-->

Blog में Favicon कैसे Add करें 2023 - पूरी जानकारी

V singh
By -
0
Blog Me Favicon Kaise Add Kare:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं, इस ब्लॉग लेख में जहां हम आपकों बताने वाले हैं की Favicon के बारे में जो की ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी होता हैं. अगर आप ब्लॉगिंग करते हों तो आपको पता होना चाहिए की Favicon क्या होता हैं. और आपके ब्लॉग में Favicon Add होना चाहिए ताकि आपके ब्लॉग का SEO बेहतर हो सकें और वो दिखने में भी प्रोफेशनल लगे।

आपका ब्लॉग चाहें Blogger में हों या Wordpress में आपकों अपने ब्लॉग में Favicon जरूर लगाना चाहिए क्योंकी यह आपके ब्लॉग को एक पहचान देने का काम करता हैं. जिससे आपका ब्लॉग प्रोफेशनल भी दिखता है।

दोस्तों आज की इस ब्लॉग लेख में हम जानेंगे की Favicon Kya Hai, इसे कैसे बनाए तथा Blog Me Favicon Kaise Add Kare तो चलिए ज्यादा समय न गवाते हुवे शुरू करतें हैं।

Table of Content (toc )

Favicon क्या हैं ( Favicon Kya Hai )

Favicon दो शब्दों Fav और Icon से मिल कर बना हैं, जिसका मतलब होता हैं. Favorite Icon आपको बता दे की जब भी हम Google या Crome में कुछ भी सर्च करते हैं. तो गूगल हमें उस सर्च से सम्बन्धित रिजल्ट के रुप में बहुत सारी Blog/Wabsite दिखाता है. जिनके बाई तरफ हमको एक छोटा सा आइकॉन दिखता हैं. जिसे Favicon कहते हैं।

अगर आपने अपने ब्लॉग में Favicon नही Add किया हैं तो आपका ब्लॉग जिस भी प्लेटफॉर्म में बना है जैसे Blogger या Wordpress उसका Logo Favicon की जगह दिखता हैं. जिसकी जगह आप अपना ही ब्लॉग का एक अच्छा सा Favicon बना उसे Add कर सकतें हों।

Favicon से किसी भी वेबसाइट को पहचानने में यूजर को आसानी होती है. साथ ही इससे ब्लॉग का लुक सही दिखता हैं. जिससे ब्लॉग प्रोफेशनल दिखने लगता हैं. इसी लिए Blog में Favicon लगाना एक ब्लॉगर के लिए बहुत जरूरी होता हैं।

Favicon क्या होता हैं और ब्लॉग में कहा दिखता है. यह हमने नीचे इमेज के माध्यम से बताया हैं। 👇👇

blog-me-favicon-kaise-add-kare
Blogging Information in Hindi


ब्लॉग में हम Favicon कैसे लगाए यह जानने से पहले हमारा यह जानना जरूरी हैं. की आखिर Favicon Kaise Banaye तो चलिए जानते हैं।

Favicon कैसे बनाएं ( Favicon Kaise Banaye )

आपकों अभी तक यह तो पता लग ही गया होगा की Favicon Kya Hai. तो चलिए अब जानतें हैं की Favicon कैसे बनाएं स्टेप टू स्टेप जानकारी।
  • सबसे पहले आपको ब्लॉग के लिए Favicon बनाने के लिए Favicon Generator की वेबसाइट में चले जाना हैं।
  •  अब आपको वेबसाइट में Image, Text , Emoji के जरीए Favicon बनाने का ऑप्शन मिलेगा हमनें तो Text चुना है. आप Text के अलावा Image या Emoji भी चुन सकतें हों।
  • जिसके बाद आप अपने ब्लॉग के Favicon को अच्छे से बना सकतें हों यह बहुत ही आसान हैं।
  • Favicon बना लेने के बाद आपको डॉउनलोड के ऑप्शन में क्लिक कर लेना हैं. Favicon Zip File के रूप में डॉउनलोड हों जायेगा।
आप चाहे तो Favicon Generator Wabsite के अलावा भी खुद से Canva, या pixart एडिटिंग ऐप के जरीए भी Favicon बना सकतें हों।
अब बात आती हैं की अगर हम Favicon बनाए तो उसका Size क्या रखे तो आपको बता दे की किसी भी ब्लॉग के लिए Favicon का Size 16×16 बिल्कुल परफेक्ट साइज हैं।

Blog Me Favicon Kaise Add Kare

Favicon बनाने या जेनरेट करने के बाद आपको उसे ब्लॉग में Add करना होता हैं. आपका ब्लॉग Blogger में हों या Wordpress में आप इसे आसानी से Add कर सकतें हो कैसे इसके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे।

