-->

Google Adsense में Click, CPC, CTR नही दिख रहें | Adsense 0 Click Bug

V singh
By -
0

Google Adsense Not Show Click , CPC, CTR Problem:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां हम आपकों गूगल एडसेंस में आने वाली एक ऐसी प्रोब्लम के बारे में बताएंगे जिसमें ट्रैफिक आने के बाद भी आपकी अर्निंग नहीं होती आपके ब्लॉग / वेबसाइट में Google Adsense के Ad तो लगते हैं. लेकिन आपकों उनसे एक भी क्लिक नही मिलता और अगर मिलता भी है तो इस प्रोब्लम के चलते Google Adsense आपके Click और क्लिक से हुवी अर्निंग को काट देता हैं, जिससे ब्लॉगर परेशान हों जाता हैं।

दोस्तों इस प्रोब्लम में होता यह हैं. की आपके ब्लॉग में Ad Limit भी नहीं लगी होती हैं. फिर भी आपकी Google Adsense से Earning नहीं होती हालाकी आपके ब्लॉग में Ad Show होते हैं. और किसी टाइम क्लिक भी आते हैं लेकिन कुछ टाइम में ही Google Adsense क्लिक भी काट देता है और उससे होने वाली अर्निंग को भी यानी की आपको Google Adsense में इंप्रेशन ,RPM और Page Views तो दिखते हैं लेकिन Clicks, CPC और CTR नहीं दिखता यानी की वो शून्य रहते हैं, इस लिए इसे Google Adsense 0 Bug Problem भी कहा जाता हैं।

Google Adsense 0 Click Problem
Google Adsense Shuny Click Problem Solution

यह प्रोब्लम हर किसी ब्लॉगर की नहीं है. इसका सामना किसी - किसी ब्लॉगर को करना पड़ता है. और जब वो इसके बारे में Google या Youtube में सर्च करते हैं. तो उनको इस प्रोब्लम का सही सॉल्यूशन नही मिल पाता।

अगर आपको भी अपने ब्लॉग में यह Google Adsense Not Show Click,CPC,CTR Problem हैं. तो इस ब्लॉग लेख को ध्यान से पढ़े यहां हम आपकों बताएंगे की यह प्रोब्लम क्यों आती हैं और इसको सही कैसे करना हैं. क्योंकी देखा जाएं तो यह प्रोब्लम ही नहीं क्योंकी अगर यह कोई प्रोब्लम होती तो Google Adsense हमे इसकी सूचना जरूर देता।

Table of Content (toc )

Google Adsense में Click, CPC, CTR नही दिख रहें | Adsense 0 Click Bug 

दोस्तों आखिर इस प्रकार की प्रोब्लम का सामना बहुत सारे ब्लॉगर्स को क्यों करना पड़ रहा है. यानी की यह प्रोब्लम Google Adsense Account में क्यों आती हैं. इसके बारे में जानना बहुत जरूरी हैं. हमनें बहुत सारे ब्लॉगर्स से बात की और यूट्यूब पर विडीयो देखा और खुद अपने एक ब्लॉग में इस प्रोब्लम का सामना करते हुए यह सीखा की आखिर यह प्रोब्लम क्यों आई और इसका हल क्या हैं।

आपको बता दे की ज्यादतार ब्लोगर्स की यह प्रोब्लम तब शुरू हुवी जब Invalid Clicks के चलते उनके ब्लॉग में Ad Limit लगी और जब Ad Limit हटी और फिर से उनके ब्लॉग में Ad Show होने लगें तो यह प्रोब्लम शुरू हों गई जिसमें इंप्रेशन,  आरपीएम  और पेज व्यूज तो आते हैं पर क्लिक , सीपीसी और सीटीआर शून्य रहता हैं।

हों सकता हैं आपके ब्लॉग में यह प्रोब्लम बिना Ad Limit लगे ही होने लगी हों यह पॉसिबल है. जब हमनें इसके बारे में ब्लॉगरों से बात की और यूट्यूब में विडीयो देखी तो किसी ने कहा की यह Invalid Traffic के कारण होता हैं तो किसी ने इसे एडसेंस का ही बग बताया और कहा कुछ दिनों में यह प्रोब्लम अपने आप ठीक हों जाता हैं।

