Blogging Se Jude Mahtwapurn Sawal - नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है, इस ब्लॉग लेख में और आज हम इस ब्लॉग लेख में Blogging से सम्बन्धित उन तमाम सवालों के जवाब देने वालें हैं, जिनके बारे में हर कोई नया ब्लॉगर जानना चाहता है.
अगर आप नए ब्लॉगर हो या आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहें हों तो आपको इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि यह लेख हम खास कर उन लोगों के लिए लिख रहें हैं, जो ब्लॉगिंग के छेत्र में नए हैं, तथा जिनके मन में ब्लॉगिंग से सम्बन्धित बहुत सारे सवाल हैं, जिनके जवाब वो जानना चाहते हैं.
हम इस ब्लॉग लेख में Blogging से सम्बन्धित उन सवालों के जवाब देगे जो हर कोई नया ब्लॉगर जानना चाहता है, और हम यकीन दिलाते हैं, की इस ब्लॉग लेख को पढ़ कर आप यह तो जान ही जाओगे की Blogging Kya Hai, Blogging Se Kitne Paise कमाएं जा सकते है, आदि बहुत सी जानकारी।
![]() |
Blogging discussion in Hindi |
Blogging से जुडे महत्त्वपूर्ण सवाल - जवाब
सवाल - ब्लॉग क्या हैं?
Blog एक ऐसा वेबसाइट होता है जिसे निरंतर अपडेट रखा जाता हैं, तथा ब्लॉगर द्वारा इसमें नए - नए कॉन्टेंट को अक्सर पब्लिश किया जाता रहता हैं, ब्लॉग का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा विजिटर यानी लोगों को अपनी और आकर्षित कर कुछ लक्ष्य को हासिल करने का होता हैं, जैसे बहुत सारे लोगों तक सही जानकारी पहुंचाना, या फिर कम्यूनिटी बिल्ड करना या Business Grow करना आदि।
सवाल - Blogging क्या हैं ?
किसी भी ब्लॉग में जो ब्लॉग पोस्ट यानी Content डाला जाता हैं उसी कॉन्टेंट या ब्लॉग पोस्ट को लिखने की प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहा जाता हैं, यानी सरल भाषा में समझें तो जैसे आपका एक ब्लॉग हैं आप उसको चला रहें हों तो आप ब्लॉगिंग कर रहें हों, यानी किसी ब्लॉग को चलाने तथा उसे कंट्रोल करने की स्किल को ब्लॉगिंग कहा जाता हैं।
सवाल- Blogger किसे कहते हैं?
अगर आपके पास ब्लॉग हैं और आप ब्लॉगिंग करते हों तो आप ही ब्लॉगर हों यानि ब्लॉगर उस इंसान को कहते हैं जो ब्लॉग का मालिक होता हैं जो ब्लॉग को बनाकर उस पर काम करता है।
सवाल- Blogger.com क्या हैं ?
ब्लॉगर गूगल द्वारा प्रोवाइड कराए जानें वाला एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉग/वेबसाइट बना सकतें हों और अपने ब्लॉगिंग की शुरुवात कर सकतें हों Blogger.com में आपको होस्टिंग , SSL Certificate के साथ - साथ सब डोमेन Blogspot.com भी बिल्कुल फ्री मिल जाता हैं।
सवाल - ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म कौन से हैं ?
Blog बनाने के लिए बेस्ट प्लेटफार्म की लिस्ट में सबसे ऊपर WordPress और Blogger का नाम आता है, दोनों ही प्लेटफॉर्म ब्लॉग बनाने के लिए सभी ब्लॉगर्स की सबसे पहली पसंद है।
सवाल- क्या ब्लॉग से पैसे कमाएं जा सकते हैं ?
जी हां ब्लॉग से पैसे कमाएं जा सकतें हैं लेकिन पैसे कमाने के लिए आपके ब्लॉग में विजिटर आने चाहिए।
सवाल- ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके कितने हैं?
अगर आपके ब्लॉग में अच्छा खासा ट्रैफिक आता हैं तो आप ब्लॉग से बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकतें हों ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं , लेकिन उन तरीकों में को बेस्ट तरीके है, उनकी लिस्ट हमनें नीचे दी हैं.
