-->

Free Blog Kaise Banaye - फ्री ब्लॉग बनाकर कमाएं लाखों रूपए

V singh
By -
0

Free Blog Kaise Banaye - अगर आप घर बैठे इंटरनेट से लाखों रूपए महीने का कमाना चाहते हों तो आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं, Online घर बैठे पैसे कमाने के उन्हीं में से एक सबसे अच्छा और पावरफुल तरीका हैं Blogging जिससे पैसे कमाने के लिए हमें एक ब्लॉग/वेबसाइट बनानी होती हैं, तभी हम आगे चल ब्लॉग से पैसे कमा पाते हैं.

आज के समय में बेरोजगारी के चलते बहुत सारे पढ़े लिखें युवा इंटरनेट में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ढूंढते रहते हैं, और Online Paise कमाने के लिए कभी कुछ तो कभी कुछ बिना उस तरीके के बारे में अच्छे से जाने आजमाते रहते हैं, जिससे कुछ ही दिनों या महीनों बाद जब वो उस प्लेटफॉर्म से पैसे नहीं कमा पाते तो वो उसे छोड़ देते हैं ,और दूसरे प्लेटफॉर्म की तलाश में लग जाते हैं.

एक ऐसा ही ऑनलाइन पैसे कमाने का बेस्ट तरीका ब्लॉगिंग हैं ,जो सालों से लाखों करोड़ों ब्लॉगर्स को पैसे बना के दे रहा हैं , और आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर ऐसे भी हैं, जो ब्लॉगिंग के जरिए महीने के लाखों से लेकर करोड़ों रूपए कमा रहें हैं.

अगर आप भी Blogging करना चाहते हों तो ये ब्लॉग लेख आपके लिए बेस्ट होने वाला हैं क्योंकि हम आपको इस लेख में बताने वालें हैं की Free Blog Kaise Banaye, Blog Banane Ke Bast Platform, Blog फ्री में बनता हैं या इसमें रुपए लगाते हैं, Blog बनाने के लिए क्या - क्या चीजे चाहिए आदी बहुत कुछ ताकी आप भी एक Paise Kamane Wala Blog बना सकों और पैसे कमा कर अपने और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर सको।

Table of Content (toc )

Blogging में पैसा तो बहुत हैं लेकिन कंपीटीशन भी उतना ही ज्यादा हैं, इस लिए बिना ब्लॉगिंग को अच्छे से जानें बिना ब्लॉग से अच्छे पैसे कमाना लगभग नामुमकिन हैं.

तो दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते हों और अच्छे पैसे कमाना चाहते हों तो सबसे पहले आपको एक अच्छा ब्लॉग बनाना होगा Blog Kaise Banaye या एक प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाएं ताकि वो आने वाले समय में हमको अच्छा Revanue निकाल कर दे चलिए जानते हैं।

ब्लॉग क्या होता हैं ( Blog Kya Hota Hai )

दोस्तों Blog Kaise Banaye ये जानने से पहले आपको जनना होगा की आखिर ब्लॉग क्या होता हैं, तो आपको बता दे की ब्लॉग एक ऐसा वेबसाइट हैं, जिसे निरंतर अपडेट किया जाता हैं, तथा ब्लॉगर द्वारा इसमें नए-नए Content को अकसर पब्लिश किया जाता रहता है, यानी अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानाकरी हैं और आप उस जानकारी को इंटरनेट के माध्यम से लोगो तक पहुंचाना चाहते हों तो आप ब्लॉग बनाकर उसके माध्यम से पहुंचा सकतें हों।

Blog kaise banaye In Hindi
Blog Banana Sikhe In Hindi
अब आप ये तो जान गए होगे की ब्लॉग क्या हैं तो चलिए अब जानते हैं ब्लॉग कैसे बनाएं या ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट प्लैटफॉर्म कौन - कौन से हैं।

Blog Kaise Banaye In Hindi

अगर आप भी ब्लॉगिंग कर Online घर बैठे पैसे कमाना चाहते हों और जानना चाहते हों की एक पैसे कमाने ब्लॉग कैसे बनाएं तो इससे पहले आपको जानना होगा की ब्लॉग बनाने और ब्लॉगिंग करने के लिए सबसे अच्छे Pletform कौन से हैं जहां पर आप एक सुंदर सा ब्लॉग बना उस ब्लॉग को पैसे कमाने के लिए तैयार कर सकतें हों तो चलिए जानने हैं।

