-->

कॉन्टेंट राइटिंग का काम सीख लो और इन तरीकों से कमाओ 80 हजार हर महीने

V singh
By -
0

Earn Money Online : नमस्कार दोस्तों आज के समय में पैसे कौन नही कमाना चाहता हर कोई पैसे कमाने के तरीकों के पीछे भाग रहा है कोई ऑफलाइन तरीके ढूंढ रहा तो कोई ऑनलाइन लेकिन इस लेख में हम आपको एक ऐसे ऑनलाइन पैसे कमाने के स्किल के बारे में बताने वालें हैं. जो है Content Writing जी हां दोस्तों आज के समय में अगर आपने कॉन्टेंट राइटिंग की स्किल सीख ली तो आप इस स्किल का यूज कर बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकतें हों।

Content Writing Skill Sikhe Kamaye Lakho
Content Writing 
ऑनलाइन पैसे कमाना बेशक हर इंसान को मुश्किल लगता हैं. लेकिन यह उतना मुश्किल नहीं बस इसमें शुरुवात में मेहनत कर अपने लिए ऑनलाइन फील्ड में जगह बनानी होती हैं, आज के समय में कॉन्टेंट राइटिंग कर बहुत सारे लोग महीने का लाखों में कमा रहें हैं।

कॉन्टेंट राइटिंग का काम सीख लो और इन तरीकों से कमाओ 80 हजार हर महीने  

किसी भी सर्विस या प्रोडेक्ट पर टेक्स्ट के माध्यम से लिख कर एक कॉन्टेंट यानी लेख तैयार करना कॉन्टेंट राइटिंग कहलाता हैं. और जो भी लोग Content Writing करते हैं. उसे Content Writer कहा जाता हैं।
अगर आपको लिखने का शौख हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन कॉन्टेंट राइटिंग सीख सकतें हों और उसका यूज पैसे कमाने के लिए कर सकतें हों।
अगर आप एक अच्छे कॉन्टेंट राइटर हों तो आप निम्न तरीके से महीने का लाखों कमा सकतें हों।
  • अपना खुद का ब्लॉग बना कर उसमें अपनी कॉन्टेंट राइटिंग की स्किल का यूज कर सकते हों और ब्लॉग से बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हों।
  • किसी भी दुसरे ब्लॉग/वेबसाइट के ऑनर से कॉन्टेक्ट कर उसके लिए कॉन्टेंट राइटिंग कर सकतें हों और पैसे कमा सकतें हों।
  • आप कॉन्टेंट राइटिंग के स्किल के जरिए फ्रीलांसिंग कर पैसे कमा सकतें हों।
  •  आप अपनी किसी भी विषय की नॉलेज में E-Book लिख उसे ऑनलाइन बेच सकते हों।
  • आप यूट्यूबरों से कॉन्टेक्ट कर उनकी विडीयो के लिए कॉन्टेंट राइटिंग स्किल का यूज कर स्क्रिप्ट लिख सकतें हों. और अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हों।

अगर आपको इन चीजों का ज्ञान हैं तो आप अच्छे Content Writer बन सकतें हों 

  1. भाषा का ज्ञान
  2. लिखने का शौख
  3. सोचने की अच्छी क्षमता
  4. टॉपिक की अच्छी जानकारी

अच्छा कॉन्टेंट लिखने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता हैं

Quality Content लिखने के लिए हमें सबसे पहले जिस भी टॉपिक में कॉन्टेंट लिखना है. उसके बारे में रिसर्च करनी पड़ती हैं, जिसके बाद कॉन्टेंट को लिखते टाइम हमें उसे सरल तरीके से लिखना पड़ता हैं ताकी किसी भी इंसान को उसे पढ़ने या समझने में दिक्कत न हों. कॉन्टेंट ऐसा होना चाहिए जिसे पढ़ने में रीडर्स को बोरियत न हों इस लिए कॉन्टेंट में कुछ Intresting वर्ड का यूज करना पड़ता हैं, कॉन्टेंट स्टेप वाइज होना चाहिए ताकी जिस विषय में कॉन्टेंट हों उसे समझने में रीडर्स को कोई परेशानी न हो Seo Friendly Article लिखना होता हैं. ताकी कॉन्टेंट में दम दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)