-->

Google Adsense Approval Kaise Le 2023 ( 100% अप्रूवल मिलेगा )

V singh
By -
0
Google Adsense Approval Kaise Le - नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं, इस ब्लॉग लेख में और आज हम इस  लेख में आपको बताएंगे की आप किस प्रकार अपने ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल ले सकतें हों.

आज के समय में ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका हैं, और बहुत से ब्लॉगर आज ब्लॉग से महीने के लाखों करोड़ों पैसे कमा रहें हैं, ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे जरिए है लेकिन उन जरियो में सबसे अच्छा जरिया Google Adsense हैं.

ब्लॉग में Google Adsense Approval Kaise Le यह हर कोई नया ब्लॉगर जानना चाहता हैं, आप भी चाहते होगे तभी तो आप इस ब्लॉग लेख तक पहुंचे हों और हमें विश्वास  हैं की अगर आप इस ब्लॉग लेख को पूरा पढ़ लेते हों तो आपको अपने ब्लॉग में Google Adsense Approval पहले बार Apply करने में ही मिल जायेगा.

ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल लेना आसान हैं पर नए ब्लॉगर को गूगल एडसेंस अप्रूवल लेने की सही जानकारी नहीं होती जिस कारण Adsense उनके ब्लॉग को बार बार डिसअप्रूव कर देता हैं जिससे वो परेशान हों जाते हैं, और Google , Youtube में Adsence Approval की Tip and Triks ढूढने लग जाते हैं.

आपको बता दें की Google Adsense Approval लेने की कोई भी टिप एंड ट्रिक नही होती बस अगर ब्लॉगर कुछ बातों को ध्यान में रखे तो वो आसानी से अपने ब्लॉग में Adsense का अप्रूवल ले सकता हैं वो भी First Time में ही वो बाते कौन सी है उनके बारे में डीटेल में नीचे जानेंगे बस आप इस लेख को पुरा पढ़े ।
Google Adsense Approval Kaise Le
Google Adsense Approval Information

ब्लॉग/वेबसाइट में Google Adsense Approval Kaise Le ये और ये क्यों जरूरी हैं ये जानने से पहले हमें जानना होगा की आखिर Google Adsense Kya Hai तो चलिए जानतें हैं।

Table of Content (toc )

गूगल एडसेंस क्या हैं ( Google Adsense Kya Hai Hindi )

आसान भाषा में समझें तो Google Adsense गूगल का एक प्रोडेक्ट हैं, यानी एक CPC आधारित Ad Network हैं  जिसके जरिए हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अप्रूव करा सकतें हैं और यह हमें ब्लॉग या वेबसाइट पर  विज्ञापन लगाकर पैसे कमाने की सुविधा प्रोवाइड कराता हैं .
ब्लॉग/वेबसाइट में Google Adsense का अप्रूवल लेना क्यों जरूरी है चलिए जानते हैं।

Google Adsense अप्रूवल लेना क्यों जरूरी है?

हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग से जल्दी से जल्दी पैसे कमाने के लिए अपना Google Adsense Account Approved कराना चाहता हैं, लेकिन Adsense Approval लेना इतना आसान नहीं और अगर सोच समझ के मेहनत की जाए तो उतना कठिन भी नहीं .
सभी Ad Netwark में Google Adsense को सबसे अच्छा माना जाता हैं, और माना भी क्यों नही जाए ये दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी Google का एक प्रोडक्ट हैं , जिस कारण इसमें आप आंख बंद कर भरोसा कर सकतें हों बहुत सारे ब्लॉगर सिर्फ Google Adsense के जरिए ही अपने ब्लॉग से महीने का लाखों कमा लेते हैं तो फिर आप क्यों नही कमा सकतें .
हालाकि अगर आप एक नए ब्लॉगर हों तो आपको एक Successful Blogger बनने में टाइम तो लगेगा ही बस आप मेहनत करते रहना हैं और धैर्य रखना हैं, अगर आप सोचोगे की Google Adsense Account Approved होते ही आप अपने ब्लॉग से बहुत सारे पैसे कमा लोगे तो ये आप गलत सोच रहें हों क्योंकी Adsense से अच्छा पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी हैं Traffic आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग/वेबसाइट में ट्रैफिक लाने में ध्यान देना होगा नही तो सालों में भी आप एडसेंस से 100 डॉलर नही कमा पाओगे।