ये कुछ तरीके है ब्लॉग से पैसे कमाने के आप इनके अलावा भी बहुत सारे तरीकों के जरीए ब्लॉग से पैसे कमा सकतें हों।
सवाल - Blog बनाने के लिए जरुरी चीजे क्या - क्या चाहिए?
ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास कुछ जरुरी चीजे होना बहुत जरुरी हैं, जिनके बिना ना तो ब्लॉग बन सकता और नही ब्लॉग में काम हो सकता चलिए जानते हैं, वो चीजे कौन सी हैं.
- Mobile , Laptop , Computer में से कोई एक चीज।
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन।
- Blog बनाने सम्बन्धित सही जानकारी।
सवाल - Free Blog कैसे बनाएं?
फ्री ब्लॉग आप आसनी से बना सकते हो फ्री ब्लॉग बनाने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म Blogger.com हैं, जो गूगल का ही हैं जहां पर आप बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बना सकतें हों यहां न आपको होस्टिंग लेना हैं न डोमेन नाम , और न ही SSL सब बिल्कुल फ्री होता हैं।
सवाल- ब्लॉग से पैसे कमाना सरल हैं?
ब्लॉग से पैसे कमाना ब्लॉगिंग के शुरुवात में थोड़ा मुश्किल हैं क्योंकी यह एक दिन का खेल नहीं बल्की कुछ महीने या साल लग जाते हैं, ब्लॉग को रैंक कराने और उसमें अच्छा ट्रैफिक लाने में जिसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं लेकिन एक बार जब ब्लॉग की पोस्ट रैंक होना शुरू होती हैं आपके ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक भर - भर के आने लगता है, जिसके बाद लगता हैं की ब्लॉग से पैसे कमाना सरल हैं।
सवाल- नए ब्लॉग से पैसे कमाने में कितना समय लगता हैं?
हमारे हिसाब से किसी भी नए ब्लॉग से पैसे कमाने में यानी पहली पेमेंट लेने में लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल तक लग सकता हैं, या इससे भी ज्यादा लग सकता हैं , ये आपके ब्लॉग Niche या मेहनत पर निर्भर हैं।
सवाल - Blog बनाने के लिए Blogger अच्छा हैं, या Wordpress ?
Blogger और Wordpress दोनों ही प्लेटफॉर्म ब्लॉग बनाने के लिए अच्छे हैं, हमारे हिसाब से अगर आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हों तो आपको ब्लॉगर में ब्लॉग बनाना चाहिए आप ब्लॉगर में भी अच्छा खासा ब्लॉग बना उससे पैसे कमा सकतें हों, लेकिन अगर आपको ब्लॉगिंग की अच्छी जानकारी हैं तो Wordpress आपके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म होगा Wordpress.org में ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक अच्छी सी होस्टिंग और डोमेन नाम लेकर शुरुवात करनी हैं और एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना कर पैसे कमाने हैं।
सवाल- क्या Blogger में बने Blogs रैंक होते हैं?
यह सवाल हर उस नए ब्लॉगर के मन में होता हैं, की ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने के बाद क्या उनका ब्लॉग रैंक होगा तो इसका जवाब हैं जी हां क्यों नहीं होगा अगर आपके कॉन्टेंट में दम हैं तो आप सर्च इंजन में फ्री ब्लॉग को भी रैंक करा सकतें हो ब्लोगिंग में कॉन्टेंट को ही King माना जाता हैं, आज बहुत सारे फ्री ब्लॉग अनेक कीवर्ड में Google में फर्स्ट पेज में रैंक करते हैं, और वो करते रहेंगे क्योंकि उनके कॉन्टेंट में दम हैं।
सवाल - Domain Name कैसा चुने?
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए Domain Name खरीदना चाहते हों और आप कन्फ्यूज हों की आखरी किस तरह का Domain Name खरीदे तो आपको बता दे की आज के समय में Domain Name जितना छोटा और यूनिक हो उतना अच्छा और अगर उस डोमेन नाम में अगर आपके ब्लॉग का Niche Add हों तो और भी अच्छा हों जाएगा बस ध्यान रहें ब्लॉग नाम 15 कैरेक्टर से कम का हों और डोमेन नेम .Com, .Net, .In हों तो अच्छा हैं।
सवाल- क्या Free Blog में Google Adsense का अप्रूवल मिलता हैं?
