दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग के फील्ड में आ कर पैसे कमाने की सोच रहें हों तो आपकों यह तो पता ही होगा की इस समय ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म Blogger और WordPress हैं. जिनमें से किसी भी एक प्लेटफार्म को चुन आप उसमें अपना एक ब्लॉग बना सकते हों और ब्लॉगिंग कर बहुत सारे तरीकों से अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हों।
आपकों बता दे की Blogger गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जहां पर ब्लॉग बनाना बिल्कुल फ्री हैं, इसके विपरित अगर आपको Wordpress पर ब्लॉग बनाना हैं. तो आपको एक अच्छी होस्टिंग के अलावा Domain Name और SSL सेटिफेकेट के लिए पैसे लगाने होगे तभी आप वर्डप्रेस में अपना ब्लॉग चला पाओगे।
आज का यह ब्लॉग लेख Blogger में बने ब्लॉग के लिए हैं तो अगर आपने अपना ब्लॉग ब्लॉगर में स्टार्ट किया है. तो इस लेख को ध्यान से पढे क्योंकी यहां पर आपको बताया जायेगा की ब्लॉगर में बने ब्लॉग पर कौन सी सेटिंग करना जरूरी हैं. ( Blogger Important Settings ) ताकी आपका ब्लॉग SEO के नजरिए से परफेक्ट बन सके और सर्च इंजन में रैंक होने में कोई प्रोब्लम न आईए तो चलिए शुरू करते हैं।
ब्लॉगर में बने ब्लॉग पर यह सेटिंग जरूर करें ( Blogger Important Settings In Hindi
दोस्तों अगर आपने अपने ब्लॉगिंग की शुरूवात Blogger में ब्लॉग बना कर की हैं. तो आपकों अपने ब्लॉग पर कुछ सेटिंग्स करनी होगी ताकि आपके ब्लॉग का SEO बेहतर बन सकें और वो सर्च इंजन में रैंक हों सकें आप नीचे बताएं गए स्टेप को फॉलो कर अपने ब्लॉगर में बने ब्लॉग की महत्वपूर्ण सेटिंग आसानी से कर सकतें हों।
 |
Blogger Settings Information |
ब्लॉगर ब्लॉग जरूरी सेटिंग्स जिनको करना जरूरी
सबसे पहले तो आपकों अपने ब्लॉगर डैशबोर्ड में Login कर लेना हैं. जिसके बाद आपकों सबसे ऊपर बाई तरफ तीन लाइन दिखिगी जिस पर क्लीक कर आपको Settings के ऑप्शन में क्लिक करना हैं, अब आपको हमको ऊपर से लेकर नीचे तक बहुत सारी सेटिंग्स को ठीक करना होगा।
Title ( टाइटल )
सबसे ऊपर सेटिंग्स में हमको Title का ऑप्शन मिलता हैं. जिस में क्लिक कर हमे अपने ब्लॉग का टाइटल डालना होता हैं. आपकों इसमे ब्लॉग का नाम डाल Save पर क्लिक कर देना हैं।
Discription
डिस्क्रिप्शन में हमको अपने ब्लॉग का एक Short Discription बना कर डालना होता हैं. जिसमें ब्लॉग के विषय से सम्बन्धित important कीवर्ड होने चाहिए. और डिस्क्रिप्शन ज्यादा से ज्यादा 500 कैरेक्टर तक का होना चाहिए, तो आपको एक अच्छा सा डिस्क्रिप्शन बना डाल देना हैं और Save पर क्लिक कर देना हैं।
Blog language
डिस्क्रिप्शन की सेटिंग्स के बाद आती हैं , ब्लॉग भाषा चुनने की बारी आपको Blog language में क्लिक कर अपने ब्लॉग की भाषा सलेक्ट कर लेनी हैं. और Save पर क्लिक कर देना हैं, इसमें मौजूद भाषाओं के अलावा अगर आप अपने ब्लॉग में अलग ही भाषा में कॉन्टेंट डालते हों तो आपको Google Adsense का अप्रूवल मिलने में दिक्कत आएंगी।
Adult Content
अगर आपके ब्लॉग में एडल्ट कॉन्टेंट है. या आप डालोगे तो इसके लिए आपकों Adult Content के आगे एक बटन दिखेगा जिसमें टच कर आपको उसे इनेबल कर देना हैं।
Google Analytics Measurement ID
Adult Content के नीचे आपको Google Analytics Measurement ID के ऑप्शन में क्लिक करना हैं. तथा गूगल एनालिटिक्स का आईडी डाल Save पर क्लिक कर देना हैं।
