आज के इस ब्लॉग लेख को लिखने का मकसद है. नए ब्लॉगर को विस्तार में यह बताना की Blog Ko Google Analytics Se Kaise Connect Kare ताकी उनको कोई दिक्कत न हो तो चलिए शुरू करतें हैं।
गूगल एनालिटिक्स क्या हैं ( Google Analytics )
Google का एक ऐसा प्रोडेक्ट या टूल जिसके जरीए हम अपने Blog/Wabsite या App में आने वाले ट्रैफिक पर नजर बनाएं रख सकतें हैं. Google Analytics कहलाता हैं. ऐसा नहीं हैं की Google Analytics हमे केवल वेबसाइट या ऐप में आने वाले ट्रैफिक के बारे में ही बताता है. बल्की यह हमें वेबसाइट के परफॉर्मेंस के बारे में भी बताता हैं. ताकी हम Google Analytics से जानकारी ले अपने Blog/Wabsite पर अच्छे से काम कर ट्रैफिक बढ़ा सकें ।
 |
Connect Blog to Google Analytics |
गूगल ने Google Analytics का एक अपग्रेड वर्जन Google Analytics 4 को 2020 में ही लॉन्च कर दिया था लेकिन उसने पूराने वर्जन को नहीं हटाया था लेकिन 1 जुलाई 2023 को उसने अपने पुराने वाले वर्जन Google Analytics Universal को बंद कर दिया. क्योंकी नए वर्जन GA 4 में एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं जिनके बारे में हम आगे जानेंगे।
आप अपनी Gmail ID से Google Analytics 4 पर आसनी से Sign Up कर सकतें हों और आसनी से इसका इस्तेमाल कर सकतें हों ।
Google Analytics में क्या - क्या सुविधा मौजूद हैं
अगर आपके पास अपना Blog/ Wabsite या App हैं. तो आपके लिए Google Analytics का Tool बहुत ही फायदेमंद होता हैं आपको निम्न सुविधा इस पर मिलती हैं।
- आप अपने Blog/Wabsite या App में आने वालें ट्रैफिक पर नजर बनाए रख सकतें हों. यानी उसे ट्रैक कर सकते हों की वो किस देश या राज्य से आ रहा हैं।
- आपकी ब्लॉग /वेबसाइट के किस पोस्ट पर कितने व्यूज आज , कल या पिछले एक या तीन महीने के अंदर आए हैं. यह आप जान सकतें हों।
- आपके किस ब्लॉग पोस्ट पर दिन के कितने यूजर आ रहें हैं और यूजर कितने देर पोस्ट पर रुक रहें हैं. यह भी आप चेक कर सकतें हों।
- ब्लॉग में आने वाला ट्रैफिक Organic , Direct, Social या Referral हैं. यह भी आप जान सकतें हों।
- किस उम्र के लोग आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ना पसंद कर रहें हैं यह आप जान सकतें हो।
आपकों बता दे की Google Analytics के यह कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं हैं. जो उपयोगकर्ताओं को मिलती हैं.
