-->

गूगल एडसेंस से पैसे कैसे निकालें 2023

V singh
By -
0

Google Adsense Se Paise Kaise Nikale:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां आज हम जानने वाले Google Adsense से पैसे निकालने की पूरी प्रोसेस ताकी आपको कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।

दोस्तों बहुत सारे लोग आज के समय में Youtube या फिर Blogging का काम करते हैं. जिससे वो कुछ समय में पैसे तो कमाने लग जाते हैं. लेकिन जब वो Google Adsense के मिनिमम Payout यानी $100 या उससे ऊपर कमा लेते हैं. तो उनको समझ नही आता की आखिर पैसे को अपने बैंक अकाउंट में कैसे निकाले ।

तो दोस्तों अगर आपकों भी जानना हैं. कि Google Adsense से कमाएं गए पैसे को कैसे बैंक अकाउंट में निकालना हैं. तो इस लेख को पूरा ध्यान से पढ़े आपकों आसनी से समझ आ जायेगा की Google Adsense में 10 डॉलर कमाने के बाद हमें क्या करना होता हैं. और 100 डॉलर कमाने के बाद Google Adsense Se Paise Kaise Nikale जाते हैं।

Table of Content (toc )

गूगल एडसेंस से पैसे कैसे निकालें 2023 

दोस्तों जब हम किसी ब्लॉग या यूट्यूब चैनल की शुरुवात करते हैं तो हमें गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के लिए ब्लॉग को Google Adsense से अप्रूवल कराना होता हैं. और अगर Youtube Channel हैं तो उसे Google Adsense से मोनेटाइज करना होता हैं. तब जाकर जब ब्लॉग और Youtube Channel में ट्रैफिक आता हैं. तो हमें गूगल ऐडसेंस से अर्निग होने लगती हैं. जो धीरे - धीरे हमारे Google Adsense अकाउंट में जमा होते रहती हैं. और जब पहली बार हमारे गूगल ऐडसेंस अकाउंट में $10 होते हैं तो तब Google Adsense हमें आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए बोलता हैं. और पहली बार जब $100 होते हैं तो Google Adsense हमे उसे मिलाने के लिए Payment details भरने के लिए कहता हैं तो चलिए विस्तार में जानते हैं. की हमे कैसे एड्रेस वेरिफिकेशन करना हैं और कैसे पेमेंट डिटेल्स दे कर Google Adsense से सफलतापूर्वक अपने कमाएं गए  100 या उससे ज्यादा US डॉलर अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त करना हैं।
Google Adsense Se Paise Nikale
Google Adsense Information in Hindi

गूगल एडसेंस आइडेंटिटी वेरिफिकेशन कैसे करें 

जब आपके Google Adsense अकाउंट में $10  होते हैं. तो ऐडसेंस आपको आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए कहता हैं. तो कैसे आपको एड्रेस वेरिफिकेशन करना हैं चलिए जानतें है।
  • सबसे पहले आपको अपने Google Adsense अकाउंट में चले जाना हैं।
  • जहां आपको Google Adsense की तरफ से एक मैसेज Identity Verification आया दिखेगा अगर आपके अकाउंट में $10 हों गए होगें तो।
  • आपकों Identity Verification के आगे Take Action पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Verify Now पर क्लिक करना हैं।
  • जिसके बाद आपके सामने Identity Verification के लिए कुछ ऑप्शन जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी मिलेंगे जिसमें से आपको कोई एक चुनना हैं. और Start Verification में क्लिक करना हैं।
  • हमनें पैन कार्ड चुना क्योंकि आजकल हर किसी के पास पैन कार्ड मौजूद होता हैं।
  • जिसके बाद आपको अपना नाम जो पैन कॉर्ड में है वो एंटर करना हैं. इसके नीचे Pan Card सलेक्ट कर पैन कॉर्ड का फ्रैंड साइट और बैक साइट की फोटो ले उसे अपलोड कर देना हैं और Next पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब नए पेज में आपकों अपना पूरा एड्रेस सही से फील कर देना हैं. और Submit पर क्लिक कर देना हैं।
  • इस प्रकार आपकी ऐडसेंस में आइडेंटिटी वेरिफिकेशन हों जायेगा।
Identity Verification होने के बाद आपके पते में Google Adsense की तरफ से पोस्ट के माध्यम से एक पिन भेजा जाता हैं. जिसे आप तक पहुंचने में 1 हफ्ते से लेकर 1 महीने का समय लग सकता हैं जिसे आपको एड्रेस वेरीफिकेशन में जा कर डालना होता हैं तो चलिए जानतें हैं. गूगल एडसेंस में एड्रेस वेरीफिकेशन कैसे करें।

 Address Verification Pin वेरिफाई कैसे करें 

  • सबसे पहले आपकों अपने Google Adsense में चले जाना हैं।
  • अब आपकों ऊपर बाई तरफ तीन लाइन में क्लिक कर Payment के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • पेमेंट के ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपकों Verification Check पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपकों Google Adsense के तरफ से जो 6 अंको का PIN पोस्ट के माध्यम से भेजा गया था उसे आपको Enter कर सबमिट पर क्लिक कर देना हैं।
इतना करते ही आपका Google Adsense एड्रेस वेरीफिकेशन पिन वेरिफाई हों जायेगा।