Blogger में बने Blog में Favicon कैसे Add करें 

  • सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के डेशबोर्ड में लॉगिन कर लेना हैं ।
  • जहां आपको सेटिंग्स के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
  • आपकों सबसे ऊपर Basic Settings में Favicon का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको Click करना हैं।
  • अब आपने कम्प्यूटर में जहां पर भी favicon को रखा हैं उसमें जा कर Favicon को स्लेक्ट करे और ओपन करें।
  • अब आपका Favicon Upload हों चुका है. जिसके बाद आपको Save पर क्लिक कर देना हैं।

Blogger में बने ब्लॉग में Mobile से Favicon कैसे Add करें

बहुत से लोग ब्लॉगिंग मोबाइल से करते हैं इस लिए वो किस तरह मोबाइल से ब्लॉग में Favicon Add कर सकतें हैं. चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपको अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में Login करना हैं।
  • अब आपको दाहिने तरफ सबसे ऊपर तीन लाइन में क्लिक करना हैं।
  • आपको अब बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे जिसमें से आपको Settings के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
  • अब आपको सबसे ऊपर Besic सेटिंग में ही Favicon का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपकों क्लिक कर देना हैं।
  • जिसके बाद आपकों Choose File में क्लिक कर अपने मोबाइल के file Maneger में जा कर अपने बनाए गए Favicon को सेलेक्ट करना हैं. और Save पर क्लिक कर देना हैं।
  • इस प्रकार सक्सेसफुली आपका Favicon आसानी से Upload हो जायेगा।

Wordpress में बने ब्लॉग में Favicon कैसे Add करें

बहुत सारे लोग ब्लॉग को Wordpress में बनाते हैं तो वो किस तरह अपने Wordpress ब्लॉग में Favicon Add कर सकतें हैं चलिए जानतें हैं।
  • सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Login कर लेना हैं।
  • अब आपको लेफ्ट साइट में Appearance के ऑप्शन में क्लिक कर Customize के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
  • Customize के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपकों Site Identity के ऑप्शन में क्लिक करना हैं।
  • अब आपको सबसे नीचे Select Site Icon पर क्लिक करना हैं. और Select File में क्लिक कर आपको बनाए गए Favicon को सेलेक्ट कर लेना हैं. और Save पर क्लिक कर लेना हैं।
  • अब आपके Wordpress Blog में  Favicon सफलतापूर्वक Add हों जायेगा।

ब्लॉग में Favicon लगाने के फायदे

  • यह आपकी वेबसाइट को यूनिक बनाता हैं. जिससे की बहुत सारी वेबसाइट में से भी विजिटर आपकी वेबसाइट को पहचान सकतें हैं।
  • Favicon लगाने से आपके ब्लॉग की ब्रैंडिंग होती है।
  • इसे लगाने से ब्लॉग का SEO अच्छा होता हैं।
  • Favicon लगाने से वेबसाइट प्रोफेशनल दिखती हैं।
  • इसको लगाने से User Engagement बढ़ता हैं।
  • यह आपकी वेबसाइट को इंटरनेट में एक अलग ही पहचान दिलाता हैं।

FAQ: Blog Me Favicon Kaise Add Kare 

प्रश्न - ब्लॉग के लिए Favicon कैसे बनाएं?
उत्तर - इंटरनेट में बहुत सारी Favicon जेनरेटर टूल वेबसाइट हैं. जिनकी मदद से आप आसानी से Favicon जेनरेट कर सकतें हों था उसे अपने ब्लॉग में लगा सकतें हों।

प्रश्न- ब्लॉग के लिए Favicon किस साइज का बनाएं?
उत्तर- Blog के लिए सबसे अच्छा Favicon Size 16*16  Size का Favicon अच्छा होता है. आप 32*32 का भी Favicon बना सकते हों।

प्रश्न- ब्लॉग में Favicon लगाना जरूरी हैं?
उत्तर- जी हां यह आपके ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए जरूरी है, क्योंकी अगर आप अपने ब्लॉग में Favicon नही लगाते तो उसकी जगह जिस प्लेटफॉर्म में आपने ब्लॉग बनाया हैं. जैसे Wordpress या Blogger उसका Logo सो होता हैं. इस लिए अगर आप अपने ब्लॉग को प्रोफेशनल बनाने के लिए आपको अपने ब्लॉग के Favicon को भी यूनीक बनाना होगा ।


यह भी पढे
👇👇👇👇

 निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Favicon Kya Hai, इसे कैसे बनाएं तथा Blog Me Favicon Kaise Add Kare. आदि और भी बहुत सारी जानकारी आशा करते हैं आप इस ब्लॉग लेख को पढ़ कर अपने ब्लॉग के लिए Favicon बनाना और उसे ब्लॉग में Add करना सीख गए होंगे धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)