-->

Blogging Information: ब्लॉगिंग कर कमाएं रोजाना $100 बहुत लोग कमा रहें, लेकिन सही तरीका नहीं बता रहें

V singh
By -
0

Blogging से पैसे कमाना आज के समय में बहुत आसान हैं. लेकिन आज इस फील्ड में कॉन्पिटिशन भी बहुत है. जिसके चलते ज्यादातर लोग ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में नाकामयाब रहते हैं. और वो ब्लॉगिंग करना छोड़ देते हैं. लेकिन कुछ लोग ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कला को सीख जाते हैं. तथा वो महीने के हजारों डॉलर ब्लॉगिंग से कमाने में कामयाब होते हैं।

ज्वॉइन व्हाट्सएप क्लिक करें और ज्वॉइन करें
ज्वॉइन टेलीग्राम क्लिक करें और ज्वॉइन करें

Blogging Earn $100 par Day
Blogging Information in Hindi

How To Earn $100 Daily Blogging: दोस्तों आपकों बता दे की आज के समय में ब्लॉगिंग से रोजाना $100 डॉलर कमाना उतना मुश्किल नहीं हैं, जीतना पहले होता था क्योंकि आज के समय में लोग Google Discover में काम कर रहें हैं और कुछ ही महीने पुराने ब्लॉग से रोजाना $100 डॉलर कमा रहें हैं।


Google Discover से रोजाना $100 कमाएं

जी हां दोस्तों अगर आपके पास भी एक ब्लॉग हैं, और उसमें Google Adsense का अप्रूवल हैं. तो आप अपने ब्लॉग को Discover में ला सकते हो और अगर आपके ब्लॉग के पोस्ट एक बार Discover में आने लगें तो आपके ब्लॉग में रोजाना बहुत सारा ट्रैफिक आने लगेगा आपको बता दे की आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर Discover में काम कर मिलियन में ट्रैफिक अपने ब्लॉग में ला रहें हैं और रोजाना $100 या उससे भी ज्यादा कमा रहें हैं।

नए ब्लॉग में आर्गेनिक सर्च से ट्रैफिक उतने जल्दी नहीं आता क्योंकी आपको सर्च से ट्रैफिक लाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं लेकिन अगर आप नए ब्लॉग में भी Discover में काम करते हो और रोजाना 4 से 5 पोस्ट ट्रेंडिंग विषय में अच्छे से बना कर ब्लॉग में डालते हों तो बहुत चांस होते हैं. आपकी पोस्ट गुगल डिस्कवर में आ जाए और एक बार ब्लॉग पोस्ट Discover में आने लगें तो इसका ब्लॉग में अच्छा प्रभाव पढ़ने के साथ ही आपकी अर्निंग भी सर्च की अपेक्षा कई गुना ज्यादा बढ़ जाती हैं, क्योंकी ट्रैफिक बहुत ज्यादा आने लगता हैं।

नए ब्लॉग में पोस्ट को डिस्कवर में लाने के लिए क्या करें

  • अच्छे - अच्छे  विषय में चार से पांच पोस्ट रोजाना डालें।
  • ब्लॉग पोस्ट के इमेज का साइज बड़ा रखें कम से कम इमेज की चौड़ाई 1200 पीएक्सएल हों।
  • ब्लॉग पोस्ट का टाइटल अट्रैक्टिव बनाएं जिससे की लोगों की पोस्ट पढ़ने की उत्सुकता बड़े।
  • अपने ब्लॉग के विषय से सम्बन्धित ट्रेडिंग विषय पर लेख लिखे जिससे की उसके Discover में जानें के चांस बढ़ सकें।
  • पोस्ट को फॉस्ट इंडेक्स कराने के बारे में सोचे।
अगर आप लगातार कुछ दिनों तक रोजाना 300 वर्ड से ज्यादा के 4, 5 आर्टिकल डेली एक अच्छी इमेज लगा कर ब्लॉग में डालते हों तो 100 % एक एक कर आर्टिकल Discover में जानें लगेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)