Google Adsense Se Paise Kaise Nikale

दोस्तों जब आपके Google Adsense Account में $100 या उससे ज्यादा पैसे हो जाते हैं. तब आप उनको अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकतें हों इसके लिए आपको बस अपनी बैंक अकाउंट की डिटेल डालनी होती हैं. तो आप Google Adsense से पैसे निकालने के लिए कैसे पेमेंट डिटेल्स दे सकतें हो चलिए जानते हैं।
  • सबसे पहले आपकों Google Adsense में लॉगिन कर लेना हैं।
  • अब आपकों गूगल एडसेंस की तरफ से 100 डॉलर होने के बाद पेमेंट मैथड जोड़ने का मैसेज आया होगा जिसके आगे Action पर आपकों क्लिक करना हैं. अगर आपके पास कोई मैसेज नही आया तो आप सबसे ऊपर बाई तरफ तीन लाइन में क्लिक कर Payment के ऑप्शन में क्लिक करे जहां आपको Add Payment Methad पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आता हैं. जिसमें सबसे पहले आपको बेनेफिसरी आईडी भरने का ऑप्शन मिलता हैं जिसे आप नही भी भरो तो चलेगा क्यों की यह Optional हैं।
  • जिसके बाद आपकों अपना नाम लिखना है जो बैंक अकाउंट में हैं।
  • आपकों बैंक का नाम लिखना हैं।
  • IFSC Code लिखना है।
  • Swift Code डालना हैं जो बहुत जरूरी हैं।
  • दो बार Account Number डालना हैं।
  • सब भरने के बाद आपको Save पर क्लिक कर देना हैं।
दोस्तों इतना करनें के बाद एडसेंस हर महीने 21 तारिख के बाद अगर आपके एडसेंस अकाउंट में 100 डॉलर या उससे अधिक होते हैं तो उसे आपके बैंक अकाउंट में भेज देगा वो भी 5 से 6 दिन में ज्यादा से ज्यादा 15 दिन में आपके बैंक अकाउंट में आपका पैसा आ जायेगा अगर नही आता तो आप अपने Bank से संपर्क करें।

बैंक का Swift  Code क्या होता हैं

किसी भी बैंक का SWIFT (Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication) Code एक अंतरदेशीय वित्तीय संस्थानों को आपसी संचार के लिए उपयोग किया जाने वाला एक अंतरराष्ट्रीय कोड होता है। यह कोड संस्थानों को विदेशी संबंधों के दौरान पैसे के लेनदेन और संचार के लिए इस्तेमाल होता है। SWIFT कोड 8 या 11 अक्षरों का होता है और विभिन्न जानकारी को प्रस्तुत करता है:

  • Swift Code के पहले 4 अक्षर: इसमें बैंक का यानी इंस्टीट्यूशन का कोड होता है. जो स्विफ्ट के नियमों के अनुसार तय किया जाता है।
  • Swift Code के अगले 2 अक्षर: देश का कोड होता है, जिसमें बैंक स्थित है।
  • Swift Code अगर 8 अक्षरों का  है, तो यह बैंक की मुख्य शाखा को दिखाता है।
  • Swift Code अगर 11 अक्षरों का है, तो यह बैंक की फिलियल को भी दिखाता है।
बैंक का Swift Code कुछ इस प्रकार दिखता हैं. उदाहरण-ICICINBB004 इसमें ICIC: बैंक का कोड है, जो ICICI बैंक को दर्शाता है. IN: भारत का कोड है, जिससे पता चलता है कि यह भारतीय बैंक है. BB: यह स्थानीय शाखा को दिखाता है. 004: यह शाखा का संदर्भांक होता है।

यदि आपको किसी बैंक का SWIFT कोड ढूंढने की जरूरत है, तो आप इंटरनेट पर संबंधित बैंक की वेबसाइट से जान सकतें हों अगर आपके बैंक शाखा का Swift Code नहीं तो आप उसी बैंक के Head Bank का स्विफ्ट कोड यूज कर सकते हों।

यह भी पढे
👇👇👇👇

FAQ:- Google Adsense Se Paise Kaise Nikale

प्रश्न:- गुगल एडसेंस से मिनिमम कितने डॉलर निकाल सकतें हैं?
उत्तर- Google Adsense से अगर आप पैसे निकालना चाहते हों तो आपके एडसेंस अकाउंट में मिनिमम $100 होने चाहिए।

प्रश्न- गूगल ऐडसेंस से एक दिन में कितने पैसे हम कमा सकते हैं?
उत्तर- आपके ब्लॉग / वेबसाइट या Youtube Channel में डेली जितना ज्यादा ट्रैफिक आयेगा आप उतने ही ज्यादा पैसे कमाओ ट्रैफिक भी कंट्री वाइज क्वालिटी का होता हैं।

प्रश्न- ब्लॉग पर Google Adsense लगा कैसे पैसे कमाते हैं?
उत्तर- ब्लॉग/ वेबसाइट पर आप Google Adsense का अप्रूवल लेकर ऐड लगा सकते हों फिलहाल गूगल ऐडसेंस ऐड में आने वाले क्लिक के पैसे देता हैं. लेकिन ऐडसेंस के नए अपडेट के अनुसार 2024 से अब Google Adsense  ऐड पर आने वालें इंप्रेशन के आधार पर पैसे देगा, तो इस प्रकार हम अपनें ब्लॉग में Google Adsense के ऐड लगा पैसे कमाते है।

निष्कर्ष- 

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Google Adsense Se Paise Kaise Nikale आशा करते हैं आपकों यह ब्लॉग लेख फायदेमंद लगा होगा और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर इस लेख से सम्बन्धित आपके कोई सवाल हैं तो आप हमें कमेंट कर पुछ सकतें हों हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)