-->

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें

V singh
By -
0

 दोस्तों आज आधार कार्ड ओर पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है, ये आपके मोबाइल नंबर से लिंक है, ये आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, इतना ही नहीं इसको अब आपस में  लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया है, जी हाँ अब पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना जरुरी है,अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका पैन कार्ड निरस्त हो सकता है, इस लिए समय रहते पैन  कार्ड को आधार कार्ड से लिंक जरूर कर ले

 पैन कार्ड को आधार कार्ड  से लिंक कराना बहुत ही आसान है, यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन की मदद से कर सकते हो तो चलिए  पैन कार्ड को आधार से लिंक कैसे करें ये आपको बताते है |

पैन कार्ड को आधार कार्ड  से लिंक कैसे करें

पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक कराने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए ओर वो नंबर आपके पास होना चाहिए क्योंकि उसमे एक OTP आयेगा जिसको आपको इंटर करना होगा अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप आप ऑनलाइन पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं करा सकते |
पैन कार्ड को आधार कार्ड  से लिंक कैसे करें
Pan link aadhaar 

ऑनलाइन पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करें 


स्टेप -1 सबसे पहले आपको incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना है|

स्टेप -2 अब आपके सामने incometax.gov.in का home पेज खुलेगा |

स्टेप -3 जहाँ आपको Quick Links में  Link Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

स्टेप -4 Link Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको निम्न जानकारी भरनी है |
  • PAN Card Number
  • Aadhaar Card Number
  • Name as per Aadhaar
  • Mobile number ( Aadhaar link mobile numbar )
स्टेप -5 ये जानकारी इंटर करने के बाद आपको I,agree to link validate my Aadhaar details पर टिक करना है |

स्टेप -6 अब आपको Link Aadhaar पर क्लिक कर देना है |

स्टेप -7 अब आपके आधार से link मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसको आपको इंटर करना है ओर Validate पर क्लिक कर देना है |

स्टेप -8 इतना करने के बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से link हो जायेगा जिसका मेसेज आपके सामने स्क्रीन पर आयेगा जिस पर आपको स्टेटस चैक करने को कहाँ जायेगा आपको ok पर क्लिक करना है |

पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक स्टेटस कैसे चैक करें

अगर आपने पैन कार्ड ओर आधार कार्ड को ऑनलाइन मोबाइल फोन से लिंक कराया था ओर आप Pan to Aadhaar link Status चैक करना चाहते हो तो आप ऐसे कर सकते हो |

स्टेप -1  सबसे पहले आपको incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना है|

स्टेप -2 जहाँ आपको Quick links में Link Aadhaar Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है |

स्टेप -3 अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको पैन ओर आधार कार्ड नंबर डाल कर View Links Aadhaar Status पर क्लिक करना है |

स्टेप -4 इसके बाद आपका पैन कार्ड आधार से  लिंक हुवा  या नहीं इसका  स्टेटस show हो जायेगा |

SMS के जरीये पैन कार्ड आधार से लिंक करें 

आप अपने पैन कार्ड को SMS के जरीये भी आधार कार्ड से लिंक करा सकते हो जी हाँ आपने सही सुना अगर आपको नेट चलाना नहीं आता ओर आप घर से ही पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना चाहते हो तो आप ये काम SMS के जरीये भी कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए तो चलिए जानते है, SMS के जरीये पैन को आधार से लिंक कैसे करते है,

स्टेप -1 आपको अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से एक SMS टाइप करना है |
  • UIDPANXXXXXXXXXXXXYYYYYYYYYY
X की जगह आपको 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डालना है, ओर Y की जगह आपको 10 अंको का पैन कार्ड नंबर ओर ओर ध्यान रहे ये SMS आपको बिना स्पेस दिये टाइप करना है |

स्टेप -2 आपको टाइप किये SMS को 567678 या 56161 नंबर में भेज देना है |

इतना करने के बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक कर दिया जायेगा |

ये भी जाने -





दोस्तों आज इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना की हम पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे कर  सकते है ओर पैन को आधार से घर बैठे लिंक कराने के कौन - कौन से तरीके है, आशा करते है आपको ये छोटी सी लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी जरूर पसंद आयी होंगी पैन कार्ड को आधार कार्ड  से लिंक कैसे करें  ये आप इस पोस्ट को पढ़ कर सिख गये होगे आपका इस ब्लॉग पोस्ट में आने के लिए 'धन्यवाद '



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)