-->

ब्लॉगर, ब्लॉग पेज बनाएं - Blogger Me Page Kaise Banaye

V singh
By -
0

Blogger Me Page Kaise Banaye: नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां हम आज जानेंगे ब्लॉग के लिए कुछ Important Page बनाने के बारे में जो की बहुत जरूरी भी है. अगर आप भी ब्लॉग बना कर ब्लॉगिंग करने के बारे में सोच रहें हों तो आपकों भी अपने ब्लॉग के लिए कुछ Important Page बनाने ही होगे चाहें आपका ब्लॉग, ब्लॉगर में बना हो या वर्डप्रेस।

दोस्तों जब भी आप किसी भी ब्लॉग को देखते होगे तो आपकों हर ब्लॉग में कुछ Page नजर आते होगे जैसे - About Us, Privacy Policy ,  Contact Us , Terms and Condition , Disclaimer आदि.

इस लिए हमें भी अपने Blogger या Wordpress में बने ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने तथा उसमें Google Adsense का अप्रूवल लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पेज बनाने होते हैं।

Blogger m Page kaise banaye
Blogger Information In Hindi
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपकों बताएंगे की Blogger Me Page Kaise Banaye अगर आप इस लेख को पुरा पढ़ लेते हों तो 100% आप अपने ब्लॉग के लिए पेज आसानी से बना सकते हों. तो चलिए समय ज्यादा न गवाते हुवे शुरू करते हैं।

Table of Content (toc )

ब्लॉग में पेज क्यों बनाते हैं

Blog Me Page Kaise Banaye यह जानने से पहले आपका यह जानना जरूरी हैं की आखिर ब्लॉग में पेज क्यों बनाएं जाते हैं. क्योंकि न इनको कोई पढ़ता हैं. लेकिन फिर भी ब्लॉग के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. ब्लॉग में इनको बनाने के पीछे का कारण निम्न हैं.
  • ब्लॉग में अगर आपको Google Adsense Approval लेना हैं. कुछ Important Page जैसे ,About Us, Privacy Policy, Contact Us आदि पेज बनाने बहुत जरूरी हैं।
  • ब्लॉग में Page बनाने से वेबसाइट प्रोफेशनल लगती हैं।
  • Blog के SEO के आधार पर भी Blog Page बनाना बहुत जरूरी हैं।
  • ब्लॉग पेज के होने से ब्लॉग में आने वाले विजिटर का भी आपके ब्लॉग में Trust बढ़ता हैं।
  • Blog पेज में हमारे ब्लॉग की इनफॉर्मेशन रहती हैं।
दोस्तों वैसे हम अपने ब्लॉग में तो रोजाना एक्टिव रहते हैं, उसमें नई नई पोस्ट पब्लिश करते रहते हैं. लेकिन Blog में Page शुरुवात में एक ही बार बनाने पढ़ते हैं. जिनमें बदलाव की बहुत कम आवश्यकता होती हैं।

Blogger Me Page Kaise Banaye 

अगर आपने भी एक ब्लॉग बनाया हैं. और आप उसमें Important Page बनाने की सोच रहे हो लेकिन आपकों समझ नहीं आरा की कैसे About Us, Privacy Policy, Contact Us, Disclaimer आदि जैसे Page बनाएं तो आप नीचे दिए Steps को फॉलो कर आसानी से यह काम कर सकतें हों।
  • सबसे पहले आपको अपने Blogger डैशबोर्ड पर Login कर लेना हैं।
  • Blogger Dashboard में आपकों बाई तरफ सबसे ऊपर तीन लाइन में क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Pages के ऑप्शन में जाना हैं।
  • जिसके बाद आपकों नीचे Plus के आइकॉन पर क्लिक करना हैं।
  • आपको जो भी पेज बनाना हैं, उसका Titel Name Type कर ले।
  • अब पेज में डिटेल्स डाल ऊपर सैटिंग में जा Comments Off कर दे और पेज को पब्लिश कर दे।
चलिए जानते हैं, ब्लॉग के लिए About Us , Contect Us, Privacy Policy जैसे Importent Page कैसे बनाएं।