Bast Blogging Pletform In Hindi

आज के समय में ब्लॉग बनाने के लिए बहुत बहुत सारे Pletform इंटरनेट में मौजूद हैं पर हमारे हिसाब से ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट Pletform  , Blogger, Wordpress, Tumblr हैं जिनपर आप एक सुंदर सा ब्लॉग बना अपनी ब्लॉगिंग की शुरुवात कर सकतें हों और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकतें हों।

#1- ब्लॉगर ( Blogger )

बिना पैसों के Free में Blog बनाने और उससे पैसे कमाने के लिए Blogger लंबे समय से सबसे लोकप्रिय Pletform रहा हैं, और आज भी यह सबसे लोकप्रिय हैं आज भी रोजाना ब्लॉगर में बहुत सारे ब्लॉग लोगों द्वारा बनाए जाते हैं, और बहुत सारे लोग बिना एक भी पैसा लगाएं Blogger में ब्लॉग/वेबसाइट बना आज अच्छा खासा पैसा भी कमा रहें हैं, ब्लॉगिंग की शुरुवात करने के लिए Blogger से अच्छा Pletform मौजूद नहीं क्योंकि Blogger Google का ही एक प्रोडक्ट हैं।

#2-  वर्डप्रेस ( Wordpress )

एक प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने के लिए Wordpress एक अच्छा Pletform हैं जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं, Wordpress को दुनिया भर में लगभग 60 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा उपयोग किया जाता हैं, इंटरनेट पर मौजूद लगभग 20% से अधिक वेबसाइट Wordpress पर चलती हैं, लेकिन अगर आप Wordpress पर ब्लॉग बनाने की सोच रहें हों तो आपको बता दें की Wordpress.com  पर ब्लॉग बनाना एक साल के लिए Free हैं, जिसके बाद आपको ब्लॉग बनाएं रखने के लिए पैसे लगाने होगे और  अगर आपको Wordpress.org  पर ब्लॉग बनाना हैं तो आपको एक अच्छी सी होस्टिंग और डोमेन नाम खरीदना होगा तभी आप Wordpress.org पर ब्लॉग बना सकतें हों।

#3- टंब्लर ( Tumblr ) 

युवा दर्शकों के बीच Tumblr काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं, इसमें आपको ब्लॉगर, और Wordpress की तुलना में एक अलग ही डिजाइन देखने को मिलता हैं, अगर आप Tumblr के इंटरफेस से परिचित नहीं हों तो Tumblr का उपयोग करना आपके लिए मुश्किल हों सकता हैं।

दोस्तों ब्लॉग बनाने के लिए बेस्ट Pletform कौन से हैं ये तो आपने जान लिया पर Blog Kaise Banaye In Hindi चलिए आपको बताते हैं।

Free ब्लॉग कैसे बनाएं ( Blog Kaise Banaye In Hindi )

दोस्तों आप ब्लॉग दो तरह से बना सकतें हों एक तो Free दूसरा Paid जिसमें आपको होस्टिंग और Domain Name लेना होगा लेकिन हम इस ब्लॉक लेख में Free Blog Kaise Banaye इसके बारे में बात करनें वाले हैं तो चलिए आपको बताते हैं, की आप Blogger या Wordpress में Free ब्लॉग कैसे बना सकतें हों ब्लॉग बनाने के लिए Blogger अच्छा हैं या Wordpress 

1- Blogger पर  फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं 

दोस्तों जैसा की हमनें आपको ऊपर बताया था की ब्लॉगर Google का ही प्रोडेक्ट हैं , जिसमें आपको अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं बस आपके पास एक जीमेल अकाउंट हैं तो आप उससे ही इसमें access कर सकतें हो ये बहुत ही आसान हैं, चलिए स्टेप टू स्टेप जानतें हैं, की आप किस तरह Blogger पर Free में ब्लॉग बना सकते हों।

Step 1- Blogger की वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल, या लैपटॉप में कोई सा भी Wab ब्राउज़र खोलना हैं, और उसपर  www. Blogger.com या www.Blogspot.com सर्च कर उनपर जाना हैं और Gmail ID की मदद से login कर लेना हैं।

