-->

Blogger में टेंपलेट्स कैसे Upload या Change करें

V singh
By -
0

Blogger Me Template Kaise Upload Kare - नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं इस ब्लॉग लेख में और आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वालें है, की आप किस तरह Blogger पर बने ब्लॉग में Template Upload या Change कर सकतें हों.

एक ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक देने के लिए अच्छी सी टेम्पलेट ( थीम ) Blog में लगाना बहुत ही जरुरी होता हैं, बहुत से नए ब्लॉगर जो Blogger में अपने पहले ब्लॉग की शुरुवात करते हैं, वो यह जनाना चाहते हैं की Blogger में पहले से मौजूद Simple Template के अलावा हम एक अच्छी सी Blogger Template Download कर कैसे ब्लॉग में अपलोड कर सकतें हैं या लगा सकतें हैं, जिससे की हमारा ब्लॉग प्रोफेशनल ब्लॉग की तरह दिखाई दें.

Blog Me Template Upload करना तो बहुत ही आसान हैं, लेकिन ब्लॉगर में बने ब्लॉग के लिए एक अच्छी टेम्पलेट चुनना थोड़ा मुश्किल हैं, क्योंकि इसमें कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है, आप अपने  ब्लॉगर में बने ब्लॉग के लिए Free में भी Template Download कर सकतें हों या फिर प्रीमियम टेम्पलेट भी खरीद सकतें हों .Table of Content (toc )

Free Template में आपको प्रीमियम Template की अपेक्षा कुछ  फिचर कम मिलते हैं, लेकिन जो भी मिलते हैं वो भी एक ब्लॉग को अच्छे से चलाने के लिए काफी होते हैं.

आपकों कोई भी Template Download करने से पहले यह देखना होगा की आपका ब्लॉग किस विषय पर है यदि आपका ब्लॉग Tech से सम्बन्धित हैं, तो आपको Tech Type की Template को Download कर अपने ब्लॉग में अपलोड करना होगा .

Blogger Me Template Kaise Change kare
Theme Upload Blogger 
तो चलिए Blogger Me Template Kaise Upload Kare ये जानने से पहले जानते हैं, की Blogger Template Kaise Download Kare 

Free Blogger Template Kaise Download Kare

दोस्तों इंटरनेट में आपको बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिल जायेगी जहां पर जाकर आप अपने Blogger में बने ब्लॉग के लिए Free में Template Download कर सकतें हों और अगर आप चाहो तो Template का Paid वर्जन भी खरीद सकते हों Free एवम Paid ब्लॉगर Template ( Theme ) प्रोवाइड कराने वाली वेबसाइट की लिस्ट नीचे दी है, जिनमें जा कर आप अपने ब्लॉग के विषय के हिसाब से अच्छी से अच्छी Template Download कर सकतें हों Free या Paid जिसमे आप चाहो।
हालाकी Free Blogger Template में Paid Blogger Template की अपेक्षा कुछ फीचर कम होगे लेकिन एक ब्लॉग को चलाने के लिए Free Blog Template भी काफी होती हैं।

Blogger Template ( Theme ) Download Wabsite List

  • www.Gooyaabitemplates.com
  • www.BTemplates.com
  • www.Themexpose.com
  • www.Soratemplates.com
  • www.Colorlib.com

Blogger Me Template Kaise Upload या Change करें 

अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर में है, और आप अपने ब्लॉग को अच्छा दिखाने उसे प्रोफेशनल बनाने के लिए एक अच्छी सी Template Download कर ब्लॉग में अपलोड करना चाहते हों लेकिन आपको समझ नही आरा की कैसे करें तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से ब्लॉगर Blog में Template ( Theme ) Upload यानी Change कर सकतें हों.