Google Analytics Universal VS Google Analytics 4
दोस्तों जैसा की आपकों पता ही होगा की 1 जुलाई से Google Analytics Universal बद हों गया हैं. अब उसके स्थान पर Google Analytics 4 चलेगा तो चलिए GA 4 में कौन - कौन से नए एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं जानतें हैं।
- आप अब Google Analytics 4 के एक अकाउंट से ही अपने Blog , App दोनों के ट्रैफिक को ट्रैक कर सकतें हों।
- Google Analytics 4 में इवेंट के जरिए डाटा को प्रस्तुत किया जाता हैं।
- GA U की अपेक्षा GA 4 में डाटा को मेजरमेंट करने का तरीका एडवांस हैं।
- GA 4 में आपकों पूराने वर्जन में उपलब्ध Views और Segment के जगह Stream की सुविधा मिलती हैं।
ब्लॉग/वेबसाइट को Google Analytics से कैसे Connect करें
दोस्तों अगर आप एक नए Blogger हों और अपने Blog को Google Analytics 4 से Connect करना चाहते हों तो कैसे आप आसानी से कर सकतें हों चलिए विस्तार में जानतें हैं. आप अपने ब्लॉग को Google Analytics से जोड़ने के लिए मोबाइल या लैपटॉप में से किसी का भी यूज कर सकते हैं।
#1- Google Analytics की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें
सबसे पहले आपकों अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउजर में Google Analytics लिख कर सर्च करना हैं. सर्च करते ही आपके सामने
Analytics.google.com की वेबसाइट आ जाएगी आप को उस पर क्लिक कर चले जाना हैं।
#2- Start Measuring पर क्लिक करें
अब आपकों वह ईमेल आईडी सलेक्ट करनी है. जिसमें आप Google Analytics का एकाउंट Setup करना चाहते हों और फिर Start Measuring के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
 |
Start Measurings |
#3- Account Setup
दोस्तों जब आप Start Measuring के ऑप्शन में क्लिक करते हों तो आप एक नए पेज Create An Account पर पहुंचते हों जहां आपको Account Setup में Account Name डालना होता हैं जिसमें आप कुछ भी नाम डाल सकतें हों लेकिन आप अपने ब्लॉग का नाम डाल यह सबसे अच्छा रहेगा, और आपको नीचे Next पर क्लिक कर देना हैं।
#4- Create A Property
अकाउंट सेटअप के बाद अब आपके सामने Create A Property का पेज आ जायेगा जहा आपको कुछ चीजे भरनी है जैसे
Property Name- इसमें आपकों अपने वेबसाइट का नाम डाल देना हैं।
Country- आपकों अपनी Country सलेक्ट करनी हैं।
Time zone- अपने देश का Time Zone Select करना हैं।
Currency- देश की Currency सलेक्ट करे अगर आप भारत से हो तो INR सलेक्ट करें।
अब आप नीचे Next पर क्लिक कर दे।
#5- Describe Your Business
अब आप पहुंच जाओगे Describe Your Business के पेज पर जहा आपको बिजनेस डीटेल फिल करनी हैं. जैसे
Industry Category- इसमें आपकों अपने बिजनेस की कैटेगरी डालनी हैं, यानी आपका ब्लॉग किस कैटेगरी में आता हैं आप वो सलेक्ट करें।
Business Size- आपको अपने बिजनेस का साइज चुनना हैं यानी आपके बिजनेस में कितने Employ हैं. आप एक ब्लॉगर हैं तो आप Small 1-10 Employess को सलेक्ट करें, अगर 10 से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर काम करतें हों तो आप दुसरा ऑप्शन चुन सकतें हों।
अब आप नीचे Next पर क्लिक करें।
#5- Choose Your Business Objectives
आप एक ब्लॉगर हों इस लिए इस पेज में आपको बहुत सारे ऑप्शन में से सबसे ऊपर वाले ऑप्शन Generate Leads पर क्लिक करना हैं. क्योंकि आपको अपने ब्लॉग में आने वाले विजिटर को एनलाइज करना हैं, अब आपको नीचे Create पर क्लिक कर देना हैं।
Create पर क्लिक करतें ही आपके सामने स्क्रीन में एक पॉपअप विंडो खुल कर आयेगा जहां आपको अपनी Cuntary सलेक्ट करनी हैं. और Term And Condition पर टिक कर I Accept पर क्लिक कर देना हैं।
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आसानी से आपका Google Analytics 4 अकाउंट बन जायेगा पर अब बारी आती हैं इसको अपने ब्लॉग से Connect करने की तो चलिए जानतें।
#6- Start Collecting Data
इस पेज में आपको तीन ऑप्शन देखेंगे Wab , IOS , Android app, अगर आप ब्लॉगर हों तो आप Wab पर क्लिक करे।
#7- Wabsite का URL डालें