अगर आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट के लिए Google Adsense का अप्रूवल लेना हैं, तो आपको Google Adsense के नियमों शर्तों को Follow करना होगा जिसके बाद आपको Google Adsense का अप्रूवल मिल जायेगा।
अगर आप Google Adsense की शर्तो को जाने बिना अपने ब्लॉग /वेबसाइट को Google Adsense के लिए Apply कर रहें हों तो आपको Google Adsense Approval नहीं देगा क्योंकी जब तक आप उसके शर्तो के मुताबिक अपने ब्लॉग/वेबसाइट  को नहीं बना लेते तब तक आपको Approval नहीं दिया जाता।

तो दोस्तो अगर आप इस ब्लॉग लेख को पुरा पढ़ अपने ब्लॉग में सुधार करते हों तो यकीनन आपको Google Adsense का अप्रूवल जरूर मिल जायेगा वो भी First Time में ही।

Google Adsense Approval Kaise Le 

गूगल एडसेंस पाना हर ब्लॉगर का सबसे पहला सपना होता हैं और अगर आपको भी अपने ब्लॉग/वेबसाइट में Google Adsense का अप्रूवल लेना हैं तो आपको नीचे बताएं गए गूगल एडसेंस की शर्तो का पालन करते हुवे ब्लॉग बनाना होगा तभी आपको सिर्फ एक बार में ही Google Adsense का अप्रूवल मिल जायेगा।

#1- Domain की उम्र 

Google Adsense का अप्रूवल ब्लॉग में तब भी नही मिलता जब आपके ब्लॉग के डोमेन नाम की उम्र कम हों यानी आपने आज ही डोमेन नेम लिया और 10 दिन बाद ब्लॉग को Google Adsense के लिए Apply कर दिया तो आपको Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिलेगा .
इस लिए अगर आपने ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाया हैं, तो  Google Adsense के लिए तब अप्लाई करें जब  Domain की उम्र कम से कम पांच महीने हों गई हों तथा Wordpress पर Google Adsense के लिए तब Apply करे जब Domain की उम्र 1 महीने से ऊपर हों गई हों इसलिए ब्लॉग को अप्रूव कराने की जल्दबाजी न करें ब्लॉग को थोड़ा समय दे।

#2- ब्लॉग में अच्छी Theme का उपयोग करें

ब्लॉग पर एक अच्छी Theme का उपयोग न करनें से भी Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिलता इस लिए ब्लॉग पर एक ऐसी Theme का उपयोग करें जो यूजर, ब्लॉग, एडसेंस फ्रेंडली हों जिसकी लोडिंग Speed भी अच्छी हों और थीम का डिजाइन जितना सिंपल हो उतना ही अच्छा हैं.
Wordpress ब्लॉग में आप Generatepress  Theme का उपयोग कर सकतें हों और ब्लॉगर ब्लॉग के लिए आप अच्छी - अच्छी थीम GooyaabiTemplate.com से खरीद भी सकतें हों या फिर Free डॉउनलोड भी कर सकतें हों।

#3- ब्लॉग के लिए जरूरी पेज जरूर बनाएं 

ब्लॉग में Google Adsense Approval लेने के लिए कुछ Page बनाने बहुत जरूरी हैं, अगर आप ये Page ब्लॉग में नहीं बनाते तो आपको गूगल एडसेंस अप्रूवल नहीं मिल सकता इस लिए ब्लॉग में About Us, Contact Us, Privacy Policy, Disclaimer आदि महत्वपूर्ण पेज जरूर बनाएं .
आप अपने About Us के पेज को जितना अच्छा बना सकतें हों उतना अच्छा बनाए उसमें अपने ब्लॉग और अपनी जानकारी डीटेल में दे जिससे Google का आपके ब्लॉग में भरोसा बड़ता हैं।
आप Privacy, Terms & Condition, Contact Us Page को खुद या किसी ऑनलाइन Tools की मदद से भी बना सकतें हों।

#4- Illegal Content बिल्कुल न लिखें

अगर आपने अपने ब्लॉग में Hacking, Gambling, Adult कॉन्टेंट  डाला हैं, तो उसे डिलीट कर दे क्योंकि जब तक आपके ब्लॉग में इलीगल कॉन्टेंट मौजूद हैं तब तक आपको Google Adsense का अप्रूवल नही मिल सकता क्योंकि इस तरीके का Content Google Adsense की पॉलिसी के खिलाफ हैं।