जी हां अगर आपके ब्लॉग Google Adsense के नियमों शर्तो को पूरा करता होगा तो आपको फ्री ब्लॉग में भी Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता है, और नही करता होगा तो Free तो क्या Paid Blog में भी Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिलता ।
सवाल - Blog Me Google Adsense Approval कैसे लें ?
ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल लेने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं नीचे हमनें आपको एक ब्लॉग पोस्ट का लिंक दिया हैं आप उसमें जाकर जान सकतें हों की ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल कैसे लें।
सवाल- आज के समय में Hindi भाषा में ब्लॉगिंग करना सही रहेगा या English में ?
देखिए इंग्लिश भाषा में ब्लॉगिंग करने से आप इंडिया के साथ - साथ ऐसे देशों को टारगेट कर सकतें हैं जहां इंग्लिश बोली जाती हों और अगर आपका ब्लॉग यूएसए, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रैंक करने लगा तो यकीनन आपको CPC बहुत अच्छा मिलेगा और आप ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमाओगे.
इसके विपरित अगर आप हिन्दी भाषा में ब्लॉगिंग करते हों तो आप इंडिया को अपने ब्लॉग के ज़रिए टारगेट कर सकतें हों क्योंकी इंडिया में हिंदी बहुत ज्यादा बोली जाती हैं, और जनसंख्या के हिसाब से आपके ब्लॉग में ट्रैफिक भी बहुत आ सकता हैं, हालाकी CPC कम मिलेगा लेकिन ब्लॉग पॉपुलर होने में इतना ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग में आएगा की उतना CPC भी आपको बहुत लगेगा.
आज के समय में भी इंग्लिश के मुकाबले हिन्दी ब्लॉग को रैंक करना आसान हैं।
सवाल - CPC का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
CPC Full Form - Cost Per Click होता हैं,
सवाल - क्या Affiliate Marketing के जरिए ब्लॉग से पैसा कमाया जा सकता हैं?
जी हां अगर आपका ब्लॉग का विषय एफिलिएट मार्केटिंग करने योग्य हैं, तो आप ज़रूर Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमा सकतें हैं, या फिर आप एफिलिट ब्लॉग बनाकर भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हों आज के समय में Google Adsense से भी ज्यादा पैसा ब्लॉगर एफिलिएट मार्केटिंग से ही कमा रहें हैं।
सवाल - Google Adsense क्या हैं?
सरल भाषा में समझें तो Google Adsense एक CPC आधारित Ad Netwark है, जो गूगल का ही एक प्रोडेक्ट या कंपनी हैं, Google Adsense Blogger या Youtuber को अपने ब्लॉग या Youtube Channel में Ad दिखाकर पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता हैं, कोई भी ब्लॉगर या यूटुबर Google Adsense के नियमों शर्तों को ध्यान में रख ब्लॉग या यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करा Google Adsense से पैसा कमा सकता है।
सवाल - Free Blog को प्रोफेशनल ब्लॉग की तरह कैसे बनाएं?
फ्री ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक देने के लिए आपको एक कस्टम Domain Name और एक अच्छी सी Theme ( Template ) खरीदकर ब्लॉग में लगानी होगी जिससे आपका ब्लॉग प्रोफेशनल दिखने लगेगा।
सवाल- ब्लॉग से कितने पैसे कमाएं जा सकतें हैं?
अगर ब्लॉग अच्छे से चल जाए तो आप ब्लॉग से इतना पैसा कमा सकतें हैं, जितना की बड़ी-बड़ी नौकरी करकर भी आप नहीं कमा सकतें बहुत सारे लोग ब्लॉग में सफलता मिलने पर अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ देते हैं और फुल टाइम ब्लॉगिंग करते हैं।
सवाल- क्या ब्लॉगिंग Online Paise Kamane का अच्छा तरीका हैं?
