विधवा पेंशन योजना क्या है हमारे देश में सरकार द्वारा समय- समय पर अनेको योजनाएँ चलायी जाती है, जिनमे से ही एक योजना का नाम विधवा पेंशन योजना है, इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार अपने - अपने राज्य की ऐसी विधवा महिलाओ को आर्थिक सहायता के रूप मे हर महीने पेंशन देती है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है तथा जिसके कारण उन्हें जीवन यापन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बतायेगे की विधवा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें ओर विधवा पेंशन कितनी मिलती है
विधवा योजना का लाभ उन्ही महिलाओ को मिलता है, जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रही हो इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको विधवा पेंशन योजना ( vidhwa pension scheme ) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है, तो चलिए शुरू करते है |
 |
विधवा पेंशन योजना |
विधवा पेंशन योजना की जानकारी
योजना का नाम | विधवा पेंशन योजना |
लाभार्थी | विधवा महिला |
योजना की शुरुवात | केंद्र सरकार सभी राज्यों के लिए |
लागू | भारत के हर एक राज्य में |
विधवा पेंशन योजना का उदेश्य
विधवा पेंशन योजना का मुख्य उदेश्य उन विधवा महिलाओ को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिनको पति की मृत्यु के बाद अनेक प्रकार की आर्थिक कठिनाइयों का सामान करना पड़ता है, इसी लिए सरकार ने ऐसी विधवा महिलाओ के लिए विधवा पेंशन योजना चलायी है, जिससे की उन महिलाओ को वृतीय सहायता प्रदान की जा सके जिससे वो आसानी से अपना जीवन यापन कर सके ओर उन्हें किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े |
विधवा पेंशन कितनी मिलती है
विधवा पेंशन हर राज्य द्वारा विधवा महिलाओ को अलग - अलग दी जाती है, किसी राज्य में 800 रूपये महीने दिए जाते है, तो कही 600, 500, 1200 कुछ राज्यों की लिस्ट हम निचे लाये है जिसमे 2022 में मिलने वाली विधवा पेंशन कितनी है ये दर्शाया गया है |
राज्य | पेंशन |
महाराष्ट्र विधवा पेंशन | 600 रूपये प्रतिमाह एक से अधिक बच्चे होने पर 900 प्रतिमाह |
मेघालय विधवा पेंशन | 550 रूपये प्रतिमाह |
हरियाणा विधवा पेंशन | 2250 रूपये प्रतिमाह |
बिहार विधवा पेंशन | 500 रूपये प्रतिमाह |
मध्यप्रदेश विधवा पेंशन | 600 रूपये प्रतिमाह |
उत्तराखंड विधवा पेंशन | 1200 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से चार किस्त साल मे |
उत्तरप्रदेश विधवा पेंशन | 300 रूपये प्रतिमाह |
दिल्ली विधवा पेंशन | हर तीन महीने में 2500 रूपये |
गुजरात विधवा पेंशन | 1250 प्रतिमाह |
राजस्थान विधवा पेंशन | 500 प्रतिमाह
|
विधवा पेंशन योजना की पात्रता
- विधवा महिला की उम्र 18 साल से ऊपर ओर 60 साल से निचे होनी चाहिए |
- केवल विधवा महिलाये ही विधवा पेंशन योजना की एक मात्र पात्र है |
- वह विधवा महिला जिसकी आर्थिक स्थिति खराब हो वो इस पेंशन योजना का लाभ ले सकती है |
- पति की मृत्यु के बाद पुनर्विवाह किया है,तो विधवा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलेगा |
विधवा पेंशन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
विधवा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना जरुरी है, इनके बिना आप आवेदन नहीं कर सकते |
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्बर
- फोटो पासवर्ड साइज
- बैंक अकाउंट पासबुक
विधवा पेंशन योजना का लाभ किनको मिलता है
देश की विधवा महिलाओ को विधवा पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जाता है,विधवा पेंशन हर विधवा महिला को नहीं मिलती ये पेंशन ऐसी विधवा महिलाओ को सरकार द्वारा प्रदान की जाती है, जो महिलाये गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन कर रही है, ओर जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, जिनको जीवन जीने मे कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है|
विधवा पेंशन योजना मे आवेदन कैसे करें
अगर आप विधवा पेंशन योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आप विधवा पेंशन योजना में दो तरीको से आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हो |
1- ऑनलाइन तरीके से
2- ऑफलाइन तरीके से
चलिए निचे आपको बताते है की आप online ओर offline विधवा पेंशन पाने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो |
विधवा पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आप काफी आसानी से विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो कैसे कर सकते हो ये हम आपको निचे स्टेप to स्टेप बतायेगे तो चलिए जानते है |
स्टेप -1 सबसे पहले आपको अपने राज्य के अनुसार इस योजना की ऑफिसियल wabsite में जाना होगा |
स्टेप -2 अब आपके सामने वेबसाइट का Home page खुल जायेगा|
स्टेप -3 Home पेज पर आपको बहुत सारे option मिलेंगे लेकिन आपको विड़ो पेंशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
स्टेप -4 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको Apply now के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
स्टेप -5 अब अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा |
स्टेप -6 आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को भरना है |
स्टेप -7 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी सभी जानकारी भर कर आपको सब्मिट बटन पर क्लिक करना है | आपका आवेदन पूरा हुवा |
इस प्रकार आप विधवा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो जो की बिल्कुल आसान है |
विधवा पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
विधवा पेंशन पाने के लिए आपको पेंशन से सम्बंधित सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, ओर पासपोर्ट साइज फोटो लेकर अपने जिले की समाज कल्याण विभाग पर जाना है, ओर वहाँ जाकर विधवा पेंशन फॉर्म लेकर फॉर्म में मांगी सभी जानकारी को ध्यान से भरना है ओर फॉर्म भरने के बाद उसमे मांगे गये दस्तावेजो की टू कॉपी फार्म के साथ अटैच कर वही कार्यालय में जमा करा देना है, जिसके बाद आपके द्वारा भरे गये फॉर्म ओर दस्तावेजो का वेरिफिकेशन किया जायेगा जिसके बाद आपकी विधवा पेंशन लग जायेगी |
आप अपने ग्राम प्रधान से कहकर भी विधवा पेंशन लगवा सकते हो आपको कही जाने की जरुरत नहीं बस ग्राम प्रधान को आप अपने पेंशन से सम्बंधित दस्तावेज दे ओर बाकी का काम ग्राम प्रधान अपने आप कर देगा |
तो ये प्रोसेस थी विधवा पेंशन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की यक़ीनन आपको प्रोसेस समझ आ गयी होंगी |
यूजर login करने की प्रकिया
- सबसे पहले आपको अपने राज्य के अनुसार इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
- अब आपके सामने होम पेज खुलेगा, जिसमे आपको Login का option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है |
- अब आपके सामने स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स खुलेगा जसमे आपको यूजरटाइप का चयन करना है, ओर यूजर नेम, पासवर्ड डाल कैप्चा कोड इंटर करना है ओर login बटन को दबाना है |
- इस प्रकार login की प्रकिया सफलता से पूरी हो जायेगी |
विधवा पेंशन योजना की आवेदन स्थिति ऑनलाइन कैसे चैक करें
आपने अगर विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया है, ओर आप जानना चाहते हो की आवेदन की क्या स्थिति है,तो आप ये आसानी से जान सकते हो |
- आवेदन स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य के अनुसार इस योजना की ऑफिसियल Website पर जाना है |
- अब home पेज पर आपको बहुत ऑप्शन मिलेंगे लेकिन आपको Check Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- अब आपके सामने नया पेज open होगा जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर या खाता नम्बर भरना है |
- ये सभी जानकारी भरने के बाद आपको योजना सलेक्ट करनी है |
- अब आपको पंजीकरण सख्या ओर कैप्चा कोड डालना है |
- अब आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है |
- सब्मिट करने के बाद आपके स्क्रीन में आपकी आवेदन की स्थिति आ जायेगी |
इंदिरा गाँधी विधवा पेंशन योजना
इस विधवा पेंशन योजना के तहत केंद्र सरकार विधवा महिलाओ को आर्थिक सहायता के रूप में हर महीने 300 रूपये पेंशन देती है, जिससे की विधवा महिला अपना जीवन यापन अच्छे से कर पाये इंदिरा गाँधी विधवा पेंशन 40 साल से अधिक ओर 59 साल से कम उम्र वाली विधवा महिलाओ को दी जाती है |
विधवा पेंशन योजना सम्बंधित कुछ सवाल
सवाल -1 विधवा पेंशन योजना के तहत विधवा महिला को विधवा पेंशन कितनी मिलती है?
जवाब - इस योजना के तहत हर राज्य द्वारा विधवा महिलाओ को अलग - अलग पेंशन के रूप में धनराशि दी जाती है, किसी राज्य में प्रतिमाह 600 तो किसी राज्य में 900, 1000, 1200 आदि पेंशन दी जाती है|
सवाल -2 विधवा पेंशन योजना का उदेश्य क्या है?
जवाब - इस योजना का उदेश्य उन विधवा महिलाओ को आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन देकर आत्मनिर्भर बनाना है, जिन महिलाओ की आर्थिक स्थिति कमजोर है ओर जिन्हे जीवन यापन करने में कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है|
सवाल -3 योजना के लिए आवेदन कौन - कौन कर सकता है?
जवाब - इस योजना के लिए आवेदन देश की हर वो विधवा महिलाएँ कर सकती है, जो गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यतीत कर रही हो |
सवाल - 4 विधवा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें ?
जवाब - आप विधवा पेंशन योजना पर आवेदन दो तरीको से कर सकते है,1- ऑनलाइन, 2- ऑफलाइन
सवाल -5 विधवा पेंशन योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज?
जवाब - इस योजना में आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज चाहिए जैसे - आधार कार्ड, पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो आदि
सवाल -6 क्या विधवा पेंशन से विधवा महिला का महीने भर का खर्च चल सकता है?
सवाल - नहीं लेकिन विधवा पेंशन से विधवा महिला को कुछ आर्थिक सहायता जरुर मिलती है |
आखरी शब्द -
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको बताया विधवा पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें विधवा पेंशन कितनी मिलती है, तथा ओर भी विधवा पेंशन से सम्बंधित जानकारी आशा करते है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होंगी आपका इस ब्लॉग में आने के लिए 'धन्यवाद '
ये भी जाने-
Please do not enter any spam link in the comment box.