-->

Blog को Google Search Console में कैसे Submit करें 2023

V singh
By -
0

Blog को Google Search Console में कैसे Submit करें :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं, इस ब्लॉग लेख में जहां हम जानेंगे की नए ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में कैसे जोड़ें ।

बहुत सारे नए ब्लॉगर Google में आर्टिकल पढ़ या Youtube में वीडियो देख पैसे कमाने के लिए एक ब्लॉग तो बना लेते हैं, उसमें लगातार पोस्ट भी पब्लिश करते रहते हैं, लेकिन उनके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आता क्योंकी उनका ब्लॉग  Google में Indax ही नही होती, यानी Google को पता ही नही होता आपके ब्लॉग के बारे में क्योंकि आपने अपने ब्लॉग को Google Search Console में सबमिट यानी Add नहीं किया होता इस लिए आपका ब्लॉग Google में नहीं दिखता। 

इस लिए आज के ब्लॉग लेख उन नए ब्लॉगर के लिए होने वाला हैं, जिन्होंने ब्लॉग तो बना लिया हैं. लेकिन वो जानना चाहते हैं, की Blog को Google Search Console में कैसे Add करें, जिससे की उनका ब्लॉग Google Search में आने लगें तो चलिए शुरू करते हैं।

Google Search Console क्या हैं?

गुगल सर्च कंसोल Google का एक टूल हैं, जिसे ब्लॉग/वेबसाइट ऑनर के लिए बनाया गया हैं. ब्लॉग/वेबसाइट के ऑनर अपने ब्लॉग को Google Search Console में सबमिट कर गुगल को अपने ब्लॉग के बारे में बताते हैं. जिसके बाद Google आपके ब्लॉग में अपने बोट्स भेजता हैं, और Google के बोट्स आपके ब्लॉग और उसमें पब्लिश पोस्ट को Crawling कर उसे इंडेक्स करते हैं, जिससे आपका ब्लॉग Google Search में रैंक होने लगता हैं।
गूगल सर्च कंसोल को पहले Google Webmaster Tool के नाम से जाना जाता था, इस लिए आप कंफ्यूज न हों दोनों एक ही हैं।
Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare
Blogging Information in Hindi

Table of Content (toc )

Blog को गूगल सर्च में कैसे लाए

अगर आपने अपना एक ब्लॉग बनाया हैं, तो सबसे पहले आपको उस ब्लॉग को Google Search Console में Submit करना हैं, ताकी Google को आपके ब्लॉग के बारे में पता चले और वो आपके ब्लॉग और उसमें पब्लिश होने वालें पोस्ट को Google में दिखाना शुरू करे अगर आप ऐसा नहीं करते हों आप अपने ब्लॉग में आर्गेनिक Google Search से ट्रैफिक नहीं ला सकतें क्योंकि आपके ब्लॉग के बारे में Google को पता ही नहीं हैं।

Blog को Google Search Console में कैसे Submit करें

अपने ब्लॉग को Google Search Console में कैसे Add करना हैं इसके बारे में स्टेप टू स्टेप हमनें नीचे बताया हैं. आप आसनी से उन स्टेप्स को फॉलो कर अपने ब्लॉग को ( GSC ) में ऐड कर सकतें हों।

स्टेप-1 सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर में Google Search Console लिख कर सर्च करना हैं।

स्टेप-2 अब आपको गूगल सर्च कंसोल टूल वाली वेबसाइट में चले जाना हैं, और Start Now पर क्लिक कर देना हैं. और उस ईमेल आईडी को चुनना हैं जिससे अपने ब्लॉग बनाया हैं।

स्टेप-3 जिसके बाद आपको ADD A PROPERTY के पर क्लिक करना हैं।

स्टेप-4 अब आपके सामने दो ऑप्शन आयेगे , Domain, और URL Prefix आप चाहो तो अपने डोमेन नाम और URL दोनों को Verify करवा सकतें हों, लेकिन एक भी काफी हैं. इस लिए हम आपको URL Prefix से ब्लॉग को Google Search Console से वेरिफाई करने की प्रोसेस बता रहें हैं।

स्टेप-5 URL Prefix में अपने ब्लॉग का URL डाल कर Continue पर क्लिक करें।

अगर आपने ब्लॉग और Google Search Console में एक ही ईमेल आईडी से अकाउंट बनाया हैं. तो Google आपके ब्लॉग को ऑटोमैटिक वेरिफाई कर देगा।

लेकिन आपका ब्लॉग वेरिफाई नहीं हुवा तो आपके सामने ब्लॉग को Verify करने के कुछ ऑप्शन आयेगे जिसमें से आपको HTML Tag से अपने ब्लॉग को वेरीफाई करवा लेना हैं।

HTML Teg में जब आप क्लिक करोगे तो आपके सामने एक Cod Open होगा जिसे आपने कॉपी कर अपने ब्लॉग के Theme के Head सेक्शन में पेस्ट कर देना हैं, आपको कैसे उस कोड को Blogger और Wordpress में डालना हैं. चलिए जानतें हैं।

