-->

Blogger में बने Blog के URL से ?m=1 Remove कैसे करें 2023

V singh
By -
0

Blogger ?m=1 Remove Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां हम आपकों बताने वालें हैं की आप ब्लॉगर में बने ब्लॉग ( वेबसाइट ) के URL में आने वालें ?m=1 को कैसे Remove यानी हटा सकतें हों, आखिर यह क्यों ब्लॉग के URL में आता हैं, तथा इसे हटाना क्यों एक ब्लॉगर के लिए जरूरी होता हैं. तो आप इस ब्लॉग लेख को ध्यान से पढ़े और अपने ब्लॉग के URL में आने वालें ?m=1 को परमानेंट Remove करें।

दोस्तों आज हर इंसान को पता हैं, की ब्लॉगिंग भी एक तरीका हैं, ऑनलाइन पैसे कमाने का इस लिए रोजाना बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग में कदम रखते हैं, किसी के पास ब्लॉग बनाने के लिए पैसा होता हैं. तो वो तो अपने ब्लॉगिंग की शुरूवात Wordpress से करता हैं, लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं. जिनके पास पैसा नहीं होता ब्लॉग बनाने के लिए इस लिए वो Blogger.com में Free बिना एक भी पैसा लगाए ब्लॉग की शुरूवात करते हैं।

Blogger ?m=1 kaise remove Kare
Blogger ?m=1 Remove Information


लेकिन उस Blogger में बने Free Blog को जब आप डेस्कटॉप में देखते हों तो तब तो आपके ब्लॉग का URL सही रहता हैं. लेकिन जब आप उसे मोबाइल पर देखते हों तो साइट के URL के साथ ?m=1 देखने को मिलता हैं।

उदाहरण:- 

  • डेस्कटॉप में - https://www.123.com/
  • मोबाइल में - https://www.123.com/?m=1
जिससे ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट का URL बड़ा दिखता हैं. साथ ही ?m=1 दिखने में भी अच्छा नहीं लगता अगर आप अपने Blogger.com में बने Free Blog में कस्टम डोमेन भी लगा देते हों तो तब भी यह प्रोब्लम बनी रहती हैं, हालाकि ?m=1 कोई प्रोब्लम नहीं इससे ब्लॉग को कोई नुकसान नहीं लेकिन इसको हटाने से ब्लॉग का URL थोड़ा प्रोफेशनल दिखता हैं. इस लिए इसे हटाना भी जरूरी हैं।

Table of Content (toc )

Blogger में बने ब्लॉग के URL में ?m=1 क्यों आता हैं 

जब आप मोबाइल में अपने Blogger.Com में बने ब्लॉग को खोलते हो तो उस ब्लॉग तथा उसमें पब्लिश की गई पोस्ट के URL में ?m=1 देखने को मिलता हैं. यह मोबाइल के लिए एक अलग पैरामीटर होता हैं.  ब्लॉग को मोबाइल में खोलते ही उसका URL  ऑटोमैटिक ?m=1 के साथ Redirect हो जाता हैं. जो की देखने में सही नहीं लगता. और अगर आप कभी आगे चल कर जब अपने ब्लॉग को Wordpress में शिफ्ट करने की सोचते हों तो आपको ?m=1 को ब्लॉग के URL से हटाना और भी जरूरी हों जाता हैं।

?m=1 के साथ ब्लॉगर में बने ब्लॉग को वर्डप्रेस में स्विच करने पर जो भी आपकी ब्लॉग पोस्ट URL ?m=1 के साथ Google में रैंक कर रहा होता हैं. उसमें Error आ जाता हैं वो ओपन नही होती जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट के रैंकिंग का कोई महत्व नहीं रहता।
ऐसा इस लिए होता हैं, की जब हम अपने Blogger.com में बने ब्लॉग को WordPress में शिफ्ट करते हैं. और अपने ब्लॉग पोस्ट के URL को अपडेट करते हैं तो Time ,Date, HTML को तो हम अपडेट कर चेंज कर लेते हैं. लेकिन ?m=1 को हम चेंज नहीं कर सकतें हैं।
जिससे होता यह है, की उस ब्लॉग पोस्ट में अगर कोई क्लिक करता हैं तो वहा 404 का Error शो होता हैं, जो की ब्लॉग के SEO के नजरिए से देखा जाए तो सही नहीं हैं. इस लिए अगर आपको अपने ब्लॉगर में बने ब्लॉग को वर्डप्रेस में शिफ्ट करना हैं. तो आपको ब्लॉग के URL से ?m=1 को हटाना जरूरी हैं, आप कैसे इसे परमानेंट हटा सकते हो चलिए जानतें हैं।