#1- About Us पेज कैसे बनाएं

आपकों अपने ब्लॉग का About Us पेज खुद बनाना हैं. आप किसी भी ब्लॉग का अबाउट पेज देख कर आईडियाज ले सकतें हों की आपको अपने ब्लॉग के About Us Page में क्या - क्या डिटेल डालनी हैं. जिससे की About Us पेज अच्छा बन सकें।
चलिए आपको बता देते हैं की आपकों अपने ब्लॉग के लिए About Us Page बनाते समय उसमें क्या-क्या जानकारी देनी हैं।
  • आपकों अपना नाम देना हैं।
  • अपने ब्लॉग का विषय देना हैं।
  • ब्लॉग में क्या - क्या जानकारी दोगे उसके बारे में बताना हैं।
  • ब्लॉग का क्या उद्देश्य है यह आपकों बताना हैं।
  • आपकों अपने एजुकेशन के बारे में बताना हैं।
  • आपको अपने इंट्रेस्ट के बारे में बताना हैं।
  • आपकों अपने अभी तक के कैरियर के बारे में बताना हैं।
  • आपकों अपनी ईमेल आईडी भी देनी हैं।
  • अगर आप चाहो तो अपनी फोटो भी डाल सकतें हों इससे पेज और भी प्रोफेशनल लगता हैं।

#2- Contect Us पेज कैसे बनाएं

ब्लॉग में Contect Us पेज बनाना भी बहुत जरूरी होता हैं. इसमें ब्लॉग के ऑनर और ऑथर से संपर्क करनें के तरीके बताएं जाते हैं. जिससे की ब्लॉग में आने वालें विजिटर में से कोई आपसे संपर्क करना चाहें तो कर सके, या फिर कोई आपके ब्लॉग में विज्ञापन करना चाहे, या ब्लॉग से बैकलिंक लेना चाहे तो वो आपको संपर्क करेगा इस लिए Contect Us Page बनाना बहुत जरूरी हैं, जिसमें आप अपनी ईमेल आईडी दे सकते हों, Facebook Page लिंक दे सकते हों, अन्य सोशल मिडिया का लिंक दे सकते हो.
आप चाहो तो Google Form के जरिए भी Contect Us का पेज बना सकतें हों कैसे बनाना हैं और उसे कैसे ऐड करना है, इसकी जानकारी आपको Google या YouTube दोनों जगह मिल जायेगी।

#3- Privacy Policy पेज कैसे बनाएं

ब्लॉग में Privacy Policy का पेज बनाना भी बहुत जरूरी हैं, जिसे आप बहुत ही आसानी से बना सकतें हों. बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं. जिनके जरिए आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छी Privacy Policy का पेज Generator कर सकतें हों तो अगर आपको यह पेज अपने ब्लॉग के लिए बनाना हैं. तो नीचे वेबसाइट का लिंक दिया है जिसमें जा कर आप जेनरेट कर सकतें हों।

#4- Terms & Condition 

ब्लॉग के लिए Turms & Condition का Page बनाना भी बहुत जरूरी हैं. इसे भी आप बहुत ही आसानी से बना सकतें हों बहुत सारी वेबसाइट हैं, जहां से आप टर्म एंड कंडीशन का पेज आसनी से जेनरेट कर सकतें हों।

#5- Disclaimer पेज कैसे बनाएं

ब्लॉग के लिए डिस्क्लेमर पेज बनाना भी बहुत आसान हैं आप बहुत सारी वेबसाइट के द्वारा अपने ब्लॉग के लिए Disclaimer Page बना सकतें हों।

तो दोस्तों आप कुछ इस प्रकार अपने ब्लॉग के लिए About Us, Privacy Policy, Contact Us, Terms and Condition, Disclaimer आदि पेज बना सकतें हों जिससे आपका ब्लॉग प्रोफेशनल तो लगेगा ही साथ ही उसमें आसानी से Google Adsense का अप्रूवल भी मिल जायेगा ।

यह भी पढ़े
👇👇👇👇

निस्कर्ष

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की ब्लॉगर , ब्लॉग में जरुरी
 पेज कैसे बनाएं , इनको बनाना क्यों जरूरी हैं. आशा करते हैं आपको यह ब्लॉग लेख Blogger Me Page Kaise Banaye जरूरी पसंद आ गया होगा और आपको इससे कुछ न कुछ जरूर जानने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हों 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)