-->

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के इन तरीकों के बारे में क्या आपको पता है

V singh
By -
0
Blogging Se Paise Kamane Ke Tarike
Earn Money Online


आज के समय में ब्लॉगिंग Online पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक हैं. ब्लॉगिंग से भारत में ही आज लाखों लोग घर बैठे पैसे कमा रहें हैं. और हजारों लोग बेरोजगारी के चलते रोजाना Blogging के फील्ड में कदम रखते हैं. लेकिन अगर हम आपसे पुछे की आप ब्लॉगिंग से कितने तरीकों से पैसे कमा सकतें हों।


तो आप लोगों में से ज्यादातर लोगों का जवाब होगा दो तीन तरीके यानी Google Adsense, Affiliate Marketing, और Sponsarship लेकिन आपकों बता दे की आप आज के समय में बहुत सारे तरीकों से यानी की 20 से भी ज्यादा तरीकों के जरीए Blogging से पैसे कमा सकतें हों।

जी हां यह सत्य है, ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके अनेकों हैं. लेकिन तब जब आपके ब्लॉग में ट्रैफिक हों अगर आपके ब्लॉग में ट्रैफिक ही नहीं तो आप एक भी पैसा ब्लॉगिंग से नहीं कमा सकतें ।

आज के समय में आप अपने ब्लॉग में सर्च से ट्रैफिक ला सकतें हों डिस्कवर से ट्रैफिक ला सकते हों , Google न्यूज से ट्रैफिक ला सकते हों या सोशल मीडिया से ट्रैफिक ला सकतें हों लेकिन इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी और जब आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आना शुरू हों और अच्छा खासा रोजाना आपके ब्लॉग में ट्रैफिक आने लगें तो आप नीचे दिए बहुत सारे तरीकों के जरीए अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकतें हों ।

Blogging से पैसे कमाने के 20+ दमदार तरीके 

एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाने के बाद बहुत सारे तरीकों के जरीए ब्लॉग से पैसे कमा सकता हैं. जो निम्न हैं।
  • Google Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsarship
  • Ezoic
  • Media.net
  • Digital प्रोडक्ट बेच कर
  • बैकलिंक दे कर
  • E- book बेच कर
  • बैनर ऐड लगा कर
  • URL शॉर्टनर के जरीए
  • ब्लॉग बेच कर
  • डोनेशन एक्सेप्ट कर
  • कोर्स बेच कर
  • Refer and Earn के जरीए
  • YouTube Channel में ट्रैफिक लेजा कर
  • Telegram चैनल में ट्रैफिक लेजा कर
  • Content Writing करके
  • ब्लॉग को प्राइवेट फार्म बना कर
  • Instagram में ट्रैफिक लेजा कर
  • Wab Stories बना कर
दोस्तों आज के समय में ज्यादातर ब्लॉगर बस Google Adsense से पैसे कमा रहें हैं,या एफिलिएट मार्केटिंग, और स्पॉन्सरशिप के जरीए लेकिन देखा जाए तो ब्लॉगिंग एक समंदर हैं जिसके साथ हम हर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके को जोड़ सकतें हैं. और पैसे कमा सकतें हैं।

आज बहुत सारे लोग अपने ब्लॉग से सम्बन्धित Youtube Channel,Telegram Channel खोलते हैं, और यहां से ट्रैफिक वहा और वहा से ट्रैफिक यहां ला सभी जगह से पैसे कमाते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)