Step 2- Create Blog पर क्लिक करें 

Blogger.com में लॉगिन करने के बाद आपको बाई साइट सबसे ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करना हैं और Create Blog ( ब्लॉग बनाएं ) पर जाना हैं ।

Step 3- अपने ब्लॉग का नाम डालें

अब आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना हैं आप जो भी अपने ब्लॉग का नाम रखना चाहते हों रख सकतें हों जैसे हमारे ब्लॉग का नाम Hindi Pe Janakri है उसी प्रकार आप भी अपने ब्लॉग का नाम डाल सकतें हों नाम डालने के बाद आपको Next पर क्लिक करना हैं।

Step 4- अपने ब्लॉग का URL डालें 

अब आपको अपने ब्लॉग का URL डालना होगा या यू कहें की बनाना होगा आपको अपने ब्लॉग के लिए ऐसा URL यानी Address बनाना होगा जो यूनिक हों अगर आपका डाला नाम यूनिक होगा तो ये आपको बता देगा " This Blog Address Is Available " और अगर आपका डाला गया नाम पहले से मौजूद होगा तो लिखा आयेगा Sorry This Blog Address Is Not Available आपको एक यूनिक नाम बनाना होगा जैसे हमनें Hindipe बनाया और Next पर Click करना हैं।

Step 5- आपना Display नाम डालें

अब आपको अपना Display Name देना है यह आपका प्रोफाइल नाम होगा जिसमें आप अपना नाम दे उसके बाद Finish पे क्लिक करें ( नोट - हों सकता हैं ब्लॉग Address डालने के बाद Display Name डालने का ऑप्शन न आए क्योंकि वे डायरेक्ट आपके ईमेल आईडी से आपके नाम को एक्सेस कर लेगा ।)

तो इस प्रकार आप बड़े ही आसनी से Blogger पर Free में Blog बना सकतें हों और ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए एक अच्छा सा ब्लॉग तैयार कर सकतें हों.

अब आप किसी भी समय Blogger पर ईमेल आईडी से login कर अपने ब्लॉग के Dashboard पर जा सकतें हों जहां सबसे ऊपर प्लस New Post का Option मिलेगा जिस पर क्लिक कर आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख सकते हों और उसको पब्लिश कर सकतें हों.

वैसे तो Blogger में फ्री ब्लॉग बनाने में आपको फ्री का Sab-doman  .blogspot.com दिया जाता हैं , जो आपने Address Fead में दिए नाम के साथ जुड़ कर कुछ इस प्रकार बनेगा Hindipe.blogspot.com आप चाहो तो blogspot.com से भी Google Adsense का अप्रूवल ले सकतें हों और पैसे कमा सकते हो बस अपके ब्लॉग के Content में दम होना चाहिए.

या आप चाहो तो अपने Free Blog के लिए एक अच्छा सा कस्टम डोमेन नेम लेकर उसे अपने ब्लॉग से कनेक्ट कर सकतें हो एक .com कस्टम डोमेन आपको एक साल के लिए 500 रूपए तक बैठ जायेगा जिसके बाद आपको उसे रिनु करना होगा.

आशा है आपको समझ आ गया होगा की Blogger पर Blog Kaise Banaye तो चलिए अब जानते हैं Wordpress पर Blog Kiase Banaye In Hindi

2- Wordpress पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं

ब्लॉगर की तरह ही वर्डप्रेस पर भी ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से Wordpress पर ब्लॉग बना सकतें हों और Online Paise कमाने की शुरुवात कर सकतें हों.

आपको बता दे ब्लॉगर में तो आप Free Blog बनाने के बाद उसे सालों साल Free में चला सकतें हों और उससे रुपए भी कमा सकतें हों लेकिन Wordpress पर free Blog आप सिर्फ एक साल के लिए ही बना सकते हों जिसके बाद आपको उसको बनाए रखने के लिए पैसे लगाने होते हैं.

अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हों और ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी रखते हों तो आपको Wordpress.org पर एक अच्छी सी Hosting और डोमेन नाम लेकर शुरुवात करनी चाहिए और अपने ब्लॉग को पैसे कमाने लायक बनाना चाहिए.

