Blog Me Google Adsense Approval Kaise le:- नमस्कार दोस्तों जैसा की आपकों पता ही हैं. की आज के समय में लगभग हर इंसान को ब्लॉगिंग के बारे में पता चल गया हैं. उनको पता चल गया हैं की Blogging करके भी ऑनलाइन अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता हैं. लेकिन हर नए ब्लॉगर का सपना होता हैं की उसे ब्लॉग में Google Adsense Approval मिले ताकि वो पैसे कमा सकें।
वैसे देखा जाए तो ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं बस आपके ब्लॉग में ट्रैफिक होना चाहिए लेकिन नए ब्लॉगर के लिए Google Adsense Approval एक सपना होता हैं. जिसको पाने के लिए वह रात - दिन मेहनत करता हैं।
लेकिन एक नया ब्लॉगर कुछ गलतियां अपने ब्लॉग में करता हैं. जिस कारण ब्लॉग को बार - बार Google Adsense के अप्रूवल के लिए भेजने के बाद भी Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिलता ऐसी क्या गलतियां हैं. नया ब्लॉगर अपने ब्लॉग को Google Adsense के अप्रूवल के लिए भेजने से पहले क्या करे।
इस ब्लॉग लेख में हम जानेंगे की Blog Me Google Adsense Approval Kaise Le. क्या इसे लेना आसान हैं या कठिन आदि बहुत सारी जानकारी तो चलिए शुरू करते हैं।
 |
Adsense Approval Information |
नहीं मिल रहा ब्लॉग में गुगल एडसेंस अप्रूवल तो एक बार जरूर पढ़े
हर नया ब्लॉगर कुछ गलतियां करता हैं, हालाकी यह वह जान पुछ कर नही करता बल्की उसको पता ही नही होता की आखिर ब्लॉग को Google Adsense Approval के लिए भेजने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. तो चलिए जानतें हैं की ब्लॉग को किस प्रकार कंप्लीट करें ताकी Google Adsense Approval पहली ही बार अप्लाई करने पर मिल जाएं।
नया ब्लॉगर करता हैं यह गलती जिस कारण उसे नहीं मिल पाता Google Adsense का अप्रूवल
- नया ब्लॉगर जल्दबाजी करता हैं, ब्लॉग को Google Adsense से अप्रूवल कराने के लिए।
- ब्लॉग में अच्छा क्वॉलिटी कॉन्टेंट नहीं डालता।
- Copy Paste Content डालता हैं।
- कॉपीराइट इमेज का प्रयोग करता हैं।
- ब्लॉग में डाली गई पोस्ट को इंडेक्स कराने में ध्यान नहीं देता।
- ब्लॉग पोस्ट में डॉउनलोड के लिंक लगा देता है।
- Google Adsense की पॉलिसी को जानें बिना इलीगल कॉन्टेंट ब्लॉग में डालता हैं।
- इंपोर्टेंट पेज नही बनाता।
- डोमेन की उम्र पर ध्यान नहीं देता।
- ब्लॉग में ट्रैफिक लाने की नहीं सोचता।
- अच्छी थीम का प्रयोग ब्लॉग में नहीं करता।
- ब्लॉग को अच्छे से कस्टमाइज नहीं करता।
तो इन बातों पर ध्यान नहीं देने के कारण एक ब्लॉगर को ब्लॉग में अप्रूवल नहीं मिल पाता हैं. और उसे कभी लो वैल्यू कॉन्टेंट तो कभी पॉलिसी वॉल्यूशन आदी जैसे एरर आते रहते हैं जिससे वो बहुत परेशान हों जाता हैं।
लेकिन अगर आप भी एक नए ब्लॉगर हों और आपको भी Google Adsense का Approval नही मिल रहा तो नीचे बताई गईं जानकारी के अनुसार अपने ब्लॉग में सुधार करें आपको 100% गुगल ऐडसेंस अप्रूवल जरूर मिलेगा।
इन बातों का रखें ध्यान जरुर मिलेगा Google Adsense Approval
नए ब्लॉगर को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकी उसको ब्लॉग में गुगल एडसेंस का अप्रूवल आसानी से मिल जाए तो किन बातों का ध्यान एक नए ब्लॉगर को रखना चाहिए ताकी उसे एडसेंस अप्रूवल मिल जाए तो चलिए जानतें हैं।
#1- ब्लॉग के लिए एक अच्छी थीम का चयन करें
Blog में एडसेंस अप्रूवल मिलने में थीम का बहुत बड़ा योगदान होता हैं, थीम से आपके ब्लॉग का लुक अच्छा बनता हैं. इस लिए ब्लॉग को Google Adsense Approval के लिए अप्लाई करने से पहले एक अच्छी सी सिम्पल SEO Friendly, Mobile Friendly, User Friendly थीम का प्रयोग करें ताकी आपके ब्लॉग में आने वालें विजिटर को ब्लॉग विजिट करने में कोई प्रॉब्लम न हों।
#2- ब्लॉग के लिए जरूरी पेज बनाएं
