दोस्तों यदि आप भी SBI ( स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ) बैंक में अकाउंट खोलना चाहते हो लेकिन आपको बैंक जाने का समय नहीं मिल पा रहा तो अब आप जानना चाहते हो की SBI Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप अब SBI Bank में घर बैठे आधार कार्ड मदद की मदद से ऑनलाइन अकाउंट खोल सकते हो ओर ये सब संभव है, Yono Sbi के जरीये
 |
SBI Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले |
SBI ( State Bank of India ) ने उन ग्राहकों के लिए Sbi Insta Saving Account खोलने की सुविधा शुरू की है, जिन्हे बैंक आने का समय नहीं मिल पाता ओर जो घर बैठे ही ऑनलाइन ( Yono SBI ) के जरीये अकाउंट खुलवाना चाहते है, कोई भी ऐसा व्यक्ति जो घर बैठे SBI में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हो वो Yono sbi app के जरीये अपने आधार कार्ड का यूज़ कर Sbi Insta Saving Account खोल सकते है,
Insta Saving Account में आपको लगभग वो सभी सुविधा मिलती है जो एक Saving अकाउंट में मिलती है, इसके साथ आपको रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है, जो पोस्ट के जरीये आपके एड्रेस पर आता है, तो चलिए जानते है, SBI Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले या How to open Insta Saving Account
SBI Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले ( How to open Online account in sbi bank )
आप SBI बैंक में ऑनलाइन अकाउंट आसानी से खोल सकते है, इसके लिए आपके मोबाइल फोन में yono sbi app होना चाहिए ओर आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए तथा आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर भी आपके पास होना जरुरी है क्योंकि उस पर otp आयेगा जिसके बिना आप ऑनलाइन Sbi Insta Saving Account नहीं खोल सकते तो चलिए जानते है, How to Open Insta Saving Account ( इंस्टा सेविंग अकाउंट कैसे खोले )
How to Open Insta Saving Account
1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Yono Sbi app open करना है (Yono sbi app आप Play store से इनस्टॉल कर सकते हो )
2- अब आपको New to sbi पर क्लिक करना है |
3- अब अगले पेज पर आपको Open Savings Account पर क्लिक करना है |
4- अब अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे 1- Without branch visit 2- With branch visit आपको Without branch visit के option पर क्लिक करना है ( अगर आप बैंक जाकर खाता खुलवाना है तो आप With branch visit कर सकते हो )
5- अब अगले पेज पर आपको Insta plus saving account लिखा मिलेगा जिसपे आपको क्लिक करना है |
6- अब नया पेज खुलेगा जहाँ आपको दो option मिलेंगे 1- Start a New Application 2- Resume Application आपको Start a New Application पर क्लिक करना है |
7- अब नया पेज Video Kyc Product information का खुलेगा जहाँ आपको कुछ नहीं करना बस Next पर क्लिक करना है |
8- अब अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नम्बर ओर ईमेल id डालनी है ( ईमेल नहीं भी हो तो चलेगा )
9- अब आपके मोबाइल नम्बर ओर इमेल id पर otp आयेगा जिसको आपको इंटर करना है ओर सबमिट पर क्लिक करना है |
10- अब आपको नये पेज पर 8 Characters का पासवर्ड बनाना है जिसमे आपको lower and upper case, digits, special characters रखने है जैसे- Uppe#111
11- पासवर्ड बनाने के बनाने के बाद आपको Re- enter पॉसवर्ड डालना है यानी ऊपर बनाये पासवर्ड को निचे ओर डालना है, फिर उसके निचे सिक्योरिटी क्वेश्चन सलेक्ट कर उसका आंसर दे ओर Next पर क्लिक कर दे (सिक्योरिटी क्वेश्चन आंसर आपका एप्लीकेशन पासवर्ड भूलने पर काम आयेगा )
12- अब स्क्रीन पर एक मैसेज आयेगा जिसमे आपको ok पर क्लिक करना है |
13- अब नये पेज में आपका declaration पेज खुलेगा जहाँ आपको बॉक्स में क्लिक कर Next पर क्लिक करना है|
14- नये पेज में आपको टर्म एंड कंडीशन पढ़ कर i agree पर टच कर Next पर क्लिक कर देना है |
15- अब अगले पेज पर आपको Enter AADHAAR Number पर क्लिक करना है |
16- अब Aadhaar Number डाल कर get otp पर क्लिक करना है |
17- अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक otp आया होगा जिसको Enter कर आपको Submit पर क्लिक कर देना है |
18- अब नये पेज में आपको अपनी आधार डिटेल देखेगी जिसमे आपको कुछ नहीं करना बस Next पर क्लिक कर देना है |
19- अगले पेज में आपको अपना स्टेट, sub- distic, village town सलेक्ट कर Next पर क्लिक कर देना है |
20- अब अगले पेज में आपको pan card number डालना है ओर Next पर क्लिक करना है |
21- अब अगले पेज पर आपकी फोटो शो होंगी जो आपकी आधार कार्ड वाली होंगी आपको Next पर क्लिक करना है |
