दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते ही हें की आज का युग इंटरनेट का युग बन गया हें, बच्चा हो या बूढा आज हर उम्र के लोग इंटरनेट से जुड़ते जा रहे है, हर देश की तरह ही हमारे देश में भी डिजिटलीकरण की प्रकिर्या तेजी से चल रही है, आज हमारे देश में हर राज्य अपने नागरिकों की परेशानी को ध्यान में रखते हुवे हर विभाग को डिजिटल कर रहें है, ताकि उसके नागरिकों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटना पढ़े ओर उनका काम भी आसानी से ऑनलाइन ही हो जाये |
उत्तराखंड सरकार के ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरीये आप उत्तराखंड परिवार रजिस्टर की नकल आसानी से ऑनलाइन निकाल सकते हो कैसे ये हम आपको निचे अच्छे से बतायेगे बस आप इस पोस्ट पर बने रहे|
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकाले यह जानने से पहले आप ये जान ले की आखिर परिवार रजिस्टर क्या होता है, इसमें क्या क्या जानकारी होती है, ओर ये क्यों इतना महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स है, तो चलिए जानते है,
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकाले
![]() |
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकाले |
परिवार रजिस्टर क्या होता है
परिवार रजिस्टर एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमे हमारे पुरे परिवार के सदस्यों की जानकारी होती है, जैसे नाम, लिंग, जन्मतिथि, व्यवसाय, परिवार मुखिया से सम्बन्ध आदि परिवार रजिस्टर हर राज्य के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो बहुत काम आता है |
परिवार रजिस्टर नकल में दी जाने वाली जानकारी
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में परिवार के सभी सदस्यों की निम्न जानकारी इंगित रहती है |
- परिवार के मुखिया का नाम ( नाम कुटुम्ब प्रमुख )
- पिता का नाम
- जन्म की तिथि
- लिंग
- आयु
- जाति
- उपजाति
- जिला
- तहसील
- ब्लॉक
- ग्राम पंचायत
- ग्राम
- धर्म
- व्यवसाय
- शिक्षित
- शिक्षा
- वर्तमान स्थिति
- दिनाँक
- मकान नंबर
- पता
परिवार रजिस्टर : उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल जानकारी
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के लाभ तथा विशेषताएं
परिवार रजिस्टर उत्तराखंड परिवार रजिस्टर की नकल की लाभ तथा विशेषताएं निम्न है |
1- उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में परिवार के सभी सदस्यो का विवरण होता है |
2- उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का प्रयोग महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में किया जाता है |
3- राज्य के अंदर चल रही योजनाओ का लाभ लेने के लिए इसका होना जरुरी है |
4- विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र जैसे - स्थाई प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि बनाने के लिए इसका होना जरुरी है |
5- जमीन खरीदतें वक्त भी उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल की जरुरत पड़ती है |
6- पेंशन का लाभ लेने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है |
7- छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए भी इस दस्तावेज की जरुरत पडती है |
ये थी उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल की कुछ लाभ ओर विशेषताएं जो ओर भी हो सकती है |
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे निकाले
- सबसे पहले आपको गूगल पर परिवार खोजे उत्तराखंड सर्च करना है |
- अब आपके सामने edistrict.uk.gov.in साइट खुल जायेगी |
- जिसमे आपको जाना है |
- अब आपको जनपद, विकासखण्ड ( ब्लॉक ), ग्रामपंचायत, ग्राम सलेक्ट करना है, ओर परिवार के मुखिया का नाम लिख कर खोजे पर क्लिक कर देना है |
- अब आपको आपका परिवार रजिस्टर दिख जायेगा,जिसमे आपके परिवार के सभी सदस्यों विवरण होगा |
- आप चाहे तो प्रिंट करें के ऑप्शन पर क्लिक कर इसे प्रिंट भी कर सकते हो |
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का उद्देश्य
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे देखे या कैसे निकाले ये तो आप लोगों ने जान लिया लेकिन परिवार रजिस्टर क्यों होता है, इसका क्या उद्देश्य है, इसके बारे में आप में से बहुत कम लोग जानते होगे चलो आपको भी बता देते है की उत्तराखंड परिवार रजिस्टर का क्या उद्देश्य है,
परिवार रजिस्टर का मुख्य उदेश्य परिवार के सभी सदस्यों ( बच्चों से लेकर बूढ़ो ) सभी का विवरण प्रदान करना है, यह बहुत सारी सरकारी योजनाओं, का लाभ उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, राज्य के अंदर बहुत सारे प्रमाण पत्र बनाने में भी इसकी जरुरत पड़ती है, यह उत्तराखंड के नागरिकों के परिवार से जुड़ा एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है |
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में सुधार या संशोधन कैसे करें
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में सुधार या संशोधन करने के लिए या फिर अनेक प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाने या उनमे सुधार करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में एक नया पोर्टल लॉच किया है, जिसका नाम "अपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड" है, जिसपर जाकर आप ऑनलाइन आसानी से उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में संशोधन या सुधार कर सकते हो ये बहुत ही आसान है |
कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न -
प्रश्न -1 उत्तराखंड परिवार रजिस्टर की नकल ऑनलाइन निकाल निकाल सकते है?
उत्तर - जी हाँ आप ऑनलाइन उत्तराखंड परिवार रजिस्टर की नकल निकाल सकते है |
प्रश्न -2 उत्तराखंड परिवार रजिस्टर में ऑनलाइन संशोधन कैसे करें?
उत्तर- आप " अपणि सरकार पोर्टल उत्तराखंड " में जा कर व्यक्तिगत तौर पर ऑनलाइन संशोधन कर सकते है, या फिर नजदीकी कॉमन सी एस सी सेंटर में जाकर भी आप ऑनलाइन संशोधन कर सकते है |
प्रश्न -3 उत्तराखंड परिवार रजिस्टर संशोधन में क्या - क्या डाक्यूमेंट्स होने चाहिए?
उत्तर - किसी व्यक्ति की मृत्यु चढ़ानी है तो मृत्यु प्रमाण पत्र, किसी बच्चे का नाम चढ़ाना है तो बर्थ सेटिफिकेट या फिर दुल्हन का नाम चढ़ाना है तो मैरिज सेटिफिकेट होना जरुरी है|
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमनें जाना की उउत्तराखंड त्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकाले, उत्तराखंड परिवार रजिस्टर क्या है, उत्तराखंड परिवार रजिस्टर का लाभ क्या है, आशा करते है, आपको ये जानकारी पसन्द आयी होंगी ओर उत्तराखंड परिवार रजिस्टर से सम्बंधित सभी जानकारी आपको मिल गयी होंगी, इस आर्टिकल से सम्बंधित सवाल आप कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो हम आपके पूछे गये सवालों के जवाब देने का प्रयत्न करेंगे ' धन्यवाद '
Please do not enter any spam link in the comment box.