जी हां ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका हैं आज के समय में बहुत सारे लोग Online घर बैठे अच्छा खासा पैसा महिने का कमा भी रहें हैं।
सवाल- एक ब्लॉग से हम महीने का कितना कमा सकतें हैं?
ब्लॉग से कमाई आपके ब्लॉग के Niche , ब्लॉग में आने वाले ट्रैफिक पर निर्भर हैं, अगर आपका ब्लॉग पॉपुलर हैं, और उसमें यूएसए, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से महीने का एक लाख भी ट्रैफिक आता हैं जिसमें से 5000 क्लिक आपको 0.50 डॉलर CPC के आधार पर भी मिलते हैं तो आप लगा सकतें हों लगभग 2500 डॉलर आप कमा लोगे यानी इंडिया के हिसाब से 2500×80= 2 लाख आप कमा लोगे.
अब अगर आपके ब्लॉग में इंडिया से 1 लाख ट्रैफिक महीने का आता है, जिसमें से 5000 क्लिक आपको 0.05 डॉलर CPC के आधार पर भी मिलते हैं तो 250 डॉलर आप कमा लोगे यानी इंडिया के हिसाब से 250×80= 20 हजार आप कमा लोगे।
सवाल- Blog में कितने Words की पोस्ट पब्लिश करनी चाहिए?
आप जिस भी टॉपिक में पोस्ट लिखोगे उसे एक दम डिटेल में लिखे ताकी जो भी विजिटर उस पोस्ट में आए उसे उस टॉपिक से सम्बन्धित हर वो जानकारी मिले जो वो चाहता हैं, ब्लॉग पोस्ट में बिल्कुल सटीक जानकारी दे पोस्ट को लम्बा बनाने के चक्कर कुछ भी पोस्ट में न लिखें पोस्ट में 1500 से लेकर 2000 Words भी हैं तो काफी है .
आप टॉपिक के हिसाब से 1000 वर्ड से उपर कितनी भी बड़ी पोस्ट लिख कर पब्लिश कर सकतें हों।
सवाल - क्या मोबाइल से भी ब्लॉगिंग की जा सकती हैं ?
जी हां अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल ही हैं, तो आप उससे भी Blogging शुरू कर सकतें हों और कुछ पैसा कमाने के बाद आप एक सस्ता सा लैपटॉप खरीद सकतें हो और ब्लॉगिंग कर सकतें हों।
सवाल- Blog में कितने पोस्ट डालने के बाद ट्रैफिक आना शुरू हों जाता हैं?
यह कोई फिक्स नहीं की ब्लॉग में कितने पोस्ट डालने के बाद आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आना शुरू हों जायेगा यह आपके ब्लॉग पोस्ट के टॉपिक यानी कीवर्ड पर निर्भर हैं, की आप किस तरीके के कीवर्ड पर काम करते हों अगर आप अच्छे अच्छे ऐसे कीवर्ड रिसर्च कर सकतें हों जिनका सर्च वॉल्यूम तो ज्यादा हैं लेकिन उसपर रिजल्ट कम हैं तो ऐसे ब्लॉग पोस्ट आपके जल्दी से सर्च इंजन में रैंक होने लगेंगे और आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आने लगेगा फिर चाहे आपने 10 , 15 पोस्ट ही क्यों न लिखी हों।
सवाल- क्या हमें रोज अपने ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश करनी चाहिए?
आप अगर रोज अपने ब्लॉग में पोस्ट पब्लिश कर सकते हो तो यह आपके ब्लॉग के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन यह ध्यान रखें की रोज पोस्ट पब्लिश करने के चक्कर में कहीं आप पोस्ट की क्वॉलिटी को इग्नोर कर दे और कुछ भी लिखकर पब्लिश कर दे।
सवाल- एक दिन में हम अपने ब्लॉग में कितने पोस्ट पब्लिश कर सकतें हैं?
अगर आपके पास कॉन्टेंट राइटर है जो आपको बहुत सारी पोस्ट रोजाना लिख कर दे सकतें हैं तो आप जितनी चाहो उतनी पोस्ट अपने ब्लॉग में रोजाना पब्लिश कर सकतें हों इसकी कोई समय सीमा नहीं हैं।
सवाल - मुझे ब्लॉगिंग सीखनी है कहा से सिखु ?
