-->

बेस्ट वेब होस्टिंग कम्पनियां - ब्लॉग के लिए Bast Hosting Company चुनें

V singh
By -
0
Bast Wab Hosting Provider Company - नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में और आज हम बात करने वाले हैं सबसे अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियों के बारे में ताकी आप जान सको की कौन सी होस्टिंग कंपनी से आपको अपने ब्लॉग /वेबसाइट के लिए Hosting खरीदनी चाहिए .

हर नया ब्लॉगर के लिए यह एक चिंता का विषय होता हैं की वो किस Company की Hosting खरीद कर अपने ब्लॉग में यूज करें तथा कौन सी होस्टिंग उसके Blog / Wabsite के लिए अच्छी रहेंगी तो नीचे इस लेख में हम इसी के बारे में बात करेंगे.

वैसे तो आप अगर नए - नए Blogging के फील्ड में आ रहें हों और आपको ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो आप Free Blog से ब्लॉगिंग की शुरुवात कर सकतें हों Free Blog कैसे बनाना हैं आप नीचे लिंक में क्लिक कर जान सकतें हों.


लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में अच्छी जानकारी रखते हों और एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना चाहते हों जिसका पूरा कंट्रोल आपके हाथ में हों तो आप Wordpress.org में ब्लॉग बना सकतें हों लेकिन यहां पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ पैसे Hosting, Domain Name, SSL खरीदने में लगाने होगे, बहुत सी Wab Hosting Provider Companies आपको Hosting के साथ ही Domain Name और SSL Certificate बिल्कुल Free में एक साल के लिए प्रोवाइड करा देती हैं.Table of Content (toc )

इस लिए अपने ब्लॉग/वेबसाइट के लिए एक अच्छी Hosting Company का चुनना करना ब्लॉगर के लिए बहुत मुश्किल स्टेप होता हैं , इंटरनेट में आपको बहुत सारे Wab Hosting प्रोवाइड कराने वाली कंपनियों के Positive Reviews मिल जायेगे लेकिन अपने ब्लॉग के लिए Hosting खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं किसके बारे में आप नीचे जानोगे.

तो चलिए पहले जानते हैं Bast Wab Hosting Provider Company के बारे में तथा उसके बाद जानेंगे Hosting लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरुरी हैं.

हम नीचे सिर्फ उन्हीं Wab Hosting Company के बारे में आपको बताएंगे जो Wordpress Hosting की सुविधा प्रदान करती हैं तो अगर आप Wordpress के जरिए ब्लॉग/वेबसाइट बनाना या अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना चाहते हों तो आपके लिए भी ये लेख बहुत महत्वपूर्ण होने वाला हैं।

बेस्ट वेब होस्टिंग कंपनिया ( Bast Wab Hosting Provider Company )

इस लेख में हम Bast Wab Hosting Provider Companies In India के बारे में बात करेगे जिनके जरिए आप अपने Business को ऑनलाइन ला सकतें हों ये कंपनी इंडिया में बेस्ट Wordpress Hosting प्रोवाइड कराने के लिए जानी जाती हैं.
Best Wab Hosting India
Bast Wab Hosting Company 

Hostinger
Bluehost
BigRock
A2 Hosting
HostGator
Godaddy

#1- होस्टिंगर ( Hostinger )- Bast Wab Hosting

Hostinger के बारे में तो आपने जरुर सुना होगा इसके बहुत सारे Ad आपको देखने को मिल जाते होगे बहुत सारे बड़े - बड़े ब्लॉगर भी Hostinger को एक अच्छी Hosting Provider Company मानते हैं, Hostinger इंडिया में Top 5 Wab Hosting प्रोवाइड कराने वाली कंपनियों में से एक हैं, ज्यादातर नए ब्लॉगर अपने ब्लॉगिंग की शुरुवात Hostinger की होस्टिंग से ही करते हैं क्योंकि Hostinger बिगिनर्स को  होस्टिंग का काफी अच्छा और सस्ता प्लेन प्रोवाइड कराता हैं,  अभी तक 30 मिलियन से अधिक यूजर Hostinger की होस्टिंग इस्तेमाल कर रहें हैं और यह संख्या बढ़ते ही जा रही हैं.
न सिर्फ़ बिगिनर्स इसका यूज करते हैं, बल्की बड़ी - बड़ी वेबसाइट भी इसका यूज करती है और करें भी क्यों ना इसके प्लेन ही इतने अच्छे हैं, किसके चलते Hostinger ने होस्टिंग की दुनियां में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हैं Hostinger के Wordpress Hosting Plen बहुत अच्छे हैं तभी यह सभी नए ब्लॉगर की नंबर वन चॉइस होती हैं।

