Blogger Wabsite Me Custom Domain Kaise Add Kare:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं, इस लेख में और आज यह लेख उन दोस्तों के लिए खास होने वाला हैं, जिन्होंने Blogger में ब्लॉग ( वेबसाइट ) बनाई हैं, या बनाने के बारे में सोच रहें हैं.
जैसा की आपकों पता ही होगा आज के समय में ब्लॉगिंग में हों या Youtube में हर जगह कंपीटीशन बढ़ते ही जा रहा है. क्योंकी अब लोगों को पता चल गया हैं. की इंटरनेट और मोबाइल फोन का यूज कर भी ऑनलाइन पैसे कमाएं जा सकतें हैं. और ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीकों में Blogging भी आता हैं.
ज्यादातर लोग आज के समय में भी अपनी Blogging जर्नी की शुरूवात Blogger से ही करते हैं. क्योंकी यहां पर आप बिल्कुल Free में अपनी एक ब्लॉग ( वेबसाइट ) बना सालों साल उसे फ्री में चला सकतें हों.
लेकिन कुछ लोग अपने Blogger में बने फ्री ब्लॉग को थोड़ा प्रोफेशनल बनाने के लिए एक 400 , 500 का Custom Domain Name खरीद अपने Free Blogger Wabsite के Free Subdomain blogspot.com के जगह लगाना चाहते हैं, ताकी उनका ब्लॉग का URL प्रोफेशनल देखे, ब्लॉग की एलेक्सा रैंकिंग अच्छी हों सकें ।
.webp) |
Custom domain Add Blogger |
तो आज के इस ब्लॉग लेख में हम आपकों यह बताएंगे की Custom Domain Kya Hai, Blogger Wabsite Me Custom Domain Kaise Add Kare. इसका क्या फायदा होगा आदि बहुत कुछ तो चलिए शुरू करते हैं।
Table of Content (toc )
Blogger Wabsite में कस्टम डोमेन कैसे Add करें
जैसा की आपकों पता ही होगा जब आप Blogger में ब्लॉग ( Wabsite ) बनाते हों तो आप अपने वेबसाइट के लिए Free में एक यूनिक Subdomain बना सकतें हों. जो की blogspot.com होता हैं, यानी अगर आपके वेबसाइट का नाम Hindipejankari हैं तो आपके ब्लॉग का Subdomain Url बनेगा www. hindipejankari.blogspot.com जो की दिखने में उतना प्रोफेशनल नही लगता.हालाकि अगर आप उसी Subdomain के साथ भी अपनी वेबसाइट को चला सकतें हों. आपकों उसमें Google Adsense Approval भी मिल जाता हैं.
लेकिन अगर आप किसी भी Domain Registrar Company जैसे की Goodady, Namecheap, Bigrock आदि से Domain Name खरीद अपने ब्लॉगर में बने वेबसाइट में Add करना चाहते हो. तो कैसे Add कर सकतें हों चलिए स्टेप टू स्टेप जानते हैं।
स्टेप 1- अपनी Blogger Wabsite में लॉगिन करें
सबसे पहले आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट में लॉगिन करें , अब आप ब्लॉगर डैशबोर्ड में पहुंच जाओगे जहां आपको सबसे नीचे Setting वाले Option पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप 2- Domain Add करने की सेटिंग में जाएं
Setting के Option में क्लिक करने के बाद आपको स्क्रॉल करते हुवे तोड़े नीचे जाना हैं. जहां आपको Publishing सेटिंग दिखाई देगी जहां आपको Custom Domain पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप 3- अब आपको अपना खरीदा डोमेन नाम डालना हैं
आपने जो भी डोमेन नाम खरीदा हैं, उसे Custom Domain वालें सेक्शन में www के साथ डाल देना हैं. उदाहरण- www.hindipejankari.com और नीचे Save वालें ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
Save पर क्लिक करते ही आपको Red Colour में कुछ Error टाइप दिखाई देगा कुछ इस प्रकार We Have Not Been Able........
आपको Cancel पर क्लिक नहीं करना क्योंकी इस में आपका CNAME Record दिया होता हैं. जिसे आपको अपने Domain के DNS में Add करना होता हैं।
स्टेप 4- Domain Registrar की वेबसाइट में जाकर Login करें
आपने जिस भी Domain Registrar कंपनी से डोमेन नाम खरीदा है. उसकी वेबसाइट में जाएं और Login करें, और Domain में जाएं।
स्टेप 5- Domain के DNS सेटिंग में जाकर CNAME Add करें
आपकों अपने उस Domain की DNS सेटिंग में चले जाना हैं, जिससे आपको अपनी ब्लॉगर वेबसाइट को कनेक्ट करना हैं. और Add पर क्लिक करना हैं, आपने जिस भी Domain Registrar Company से Domain खरीदा हैं. उसमें DNS सेटिंग जरूर होगी.
जिसके बाद आपको Domain DNS में दो CNAME अपडेट करने हैं, आपकों Add में क्लिक कर Type में CNAME स्लेक्ट कर Bloggar वेबसाइट में जाकर Custom Domain में जा Host वालें ऑप्शन में जो Name हैं उसे पेस्ट कर देना हैं, और Point To में Distination को पेस्ट करें.