#5- 15 से लेकर 30 पोस्ट आपके ब्लॉग में जरूर हों

 Google Adsense के लिए अप्लाई करने से पहले हमारे हिसाब से आपके ब्लॉग में कम से कम 1500 वर्ड के 15 से 30 आर्टिकल पब्लिश होने चाहिए और वो पोस्ट Google में Index भी होने चाहिए आपको Google Adsense Approval मिलने में आसानी होगी।

#6- Blog के लिए यूनिक और High Quality पोस्ट लिखें 

आपको अपने ब्लॉग के लिए यूनिक और हाई क्वालिटी पोस्ट लिखना हैं, यानी अगर आप कही से कॉपी कर पोस्ट लिखते हों तो आपको Google Adsense Approval नही मिलेगा, हर एक पोस्ट को लिखने के बाद उसका Plagiarism चैक करें तब जाकर उसे अपने ब्लॉग में पब्लिश करें और हमेशा High Quality के पोस्ट लिखने की कोशिश करें।

#7- किसी दुसरे Ad Netwark का प्रयोग ना करें 

अगर आपको अपने ब्लॉग/वेबसाइट में Google Adsense का अप्रूवल लेना हैं, तो ध्यान रहें जब तक आपको अपने ब्लॉग में Google Adsense Approval नही मिल जाता तब तक किसी दुसरे Ad Netwark या एफिलिएट बैनर का प्रयोग न करें और अगर आप पहले से ब्लॉग पर किसी दूसरे Add Network का प्रयोग कर रहें हों तो Google Adsense के लिए अप्लाई करनें से पहले उसे अपने ब्लॉग से तब तक के लिए हटा दे जब तक की आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल नही मिल जाता।

#8- ब्लॉग पर फेक ट्रैफिक लेने से बचें 

अगर आपके ब्लॉग में टैफिक नहीं आता तो भी आपको ब्लॉग में एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा क्योंकी ब्लॉग में एडसेंस अप्रूवल लेने के लिए ज्यादा ट्रैफिक की जरूरत नहीं पड़ती बस आपको अपने ब्लॉग में आने वाले फेक और स्पैम ट्रैफिक को रोकना होगा आर्गेनिक ट्रैफिक अपने ब्लॉग में लाने की कोशिश करते रहना होगा
ब्लॉग के लिए आर्गेनिक ट्रैफिक यानी डायरेक्ट गूगल सर्च से आने वाला ट्रैफिक सबसे अच्छा होता हैं।

#9- ब्लॉग पर SSL Certificate का उपयोग जरूर करें 

ब्लॉग में SSL Certificate का उपयोग करना भी जरूरी है, यह हमारे ब्लॉग की सिक्योरिटी और प्राइवेसी बनाएं रखता हैं, इसका उपयोग ब्लॉग में करने से Google Adsense मिलने में आसनी होती है, क्योंकि SSL के उपयोग से गूगल सर्च इंजन और यूजर का ट्रस्ट ब्लॉग के प्रति बढ़ने लगता हैं इस लिए ब्लॉग में SSL Certificate का उपयोग जरूर करें।

#10- अच्छा डोमेन खरीदें 

एक अच्छा domain भी आपके ब्लॉग को Google Adsense से अप्रूवल दिलाने के लिए बहुत जरूरी होता हैं इस लिए जब भी Domain खरीदे .Com, .Net, .In ही खरीदे जिससे की एडसेंस का अप्रूवल लेने में आसानी हों.
एक अच्छा Domain Name  आप Godaddy.com से खरीद सकतें हों।

#11- प्रोफेशनल ईमेल ले

आप चाहो तो अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नेम लेते समय डोमेन का प्रोफेशनल ईमेल ले सकते हों  यह Google Adsense Approval लेने के लिए और भी अच्छा रहेगा जैसे- Contect@hindipejankari.com

#12-  कॉपीराइट Image या वीडियो का यूज न करें

अगर आपको ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल पाना हैं तो ब्लॉग पोस्ट में कॉपीराइट इमेज या वीडियो का यूज न करें ऐसा करनें से आपको एडसेंस अप्रूवल नहीं मिल पायेगा।

अभी तक हमनें जाना की Google Adsense Kya Hai और Google Adsense Approval Kaise Le चलिए अब गूगल एडसेंस से सम्बन्धित कुछ और जानकारी जानते हैं।

ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल क्यों नहीं मिलता 

जब तक आप Google Adsense की पॉलिसी को फॉलो करते हुवे ब्लॉग नही बनाओगे तब तक आपको Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिल पायेगा आज के समय में ब्लॉग /वेबसाइट बनाना आसान हो गया है लेकिन Google Adsense का अप्रूवल पाना मुश्किल हैं क्योंकी Google अपनी Adsense की पॉलिसी समय समय पर बदलता रहता है, लेकिन ऊपर बताएं गए प्वाइंट को अगर आप अपने ब्लॉग में अच्छे से अप्लाई करते हों तो आपको एक ही बार अप्लाई करनें में गूगल एडसेंस अप्रूवल मिल जायेगा।

Google Adsense Approval चाहिए तो भुल कर भी ये गलती ना करें

अधिकतर नए ब्लॉगर अनजाने में अपने ब्लॉग में बहुत सारी गलती करते हैं जिस कारण उनको ब्लॉग में Adsense Approval मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं चलिए जानते हैं वो गलतियां कौन सी हैं ताकी आप भी उन गलतियों को सुधार सको और अपने ब्लॉग को Adsense Approval पाने योग्य बना सको.
  • कॉपी पेस्ट कॉन्टेंट ब्लॉग में पब्लिश न करें ।
  • ब्लॉग में थर्ड पार्टी डोमेन का यूज न करें ।
  • Http का उपयोग न करें।
  • कॉपीराइट इमेज का उपयोग ब्लॉग में न करें खुद इमेज बनाएं।
  • ऐसी भाषा में ब्लॉग न लिखें जिसे Google सपोर्ट नहीं करता हों।
  • पोस्ट लिखना न छोड़े लगातार एक समय अंतराल में ब्लॉग के लिए  पोस्ट लिखते रहें।
  • किसी भी अन्य Ad Network का इस्तेमाल न करें।
  • वर्डप्रेस में डोमेन नाम 1 महीने और ब्लॉगर में कम से कम 5 महीने पुराना जब तक न हो तब तक Google Adsense के लिए अप्लाई न करें।
  • ब्लॉग में Illegal कॉन्टेंट पब्लिश न करें।
  • एक बार अप्रूवल न मिले तो उदास न हों ब्लॉग में सुधार करें लगातार मेहनत करते रहें।
  • जब तक आपके ब्लॉग पोस्टों में इंप्रेशन न आए तब तक Google Adsense के लिए अप्लाई न करें ।
  • ब्लॉग पोस्ट में अत्यधिक और अधिक साइज की इमेज का उपयोग न करे ऐसा करने से आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कम हो सकती हैं , जिससे Adsense Approval मिलने में परेशानी होगी।
  • ब्लॉग के लिए Logo और Favicon जरूर बनाएं।

Google Adsense का अप्रूवल कैसे मिलता हैं

गूगल एडसेंस अप्रूवल लेने के लिए हमें बस अपने ब्लॉग से Google Adsense के लिए अप्लाई कर देना होता हैं, जिसके बाद Google Adsense की Team हमारे ब्लॉग की जॉच करती हैं, अगर उसे  हमारा ब्लॉग यूजर को वैल्यू प्रदान करनें वाला एक क्वालिटी ब्लॉग लगता हैं तब जाकर  हमारे ब्लॉग को अप्रूवल मिलता हैं, जिसके बाद हम अपने ब्लॉग में एडसेंस के विज्ञापन लगाते हैं और पैसे कमाते हैं।

Google Adsense Account Kaise Banaye

अगर आपके पास एक ब्लॉग /वेबसाइट है,और आप जानना चाहते हों की Google Adsense Account कैसे बनाएं तो चलिए स्टेप टू स्टेप जानते हैं.

Step 1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लेपटॉप में Google में जाना हैं और सर्च करना हैं Google Adsense ( ध्यान दे अगर आप मोबाइल में गूगल एडसेंस अकाउंट बना रहें हों तो आपको क्रोम में जाकर डेक्सटॉप साइट Open कर लेनी है और सर्च करना है।)

Step 2- अब सबसे ऊपर Google Adsense का ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी जिस पर आपको जाना हैं।

Step 3- अब आप Google Adsense Wabsite के Home Page में पहुंच जाओगे।

Step 4- Home Page में आपको Sign In का ऑप्शन मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना हैं।

Step 5- अब आपको अपना Gmail ID , पासवर्ड डाल कर Sign In कर लेना हैं अगर आपके पास Gmail Account नहीं है तो Create Account पर क्लिक कर आप नया Gmail Account बना सकतें हों ऑटोमैटिक Sign In कर सकतें हों।