Hostinger  के Basic Plan में आपको निम्न फिचर देखने को मिलते हैं
  • 1 Wabsite को होस्ट कर सकतें हैं।
  • 50 GB SSD स्टोरेज।
  • Free SSL Certificate
  • 1 Email Account
  • 100 GB Bandwidth
  • 2 Databases 
  • 30 Day Money Back Policy
  • Weekly Backups
  • Free Migration
  • Managed WordPress
  • आदि और भी बहुत कुछ 

#2- ब्लू-होस्ट ( Bluehost ) Bast Wordpress Hosting

Bluehost होस्टिंग को खुद Wordpress भी Recommended करता है ब्लू होस्ट इंडिया में सबसे अच्छी होस्टिंग प्रदान करनें वाली कंपनियों में से हैं, Bluehost के हर एक प्लेन में आपको एक साल के लिए Domain Name बिल्कुल मुफ्त में मिल जाता हैं, यह एक अच्छी Wab Hosting Provider Company है जिसका कस्टमर सपोर्ट भी बहुत है यह आपको  live Chat की सुविधा भी प्रदान करता हैं,
बहुत सारे बड़े - बड़े ब्लॉगर Bluehost Hosting का इस्तेमाल करते हैं आप चाहो तो आप भी अपने Wordpress Blog के लिए Bluehost Wordpress Hosting का इस्तेमाल कर सकते हों।

Bluehost के Basic Plan में आपको निम्न फिचर देखने को मिलते हैं
  • Shared Hosting
  • 1 Wabsite
  • 50 GB SSD Storage
  • 1 Database
  • Unmetered Bandwidth
  • Free Domain एक साल
  • Free SSL Certificate
  • 25 Sub Domains
  • आदि और भी बहुत कुछ

#3- बिगरॉक ( BigRock ) Bast Hosting Company

BigRock भी एक बहुत अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी हैं, BigRock आपकों बहुत ही कम दाम में एक अच्छी सी होस्टिंग प्रदान करती हैं, और यह आपको दो डाटा सेंटर लोकेशन भी उपलब्ध कराती हैं पहला USA दूसरा भारत आप जो चाहें वो Data Center चुन सकतें हों.
आपकों BigRock में एक Basic Hosting Plan मात्र 99 रूपए प्रति माह में मिल जाता हैं, जिसके साथ बहुत सारी सुविधा बिल्कुल Free में मिलती हैं।

BigRock के Basic Plan में आपको निम्न फिचर देखने को मिलते हैं
  • 1Wabsite
  • 20GB Wab Space
  • 100 GB Bandwidth
  • 2 Databases
  • Free SSL Certificate
  • 5 Email Account
  • Multiple PHP Versions
  • आदि और भी बहुत कुछ

#4- A2 होस्टिंग ( A2 Hosting ) Bast Hosting Provider Company

A2 Hosting एक जानी मानी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी हैं, जो उचित दामों पर अच्छी वेब होस्टिंग प्रदान  करती हैं, इसका बेसिक प्लेन सिर्फ 3.92 डॉलर प्रति माह से शुरू हों जाता हैं, जिसके साथ आपको बहुत सारी सुविधाएं भी दी जाती हैं.
और होस्टिंग कंपनियों की तरह ही इसके भी कई देशों में Data Center हैं लेकिन भारत के लोगों के लिए इसका सबसे अच्छा Data Center सिंगापुर में स्थित हैं तो अगर आप भारत से हो और आपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए A2 Hosting ली है तो आपके लिए अपने ब्लॉग / वेबसाइट को सिंगापुर Data Center के जरिए होस्ट करना अच्छा रहेगा।

A2 Hosting के Basic Plan में आपको निम्न फिचर देखने को मिलते हैं
  • 1 Wabsite
  • Unlimited SSD Storage
  • Unlimited Bandwidth
  • 25 Email Account
  • Free SSL Certificate
  • 4 Database
  • Multiple PHP Versions
  • Free Wabsite Transfer
  • आदि और भी बहुत कुछ