Favicon
आपकों Favicon के ऑप्शन में क्लिक कर Choose File पर क्लिक करना हैं. और Favicon को सलेक्ट कर Save पर क्लिक कर देना हैं, ध्यान रहें यह सब सेटिंग करने से पहले ब्लॉग के लिए Favicon और Logo बना कर रखें कैसे बनाना हैं. इसकी जानकारी आपको Youtube या Google में मिल जायेगी।
Privacy
प्राइवेसी ऑप्शन के नीचे Visible to Search engines लिखा हुवा आपकों दिखाई देगा जिसके आगे आपको एक बटन दिखेगा जिसमें आपको टच कर इनेबल कर देना हैं. वैसे यह पहले से इनेबल रहता हैं. लेकिन अगर आपके उसमे बंद हैं तो इसे इनेबल कर ले।
Publishing
पब्लिशिंग की सेटिंग में आपकों चार ऑप्शन मिलेंगे Blog Address जो पहले से लिखा होगा उसके नीचे Custom Domain जो अगर आपने खरीदा है तो उसपर ऐड कर सकतें हों Fallback Subdomain, अगर हैं तो ऐड करें तथा अगर आपने कस्टम डोमेन ऐड किया है तो आपको चौथा ऑप्शन Redirect domain के आगे एक बटन होगा उसमे टच कर आपको उसे इनेबल कर देना हैं।
HTTPS
Publishing की सेटिंग के नीचे आपको HTTPS सेटिंग मिलेगी जिसमें दो ऑप्शन होगे HTTPS Availability और HTTPS Redirect आपको दोनों ऑप्शन के आगे के बटन पर टच कर उसे इनेबल कर देना हैं. अगर आपके उसमें पहले से चालु हैं तो उसे वैसा ही रहने दे।
Permission
इस सेटिंग में ब्लॉग के ऑथर की जानकारी होती हैं. जो पहले से सही होती है इस लिए आपको इस सेटिंग्स में कोई भी बदलाव नहीं करना बस उसे जैसा है. वैसा ही रहने देना हैं।
Posts
पोस्ट के ऑप्शन में आपकों Max posts shown on main page के ऑप्शन में क्लिक कर आप अपने ब्लॉग के होम पेज में कितने पोस्ट Show कराना चाहते हों वो आपको वो डाल देना हैं, हमारे हिसाब से आपको 5 या 6 पोस्ट होम पेज में दिखानी चाहिए।
नीचे Post के सेटिंग के ऑप्शन में ही आपको Image Lightbox के ऑप्शन के आगे एक छोटे से बटन पर क्लिक कर उसे इनेबल कर देना हैं।
Comments
कमेंट की सैटिंग में आपकों बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे आपको Comment location को Hide करना हैं. Who Can Comment में Anyone ,Comment Moderation में Alw ays , कर देना हैं, Reder Comment Captcha के आगे बटन पर टच कर आपको उसे इनेबल करना हैं, तथा Comment form message पर आपको कुछ मैसेज लिखना है. जैसे thanks for या please do not enter any spam link आदी।
Email
Comments के बाद Email की सेटिंग आयेगी जो पहले से ही फिक्स रहेगी आपकों इसमें कुछ भी नहीं करना और आगे बढ़ना हैं।
Formatting
फॉर्मेटिंग में आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जैसे time zone जिसमें आपकों इंडिया का टाइम जॉन GMT +05:30 India Standard Time Kolkata को चुनोगे. तथा नीचे Date Header Format में क्लिक कर आपको वह फॉर्मेट चुनना हैं जिसे आप अपने ब्लॉग के हेडर में दिखाना चाहते हों और Save पर क्लिक कर देना हैं।
Meta tags
Meta tags की सेटिंग्स ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक कराने के लिए बहुत जरूरी होती हैं. इस लिए इसे इनेबल करना बहुत जरूरी होता है, इसके लिए आपकों Enable Search description के आगे मौजूद बटन को टच कर इनेबल करना है।
जिसके बाद नीचे Search Description में आपकों वह सभी कीवर्ड डाल देने हैं. जो आपको सर्च इंजन में रैंक कराने में मदद कर सकें आप 150 कैरेक्टर तक डाल सकते हों।
Errors and redirects
