-->

UPI पिन भूलने पर उसे कैसे रिसेट करें | UPI PIN Jankari in Hindi

V singh
By -
0

नमस्कार दोस्तों अक्सर छोटी - छोटी प्रॉब्लम हमारे जीवन में आती ही रहती है, जिससे की हमें परेशानियों का सामान करना पड़ता है, कुछ दिनों पहले मुझे अर्जेन्ट किसी को पैसे ट्रांसफर करने थे,जैसे ही में Google pay से UPI के जरीये पैसे ट्रांसफर करने गया तो मै अपना UPI पिन भूल गया बहुत याद करने पर भी मुझे UPI  पिन याद नहीं आया तो मैंने UPI पिन रिसेट करने के बारे में सोचा पर कैसे मुझे UPI PIN रिसेट करना नहीं आता था मैंने Google, youtube सब जगह देखा पर मुझे इसका अच्छे से सोलुशन नहीं मिला फिर मैने खुद प्रयास कर अपना UPI पिन रिसेट करा ओर पैसे ट्रांसफर किये UPI पिन रिसेट करना तो आसान था पर इसके बारे में जानने में मुझे बहुत टाइम लगा

UPI पिन रिसेट करें
UPI Pin reset in hindi

अक्सर आपके साथ भी ऐसा हुवा होगा या कभी  हों सकता है की आप अपना UPI पिन भूल जाये इसलिए UPI पिन रिसेट करने में आपको परेशानी न हों इसके लिए आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में आपको बतायेंगे की आप अपना  UPI पिन भूलने पर उसे कैसे रिसेट करें तो चलिए शुरू करते है |

UPI पिन रिसेट करने से पहले हम जानते है की आखिर ये UPI पिन क्या होता है,और UPI पिन कैसे बनाते है. 

यूपीआई  पिन  क्या है  ( What is UPI Pin )

UPI पिन किसी भी प्रकार का UPI ( Unified Payments Interface ) ट्रांजक्शन को पुरा करने के लिए एक 4 या 6 अंको का पिन होता है, जब हमें UPI के जरीये पैसे ट्रांसफर करने होते है तो उस समय यह पिन हमको इंटर करना पड़ता है इसके बगैर हम ऑनलाइन UPI Transaction नहीं कर सकते |

UPI पिन कैसे बनाते है? 

UPI पिन बनाने के लिए UPI इनेबल्ड ऐप्प की आवश्यकता पड़ती है,जो आप UPI Transaction को सपोर्ट करते है, ये ऐप्प जैसे Paytm, Google Pay, Phone pay आदि है, जिनके जरीये ऐप्प UPI ट्रांजक्शन  कर सकते हों, आज के समय में UPI pin क्रिएट करना बहुत ही आसान है,

चलिए आपको बताते है की आप UPI पिन कैसे बना  सकते हों 

1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से कोई भी यूपीआई एप इंस्टॉल करना है जैसे Bhim UPI, Google Pay, PhonePe, Paytm 

2. UPI App इंस्टाल करने के बाद उसे Open करना है और  Permission मांगने पर उसे  Allow करना है ।

3. इसके बाद आपको कुछ जानकारी जैसे Mobile Number और Email ID डालनी होंगी,तथा  यहाँ आपको UPI App में Login करने के लिए एक पासवर्ड बनाना होगा जिसे  हर बार UPI ऐप्प open करने पर आपको इंटर करना होगा |

4. इतना करने के बाद आपको UPI App में Bank Account जोड़ना पड़ेगा आपके सामने  सभी Bank की एक List आ जायेगी  आपका अकाउंट जिस भी बैंक में है आपको उस बैंक का नाम सलेक्ट करना है |

5. इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल में एक  मैसेज आयेगा जिसको आपको कन्फर्म करना होगा |

6. अब मोबाइल स्क्रीन में आपकी   बैंक अकाउंट की जानकारी दिखेगी, आपको आगे Proceed या Continue पर क्लिक करना है  और बैंक अकाउंट कन्फर्म करना है ।

7. इसके बाद आपको सेट यूपीआई पिन पर क्लिक करना होगा ।

8.जिसके बाद अब आपको अपने  डेबिट कार्ड की जानकारी इंटर  करनी होंगी , आपको डेबिट कार्ड के आखिरी 6 अंक तथा डेबिट  कार्ड पर दी गई एक्सपायरी डेट को इंटर करना होगा |

9.  अब आपके  बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP   आएगा ।  UPI एप में यह OTP डालने के बाद , इसमें नीचे आपको 6 अंको का UPI पिन  डालना होगा, जो भी आप रखना चाहते है ओर Continue पर क्लिक करना है |

तो इस तरह आप अपना UPI पिन आसानी से बना सकते हों |

UPI पिन भूलने पर उसे कैसे रिसेट करें

आप आसानी से अपने भूले UPI पिन को रिसेट कर सकते हों ओर एक नया upi पिन बना सकते हों कैसे चलिए जानते है, Google Pay के जरीये |

1. प्ले स्टोर से Google Pay ऐप्प डाउनलोड करें |

2. Google Pay ऐप्प open करें |

3. अब Google Pay के होम पेज पर आपको सबसे ऊपर बाई और अपने प्रोफ़ाइल पर क्लिक कारना है |

4. अब आपको बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है |

5. अब आपके बैंक अकाउंट आपके सामने आ जायेंगे आपको जिस भी बैंक अकाउंट में बदलाव करना है,उसपर क्लिक करें |

6. अब UPI पिन भूल गये पर क्लिक करना है |

7. अब आपको अपने डेबिट कार्ड के आखरी 6 नम्बर Enter करने है, ओर डेबिट कार्ड की एक्सपायर डेट डालनी है |

8. अब आपको नया UPI पिन बनाना है |

इस प्रकार आप अपना UPI पिन  आसानी से रिसेट  कर सकते हों |

FAQ-

प्रश्न - UPI का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर- Unified Payments Interface

प्रश्न - UPI पिन कितने अंको का होता है?
उत्तर - 4 - 6 अंक

प्रश्न - NPCI का फुल फॉर्म क्या होता है?
उत्तर - National Payments Corporation of India

ये भी जाने -


निष्कर्ष - दोस्तों आज हमनें इस ब्लॉग पोस्ट में जाना की, UPI  पिन क्या है, UPI पिन कैसे बनाते है, तथा UPI पिन भूलने पर उसे कैसे रिसेट करें तो आशा करते है आपको ये छोटी सी जानकारी जरूर पसंद आयी होंगी आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ' धन्यवाद आपका  दिन शुभ हों '


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)