#5- होस्टगेटोर ( HostGator ) Bast Wab Hosting

HostGator का नाम आपने जरुर सुना होगा इसके कई सारे विज्ञापन आपने देखे होगे HostGator एक जानी मानी Wab Hosting प्रदान करनें वाली कंपनियों में से एक हैं, जिसकी होस्टिंग को बहुत सारे ब्लॉग/ वेबसाइट इस्तेमाल करती हैं.
HostGator कंपनी बहुत ही कम दामों में एक अच्छी क्वॉलिटी की होस्टिंग प्रदान करती हैं इसका बेसिक होस्टिंग प्लेन मात्र 2.75 डॉलर प्रति माह से शुरु हो जाता हैं, जिसके साथ भी आपको बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं.
इस होस्टिंग की खास बात यह हैं की हर प्रकार के लोगों के बजट के हिसाब से इसके प्लेन बनाएं गए हैं अभी बहुत सारे लोग आज के समय में HostGator Wab Hosting का इस्तेमाल करते हैं।

HostGator के Basic Plan में आपको निम्न फिचर देखने को मिलते हैं
  • 1 Wabsite
  • Unmetered storage
  • Unmetered Bandwidth
  • Free Website Transfer
  • Free SSL Certificate
  • Unlimited Email Account
  • Free Domain Name
  • आदि और भी बहुत कुछ

#6-  गोडेड्डी ( GoDaddy ) Bast Wab Hosting Provider Company In India 

आपने GoDaddy का नाम तो सुना ही होगा इसके विज्ञापन आपने टेलिविजन , इंटरनेट आदि में देखें होगे पहले यह कंपनी Domain Name Registration Services के लिए जानी जाती थीं लेकिन अब यह एक अच्छी Wab Hosting भी प्रदान करती हैं.

GoDaddy का Basic Plan आपको डिकाउंट मिलाकर 329 रुपए प्रति माह के हिसाब से एक साल के लिए  मिल जाता हैं, जिसके साथ आपको SSL, Domain Name,  Professional Email एक साल के लिए फ्री में मिल जाता हैं, तथा और भी बहुत सारी सुविधा मिलती हैं.

GoDaddy Hosting भी एक अच्छी Hosting Provider Company बन चुकी हैं, अगर आप चाहो तो अपने Wordpress ब्लॉग या वेबसाइट के लिए GoDaddy होस्टिंग खरीद सकतें हों ।

GoDaddy के Basic Plan में आपको निम्न फिचर देखने को मिलते हैं
  • 1 Wabsite
  • 20GB SSD Storage
  • Free Professional Email एक साल के लिए
  • Free SSL Certificate
  • Free Domain 
  • Website Backup Protection With 1 क्लिक restore
  • आदि और भी बहुत कुछ

अपने वेबसाइट के लिए बेस्ट Hosting Company का चयन कैसे करें

अपने Wordpress वेबसाइट के लिए बेस्ट Hosting Company चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी हैं ताकी बाद में कोई दिक्कत न हों तो चलिए जानतें हैं.

#1- Hosting का दाम 

बहुत सी ऐसी होस्टिंग कंपनी हैं जिनकी होस्टिंग का दाम बहुत अधिक होता हैं, जिसे खरीदने के लिए नए ब्लॉगर यानी बिगिनर्स के पास बजट नहीं होता इस लिए हमनें इस लेख में जिन होस्टिंग कंपनियों के बारे में बताया हैं उन होस्टिंग कंपनियों में से कुछ कम्पनियों का होस्टिंग प्लेन बहुत ही कम कीमत में हैं, और इसके साथ ही यह कम कीमत में अच्छी क्वॉलिटी की होस्टिंग भी ग्राहकों प्रोवाइड कराती हैं जिससे की उसको कोई परेशानी न हों।

#2- Data सेंटर लोकेशन 

Database यानी Data Center Location उस स्थान को कहते हैं जहां होस्टिंग का Main Server होता हैं, इसी स्थान यानी Server से आपकी वेबसाइट होस्ट रहती हैं, किसी भी होस्टिंग कम्पनी के एक से ज्यादा Database हो सकतें हैं लेकिन आपको अपनी वेबसाइट के लिए उसी Database को चुनना हैं , जो सबसे पास हों क्योंकी यह आपके ट्रैफिक एरिया के जितने पास होंगी आपकी वेबसाइट की Performance उतनी ही अच्छी होगी इस लिए अगर आप भारत से हैं तो आप ऐसी Wab Hosting Company की होस्टिंग ले जिसका Data Center Location भारत में हों या फिर भारत के आस पास हों।

