-->

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की सोच रहें हों तो यह बात जान लें नहीं तो पछताओगे

V singh
By -
0

Blogging Information: दोस्तों जैसा की आप सभी लोगों को यह पता ही होगा की ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक हैं और इससे आज के समय में बहुत सारे लोग महीने का लाखों रुपए कमा रहें हैं. लेकिन अगर आप भी Blogging कर कर पैसे कमाने की सोच रहें हों तो यह बात जरूर जान ले नही तो बहुत पछताओगे।

Blogging Information in hindi
Blogging Information

ज्वॉइन व्हाट्सएप
ज्वॉइन टेलीग्राम

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की सोच रहें हों तो यह बात जान लें नहीं तो पछताओगे  

आज के समय में हर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में बहुत ज्यादा कॉन्पिटिशन है. ब्लॉगिंग में भी आज बहुत ज्यादा कॉन्पिटिशन हैं. जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकतें हों की आज के समय में कोई ऐसा विषय नहीं बचा जिस में आपको भर - भर के ब्लॉग नही मिलेगे, लोगों ने हर विषय को आज ब्लॉगिंग के जरीए लगभग कवर किया हुवा हैं. इस लिए ब्लॉगिंग के फील्ड में उतरने से पहले आपको कुछ बातों को जान लेना चाहिए ।

ब्लॉगिंग के बारे में अच्छे से जाने बिना ब्लॉगिंग न करें
अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हों तो ब्लॉगिंग करने से पहले ब्लॉगिंग के बारे में अच्छे से जान ले नही तो आपको आगे चल कर बहुत परेशानी हों सकती हैं, और आपका बहुत सारा समय और पैसा बर्बाद हों सकता हैं ।

किसी के भी विनिंग प्रूफ देखने या कहने पर ब्लॉगिंग न करें -
आज के समय में आपकों इंटरनेट में बहुत सारे लोग मिल जायेंगे जो ब्लॉगिंग की कमाई को दिखा आपकों खुश कर देते हैं. और कहते हैं की इस प्रकार ब्लॉगिंग शुरु करें और 2,4  महीने में ही हजारों रूपये कमाएं लेकिन यह एक नए ब्लॉगर के लिए करना इंपोसिबल हैं, क्योंकि नए ब्लॉगर को ब्लॉगिंग की हर छोटी बड़ी चीज़ सीखने में ही 2, 3 महीने लगते हैं, उसके बाद Google Adsense Approval लेने ब्लॉग को रैंक करनें या डिस्कवर से पैसे कमाने तक उसे 6 महीने से लेकर एक साल तक लग जाता हैं. इसी लिए अगर आपको ब्लॉगिंग करनी हैं. तो आप ब्लॉगिंग में आ सकतें हों लेकिन शुरुवात से ही पैसे कमाने के बारे में न सोचें।

उसी विषय पर ब्लॉग बनाएं जिसकी आपको अच्छी जानकारी हो- आपकों हमेशा उसी विषय पर ब्लॉग बनाना है जिस विषय की आपकों अच्छी जानकारी हों क्योंकि ब्लॉगिंग में अगर आपकों लंबे समय तक रह कर पैसे कमाने हैं तो आपको एक ऐसे विषय को चुनना होगा जिसमें आप हजारों की संख्या में आर्टिकल लिख सकों वो भी अच्छे और क्वालिटी कॉन्टेंट।

दोस्तों ब्लॉगिंग से पैसे कमाना कोई रातों रात का खेल नहीं इसमें बहुत टाइम लगता हैं अपने ब्लॉग को उस लेबल में ले जाने में जहां से वो आपको हर महीने कुछ पैसे बना के दे सकें और कंटिन्यू काम भी करते रहना पड़ता हैं. ताकी ब्लॉग की रैंकिंग बने रहें क्योंकि आज इस फील्ड में कॉन्पिटिशन इतना ज्यादा है की चाहे आपका कितना भी बडा ब्लॉग क्यों न हो अगर आप उसमें कंटिन्यू काम नहीं करोगे तो वो उसकी रैंकिंग नीचे गिरनी शुरु हो जायेगी।




इस लिए किसी के भी कहने में ब्लॉगिंग स्टार्ट न करें पहले ब्लॉगिंग के बारे में अच्छे से सीखे तभी ब्लॉगिंग स्टार्ट करें तभी आप सफल हो पाओगे बीना ब्लॉगिंग के बारे में जानें बीना ब्लॉगिंग स्टार्ट करनें से आप सिर्फ़ पछताओगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)