ब्लॉग को Google Adsense Approval के लिए भेजने से पहले कुछ Page ब्लॉग पर बनाना बहुत ही जरूरी हैं, जैसे About Us, Contect Us, Privacy Policy, Disclaimer आदि अगर आप यह पेज अपने ब्लॉग में बनाएं बिना ब्लॉग को Google Adsense के लिए अप्लाई करते हों तो आपको अप्रूवल मिलने के चांस ना के बराबर होते हैं, इस लिए इन पेज को बनाना बहुत ही जरुरी हैं।
#3- ब्लॉग में SEO Friendly Post डालें
ब्लॉग में आप जो भी Content डालते हों हमेशा यूनिक और SEO Friendly डालें यानी ब्लॉग पोस्ट में अच्छे अच्छे कीवर्ड का इस्तेमाल करे H1,H2,H3,H4,H5 हैडिंग का इस्तेमाल जरूर करें, ब्लॉग पोस्ट में TOC लगाए और जानकारी डीटेल में दे ताकी विजिटर को अच्छे से समझ आ सके और उसे कभी और नही जाना पड़े।
#4- ब्लॉग पोस्ट को इंडेक्स कराने में ध्यान दे
सिर्फ अपने ब्लॉग में रोजाना ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने से नहीं चलेगा बल्की उनको इंडेक्स कराना भी बहुत ही जरूरी हैं. इस लिए अपने ब्लॉग को Google Search Console में सबमिट करें जिसके बाद अपने ब्लॉग का Sitemap जेनरेट कर सर्च कंसोल में डाल दे इससे होगा यह की आप जो भी ब्लॉग पोस्ट अपने ब्लॉग में डालोगे वो इंडेक्स होने लगेगें और सर्च इंजन में रैंक करनें लगेगें जिससे ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक आयेगा जिससे आपको ब्लॉग में Google Adsense Approval मिलने के चांस बढ़ जायेंगे।
#5- ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक लाने की करें
वैसे गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए कोई ट्रैफिक क्रेटेरिया नही है. बिल्कुल शून्य ट्रैफिक में भी गूगल एडसेंस अप्रूवल मिल जाता हैं. लेकिन शून्य ट्रैफिक में आपकों अप्रूवल मिल भी गया तो कोई फायदा नहीं इस लिए शुरुवात में ब्लोगिंग को समय दे और पब्लिश किए कॉन्टेंट को रैंक कराने की कोशिश करें जब ब्लॉग में रोजाना 100, 200 आर्गेनिक ट्रैफिक आने लगें तब Google Adsense के लिए अप्लाई करें।
#6- ब्लॉग का अच्छे से SEO करें
ब्लॉग में सिर्फ अच्छी थीम लगाने से कुछ नही होता आपको ब्लॉग के लिए एक अच्छा logo बनाना होता हैं, Favicon बनाना होता हैं, ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट की Speed को अच्छा बनाएं रखना होता हैं. जिससे की आपके ब्लॉग रैक करता हैं. और इसकी मदद आपको Google Adsense Approval लेने में मिलती हैं।
#7- Copy Content न डालें
अगर आप सोच रहें हों की आप ब्लॉग में Copy Content डालोगे और आपको Google Adsense का Approval मिल जाएगा तो यह आपकी बहुत गलत सोच हैं, Copy Content को न आप रैंक करा सकतें और न ही आपको इसमें एडसेंस अप्रूवल मिलेगा इस लिए जब भी कोई भी पोस्ट ब्लॉग में पब्लिश करें उससे पहले उसका Plagiarism चैक जरूर करे आपको Google में Free या paid बहुत सारी Plegiarism Cheker वेबसाइट मिल जाती हैं आप उनका यूज कर सकते हों और एक 100% यूनिक पोस्ट लिख ब्लॉग में डाल सकतें हों।
#8- इलीगल कॉन्टेंट ब्लॉग में न डालें
अगर आप अपने ब्लॉग में इलीगल कॉन्टेंट पब्लिश कर रहें हों जिससे की किसी धर्म, जाति या व्यक्ति को ठेस पहुंच सकती हैं. या फिर आप कुछ गलत चीजे लोगों को सीखा रहें हो या दिखा रहें हों तो ऐसे में Google Adsense Approval मिलने के चांस न के बराबर हैं इस लिए आप एक बार Google की पॉलिसी को जरूर पढे उसके बाद ही ब्लॉग को गुगल एडसेंस के लिए भेजे।
#9- डोमेन की उम्र देखे
डोमेन नेम जीतना पुराना हों उसकी अथॉरिटी बढ़ती जाती हैं, इस लिए अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस में है, तो आपके डोमेन नेम की उम्र 1 महीने और ब्लॉगर में हैं तो आपके डोमेन नेम की उम्र 6 महीने तो होनी ही चाहिए जिससे ब्लॉग में Google Adsense Approval मिलने के चांस बढ़ जाते हैं इस लिए शुरुवात में आप ब्लॉग में अच्छा कॉन्टेंट डालने में फोकस करें और जब डोमेन नाम कुछ महीने पुराना हो जाए तभी आप ब्लॉग को Google Adsense Approval के लिए भेजे।