#3- Sapport

वेबसाइट के लिए होस्टिंग कंपनी चुनने से पहले यह ध्यान रखना भी जरुर है की कौन सी कंपनी अपने ग्राहकों को Bast Sapport प्रदान करती हैं, क्योंकि होस्टिंग लेने के बाद Hosting से सम्बन्धित कभी न कभी कुछ टेक्निकल एरर आ सकता हैं ऐसे में Hosting Company का अच्छा सपोर्ट सिस्टम होगा तो आप आसानी से उनसे संपर्क कर एरर को Solve कर सकतें हों इस लिए अपने ग्राहकों को अच्छा सपोर्ट प्रदान करने वाली Hosting Company को चुनना अच्छा रहता है।

#4- Money Back Policy 

बहुत सारे लोग गलत होस्टिंग प्लेन अपने वेबसाइट के लिए खरीद लेते हैं या फिर ऐसी होस्टिंग कंपनी की होस्टिंग खरीद लेते हैं जिसे इस्तेमाल करने में कठिनाई होती है या वो उस कंपनी की होस्टिंग से खुश नहीं होते तो ऐसे में वो अपने पैसे वापस लेना चाहते हैं, इस लिए ऐसी कंपनी से होस्टिंग लेना चाहिए जिसकी Money Back Policy सबसे अच्छी हों ताकी होस्टिंग पसंद न आने पर आपकों अपना पैसा आसानी से वापस मिल जाएं।

#5- Wordpress Hosting Provider 

आज के समय में ज्यादातर वेबसाइट Wordpress पर ही बनती हैं, इसी लिए ज्यादातर होस्टिंग कम्पनियां Wordpress Hosting की सुविधा प्रदान करती हैं
Wordpress Hosting को खास कर वर्डप्रेस के लिए ही बनाया गया हैं, इस लिए इसमें Wordpress ब्लॉग/ वेबसाईट के लिए अतिरिक्त फिचर मिलते है, जिससे वेबसाइट की Performance अच्छी रहती हैं।

इस लिए हमनें ऊपर जिस भी Hosting Company के बारे में बताया वो सभी Wordpress Hosting की सेवा अपने ग्राहकों को प्रदान करती हैं।

FAQ:- Bast Wab Hosting Provider Company in Hindi

प्रश्न- Wab Hosting क्या हैं?
उत्तर- वेब होस्टिंग को आसन भाषा में समझें तो यह एक वेब सर्वर हैं , जो की ब्लॉग या वेबसाइट को इंटरनेट पर जगह प्रदान करता हैं।

प्रश्न- Wab Hosting कितने प्रकार की होती हैं?
उत्तर - वेब होस्टिंग निम्न प्रकार की होती हैं जैसे
  • Shared Wab Hosting 
  • Virtual Private Server
  • Dedicated Wab Hosting
  • Cloud Wab Hosting
प्रश्न- मैं Domain और होस्टिंग कैसे प्राप्त करू?
उत्तर - आप उपर बताई गई बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी से होस्टिंग  खरीद सकतें हों जिसके साथ आपको फ्री में एक साल के लिए Domain Name भी मिल जायेगा।

प्रश्न- नए ब्लॉगर के लिए सबसे सस्ती और अच्छी होस्टिंग कौन सी होस्टिंग कंपनी प्रोवाइड कराती हैं?
उत्तर - हमारे हिसाब से Hostinger नए ब्लॉगर के लिए सबसे सस्ती और अच्छी क्वालिटी की होस्टिंग प्रोवाइड कराती हैं।

प्रश्न- भारत में सबसे तेज Hosting कौन सी हैं?
उत्तर- हमारे हिसाब से Hostinger और A2 Hosting भारत की सबसे तेज होस्टिंग हैं।

ये भी पढ़ें

निष्कर्ष:- Bast Wab Hosting Provider in hindi

एक अच्छी Hosting  चुनना ब्लॉग/वेबसाइट के लिए बहुत ही जरूरी होता है आज हमनें इस ब्लॉग लेख में उन Bast Wab Hosting Provider Company के बारे में जाना जो Wordpress Hosting भी प्रदान करते हैं क्योंकी आजकल ज्यादातर लोग वेबसाइट Wordprees पर ही बनाना पसंद करते हैं, आशा करते हैं आपको ये ब्लॉग लेख जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा आपका इस ब्लॉग लेख में आने के लिए ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)