और अगर आपको ब्लॉगिंग की जानकारी नहीं है , और आप ब्लॉगिंग सीखना चाहते हों तो आप Wordpress.com पर Free का ब्लॉग एक साल के लिए Create कर सकतें हों और पैसे कमा सकतें हों लेकिन एक साल बाद भी आपको उस ब्लॉग को बनाएं रखना है, तो उसके लिए इसके प्लेन के हिसाब से पैसे लगाने होगे अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका ब्लॉग बंद कर दिया जायेगा Wordpress पर Free का Blog Kaise Create करते हैं चलिए आपको बताते हैं।

Stpe 1- Wordpress की वेबसाइट पर जाए

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में वर्डप्रेस की Website www.wordpress.com पर जाना हैं।

Step 2- Start Your Website पर जाएं 

जैसे ही आप www.wordpress.com की वेबसाइट पर जाते हों वहा आपको Start Your Website का ऑप्शन दिखता हैं, जिसपर आपको जाना हैं।

Step 3- Email ID से Login करें 

अब आपको अपने मोबाइल में मौजूद किसी भी Email ID से डायरेक्ट Continue With Google या Continue With Apple पर क्लिक कर लॉगिन कर लेना हैं, या लॉगिन करनें के लिए आपको अपनी Email ID यानी user name और Password डालना हैं और Create Your Account पर क्लिक करना हैं।

Step 4- Blog का Domain Name चुनें

अब आपको एक डोमेन नाम चुनना हैं आपको जिस भी विषय से सम्बंधित ब्लॉग बनाना हैं आप दिए गए बॉक्स में उससे संबन्धित कोई भी नाम लिख देना हैं नाम लिखते ही उससे मिलते जुलते जितने भी डोमेन उपलब्ध होगें वो आपको दिखाई देगे.
आपको जो डोमेन नाम अच्छा लगेगा आपको उसको चुन लेना है आपको बता दे की ये डोमेन आपको एक साल के लिए बिल्कुल फ्री मिलेगा जिसके बाद आपको  प्लेन के हिसाब से  4 डॉलर से लेकर 25 डॉलर या उससे अधिक पैसे चार्ज करना होगा।

Step 5-  Contact जानकारी भरे

Domain Name चुनते के बाद आप जैसे ही उसपर क्लिक करते हों आपका ब्लॉग कुछ ही सेकेंड में बन जाता हैं, और एक नया पेज Open हों जाता हैं , जिसमें आपको Contact जानकारी देनी होती है आप चाहो तो इसे छोड़ भी सकतें हों आप संपादित पर क्लिक कर ब्लॉग को कस्टमाइज  कर सकते हों जैसे ही आप संपादित पर क्लिक करते हों Wordpress के डसबोर्ड में पहुंच जाते हों अब आप अपने हिसाब से ब्लॉग को कस्टमाइज कर सकतें हों।

Step 6- अब आपका Free Wordpress ब्लॉग बन चुका

तो ऊपर बताए स्टेप को फॉलो कर आप बड़े ही आसनी से Wordpress पर फ्री ब्लॉग बना सकतें हों और उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज कर ब्लॉग को सुंदर और बेहतर बना ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकतें हों और एक साल के बाद उसमें इसके प्लेन के हिसाब से पैसे लगा ब्लॉग को आगे कई सालों तक चला सकतें हों और पैसे कमा सकतें हों.
आपको बता दे की पहले Wordpress.com इस प्रकार का ऑप्शन नही देता था लेकिन कुछ अपडेट के बाद इसमें इस तरह का ऑप्शन जुड़ा जिससे आप Wordpress पर पहले एक साल के लिए फ्री ब्लॉग बना सकतें हों जो Wordpress.org की तरह ही फीचर उपलब्ध कराता हैं।


ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं ( Blog Se Paise Kaise Kamaye )

अगर आपके पास एक ब्लॉग हैं चाहे वो Blogger पर हों या Wordpress पर और उसमें रोजाना अच्छा ट्रैफिक आता हैं तो आप ब्लॉग से बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकतें हों 
  1. आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन दिखा कर पैसे कमा सकतें हों।
  2. आप चाहो तो अपने ब्लॉग पर Google Adsense या किसी दुसरे Ad Netwark के Add लगा पैसे कमा सकतें हों।
  3. आप Affiliate Marketing के जरिए ब्लॉग से पैसे कमा सकतें हों ।
  4. आप E-book को ब्लॉग के माध्यम से बेच कर पैसे कमा सकतें हों।
  5. Guest Post स्वीकार कर आप ब्लॉग से पैसे कमा सकतें हों।
  6. Sponser Post के जरिए आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकतें हों।
  7. आपको दूसरे ब्लॉग के लिए Content Writing कर पैसे कमा सकतें हों।
  8. अपना ब्लॉग बेच कर पैसे कमा सकतें हों।
ब्लॉग से पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके होते हैं , जिनके द्वारा आप ब्लॉग से पैसे कमा सकतें हों।