लेकिन मेरे केस में ऐसा नहीं था मेरे ब्लॉग में आर्गेनिक ट्रैफिक था फिर भी यह प्रोब्लम मेरे Google Adsense में आई आपकों बता दे कि  मेरे एक ब्लॉग में यह प्रोब्लम होने से पहले Ad Limit लगी थीं वो मेरे ही कारण लगी क्योंकि मैं ब्लॉग को कस्टमाइज करने के चक्कर में दिन में कई बार अपनी वेबसाइट को खुद विजिट करता था जिस कारण Invalid एक्टिविटी के कारण Ad Limit लगी थीं और कुछ ही दिनों में वो हट भी गई थीं जिसके दो दिन बाद ही यह Adsense  0 Click Bug वाली प्रोब्लम शुरु हों गई और 10 दिन होने के बाद भी यह प्रोब्लम बनी रही और मैने इन दस दिनों में बहुत सारे तरीके इस प्रोब्लम से निकलने के लिए अपनाए लेकिन किसी ने काम नही किया लेकिन फिर जाकर एक दिन में कुछ काम किया और यह प्रोब्लम सही हो गई चलिए जानतें हैं।

Google Adsense Not Show Click , CPC, CTR Problem 

10 दिन तक मेरे ब्लॉग में यह प्रोब्लम बनी रहने के बाद मुझे समझ आ गया था की यह कोई Google Adsense का Bug नही है क्योंकि अगर ऐसा होता तो यह सब के साथ होता लेकिन यह किसी किसी के साथ हो रहा था खुद मेरे एक ब्लॉग में यह प्रोब्लम नही थी . और अगर यह Google Adsense का कोई बग होता तो वह इसे 24 या 48 घंटो में फिक्स कर देता।

इतना समझने के बाद मैने अपने Google Adsense अकाउंट में कुछ सेटिंग्स की जिसके बाद मेरी यह प्रोब्लम सही हों गई हों सकता हैं. आप की भी प्रोब्लम सॉल्व हों जाए एक बार ट्राय जरूर करें ।

Fix Google Adsense Not Show Click Problem 

  • सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग में लगाए सभी मैनुअल Ad को हटा देना हैं, और Auto Ad भी बंद कर देना हैं।
  • अब आपको Google Adsense में GDPR और CPRA सैटिंग को ऑन कर देना हैं।
  • इसके बाद आपकों अपने ब्लॉग में मैनुअल 2 Ad लगाने हैं।
  • ध्यान रहे Auto Ad को ऑफ ही रखें ।
  • दोस्तों इस प्रकार आपकी यह प्रोब्लम सॉल्व हों जायेगी ध्यान रहें प्रोब्लम सॉल्व होने के बाद भी कुछ दिनों अपने ब्लॉग में 2 Ad ही लगाए हालाकी इससे आपकी Earning कम होगी लेकिन कुछ न होने से यह ही बेहतर हैं।
  • 15 से 20 दिन के बाद आप अपने ब्लॉग में Auto Ad On कर सकतें हो अब आपको कोई प्रोब्लम नही होगी लेकिन ध्यान रहें ब्लॉग में ज्यादा Ad Show न कराएं इससे फिर से प्रोब्लम आ सकती हैं।
दोस्तों मेरे हिसाब से यह कोई Google Adsense का Bug नही बल की हम ही ज्यादा Earning के चक्कर में अपने ब्लॉग में हर जगह Ad लगा देते हैं. वो भी बहुत कम ट्रैफिक में जिस कारण Google Adsense को लगता हैं. की यह सिर्फ पैसे कमाने आया है न की अच्छा कॉन्टेंट देने।

यह भी जानें
👇👇👇👇

FAQ:- Google Adsense Not Show Click , CPC, CTR Problem

प्रश्न- गूगल एडसेंस शून्य क्लिक प्रोब्लम को कैसे सही करें?
उत्तर- इस प्रोब्लम को आप इस लेख में ऊपर बताएं गए तरीके से फिक्स कर सकतें हों मैने अपने ब्लॉग में इसी तरीके को अपनाया और मेरे ब्लॉग में आई यह प्रोब्लम सही हो गईं क्या पता आप की भी हों जाएं।

निष्कर्ष- 

दोस्तों आशा करते है आपकों यह ब्लॉग पोस्ट  Google Adsense Not Show Click , CPC, CTR Problem जरूर पसंद आई होगी और इससे आपके भी ब्लॉग में आने वाली यह प्रोब्लम फिक्स हो गईं होगी।
अगर आपकों इस ब्लॉग लेख से कुछ मदद मिली और आपके ब्लॉग में भी यह प्रोब्लम सही हो गईं तो कमेंट कर बताएं क्योंकि मेरे ब्लॉग में तो यह प्रोब्लम इसी तरीके से सही हुवी ' धन्यवाद आपका दिन शुभ हों '

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)