आज के समय में ब्लॉगिंग सीखना मुश्किल नहीं है , आप चाहो तो ब्लॉगिंग Google में आर्टिकल पढ़ या Youtube में वीडियो देख बड़े ही आसानी से सीख सकते हों।
सवाल- ब्लॉग कितने प्रकार के होते हैं?
ब्लॉग बहुत प्रकार के हों सकतें हैं , लेकिन अगर सभी ब्लॉग को एक कैटेगरी में रखा जाए तो आप मुख्यत: कुछ ब्लॉग पाएंगे जो नीचे बताए हैं।
- Personal Blog
- Group Blog
- Niche Blog
- Multi Niche Blog
- Affiliate Blog
- Micro Niche Blog
- Corporate Blog
- Media Blog
सवाल- ब्लॉगर में ब्लॉग बनाना अच्छा रहेगा या वर्डप्रेस ?
दोनों ही प्लेटफॉर्म अपनी अपनी जगह सही हैं, और रही बात की किस प्लेटफॉर्म में ब्लॉग बनाएं. तो हमारे हिसाब से आप अगर ब्लॉगिंग में नए हो तो आप ब्लॉगर से शुरुवात कर सकतें हों.और अगर आपको ब्लॉगिंग का अच्छा खासा तजुर्बा हैं. तो आप अच्छी सी होस्टिंग के साथ वर्डप्रेस में ब्लॉग ( वेबसाइट ) बना सकतें हों. और रही बात ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की तो अगर आपके ब्लॉग के कॉन्टेंट में दम होगा तो चाहें ब्लॉगर में ब्लॉग हों या वर्डप्रेस में आपकी ब्लॉग पोस्ट रैंक जरूर होगी , और ब्लॉग पोस्ट रैंक होनी शुरु हों गई तो आपके ब्लॉग में ट्रैफिक भर भर के आयेगा जिससे आप पैसा कमा पाओगे।
सवाल - रोजाना एक हिंदी ब्लॉग से कितना पैसा कमाया जा सकता हैं?
अगर आपका ब्लॉग हिंदी में है , और आप उसमें Adsense से रोजाना पैसा कमाने की बात कर रहे हों तो आपको बता दे अगर आपके ब्लॉग की कैटेगरी Tech हैं, जहां पर आप टेक्नोलॉजी से संबंधित लेख हिंदी भाषा में डालते हों तो अगर दिन में आपके ब्लॉग में 1000 विजिटर भी आए जिसमें से आपको 20 क्लिक मिले प्रत्येक क्लिक में आपको 0.10 CPC भी मिला तो आप 2 डॉलर आसानी से अपने ब्लाग से रोजाना कमा लोगे लेकिन आपको बता दे की टेक Niche में अच्छे CPC के ऐड लगते हैं , आपको 0.10 से लेकर 0.50 CPC या इससे ऊपर भी मिल सकता हैं, इसलिए काम करते रहें और अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाए चाहे किसी भी विषय में आपका ब्लॉग हो बस उसमे ट्रैफिक आना चाहिए आप पैसा बहुत सारा कमा सकतें हों।
ये पोस्ट भी पढ़े-
आज हमने इस ब्लॉग लेख में ब्लॉगिंग से सम्बन्धित बहुत ही महत्वपूर्ण सवालों के बारे में जाना जो हर नए ब्लॉगर के मन में आते हैं ब्लॉगिंग से जुड और भी बहुत सारे सवाल हों सकतें हैं जो इस लेख में हम अपडेट के माध्यम से आपको बताते रहेंगे और अगर आपके मन में भी ब्लॉगिंग से सम्बन्धित कोई सवाल हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पुछ सकतें हों .
आशा करते हैं आपको ये ब्लॉग लेख Blogging Se Jude Mahtwapurn Sawal जरूर पसंद आए होगे और आपको इससे बहुत कुछ जानने और सीखने को मिला होगा इस ब्लॉग लेख में आने के लिए ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Please do not enter any spam link in the comment box.