Blog बनाने के लिए बेस्ट विषय ( Niche )

ब्लॉग बनाने से पहले हर कोई यह सोचता है, की आखिर किस विषय में ब्लॉग बनाया जाए क्योंकि आज कल ब्लॉग कोई सोख के लिए नहीं करता हर कोई ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग करना चाहता हैं तो ऐसे में ब्लॉग बनाने से पहले एक अच्छा सा विषय ढूंढना जिसमें अच्छा ट्रैफिक होने के साथ कम कंपीटीशन हों और  अच्छी CPC के Add लगें बहुत जरूरी हैं , तो चलिए जानतें हैं All Time Bast Blogging Niche जिनमें बनाया गया ब्लॉग आपको मालामाल कर सकता हैं।
Art & Entertainment
Autos & Vehicle
Computers & Electronics
Health
Finance
Beauty & Fitness
Food & Drink
Jobs & Education
News
Game
Sport
Travel
Real Estate
Pets & Animals
Science
Law & Government
Online Communities
etc......

Free Blog को प्रोफेशनल ब्लॉग कैसे बनाएं 

दोस्तों Free ब्लॉग तो सब बना सकतें हैं Blog Kaise Banaye ये हमनें आपको ऊपर बताया लेकिन किस तरह एक फ्री ब्लॉग को प्रोफेशनल ब्लॉग में बदला जाता हैं, चलिए आपको बताते हैं.

1- Blog में Custom Domain जोडे 

जब हम ब्लॉगर में फ्री ब्लॉग बनांते हैं तो हमको ब्लॉगर की तरफ से सब डोमेन .blogspot.com मिलता हैं, जो दिखने में सही नहीं लगता इसलिए हम Custom Domain खरीद कर ब्लॉग में Add कर सकतें हैं और ब्लॉग के URL को शॉर्ट कर सकतें हैं।

2- ब्लॉग में अच्छी सी थीम लगाएं 

एक थीम पूरे ब्लॉग के लुक को चेंज कर देती हैं, ब्लॉग को सुंदर बना देती है , इसलिए एक अच्छी थीम अपने ब्लॉग में लगाना बहुत जरूरी हैं, ब्लॉग में थीम लगाने से पहले देख ले की थीम कैसी हैं और लगाने के बाद उसे अच्छे से कस्टमाइज करें ।

3- ब्लॉग पर Logo और  Favicon लगाएं

ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा Logo और Fivicon डिजाइन कर ब्लॉग पर लगाएं यह बहुत जरूरी हैं ।

4- Blog में सोशल शेयरिंग ऑप्शन बनाएं 

ब्लॉग में सोशल शेयरिंग ऑप्शन बनाएं ताकी आपके ब्लॉग में जो भी विजिटर आए अगर उसको आपकी कोई ब्लॉग पोस्ट अच्छी लगीं तो वो डायरेक्ट उस पोस्ट को  सोशल मिडिया पर फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सकें ।

5- Blog के लिए कुछ जरूरी Page बनाएं 

ब्लॉग पर कुछ जरूरी पेज बनाएं जैसे About Us , Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer आदि इससे आपका ब्लॉग प्रोफेशनल लगेगा और आपको Google Adsense का अप्रूवल लेने में भी आसानी होगी।

6- Blog के लिए Social Media पर Account बनाएं 

ब्लॉग से संबन्धित सोशल मिडिया जैसे Facebook, Twitter, Instagram, Pinterest, Youtube आदि में Account बनाए और उस Account को ब्लॉग से लिंक करे इसके लिए आप उन सोशल मिडिया के ऑप्शन अपने ब्लॉग में लगा सकतें हों इससे आपका ब्लॉग अच्छा दिखेगा और ब्लॉग में आने वाले विजिटर में से बहुत सारे विजिटर आपके सोशल मीडिया अकाउंट में जुड़ेंगे।

