-->

KTM फुल फॉर्म और इतिहास - KTM Full Form In Hindi

V singh
By -
0

KTM Full Form in Hindi:- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं . इस ब्लॉग लेख में जहां हम आज आपकों KTM का फुल फॉर्म क्या होता हैं इसके बारे में जानकारी देने वालें हैं।

दोस्तों आज के समय में घर - घर में Bike होती हैं. जो इधर - उधर जाने के लिए जरूरी भी हैं. हर इंसान जब बाइक खरीदता हैं. तो वह एक बार जरूर सोचता है. की वो किस कम्पनी की Bike खरीदे ऐसे में बहुत सारे युवा लोगों को KTM खरीदने का शौख होता हैं क्योंकि यह बाइक जितनी  दमदार हैं उससे कई ज्यादा इसका लुक भी युवाओं को पसंद आता हैं।

आपको बता दे की KTM एक मोटरसाइकिल निर्माण और बेचने करनें वाली कंपनी हैं. जिसकी दमदार मोटरसाइकिल युवाओं को बहुत पसंद आती हैं. इस युवा लोग इसे लेना पसंद करते हैं. आपकों भी KTM की Bikes जरूर पसंद होगी हों सकता हैं. आपके पास हों भी लेकिन क्या आपको केटीएम के फुल फॉर्म के बारे में पता हैं. नहीं तो इस लेख को ध्यान से पढ़े।

आज के इस ब्लॉग लेख KTM Full Form In Hindi में हम आपको केटीएम के फुल फॉर्म और इतिहास के बारे में बताएंगे ताकी आप KTM के बारे में जानकारी रख सको क्योंकि ज्यादतर लोग सोचते हैं. KTM ka Full Form केटीएम ही होगा लेकिन ऐसा नहीं हैं।

Table of Content (toc )

KTM क्या हैं?

दोस्तों आपकों बता दे की KTM एक मोटरसाइकिल निर्माण करनें तथा उसे बेचने वाली कंपनी हैं. जिसकी स्थापना 1934 में हुवी थीं KTM कंपनी ऑस्ट्रिया में स्थित हैं. केटीएम कंपनी ने शुरुवात में अपनी बाइक्स से ऑफरोड और एडवेंचर बाइक्स के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई जिसके बाद स्पोर्ट्स और स्ट्रीट मोटरसाइकिल के क्षेत्र में भी इसने अच्छी पहचान बनाई और आज यह विभिन्न वर्गो में मोटरसाइकिल बनाती हैं।
KTM Full Form kya hai
KTM Jankari

KTM Full Form क्या हैं 

दोस्तो आपकों बता दे की KTM का फुल फॉर्म - " Kraftfahrzeuge Trunkenpolz Mattighofen "

K - Kraftfahrzeuge
T- Trunkenpolz
M- Mattighofen

दोस्तों अब आपकों पता लग गया होगा की KTM का Full Form क्या हैं. चलिए अब जानते हैं. हिन्दी में इसे क्या कहते हैं।

KTM Full In Hindi

दोस्तों  KTM का हिंदी में फुल फॉर्म क्राफ्टफाहरज्यूज़ ट्रंकेनपोल्ज़ मैटीघोफेन होता हैं।

K- क्राफ्टफाहरज्यूज़
T- ट्रंकेनपोल्ज़
M- मैटीघोफेन

दोस्तों आपकों KTM के फुल फॉर्म के बारे में तो पता चल गया चलिए अब जानते हैं. KTM के इतिहास के बारे में थोड़ा विस्तार में ।


KTM का इतिहास

केटीएम कम्पनी के इतिहास की बात करे तो इस कम्पनी की स्थापना ऑस्ट्रिया में 1934 में Hans Trunkenpolz द्वारा की गई शुरुवात में यह केवल मोटरसाइकिल और बाइसाइकिल की दूकान थी लेकिन समय के साथ यह मोटरसाइकिल निर्माता कम्पनी बन गईं।

जिसके बाद शुरुवात में इसने अपना सारा ध्यान एडवेंचर और ऑफरोड़ मोटरसाइकिल के क्षेत्र में केंद्रित किया और जिसके बाद आगे चल वो स्पोर्टस और स्ट्रीट मोटरसाइकिल का भी निर्माण करने लगी केटीएम कम्पनी का मुख्य उत्पाद स्थल मैटिघोफेन हैं जो ऑस्ट्रिया में ही है. KTM ने एक विश्वस्तरी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी के रूप में अपनी पहचान बनाई हैं. और आज के समय में वो विभिन्न वर्गो में मोटरसाइकिल उत्पादित करती हैं।

KTM Top 10 Bikes 

मॉडल प्राइस
KTM 125 Duck 1,78,987
KTM RC 1251,89,631
KTM 200 Duck 1,95,982
KTM RC 2002,14,694
KTM 250 Duke 2,38,438
KTM 250 Adventure [2022]2,45,179
KTM 390 Adventure [2023]2,81,152
KTM 390 Duke2,97,817
KTM RC 390 [2022]3,16,163

यह भी पढ़े
👇👇👇👇

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की KTM क्या हैं, KTM Full Form क्या होता हैं. तथा KTM का इतिहास क्या हैं. आशा करते हैं. आपको इस ब्लॉग लेख KTM Full Form In Hindi में दि गई जानकारी पसंद आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हों ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)