उदाहरण -
जब आप ब्लॉगर वेबसाइट के सेटिंग में जाकर कस्टम डोमेन ऐड एंटर कर Save करते हों तो आपको Red Colour में Error आता हैं. कुछ इस प्रकार We have not been able to verify your authority to this domain. On your domain registrar's website, locate your Domain Name System (DNS) settings and enter the following two CNAMEs: (Name: www, Destination: ghs.google.com) and (Name: lc6oitrnxuzt, Destination: gv-kgssnwmj6jg3us.dv.googlehosted.com). See
जिसको आपको कैंसल नही करना पड़ता बल्कि इन CNAME को अपने Domain के DNS सेटिंग में जाकर Add New Record में क्लिक कर पैसे करना होता हैं.
- आपको Add New Record में क्लिक कर Type में CNAME सलेक्ट करना हैं.Name में www और Value में ghs.google.com पेस्ट कर Save में क्लिक कर देना हैं।
- अब आपको Add New Record में क्लिक कर Type में CNAME सलेक्ट करना हैं. Name में lc6oitrnxuzt और Value में gv-kgssnwmj6jg3us.dv.googlehosted.com पेस्ट कर Save पर क्लिक करना हैं।
अब आपको फिर से ब्लॉगर वेबसाइट के Custom Domain में जाना हैं, और Save में क्लिक कर देना हैं. अब आप आसानी से समझ गए होगे की CNAME को Domain के DNS में कैसे Add करें।
स्टेप 6 - अब आपको Redirect Domains को ऑन कर देना हैं।
CNAME डोमेन के DNS में Add करने के बाद आपको Save पर क्लिक कर देना हैं. और फिर से Blogger वेबसाइट के डेसबोर्ड में जाकर सेटिंग में Publishing वाली सेटिंग में Redirect Domains को ऑन कर देना हैं. जिससे की आपकी वेबसाइट को कोई बिना www के भी सर्च करेगा तो वो ऑटोमैटिक Main डोमेन में Redirect हों जायेगी।
स्टेप-7 अब आपका Custom Domain सफलतापूर्वक ब्लॉगर वेबसाइट में ऐड हों गया
ऊपर बताएं गए स्टेप को फॉलो कर आपकी Blogger वेबसाइट में Custom Domain सफलतापूर्वक 10 से 15 मिनट में Add हों जायेगा।
तो इस प्रकार आप समझ ही गए होगे की Blogger Wabsite Me Custom Domain Kaise Add Kare. चलिए अब जानतें हैं, की ब्लॉग वेबसाइट में Custom Domain Add करने के क्या - क्या फायदे हैं।
ब्लॉगर वेबसाइट में Custom Domain Add करने के फायदे
कस्टम डोमेन ऐड करने के ब्लॉग ( वेबसाइट ) में निम्न फायदे देखने को मिलते हैं.
प्रोफेशनल लुक :- Blogger Wabsite में फ्री में मिलने वाला SubDomain बहुत बड़ा होता हैं. जिसे आपके ब्लॉग में आने वाले विजिटरो द्वारा याद रखना बहुत मुश्किल होता हैं. लेकिन अगर आप ब्लॉग में Custom Domain Add करते हों. ये आपके ब्लॉग को प्रोफेशनल लुक देगा. और यह छोटा होता हैं, इसे याद रखना भी आसान होता हैं।
ब्लॉग ( वेबसाइट ) की Ranking :- ब्लॉग ( वेबसाइट ) में Custom Domain Add करने पर आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी इंक्रीज होती हैं, क्योंकि ब्लॉग में आने वाले विजिटर को आपका ब्लॉग प्रोफेशनल लगता हैं, और वो ज्यादा समय तक आपके ब्लॉग में समय बिताते हैं , जिससे आपके ब्लॉग का इंप्रेशन अच्छा होता हैं. जिससे उसकी रैंकिग बढ़ती हैं।
एडसेंस अप्रूवल:- वैसे तो आपको blogspot.com में भी Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता हैं, क्योंकि यह गुगल का ही एक प्रोडेक्ट होता है, लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग ( वेबसाइट ) में Custom Domain Add करते हों तो आपके Adsense Approval मिलने के Chances अधिक बड़ जाते हैं।
ये भी पढ़े:-
👇👇👇👇
आखरी शब्द:- Blog Me Custom Domain Kaise Add Kare
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Blogger Wabsite Me Custom Domain Kaise Add Kare. इसका ब्लॉग को क्या फायदा होगा आदि आशा करते हैं. आपकों यह ब्लॉग लेख जरूर पसंद आया होगा. और इससे कुछ न कुछ आपको ज़रूर सीखने को मिला होगा. अगर आपके मन में इस लेख से सम्बन्धित कोई सवाल हैं. तो आप हमें कमेंट कर पुछ सकतें हों हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेगें ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '
Please do not enter any spam link in the comment box.