7- Blog में Google Adsense का अप्रूवल लेकर Add लगाएं

ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल लेकर विज्ञापन लगाएं विज्ञापन ब्लॉग के ऑनर को पैसा तो देते ही हैं साथ में यह ब्लॉग की शोभा को भी बडा देते है , जिस ब्लॉग में विज्ञापन लगे होते हैं, वो दिखने में अच्छा दिखाई देता हैं।

तो दोस्तो आप इस प्रकार एक फ्री ब्लॉग को प्रोफेशनल ब्लॉग में बदल सकतें हों और Blogging कर पैसे कमा सकतें हों Blog Kaise Banaye, Blog Se Paise Kaise Kamaye ये तो हमनें जान ही लिया अब हम बात करते हैं, की ब्लॉग में पोस्ट कैसे लिखे ।

ब्लॉग कैसे लिखें ( Blog Kaise Likhe )

आप ने अगर Blogger या Wordpress पर ब्लॉग बना लिया हैं, और अब आप जानना चाहते हों की ब्लॉग कैसे लिखे तो आपको बता दे की Blogger पर आपको Blog लिखने के लिए + New Post का ऑप्शन मिल जाता हैं, और Wordpress पर आप Post में क्लिक कर Add New पर जाकर ब्लॉग लिख सकतें हों ।

ब्लॉग बनाने के लिए जरूरी चीजें

ब्लॉग आप Free या Paise लगा कर भी बना सकतें हों Free Blog बनाने के लिए आपके पास Mobile , Laptop , Computer में से एक चीज़ Internet Conection, और ब्लॉग बनाने की नॉलेज होनी जरुरी हैं, और पैसे वाला ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास इन चीजों के अलावा Domain Name और एक अच्छी सी Hosting होना भी जरूरी हैं।

ब्लॉग बनाने के लिए Blogger सही हैं या Wordpress

ब्लॉग बनाने के लिए ज्यादा तर ब्लॉगर आज के समय में Wordpress को चुनते हैं, वो एक अच्छी सी होस्टिंग और Domain Name लेकर WordPress.org में ब्लॉग बनाने हैं , हालाकी Wordpress आज के समय में ब्लॉग बनाने के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन ब्लॉगर भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म हैं ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगर उन लोगों के लिए अच्छा हैं जो Blogging में नए हैं और फ्री ब्लॉग बना कर पैसे कमाना चाहते हैं या जिसको HTML, CSS , Java की अच्छी नॉलेज हैं।

ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करने के फायदे

  1. अगर आप कही नौकरी करते हों तो आपका कोई बॉस होता हैं, जिसके अंडर आप काम करते हों लेकिन ब्लॉगिंग में आप खुद अपने बॉस होते हैं, और आपको खुद अपने लिए काम करना होता हैं।
  2. Blogging आप घर बैठे कर सकतें हों इसके लिए ऑफिस की आवश्यकता नहीं पड़ती बस एक मोबाइल या लैपटॉप और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए आप कही से भी ब्लॉगिंग कर सकतें हों।
  3. ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया Google Adsense है, इस लिए ब्लॉगिंग के ज़रिए आप दुनिया की सबसे बडी कंपनी Google के साथ काम करते हों।
  4. Blogging के फील्ड में अगर आप सक्सेस होते हों तो अच्छी - अच्छी नौकरी से ज्यादा आप ब्लॉगिंग से कमा सकतें हों बहुत सारे लोगों  ब्लॉगिंग में सफलता पाने के बाद अपनी नौकरी तक छोड़ देते हैं ।
  5. ब्लॉगिंग करने से आपका ज्ञान बढ़ता हैं जिससे आपको बहुत सारी चीजों की जानकारी हों जाती हैं।
  6. ब्लॉग बना कर ब्लॉगिंग करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ती और आप चाहो तो free में भी ब्लॉग बना सकतें हों।
  7. ब्लॉग आपको इंटरनेट की दुनिया में फेमस कर सकता हैं।
  8. ब्लॉगिंग करने से आप सोचना, समझना,  लिखना अच्छे से सीख जाते हों जिससे आप writer बन अपनी बुक लिख सकतें हों।
  9. आप ब्लॉग यानी ब्लॉगिंग से बहुत सारे तरीकों जैसे , Google Adsense , अन्य Ad Network, Affiliate Marketing, Product Review आदि तरीकों से पैसे कमा सकतें हों।
तो ये थे ब्लॉग बना कर ब्लॉगिंग करने के कुछ फायदे बाकी आप ब्लॉगिंग कर पैसे कमाने के साथ साथ दूसरे लोगों की जैसे नए ब्लॉगर्स को हेल्प कर सकतें हों और उन्हें भी ब्लॉगिंग के बारे में बता सकते हों जो बहुत अच्छी बात होगी।

