-->

Blogging नहीं होरी कमाई इन Niches में करें काम कम ट्रैफिक में होगी अच्छी कमाई

V singh
By -
0

Blogging Information: आज के समय में बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग के फील्ड में रोजाना कदम रखते हैं. जिनमें से ज्यादातर लोग तो कुछ ही महीनों में Blogging छोड़ देते हैं. और बाकी बचे लोगों में से भी ज्यादातर लोग अपने ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं ला पाते जिससे उनकी कमाई न के बराबर होती हैं. जिसके चलते वो बहुत ज्यादा परेशान रहते हैं।

Best Blogging Niche
Blogging Information In Hindi

ज्वॉइन व्हाट्सएप
ज्वॉइन टेलीग्राम
और कुछ लोग होते हैं जो बहुत कम ट्रैफिक में भी ब्लॉगिंग से अच्छी कमाई कर लेते हैं. ऐसा होता हैं Niches के कारण यानी आपने किस विषय में ब्लॉग बनाया हैं. यह बहुत ज्यादा मैटर करता हैं आपकी ब्लॉगिंग की इनकम से।

ब्लॉगिंग के लिए कैसा विषय चुने

उदाहरण - अगर आपने इंटरटेनमेंट Niche में ब्लॉग बनाया और आपके दोस्त ने टेक्नोलॉजी Niche में तो ट्रैफिक तो आपके ब्लॉग में भर भर कर आएगा लेकिन उसमें जो ऐड लगेगे उसमें आपको CPC बहुत कम मिलेगा और स्पॉन्सरशिप भी आपको उतनी ज्यादा नही मिलेगी लेकिन इसके विपरित टेक्नोलॉजी बहुत कम ट्रैफिक में भी आप अच्छी कमाई कर पाओगे क्योंकि उसमें हाई CPC की ऐड रन होगी और जो स्पॉन्सरशिप आपको मिलेगी वो भी अच्छी मिलेगी।

तो हम आपकों Top 5+ ऐसी ब्लॉग Niche के बारे में बताएंगे जिनमें काम कर अगर आप रोजाना का 2 से तीन हजार का ट्रैफिक भी ला गए तो आप आसानी से रोजाना 1000 से 1500 कमा लोगे तो चलिए जानतें है. Bast Blogging Niche 2023 के बारे में।


Blogging नहीं होरी कमाई इन Niches में करें काम कम ट्रैफिक में होगी अच्छी कमाई 

👉 Make Money Online

👉 Personal Finance

👉 Health And Fitness

👉 Technology

👉 Education

👉 Business Information

👉 Softwere Coding  Niche

तो अगर आप इन ब्लॉगिंग Niches में अगर काम करते हों और थोड़ा बहुत ट्रैफिक भी अपने ब्लॉग में लाते हों तो अच्छा पैसा कमा सकतें हों साथ ही इन विषय से संबंधित लेख Google Discover में भी बहुत जाते जिससे आपको लाखों का ट्रैफिक मिल सकता हैं. और आपकी ब्लॉगिंग से इनकम अच्छी खासी हों जाती हैं।


ब्लॉगिंग Niche चुनने से पहले इन बातों का रखें ध्यान 

Blog के लिए Blogging Niche चुनने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैं. तभी जा कर आप ब्लॉगिंग में सक्सेस हों सकतें हो।
  • अपनी रूचि के हिसाब से Niche चुने यानी आपको जिस भी विषय की अच्छी जानकारी है, उसी में ब्लॉग स्टार्ट करो।
  • आपको यह भी देखना हैं, की आपके द्वारा चुनी गईं Niche में महीने का कितना सर्च या ट्रैफिक है।
  • चुनी गईं ब्लॉगिंग Niche में कितना कॉम्पिटिशन है यह आपको पता होना चाहिए।
  • आपके द्वारा चुने गए Niche का भविष्य क्या हैं यह भी आपको पहले ही पता होना चाहिए।
  • चुनी गई Blogging Niche में कितना CPC तक मिलता हैं यह भी आपको पता होना चाहिए।
तो दोस्तों आशा करते हैं आपकों यह लेख जरूर पसन्द आया होगा और आपको इससे कुछ न कुछ ज़रूर पसन्द आया होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)