Blogger में बने Blog के URL से ?m=1 Remove कैसे करें 

ब्लॉग के URL से m=1 को हटाने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा जिससे आपके ब्लॉग URL से ?m=1 हट जायेगा।

#1- सबसे पहले Blogger ब्लॉग में लॉगिन करें

आपको सबसे पहले अपने Blogger में बने ब्लॉग में Login कर लेना हैं, और अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में आ जाना हैं।

#2-  Theme के ऑप्शन में क्लिक करना हैं

अब आपको सबसे ऊपर तीन लाइन पर क्लिक करना हैं, और Theme के ऑप्शन में जाना हैं. Customize पर क्लिक कर देना हैं।

#3 Backup जरूर लें
कस्टमाइज के ऑप्शन में क्लिक कर आपको Backup पर क्लिक कर ब्लॉग थीम का बैकअप ले लेना हैं. क्योंकी ?m=1 को ब्लॉग URL से रिमूव करने के लिए आपको ब्लॉग थीम के HTML में एक कोड डालना होता हैं, और बाय चांस कोड डालने के बाद कोई प्रोब्लम होती हैं तो आप Backup का इस्तेमाल कर सकतें हों।

#4- Edit HTML के ऑप्शन में जाएं

Backup लेने के बाद आपको फिर से Customize  में क्लिक कर Edit HTML के ऑप्शन में जाना हैं।

#5- Theme के HTML में </body> का ऑप्शन ढूंढे

एचटीएमएल में जाने के बाद आपकों सबसे नीचे </body> क्लोजिग कोड मिल जायेगा, जिसके ऊपर आपको नीचे दिया गया कोड कॉपी कर Pest कर देना हैं, और ऊपर Save के आइकॉन में क्लिक कर देना हैं।

?m=1 Remove Code

<script type='text/javascript'> //<![CDATA[ var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("%3D","%3D") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("%3D%3D","%3D%3D") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("%3D%3D")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("&m=1","&m=1") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("&m=1")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } var uri = window.location.toString(); if (uri.indexOf("?m=1","?m=1") > 0) { var clean_uri = uri.substring(0, uri.indexOf("?m=1")); window.history.replaceState({}, document.title, clean_uri); } //]]> </script>

कोड को क्लोजिंग बॉडी टैग के ऊपर पेस्ट करने के बाद आपको Save के आइकॉन पर क्लिक कर देना हैं, और पीछे बजाकर अपने ब्लॉग को एक बार रिफ्रैश करना हैं, अब आप देखोगे की आपके ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट के URL से ?m=1 सफलतापूर्वक Remove हो गया हैं।

FAQ:- Blogger ?m=1 कैसे हटाएं

प्रश्न- ब्लॉगर में बने ब्लॉग के URL से ?m=1 Remove करना जरूरी हैं?
उत्तर- ऐसा नहीं है, यह एक कोई प्रोब्लम नही यह सिर्फ़ ब्लॉगर में बने ब्लॉग या उसकी पोस्ट को मोबाइल पर ओपन करने पर उसके URL पर आता है, जो मोबाइल का एक पैरामीटर होता हैं, अगर आप अपने ब्लॉग को हमेशा ब्लॉगर में ही चलाना चाहते हों तो यह आपकों कोई प्रोब्लम नहीं देने वाला बस  इसे कोई भी ब्लॉगर इस लिए हटाना चाहता हैं, क्योंकि इससे उसके ब्लॉग का URL अच्छा नहीं दिखता यानी प्रोफेशनल नही दिखता और URL थोड़ा लम्बा भी हों जाता हैं, इस लिए अगर आप इसे हटाना चाहो तो हटाओ या तो रहने दो इससे कोई प्रोब्लम नहीं हैं।

ये भी पढ़े
👇👇👇👇

निष्कर्ष:- Blog Se ?m=1 Kaise Remove Kare

इस लेख में हमनें जाना की कैसे हम अपने Blogger.com में बने ब्लॉग के URL से ?m=1 को Remove कैसे कर सकतें हैं, आशा करते हैं. आपकों यह जानकारी पसंद आई होगी और इससे आपको कुछ न कुछ मदद जरुर मिली होगी।
Blogger ?m=1 Remove Kaise Kare लेख पढ़ने के बाद भी अगर आपको कोई प्रोब्लम आ रही हैं , इसे अपने ब्लॉग से हंटाने में तो आप कॉमेंट कर हमें बताएं हम आपके प्रोब्लम को हटाने की पूरी कोशिश करेगें ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)