आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारी Fantasy Sports Gaming App आ चुकी हैं. लेकिन उन सभी में सबसे पुरानी और प्रसिद्ध ऐप हैं Dream11 इसमें आप Cricket, Football, Kabbady, Hockey जैसे बहुत सारे स्पोर्टस के होने वालें मैच में दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों में से खिलाड़ी चुन कर अपने हिसाब से एक टीम बना सकतें हों और उसे बहुत सारे कांटेस्ट में किसी में भी एंट्री फीस भर ज्वॉइन करा सकतें हों. अब मैच खत्म होने पर आपकी टीम अच्छी रैक कर गई तो आप कॉन्टेस्ट के प्राइज के हिसाब से हजारों से लेकर लाखों, करोड़ों भी जीत सकतें हों।
![]() |
Dream11 Information In Hindi |
Dream11 में एक अच्छी टीम कैसे बनाएं
ज्यादातर लोग Dream11 में तुक्का मार कर टीम बनाते हैं हो सकता हैं आप भी तुक्का मारते हों तुक्का मार कर टीम बनाने से कभी तो आप जीत जाते हों लेकिन ज्यादातर आप हारते ही हो यह सच्चाई है. लेकिन अगर आप फुल रिसर्च कर टीम बनाते हों तो आपके जितने के चांस बहुत हद तक बढ़ जाते हैं, यह भी सच्चाई हैं जिसे आपने समझना होगा नहीं तो आप Dream11 में बहुत पैसा गवा सकतें हों।
Dream 11 में टीम बनाने समय क्या रिसर्च करे
ड्रीम इलेवन में टीम बनाते समय कुछ बेसिक रिसर्च तो आपको करनी ही चाहिए जिससे की आपके जीतने के चास बढ़ जाएं.
- मैदान की जानकारी आपको होनी चाहिए की मैच किस मैदान में हैं और वहा की बाउंड्री कितनी मीटर की हैं।
- टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट देखना न भूलें।
- खिलाड़ियों की फॉम पर ध्यान दें।
- उस मैदान में किस खिलाड़ी का क्या रिकॉर्ड हैं. इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए।
- कौन सा बॉलर किस खिलाड़ी के लिए खतरा बन सकता हैं इसका ध्यान दें।
- नए खिलाड़ियों में भी नजर रखें।
- ज्यादा रिस्क न लें ।
- ऑलराउंडर पर ज्यादा ध्यान दे क्योंकी वो बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग हर जगह से आपको पॉइंट्स दे सकते हैं।
जरुर जीतने के लिए आपकी टीम दूसरों से अलग होनी चाहिए लेकिन ध्यान रहें टीम यूनिक बनाने के चक्कर में कहीं आप अच्छे और फॉम में चल रहें खिलाड़ियों को ड्रॉप न कर दो।
खास बात आप ज्यादा प्रतिशत चुने गए खिलाड़ियों में स्माल लीग में रिस्क न ले ज्यादातर लोग स्माल लीग में यह गलती करते हैं और अगर वो खिलाडी चलते हैं तो वो हार जाते हैं.अगर आपकों रिस्क लेना हैं तो सोच समझ कर फुल रिसर्च कर ले ।
Disclaimer:- यह लेख हमनें आपको सिर्फ Dream11 की जानकारी देने के लिए लिखा हैं. हम किसी भी ऐप को डॉउनलोड कर उसमें खेलने की सलाह नहीं देते।
Dream11 App में वृत्तीय जोखिम शामिल हैं आपको इसकी आदत लग सकती कृपया सोच समझ कर अपने रिस्क में ही इसमें खेलें।
Please do not enter any spam link in the comment box.