#10- कम से कम 15 से 20 पोस्ट ब्लॉग में जरूर हों
वैसे तो Google Adsense का अप्रूवल ब्लॉग में 5 से 10 पोस्ट में भी किसी ब्लॉगर को मिल जाता हैं. लेकिन फिर भी हमारे हिसाब से आपको कम से कम ब्लॉग में 15 से 20 पोस्ट डालने हैं और उनको Google इंडेक्स करा लेना हैं. तब जाकर ब्लॉग को Google Adsense पाने के लिए अप्लाई करना हैं।
#11- खुद से ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज बनाएं
आप जो भी ब्लॉग पोस्ट में इमेज ऐड करते हों उसे खुद से ही बनाएं न की कही से डॉउनलोड कर कॉपीराइट इमेज का प्रयोग करें आप Canva में जा कर खुद से अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए एक अच्छी सी इमेज बना सकतें हों और उसे अपने ब्लॉग पोस्ट में लगा सकतें हों।
#12- ब्लॉग के लिए सही भाषा का चयन करें
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए ऐसी भाषा का चयन करते हो जिसे Google Adsense फिलहाल सपोर्ट नहीं करता तो आपको Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिलेगा इस लिए ब्लॉग उसी भाषा में बनाएं जिसे Google Adsense सपोर्ट करता हैं. जैसे हिन्दी, इंग्लिश , बंगाली , गुजराती, उर्दू , तमिल आदि।
#13- ब्लॉग में सम्बन्धित सोशल मिडिया अकाउंट बनाएं
आपकों अपने ब्लॉग से सम्बन्धित सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब में अकाउंट बनाना हैं. और उनको ब्लॉग से लिंक करना हैं. जिससे आपके ब्लॉग को Google Adsense मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।
तो यह थे कुछ बाते जिसका ध्यान आप अगर ब्लॉग को Google Adsense के लिए अप्लाई करनें से पहले रखते हों तो आपकों 100% Google Adsense का अप्रूवल मिल जायेगा।
#14- Blog में फेक ट्रैफिक न लाए बल्कि आर्गेनिक ट्रैफिक में लाने में ध्यान दे
Google Adsense Approval लेने के लिए ब्लॉग में ट्रैफिक की जरुरत नही होती अगर आप कही से भी फेक ट्रैफिक ब्लॉग में ला रहें हों तो उसे बंद कर दे और आर्गेनिक टार्फिक लाने का प्रयास करें जिससे की आपके ब्लॉग को Google Adsense Approval आसानी से मिल जाएं।
Google Adsense का अप्रूवल लेना आसान हैं
जी हां अगर एक नया ब्लॉगर फुल प्लानिंग के साथ ऊपर बताएं गए बातों को ध्यान में रख कर ब्लॉग बनाता हैं. और उसे Google Adsense के लिए अप्लाई कर देता हैं. तो चाहें उसका ब्लॉग Blogger में हो या WordPress में उसको 100% Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता हैं।
अब रही बात Google Adsense का अप्रूवल लेना आसन हैं, या नहीं तो आपको बता दे की बहुत आसान हैं. लोग 5 से 10 पोस्ट लिख कर बिलकुल शून्य ट्रैफिक में भी Google Adsense Approval ले लेते हैं. अगर आप भी इस ब्लॉग को अच्छे से पढ़ अपने ब्लॉग को बनाते हों तो आपकों जरूर Google Adsense का अप्रूवल मिलेगा वो भी 24 से लेकर 48 घंटे के अंदर।
FAQ:- Google Adsense Approval Kaise Le In Hindi
प्रश्न क्यों ब्लॉग में Google Adsense Approval मिलने में दिक्कत होती हैं?
उत्तर - क्योंकि ब्लॉगर अपने ब्लॉग में कुछ गलतियां करता हैं, जिसकी वजह से उसे गुगल एडसेंस का अप्रूवल मिलने में परेशानी होती हैं।
प्रश्न - Google Adsense हमे किस चीज़ के पैसे देता हैं?
उत्तर - Blog में लगने वालें ऐड पर Par Click Google Adsense हमें CPC के आधार पर पैसे देता हैं।
प्रश्न- क्या Blog में Google Adsense का अप्रूवल लेना मुश्किल हैं ?
उत्तर- नहीं अगर आप उपर बताएं गए बातों को ध्यान में रख कर ब्लॉग बनाते हों तो आपकों 24 से 48 घंटे में अप्रूवल मिल जायेगा।
Please do not enter any spam link in the comment box.