Blogger Sitemap Kaise Banaye: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम जानेंगे की आखिर Blog में Sitemap क्या होता हैं, इसे कैसे चैक करें , Sitemap को जेनरेट कर ब्लॉग और Google Search Console में कैसे ऐड करें. तथा Sitemap को ब्लॉग में Add करना क्यों जरूरी हैं।
वैसे देखा जाए तो ब्लॉग चाहें Blogger में हों या Wordpress में दोनों ही Sitemap बहुत जरूरी हैं. लेकिन Wordpress ब्लॉग में यह काम हमें नहीं करना हमको बस Yost SEO या Rank Math Plugin को Wordpress , ब्लॉग में इंस्टॉल करना होता हैं. और यह प्लगिन खुद की साइटमैप बना उसे ऐड कर देती हैं. बस हमें साइटमैप को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना होता हैं।
लेकिन Blogger में मौजूद ब्लॉग के लिए हमें खुद से Sitemap जेनरेट करना होता हैं था उसे Blog तथा Google Search Console में Add करना होता हैं. जिसे करना बहुत जरूरी होता हैं. नहीं तो बहुत सारी Indexing Problem Blog में आ सकती हैं।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की Blog में Sitemap क्या होता हैं. Blogger Sitemap Kaise Banaye तथा और उसे ब्लॉग में ऐड कैसे करें।
Sitemap क्या हैं ( What Is Sitemap )
एक ब्लॉग के SEO के नजरिए से देखा जाएं तो Sitemap ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी हैं. क्योंकी इसके ब्लॉग में होने से ही Google हमारे ब्लॉग में होने वाले अपडेट जैसे नए पेज, पोस्ट , या अन्य अपडेट को ऑटोमैटिक डिडेक्ट कर पाता है. और इससे यह फायदा होता हैं की हमें बार - बार पोस्ट के URL को Google Search Console Me मैनुअली इंडेक्स कराने की जरूरत नहीं पड़ती।
![]() |
Blogger Information in Hindi |
एक बार ब्लॉग के लिए Sitemap बना कर उसे Blog और Google Search Console में Add करने के बाद ब्लॉग में पब्लिश होने वाली पोस्ट को Google Automatic crawl भेज सर्च इंजन में इंडेक्स करा देता जिससे हमें बार - बार नई पोस्ट का URL लेकर मैनुअली इंडेक्स के लिए सबमिट नही करना पड़ता।
Blogger Sitemap कैसे चैक करें
Wordpress Sitemap कैसे चैक करें
ब्लॉगर साइटमैप कैसे बनाएं ( Blogger Sitemap Kaise Banaye )
- आप सबसे पहले Blogger Sitemap Generator Wabsite पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने वेबसाइट खुल कर आ जायेगी जहां आपको अपने Blog का URL डाल Generator XML Sitemap पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपका Sitemap जनरेट हो जायेगा।
Sitemap को ब्लॉगर, ब्लॉग में कैसे ऐड करें
- सबसे पहले आपको जेनरेट किए साइटमैप को कॉपी करना होता हैं।
- जिसके बाद आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में लॉगिन कर बाई तरफ सबसे ऊपर तीन लाइन में क्लिक कर Settings के ऑप्शन में क्लिक करना होता हैं.
- Settings के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपकों स्क्रॉल कर नीचे जाना होता हैं. जहां आपको Crawlers and Indexing की सेटिंग मिलती हैं. जहा आपको Enable custom robots.txt के ऑप्शन को इनेबल करना होता हैं।
- Enable custom robots.txt के ऑप्शन को इनेबल करने के बाद उसके नीचे Custom robots.txt का ऑप्शन खुल जाता हैं. जिसमें क्लिक कर आपको Sitemap को Pest कर देना होता हैं।
- तो इस प्रकार आप अपने Blogger, Blog में Sitemap Add कर सकतें हों।
Google Search Console में ब्लॉग का Sitemap कैसे Add करे
- आपकों सबसे पहले चले जाना हैं ,Google Search Console में और अपने उस डोमेन को चुनना हैं. जिसका आपको sitemap डालना हैं. अगर आपके पास एक ही ब्लॉग है तो वहा पर एक ही show होगा।
- अब आपको नीचे Sitemap के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
- Sitemap पर क्लिक करने के बाद दाहिने साइट में आपका Domain Name दिखा और उसके आगे आपको enter Sitemp url लिखा देखेगा।
- enter Sitemap url में आपको sitemap.xml टाइप कर सबमिट पर क्लिक कर देना हैं।
- इतना करनें के बाद आपके ब्लॉग का Sitemap Google Search Console में उसी समय या कुछ समय बाद सक्सेसफुल सबमिट हों जायेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.