Step 6- अब नया पेज खुलेगा जहां आपको Your Site में अपने ब्लॉग का URL डालना हैं, और Get More Out Of Adsense में Yas Send Me के ऑप्शन को सलेक्ट कर नीचे Country सलेक्ट करनी हैं, और सबसे नीचे टर्म एंड पॉलिसी को एक्सेप्ट कर Start Using Adsense में क्लिक कर लेना हैं।

Step 7- इतना करनें के बाद आपका Adsense Account बन जायेगा।
 
अब ऑटोमैटिक आपका ब्लॉग Adsense के लिए Apply हों जायेगा और Adsense की टीम आपके ब्लॉग को रिव्यू करेंगी और सब सही रहा तो आपको Google Adsense का अप्रूवल मिल जायेगा ।

ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल लेना आसान हैं

जी हां अगर एक नया ब्लॉगर फुल प्लानिंग के साथ ऊपर बताएं गए बातों को ध्यान में रख कर ब्लॉग बनाता हैं. और उसे Google Adsense के लिए अप्लाई कर देता हैं. तो चाहें उसका ब्लॉग Blogger में हो या WordPress में उसको 100%  Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता हैं।

अब रही बात Google Adsense का अप्रूवल लेना आसन हैं, या नहीं तो आपको बता दे की बहुत आसान हैं. लोग 5 से 10 पोस्ट लिख कर बिलकुल शून्य ट्रैफिक में भी Google Adsense Approval ले लेते हैं. अगर आप भी इस ब्लॉग को अच्छे से पढ़ अपने ब्लॉग को बनाते हों तो आपकों जरूर Google Adsense का अप्रूवल मिलेगा वो भी 24 से लेकर 48 घंटे के अंदर।

ये लेख भी पढ़े और कुछ सीखें
👇👇👇👇👇

FAQ: Google Adsense Approval Kaise Le 

प्रश्न - Google Adsense Approval मिलने में कितना समय लगता हैं?
उत्तर - गूगल सपोर्ट के अनुसार गूगल एडसेंस अप्रूवल मिलने में कुछ दिनों का समय लगता हैं, लेकिन कुछ मामलों में इसमें 2 से लेकर तीन हफ्ते भी लग जाते हैं इस लिए चिंता न करें इंतजार करें आपको मेल द्वारा बता दिया जाएगा की आपके साइट को अप्रूवल मिला या नहीं।

प्रश्न - मुझे Google Adsense के लिए कब अप्लाई करना चाहिए?
उत्तर - अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट Google Adsense के नियमों का पालन करती हैं और उसमें ऊपर इस लेख में बताएं गईं सभी जानकारी के मुताबित बनाया गया है तो आप Google Adsense के लिए Apply कर दे आपको 100% अप्रूवल मिल ही जायेगा।

प्रश्न- Google Adsense का मिनिमम Pay Out कितना हैं?
उत्तर- गूगल एडसेंस का मिनिमम पे आउट 100 डॉलर का है, यानी आप गूगल एडसेंस में 100 डॉलर कमा लेते हों तो आप उसे निकाल सकतें हों।

प्रश्न- Google Adsense से रोजाना एक हजार रुपए कमाए जा सकतें हैं?
उत्तर- जी हां अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट अच्छा हों उसमे बहुत सारे विजिटर डेली के आते हों तो आप एक हजार क्या उससे कई ज्यादा रुपए रोजाना कमा सकतें हों।

प्रश्न- Google AdSense अकाउंट कैसे बनाएं?
उत्तर- इस लेख में हमनें ऊपर आपको स्टेप वाइज Google Adsense अकाउंट कैसे बनाएं ये बता रखा है, आप लेख को पूरा पढ़ जान सकतें हों।

निष्कर्ष: Google Adsense अप्रूवल कैसे ले

हर नए ब्लॉगर का सपना होता हैं अपने ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल लेकर पैसे कमाने का लेकिन गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना इतना भी आसान नहीं होता इसके लिए आपको Google Adsense के नियम और शर्तों को जानना होता हैं.
आज यह ब्लॉग लेख इसी के ऊपर था की हम अपने ब्लॉग में Google Adsense Approval Kaise Le सकते हैं आशा करते हैं आपको ये जानाकारी पसंद आई होगी और Google Adsense Approval से सम्बन्धित आपके सभी डाउट क्लियर हों गए होगे आपका इस ब्लॉग लेख में आने के लिए 'धन्यवाद आपका दिन शुभ हों'

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)