Wordpress में कोड को कैसे और कहा डालें 

  • आपकों Wordpress डैशबोर्ड में Login कर लेना हैं।
  • अब आपको Plugin वालें विकल्प पर चले जाना हैं।
  • जिसके बाद आपको Insert Header And Footer Plugin पर को इनस्टॉल कर एक्टिव कर देना हैं।
  • और हेडर सेक्शन में Code पेस्ट कर देना हैं।
दुसरा तारिका
  •  आपकों Appearance में जाकर Theme editor में Header.php में जाकर Head के नीचे कोड को पेस्ट कर देना हैं।
दोनों में से एक प्रक्रिया अपनाने के बाद आपकों Google Search Console में आकर Verify के ऑप्शन में क्लिक कर देना हैं. इस प्रकार आप अपने Wordpress ब्लॉग को वेरीफाई करवा सकतें हों।

Blogger में कोड को कैसे और कहां डालें

  • आपकों Blogger के डैशबोर्ड में Login करना हैं।
  • जिसके बाद Theme वालें ऑप्शन में क्लिक कर Customize पर क्लिक करना हैं।
  • Customize में क्लिक कर Edit HTML के ऑप्शन में जाना हैं।
  • जिसके बाद आपकों  Head के नीचे पेस्ट कर Theme को Save कर देना हैं।
  • जिसके बाद Google Search Console में जाकर Verify के ऑप्शन में क्लिक कर देना हैं।
इस प्रकार आप अपने Blogger में बने ब्लॉग को Google Search Console से वेरिफाई करवा सकतें हों।

अपने ब्लॉग का Sitemap Google Search में Submit करें

अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में Add करने के बाद हमें अपने ब्लॉग का Sitemap भी GSC में Add करना होता हैं. कैसे चलिए जानतें हैं।

अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर में हैं, तो आपकों अपने ब्लॉग का Sitemap खुद से जेनरेट करना होगा इसके लिए इंटरनेट में बहुत सारी वेबसाइट हैं, जिससे आप अपने ब्लॉगर में बने ब्लॉग का Sitemap जेनरेट कर सकतें हों।

Blogger में बने ब्लॉग का Sitemap कैसे ऐड करें

  • आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग का Sitemap जेनरेट कर उसे अपने ब्लॉग के सेटिंग में जाकर Crawlers and Indexing के ऑप्शन में Custom robots text में जाकर डाल देना हैं।
  • किसके बाद आपको Google Search Console में जा Sitemap पर क्लिक कर Sitemap.xml एंटर कर Submit कर देना हैं, आपका Sitemap कुछ घंटो या दिनों में सफलतापूर्वक ऐड हों जायेगा , जिसके बाद आप अपने ब्लॉग में जितने भी ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करोगे वो इंडेक्स होकर Google में रैंक होने लगेंगे।

Wordpress में बने ब्लॉग का Sitemap कैसे ऐड करें

वर्डप्रेस में आपको ब्लॉग के लिए साइटमैप जेनरेट करने की जरुरत नही पड़ती Rank math, Yoast Seo, जैसे एसइओ Plugin ऑटोमैटिक आपके ब्लॉग का Sitemap जेनरेट कर देती हैं, बस आपको Google Search Console में Sitemap के ऑप्शन में जा कर Sitemap.XML लिख कर सबमिट करना होता हैं, और आपके ब्लॉग का साइटमैप सर्च कंसोल में सबमिट हों जाता हैं।

ब्लॉग को Google Search Console में Add करना क्यों जरुरी है।

  • यह आपके ब्लॉग और उसमें पब्लिश पोस्ट को Google Search में Index करने में मदद करता हैं।
  • आप इसके जरीए अपने ब्लॉग की परफॉर्मेंस चैक कर सकतें हों, दिन, हफ्ते, महीने, साल की।
  • इसमें ब्लॉग को सबमिट किए बिना Google बोट्स को यह नही पता चलता की आपका ब्लॉग है, भी या नहीं ।
  • आप अपने ब्लॉग के Spam issue चैक कर सकतें हों।
  • अपने ब्लॉग के Backlinks चैक कर सकतें हों।
  • आप अपने लिखी हर पोस्ट को मैनुअली भी Google Search Console में जा कर सबमिट कर सकते हो, जिससे आपकी ब्लॉग पोस्ट जल्दी Index हो जाती हैं।
  • जरुरत पड़ने पर आप अपने ब्लॉग की किसी भी पोस्ट के URL को इसके जरीए Remove कर सकतें हों।

ये लेख भी पढ़े
👇👇👇👇

निष्कर्ष:- 

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की किस प्रकार हम अपने ब्लॉग तथा ब्लॉग के Sitemap को Google Search Console में Add कर सकतें हैं, आशा करते हैं आपकों यह ब्लॉग लेख Blog को Google Search Console में कैसे Submit करें से कुछ न कुछ जरूर मदद मिली होगी, अगर इस लेख से सम्बन्धित आपके कोई सवाल हैं. तो आप कमेंट कर सकते हो हम आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे , धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)