication में आपको अपना Residence address सलेक्ट करना है, ओर Residence एड्रेस आपको भरना नहीं पड़ता उसमे ऑटोमेटिक आपके आधार वाला एड्रेस आ जाता है, आपने अगर ऊपर Residence एड्रेस की जगह ऑफिस चुना है तो आपको निचे Office Address में अपने ऑफिस का एड्रेस डालना होगा जिसके बाद आपको पेज को स्क्रॉल कर निचे जाना है, जहाँ आपको " Telephone Number एंड Email ID details " में आपको सबसे पहले country चुनानी है, ओर आपका मोबाइल नंबर ओर ईमेल id अपने आप रजिस्ट्रेशन पेज से आ जायेगा, आपको निचे जाना है , ओर Next पर क्लिक करना है|
स्टेप -9 अगले पेज में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस आपको Indian Citizen पर क्लिक कर State ओर City सलेक्ट करनी है,
City सलेक्ट करते ही आपके एरिया का AO कोड आ जायेगा आपको AO कोड चुनना है ओर Next पर क्लिक करना है |
स्टेप -10 अगले पेज में भी आपको कुछ नहीं करना बस ऑटोमेटिक ही आपके दस्तावेजो के जगह आधार कार्ड सलेक्ट हो जायेगा आपको बस Declaration में Himself सलेक्ट करना है ओर place डाल देना है ओर Submit पर क्लिक कर देना है |
स्टेप -11 submit करने के बाद आपको अब आधार कार्ड के first 8 डिजिट डालने है, ओर अपनी सारी डिटेल अच्छे से चेक करनी है, अगर सब कुछ सही है तो निचे Proceed पर क्लिक करना है |
स्टेप -12 Proceed करते ही आपके सामने Mode of Payment का पेज show होगा जिसमे पेमेंट करने के तीन ऑप्शन आपको मिलेंगे
- Demand Draft
- Online Payment through PAYTM
- Online Payment through Bill Desk
आपको इनमें से एक पेमेंट मेथड को सलेक्ट करना है, मैंने Online Payment through Bill Desk के मेथड को सलेक्ट किया है |
स्टेप -13 पेमेन्ट मेथड सलेक्ट करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कितना पेमेंट करना है ये दिया होगा आपको 106.90 रूपये pay करने है, आपको निचे टर्म पर टिक कर Proceed to Payment पर क्लिक करना है |
स्टेप -14 अब आपको Pay Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
स्टेप -15 अब आप पेमेंट के पेज पर पहुँच जाओगे जहाँ आपको payment के बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड भीम upi, नेटबैंकिंग आदि आपको इनमे से किसी एक को चुन कर पेमेंट कर देना है |
स्टेप -16 Payment होने के बाद आपको Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
स्टेप -17 अब आपके सामने Aadhar Authentication का पेज खुलेगा अब आपको निचे सहमति पर टिक करना है,ओर Authenticat पर क्लिक करना है |
स्टेप -18 अब आपको Continue with e-KYC पर क्लिक करना है |
स्टेप -19 अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP आयेगा जिसको इंटर कर आपको Submit पर क्लिक करना है |
स्टेप -20 अब आपको Continue e-sing के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
स्टेप -21 अब आपको nsdl authorize पर टिक कर आपको आधार नंबर डालना है, ओर send OTP पर क्लिक करना है |
स्टेप -22 अब आपको OTP इंटर कर Verify OTP पर क्लिक कर देना है |
स्टेप -23 अब आपका पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई हो गया है, आप चाहो तो इसको save कर रख सकते हो 15 दिन के अंदर आपका PAN Card आपके आधार में जो एड्रेस है,उस पर पोस्ट के माध्यम से आ जायेगा |
तो दोस्तों इस प्रकार आप केवल आधार कार्ड के माध्यम से अपना पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते हो ये बिल्कुल ही आसान है |
पैन कार्ड की आवश्यकता ओर लाभ
पैन कार्ड आज के समय में एक आवश्यक डाक्यूमेंट्स बन चुका है, अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको जल्द से जल्द बना लेना चाहिए पैन कार्ड की आवश्यकता निम्न जगह पर पड़ती है ओर इसके निम्न लाभ है |
- यह ID प्रूफ का काम करता है |
- इनकम टैक्स भरने के यह बहुत ही आवश्यक डाक्यूमेंट्स है |
- पैन कार्ड बैंक अकाउंट खोलते वक्त भी माँगा जाता है |
- प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने में आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है |
- आधार कार्ड बनाने या आधार में क्ररेक्शन करने में यह एक जरुरी दस्तावेज है|
- बैंक से लोन लेने में भी आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है |
- पचास हजार से अधिक के लेन देन में आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है |
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न - 1 पैन कार्ड का फुल फॉर्म?
उत्तर - "परमानेंट अकाउंट नंबर " हिन्दी में " स्थायी खाता संख्या "
प्रश्न -2 ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद कितने दिनों में घर पर आता है?
उत्तर - पैन कार्ड अप्लाई करने के बाद 15 दिनों के भीतर आपके एड्रेस पर पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाता है |
प्रश्न -3 ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए?
उत्तर - ऊपर ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने की जो मेथड हमने आपको बताई उस प्रकार से पैन कार्ड बनाने के लिए आपको दस्तावेज के तौर पर बस आधार कार्ड ओर आधार से लिंक मोबाइल नंबर चाहिए होगा |
प्रश्न - 4 पैन कार्ड क्यों जरुरी है?
उत्तर - ये सब जानकारी हमने आपको ऊपर डिटेल में दी है आप पढ़ सकते हो |
प्रश्न -5 पैन कार्ड कौन कौन बना सकते है?
उत्तर - पैन कार्ड हर इंसान बना सकता है, फिर चाहे वो रोजगार से जुड़ा हो या नहीं?
प्रश्न - 6 पैन कार्ड में कितने नंबर होते है?
उत्तर - पैन कार्ड में 10 नंबर होते है |
प्रश्न -7 पैन कार्ड किसके द्वारा जारी किया जाता है?
उत्तर - आयकर विभाग द्वारा
दोस्तों आज हमने आपको इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से यह बताया की ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनायें :PAN Card Apply Online कैसे करें पैन कार्ड क्यों जरुरी है, आशा करते है आपको जानकारी पसंद आयी होंगी "धन्यवाद "
ये भी जाने -
Please do not enter any spam link in the comment box.