![]() |
Youtube Shorts Information In Hindi |
YouTube में Shorts Channel मोनेटाइज करने के लिए या तो आपको 4 हजार घंटे का वॉच टाइम और 1 हजार सब्सक्राइबर पूरे करने होगे या फिर में 10 मिलियन व्यूज पुरे करने होगे तब जाकर आपका Youtube shorts Channel Monetize होगा और आप पैसे कमा पाओगे।
Youtube Shorts वायरल होगा तभी तो पैसे कमा पाओगे जानें वायरल करने के जबरदस्त तरीके
यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल को मोनेटाइज करनें के लिए आपको अपनी शॉर्ट विडीयोज को वायरल करना होगा तो आप किस तरह Youtube Shorts को वायरल कर सकते हों चलिए जानतें हैं।
- ध्यान रखें आपको शुरुवात में शॉर्ट वीडियो 15 सेकंड से लेकर 30 सेकंड तक की बनानी है. इससे छोटी या बडी नहीं।
- शुरुवात में आप सिर्फ़ अपने YouTube Channel के Niche के हिसाब से ट्रेंडिंग टॉपिक में ही विडीयो बनाएं।
- विडीयो को इंट्रेस्टिंग बनाने की पूरी कोशिश करे ताकी लोगो को देखने में मजा आएं।
- अपने Niche से भटके नहीं एक ही विषय में विडीयो डालें।
- विडीयो में हमेशा Tag , Hashtag का इस्तेमाल करें।
- विडीयो के टाइटल को अच्छा अट्रैक्टिव रखें।
- टाइटल और डिस्क्रिप्शन में #Shorts का प्रयोग ज़रूर करें।
- विडीयो में कॉपीराइट चीजों का प्रयोग बिलकुल न करें।
- शॉर्ट वीडीयो हमेशा 9:16 के रेश्यो में बनाए।
- वीडियो में आने वालें कॉमेंट का रिप्लाई करने की कोशिश करें।
- रोजाना शॉर्ट्स वीडियो डालने का प्रयास करें।
तो इन बातों का ध्यान रख अगर आप Yotube Shorts बनाते हों तो कुछ ही शॉर्ट्स डालने पर आपके शॉर्ट्स वायरल होने लग जायेंगे. जिसके बाद आप लगातार शॉर्ट्स डाल कर कुछ ही दिनों में अपने Youtube Shorts Channel को Monetize कर सकतें हों और पैसे कमा सकते हों।
Please do not enter any spam link in the comment box.