22- अब आपको अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन स्लैक्ट करनी है फिर आपको Marital Status सेलेक्ट करना है|
23- अब नये पेज में आपको बर्थ प्लेस, पिता का नाम, माता का नाम डालना है ओर निचे डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक कर Next पर क्लिक करना है |
24- अब आप क्या करते है यानी आपका occupation क्या है आपको सलेक्ट करना है |
25- अब नये पेज में आपको अपनी annual इनकम डालनी है ओर Next पर क्लिक कर देना है |
26- अब आपको अपना Religion सलेक्ट करना है ओर अपनी Category सलेक्ट करनी है |
27- अब नये page में आपको Nominee details डाल कर Next पर क्लिक करना है |
28- अब Nominee का एड्रेस डिटेल डाल कर Next पर क्लिक करना है |
29- अब नये page में आपको अपनी होम ब्रांच सलेक्ट करनी है ओर Next पर क्लिक करना है |
30- अब आपके सामने sbi की टर्म्स and कंडीशन show होंगी जिसको पढ़ कर आपने I have read and agreed to the Terms and Conditions पर टिक कर Next पर क्लिक करना है |
31- अब आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर otp आयेगा जिसको Enter कर Next पर क्लिक करना है |
32- अब नये पेज में आप डेबिट कार्ड में क्या नाम डालना चाहते हो डालना है या फिर आधार का नाम ही रहने देना है ओर Next पर क्लिक करना है |( आपका डेबिट कार्ड 15 दिन में आपके एड्रेस पर आ जायेगा )
33- अब अगले पेज में आपको Token number मिलेगा जिसको आपको नोट करना है या फिर स्क्रीन शार्ट खींच कर रख लेना है ओर Next पर क्लिक करना है |
34- अब नये पेज में Video kyc process की जानकारी पढ़ कर Start Schedule a video call पर क्लिक करना है |
35- अब स्क्रीन पर एक मेसेज आयेगा जिसपे ok करते ही आपको video kyc के पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जायेगा |
36- video kyc कराने के बाद आपको मैसेज के जरीये Account Number ओर IFSC नम्बर दे दिया जायेगा ओर 15 दिन के बाद आपके एड्रेस पर पोस्ट के जरीये वेलकम किट ओर एटीएम रुपे डेबिट कार्ड भेज दिया जायेगा जिसका pin जनरेट कर आप उसे यूज़ कर सकते हो ओर नेट बैंकिंग से बैंक सम्बंधित सभी कार्य भी ऑनलाइन कर सकते हो |
SBI Bank में घर बैठे Insta saving accounts ऑनलाइन खोलने के बाद आपको एक साल के भीतर sbi ब्रांच पर जाकर फुल kyc कराना पड़ेगा जिसके बाद आपका अकाउंट सामान्य सेविंग अकाउंट बन जायेगा तब तक आप इस अकाउंट द्वारा बैंक सम्बंधित लगभग सभी कार्य ऑनलाइन कर सकते हो |
FAQ-
प्रश्न -1 SBI Insta Saving Account कितने रूपये में खोला जाता है?
उत्तर - Sbi इंस्टा सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको कोई रूपये जमा नहीं कराने होते आप इसमें जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हो ओर बाद में भी कोई मासिक बैलेंस रखना जरुरी नहीं है, शून्य बैलेंस होने पर आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता क्योंकि यह जीरो बैलेंस अकाउंट होता है |
प्रश्न -2 SBI Insta Accounts कौन खोल सकता है?
उत्तर - sbi Insta Saving Account को 18 साल से ऊपर हर कोई भारतीय नागरिक खोल सकता है |
प्रश्न -3 sbi इंस्टा सेविंग अकाउंट में कितने रूपये रख सकते है?
उत्तर - इस अकाउंट में आप 1 लाख तक रूपये रख सकते है|
प्रश्न - 4 क्या SBI इंस्टा सेविंग अकाउंट को सामान्य सेविंग अकाउंट में बदला जा सकता है?
उत्तर - जी हाँ आप एसबीआई insta saving account को साल भर के भीतर बैंक जाकर Full KYC करा कर सामान्य सेविंग अकाउंट में बदल सकते हो |
प्रश्न - 5 SBI Online Account खोलने के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स जरुरी है?
उत्तर - आधार कार्ड, आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, पेन कार्ड
प्रश्न -6 क्या इस अकाउंट में नॉमिनी बना सकते है?
उत्तर - जी हाँ आप sbi इंस्टा सेविंग अकाउंट में नॉमिनी बना सकते हो |
प्रश्न -7 मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोले?
उत्तर - आप अपने मोबाइल से Yono sbi app के जरिये बैंक खाता खोल सकते हो यह बहुत आसान है |
आखरी शब्द -
आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया की SBI Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (How to Open Online Account in Sbi Bank ) आशा करते है आपको इस ब्लॉग पोस्ट से कुछ न कुछ सिखने को मिला होगा आप ऐसे ही अपना प्यार हम पर बनाये रखे ओर इस पोस्ट से सम्बंधित सवालों को कमेंट कर पूछे हम आपके प्रश्न का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे आपका इस ब्लॉग में आने के लिए 'धन्यवाद '
Please do not enter any spam link in the comment box.