FAQ: Blog Kaise Banaye In Hindi 

ब्लॉग कैसे बनाएं से सम्बन्धित बहुत सारे लोगों के बहुत सारे सवाल होते हैं कुछ सवाल जो हर कोई नया ब्लॉगर जानना चाहता चलिए उनके बारे में जानते हैं.

प्रश्न - Free blog कहा पर बनाएं?
उत्तर- फ्री ब्लॉग बनाने के लिए Blogger एक बहुत अच्छा Pletform हैं , जहा पर आप फ्री ब्लॉग बना ब्लॉगिंग की शुरुवात कर सकतें हों ।

प्रश्न - क्या Free Blog से पैसे कमाएं जा सकतें हैं?
उत्तर - जी हां आप Blogger पर Free Blog बना उसमें ट्रैफिक ला बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकतें हों।

प्रश्न - क्या Free Blog में Google Adsense का अप्रूवल ले सकते हैं?
उत्तर - जी हां Free Blog में भी Google Adsense का अप्रूवल मिलता हैं, बस आपके ब्लॉग के Content में जान होनी चाहिए।

प्रश्न- Blog की शुरुवात कब हुवि थीं?
उत्तर- ब्लॉग की शुरुवात 23 अगस्त 1999 को हुवी।

प्रश्न - ब्लॉग से पैसे कमाना आसान हैं?
उत्तर - हम और ब्लॉगर या यूट्यूबर्स की तरह यह नहीं कहेंगे की ब्लॉग से पैसे कमाना आसान हैं, क्योंकि शुरुवात में ब्लॉग से पैसे कमाना आसान नहीं होता ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए शुरुवात में एक Blogger को बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं, जिसके बाद धीरे - धीरे वो उस मुकाम में पहुंचता हैं, जहा पहुंच ब्लॉग से पैसे कमाना आसान लगता हैं।

प्रश्न- क्या भविष्य में भी ब्लॉगिंग रहेगी?
उत्तर- जी हां जब तक सर्च रहेगा तब तक ब्लॉगिंग रहेगी जब तक इंसान के दिमाग में सवाल रहेंगे तब तक ब्लॉगिंग रहेगी हों सकता हैं भविष्य में वीडियो के चलते ब्लॉगिंग खत्म हों जाए लेकिन कम से कम 20 साल तक तो अभी भी ब्लॉगिंग रहेगी लेकिन समय के साथ साथ ब्लॉगिंग करने के तरीको में बदलाव जरूर आते रहेंगे।

ये ब्लॉग पोस्ट भी पढ़े 
👇👇👇👇👇

निष्कर्ष:  Blog Kaise Banaye In Hindi

दोस्तों अगर आप ब्लॉग बनाने की सोच रहें हों तो अभी भी सही समय हैं ब्लॉग बना कर पैसे कमाने का आप अपने ब्लॉगिंग की शुरुवात Free Blog से कर सकतें हों Free Blog Kaise Banaye ये हमनें आपको ऊपर बताया हैं.
आज इस ब्लॉक लेख में हमनें जाना Free Blog Kaise Banaye, Free ब्लॉग को प्रोफेशनल ब्लॉग में कैसे बदलें , ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करने के फायदे, आदि बहुत सी जानकारी हमनें आपको बताई आशा करते हैं आपको ये जानकारी पसंद आईं होगी और आपको ब्लॉगिंग के बारे में इससे बहुत कुछ सिखने को मिला होगा.
अगर इस ब्लॉक लेख Blog Kaise Banaye,Free ब्लॉग बना कर कमाए लाखों रुपए से सम्बन्धित अगर आपके कोई सवाल हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकतें हों हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेगें.
आप इस ब्लॉग पोस्ट को Facebook , Whatsapp आदि में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकतें हों ताकि वो भी ब्लॉग कैसे बनाएं जान सकें आपका इस ब्लॉग में आने के लिए 'धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)