स्टेप -1 सबसे पहले आपको www.Blogger.com पर Login कर लेना हैं।
स्टेप -2 अब आप ब्लॉगर के डैशबोर्ड में पहुंच जाओगे।
स्टेप -3 जहा आपको सबसे ऊपर तीन लाइन पर क्लीक करना हैं।
स्टेप-4 तीन लाइन में क्लिक करनें के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे लेकीन आपको Theme के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
स्टेप-5 Theme पर क्लिक करनें के बाद आपको Customize पर क्लिक करना हैं।
स्टेप-6 अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आयेगे आपको सबसे पहले Backup पर जाकर डॉउनलोड पर क्लिक कर अभी तक मौजूद Theme का Backup ले लेना हैं ताकि नई Theme मे कुछ गड़बड़ी निकली तो आप दोबारा इस Theme को Restore कर सको ।
स्टेप-7 Backup लेने के बाद आपको Restore पर जा कर Upload पर क्लिक करना हैं।
स्टेप-8 Upload पर क्लिक करनें के बाद आप अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर में पहुंच जाओगे जिस फोल्डर में भी आपने डॉउनलोड की हुवी Template ( Theme ) रखी हैं , उस पर जाएं।
स्टेप - 9 आपको Theme की XML वाली फाइल को सलेक्ट करना हैं और अपलोड कर देना हैं।

इस प्रकार आप कुछ ही स्टेप को फॉलो कर अपने ब्लॉग में एक एक अच्छी सी कस्टम थीम डाउनलोड कर Upload कर सकतें हो और अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक दे सकतें हों ताकि आपके ब्लॉग में आने वाले विजीटर्स आपके ब्लॉग के प्रति आकर्षित हो सकें ।

Blogger Templates Download करते वक्त क्या ध्यान रखें

आपकों अपने ब्लॉग के लिए बहुत सारी टेम्पलेट मिल जायेगी जिन्हें आप Free Downlod कर सकतें हों पर किसी भी टेम्पलेट को डाउनलोड करनें से पहले आप अपने ब्लॉग के विषय को देख ले जैसे अगर आपका ब्लॉग News से रिलेटेड है, तो आप उसी कैटेगरी की टेम्प्लेट को अपने ब्लॉग के लिए डाउनलोड करें जिससे की आपके ब्लॉग अच्छा दिखेगा.
आप ये भी ध्यान रखें की Template मोबाइल फ्रैंडली हों, Ad फ्रैंडली हों AMP सपोर्ट करती हों तथा टेम्प्लेट को कस्टमाइज करना सरल हों आदी।

FAQ: Blogger Me Template Kaise Upload Kare

प्रश्न- ब्लॉगर टेम्प्लेट फ्री में डाउनलोड कहा से करें?
उत्तर- आपको इंटरनेट में बहुत सारी वेबसाइट हैं, जो ब्लॉगर के लिए Free या Paid दोनो प्रकार की टेम्पलेट प्रोवाइड कराती हैं जहां से आप ब्लॉगर टेम्प्लेट फ्री में डाउनलोड कर सकतें हों कुछ वेबसाइट निम्न हैं www.Gooyaabitemplates.com, www.BTemplates.com, www.Themexpose.com, www.Soratemplates.com

प्रश्न- Blogger के लिए कौन सी टेम्प्लेट अच्छी हैं?
उत्तर- ब्लॉगर के लिए बहुत सारी टेम्पलेट हैं, इसलिए यह बताना मुुश्किल हैं, की कौन सी टेम्प्लेट अच्छी है, क्योंकि ब्लॉग के विषय से सम्बन्धित आपको यहां अलग - अलग बहुत सारी अच्छी - अच्छी टेम्प्लेट देखने को मिल जाती हैं।

प्रश्न - Blogger Template डॉउनलोड करने के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सी हैं?
उत्तर - www.Gooyaabitemplates.com ब्लॉगर की Free या Paid टेम्पलेट डॉउनलोड करने के लिए बेस्ट वेबसाइट हैं ।

ये भी पढ़े-
👇👇👇👇

निष्कर्ष:- 

दोस्तों इस लेख में हमनें जाना की किस तरह हम Blogger में बने ब्लॉग में Template Upload या चेंज कर सकतें हों आशा करते हैं आपको ये ब्लॉग लेख Blogger Me Template Kaise Upload Kare जरूर पसंद आया होगा और आपने इससे कुछ न कुछ जरुर सीखा होगा आपका इस ब्लॉग  में आने के लिए 'धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)