यह सेटिंग्स का ऑप्शन तब काम आता हैं जब आपके ब्लॉग में कोई Errors Post यानी 404 प्रोब्लम हों या आपको किसी पोस्ट को होम पेज में या किसी दुसरे पोस्ट के साथ Redirects कराना हों जो अभी कुछ काम का नहीं इसलिए इसमें कुछ नही करना और आगे बढ़ना हैं।
Crowlers And Indexing
इस सेटिंग में आपको सबसे पहले Enable Custom Robots txt को इनेबल करना है, और फिर Custom robots text में Sitemap जेनरेट कर डालना हैं, Google में आपकों बहुत सारी Sitemap जेनरेट टूल साइट मिल जायेगी अपको सिम्पल अपने ब्लॉग के URL को वहा पर डालना हैं और आपके ब्लॉग का साइटमैप बन कर तेयार हो जायेगा जिसे आपको कॉपी कर कस्टम रोबोट्स txt में जाकर पेस्ट कर देना हैं।
साइटमैप डालने के बाद आपको नीचे Enable Custom robots Header Tag को इनेबल करना है।
Home Page Tags- अब आपको Home Page Tags के ऑप्शन में क्लिक करना हैं और All और noodp स्लैक्ट कर save पर क्लिक करना हैं।
Archive and Search page tags- अब आपको Archive and Search page tags के ऑप्शन में क्लिक कर noindex और noodp को सलेक्ट कर save पर क्लिक करना हैं।
Post And Page Tags- आपकों अब Post And Page Tags के ऑप्शन पर क्लिक कर all और noodp को सलेक्ट करना हैं, और Save पर क्लिक कर देना हैं।
Google Search Console- यह सब करने के बाद आपकों गूगल सर्च कंसोल का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक कर आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console में ऐड कर वेरिफाई कराना होगा यह बहुत जरूरी हैं क्योंकि इसके बिना Google को यह नही पता चल पायेगा की आपका भी ब्लॉग है. ब्लॉग को Google Search Console में कैसे ऐड करना हैं. यानी वेरिफाई कैसे कराना है. इसके लिए आप नीचे दी लिंक पर क्लिक कर पोस्ट पढ़ सकतें हों।
Monetization
जब आपको अपने ब्लॉग में Google Adsense का अप्रूवल मिल जायेगा तब आपको Monetization के सेटिंग्स में Enable Custom ads txt को इनेबल कर देना हैं. तथा नीचे Custom ads txt में Google Adsense publisher I'd आपको यहां पर डाल देना हैं।
Manage Blog
यह सेटिंग भी आपकी आगे चल कर काम आती हैं, जैसे Content को Import करने में, Content का समय समय पर Backup लेने के लिए, ब्लॉग के Video या Media को मैनेज करने यानी डिलीट करने में या फिर Blog ko Remove करना चाहो तो करने के लिए।
Site Feed
साइट फीड सेटिंग्स में आपकों कुछ नहीं करना यह पहले से ही फिक्स रहता हैं. यह जैसा है आपकों वैसा ही रहने देना हैं।
General
यहां पर भी आपको Use Blogger Draft इनेबल मिलेगा , अगर नहीं हैं तो आपको कर देना हैं. तथा उसके नीचे User Profile के ऑप्शन में क्लिक कर अपनी प्रोफाइल से सम्बन्धित डीटेल फिक्स कर सकतें हों।
तो दोस्तो यह थी Blogger ,Blog की कुछ बेसिक एवम महत्वपूर्ण सेटिंग्स जिनके बारे में बहुत सारे नए ब्लॉगर को पता नही होता इस लिए अगर आप ब्लॉगर में ब्लॉग बनाने की सोच रहें हों या आपने बनाया हैं. तो इन सेटिंग्स को जरूर करें क्योंकि यह आपके ब्लॉग के SEO के लिए बहुत ही जरूरी हैं।
यह भी पढ़े
👇👇👇👇
निष्कर्ष
आज के इस ब्लॉग लेख के माध्यम से हमनें जाना Bloggar में बने ब्लॉग की जरूरी सेटिंग के बारे में ताकी नए ब्लॉगर को यह पता लग सके और वो आसानी से इन सेटिंग्स को अपने ब्लॉग में कर सकें आशा करते हैं आपकों यह लेख Blogger Important Settings In Hindi जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हो'
Please do not enter any spam link in the comment box.