Wab Select करने के बाद एक नया पेज आता हैं जहां आपको अपने ब्लॉग का URL डाल देना हैं. और Stream Name में अपने ब्लॉग का नाम डाल देना हैं. और नीचे Create Stream पर क्लिक कर देना हैं।
#8- Google Analytics ट्रैकिंग कोड प्राप्त करें
जैसे ही आप Create Stream पर क्लिक करते हो एक नया पेज खुलता है. जहा सबसे ऊपर आपको View Tag Instructions पर क्लिक करना हैं. अब नया पेज खुलेगा जहा आपको Install Manually पर एक Google Analytics स्क्रिप्ट Code मिल जायेगा जिसे आपको Copy कर लेना हैं।
Code को Copy करने के बाद अब आपका ब्लॉग Blogger.Com में हों या Wordpress में आपकों उसपर चले जाना हैं . और वहा पर पेस्ट करना हैं कहा चलिए जानतें हैं।
Blogger में बने ब्लॉग में Google Analytics Code कैसे Add करें
- सबसे पहले आपको अपने Blogger Account में आ जाना हैं।
- अब आपकों दाहिने तरफ सबसे ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक कर Theme के ऑप्शन में Click करना हैं।
- अब Edit HTML पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके वेबसाइट का HTML Code खुल जायेगा जहां आपको <Head> Find करना हैं. जो आपको ऊपर ही मिल जायेगा।
- <Head> के नीचे आपको Copy किया Google Analytics का Code पेस्ट कर Save के आइकॉन पर क्लिक कर देना हैं।
तो इस प्रकार आप अपने ब्लॉगर में बने ब्लॉग को Google Analytics से Connect कर सकतें हों चलिए अब जानते हैं. की Wordpress में बने ब्लॉग में Google Analytics का Code कहा डालें।
Wordpress में Analytics Code को कैसे Add करें
- आप सबसे पहले अपने Wordprees में बने ब्लॉग के डेसबोर्ड में जाए।
- अब आप Plugin के सेक्शन पर जा Add New पर क्लिक करें।
- आपको अब Insert Header and Footer Plugin को इंस्टाल कर लेना हैं।
- प्लगिन को इंस्टॉल कर Open करें।
- प्लगिन में आपको सबसे ऊपर Head पर Copy किए Google Analytics के Code को पेस्ट कर देना हैं. और Save पर Click कर देना हैं।
इस प्रकार प्लगिन की सहायता से आप Wordpress पर Google Analytics का कोड आसानी से डाल सकतें हों या फिर आप अपने Wordpress Blog के डेसबॉर्ड में जा Appearance के सेक्शन में Theme Editer पर क्लिक कर Header.php पर भी Code को डाल सकतें हों।
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप Google Analytics में अकाउंट बना वहा से Code लेकर उसे अपने Blog से Connect कर सकते हों।
FAQ:- Blog Ko Google Analytics Se Kaise Connect Kare
प्रश्न- गूगल एनालिटिक्स 4 क्या हैं?
उत्तर- Google Analytics का ही नया वर्जन GA 4 हैं, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था और अब जुलाई 2023 के बाद GA U को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया हैं. अब GA 4 ही चलेगा जो की GA U से काफी एडवांस हैं. हमनें इस लेख में आपको Google Analytics 4 को ही ब्लॉग में कनेक्ट करना बताया हैं।
प्रश्न- ब्लॉग को Google Analytics से जोड़ना जरूरी हैं?
उत्तर- जी हां अगर आपकों अपने ब्लॉग में आने वालें ट्रैफिक में नजर रखनी हैं, अपने ब्लॉग के परफॉर्मेंस को एनलाईज करना हैं. तो Google Analytics एक बहुत ही अच्छा जरिया हैं।
प्रश्न- Google Analytics Universal को कब से बंद कर दिया गया?
उत्तर- 1 जुलाई 2023 से अब बस GA 4 चलेगा जो की काफी एडवांस फीचर्स से भरा हैं।
यह भी पढ़े
👇👇👇👇
निष्कर्ष: Blog Connect Google Analytics 4
आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की कैसे हम अपने Blogger या Wordpress ब्लॉग को Google Analytics 4 से जोड़ सकतें हैं. यह लेख पढ़ कर आप आसानी से अपने ब्लॉग को Google Analytics 4 से जोड़ पाए होंगे।
दोस्तों आशा करते हैं आपकों यह जानकारी Blog Ko Google Analytics Se Connect Kaise Kare जरूर पसंद आई होगी अगर इस ब्लॉग लेख ब्लॉग/वेबसाइट को Google Analytics से कैसे Connect करें से सम्बन्धित आपके कोई सवाल हैं तो आप हमें कमेंट कर पुछ सकतें हो हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेगें धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।
Please do not enter any spam link in the comment box.