-->

Top 5 Super Bikes In India - नाम फिचर्स प्राइज स्पीड जानकारी

V singh
By -
0

Top 5 Super Bikes In India :- नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत हैं. इस ब्लॉग लेख में जहां हम आपकों भारत में मिलने वाली टॉप 5 सुपर बाइक्स के बारे में बताने वालें तो अगर आप भी Super Bikes लवर हो या आपको बाइक्स के बारे में जानने का शौख हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला हैं।

दोस्तों जैसा की आपकों पता ही हैं. की इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री लोगों का Bikes के प्रति क्रेज देख एक से बढ़ कर एक Super Bikes लॉन्च करती रहतीं हैं. और इंडिया में बहुत सारे लोग Super Bikes के दीवाने हैं. वो नई - नई सुपर बाइक्स के आने का इंतजार करते हैं. इसी लिए Kawasaki , BMW , Ducati , Suzuki जैसी कम्पनियाँ समय - समय में बाइक्स के नए - नए मॉडल लाती रहती हैं. जो बाइक्स  लवर्स को लुभाती हैं और वो उसको खरीदना चाहते हैं।

Top 5 Super Bikes , Speed, Price
Super Bike Information in Hindi

अगर आप को भी Super Bikes अच्छी लगती हैं. और आप कोई सुपर बाइक खरीदना चाहते हों तो आपके लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण होने वाला हैं. क्योंकि हम यहां पर आपको  Top 5 Super Bikes In India के बारे में जानकारी देगे हम आपकों उनका इंडियन मार्केट प्राइज बताएंगे हम आपकों उनकी स्पीड, फिचर्स के बारे में सारी जानकारी देगे ताकी आप अपने लिए इंडिया की टॉप 5 सुपर बाइक्स में से एक Bike चुन सको।

Table of Content (toc )

इंडिया की टॉप 5 सुपर बाइक्स ( Top 5 Super Bikes In India )

दोस्तों आम बाइक्स की तुलना में सुपर बाइक्स के प्राइज आसमान छूते हैं. और छुए भी क्यों ना यह काफी पावरफुल होती हैं. आपकों बता दे की इन बाइक्स की इतनी ज्यादा कीमत होती है. जीतने में तो एक आलीशान घर बन जाए कुल मिला कर इनको खरीदना एक आम आदमी के बस की बात नही अगर आपकों सुपर बाइक्स खरीदना हैं इसके लिए आपको पहले लाखों , करोड़ो रुपए कमाने होगे क्योंकि इसको खरीदने में ही रुपए नही लगते बल्की इसके मेंटेनेंस में भी बहुत सारा पैसा लगता हैं।

Kawasaki Ninja H2R
Suzuki Hayabusa
BMW S 1000RR
Ducati Panigale V4
Honda Cbr 1000RR

#1- कावासाकी निंजा H2R ( Kawasaki Ninja H2 )

इंडियन मार्केट में अभी तक सबसे तेज और महंगी सुपर बाइक Kawasaki Ninja H2R हैं. जिसका नाम हर सुपर बाइक्स लवर के जबान में होता हैं. लेकिन बहुत ज्यादा दमदार और तेज होने के साथ ही इस Bike का एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो 75.80 लाख रूपये है. जी हाँ दोस्तों अगर आपकों इसे खरीदना है तो आपको करोड़पति बनना होगा तब जाकर आप इसे खरीद सकतें हों क्योंकी इसे खरीदना आप आदमी के बस से बाहर हैं।

अगर हम कावासाकी निंजा H2R की पॉवर की बात करें तो यह लगभग 998 सीसी की बाइक हैं. जिसमें 6 Speed रिटर्न ट्रांसमिशन मौजूद हैं. जो की इसके गियर शिफ्ट को स्मूथ और लॉन्ग ट्रैक देता हैं. तथा यह बाइक लगभग 18 किमी / लीटर का माइलेज देती हैं।

यह एक दमदार सुपर बाइक्स हैं. जिसे लेना हर किसी सुपर बाइक्स लवर्स का सपना होता हैं. यह बाइक लगभग 400 Km/h की टॉप रफ्तार से हवा से बातें कर सकती हैं।
Super Bike
Kawasaki Ninja H2R 

#2- सुजुकी हायाबुसा ( Suzuki Hayabusa )

इंडिया की सुपर बाइक्स में Suzuki Hayabusa भी टॉप पर आती हैं. यह बाइक भारत में ही नहीं बल्की पुरे विश्व में फेमस है. यह एक दमदार और सुपर बाइक्स लवर्स के बीच काफी फेमस सुपर बाइक हैं. जो आपको बहुत सारे Youtuber और बॉलीवुड एक्टर्स के पास देखने को मिल जाती हैं. सलमान हो या जॉन अब्राहम सभी अपने बाइक्स के कलेक्शन में Suzuki Hayabusa को रखना पसंद करतें हैं।

Suzuki Hayabusa में 1340 CC का सुपर पावर फुल इंजन मौजूद होता हैं. जो लगभग 187.3 BHP की पावर जनरेट करता हैं. साथ ही इस बाइक की Top Speed 299km/h हैं. तथा इसकी एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह 13.80 लाख रूपये से शुरु होती हैं।
Suzuki Hayabusa
Suzuki Hayabusa 

#3- बीएमडब्ल्यू एस 1000 आर आर ( BMW S 1000RR )

इंडियन टॉप 5 सुपर बाइक्स की बात करें और BMW S 1000RR का नाम उस में न आए यह हो नहीं सकता यह भी काफी दमदार और पावरफुल सुपर बाइक हैं. यह भी हर सुपर बाइक लवर्स की पसंद है. दिखने में काफी अच्छी और स्टाइलिश इस बाइक में 999 CC का इंजन लगा हुवा हैं. जो लगभग 162.26 BHP जनरेट करता हैं।

BMW S 1000RR Bike की की Top Speed 303Km/h हैं. और इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 20.25 लाख रूपये हैं।
BMW S 1000RR

#4- ड्यूकाटी पैनीगल V4 ( Ducati Panigale V4 )

Top 5 Super Bike In India में Ducati Panigale V4 का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता. यह बाइक सुपर बाइक्स लवर्स की पसंदीदा बाइक्स में एक हैं. जिसमें 1103 CC का इंजन लगा हुवा हैं. जो 210 BHP की पावर जनरेट कर इस बाइक को यह एक दमदार सुपर बाइक्स हैं. जिसकी Top Speed की बात करें तो 299km/h हैं. और इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 54.90 लाख रूपये तक हैं।
Ducati Panigale V4

#5-  होंडा सीबीआर 1000 आर आर ( Honda Cbr 1000RR )

Honda की CBR 1000 RR सुपर बाइक एक ट्रेडिशनल सुपर बाइक हैं. जिसका नया वेरिएंट आज के समय में इंडियन मार्केट में मौजूद हैं. जो हर सुपर बाइक लवर्स की पसंद है. इस बाइक के फिचर्स की बात करे तो इसमें 1000 CC का लिक्विड कूल इंजन आता हैं. जो लगभग 215 BHP की पावर जनरेट करता हैं।

Honda Cbr 1000RR की एक्स शोरूम कीमत लगभग 23.72 लाख रूपये हैं. Honda Cbr 1000RR की Top Speed 299km/h हैं।

Honda CBR 1000 RR

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की Top 5 Super Bikes In India के बारे में की कौन सी हैं, उनका प्राइज क्या हैं, टॉप स्पीड कितनी हैं, कितने CC का इंजन हैं. आदि जानकारी आशा करते हैं आपकों यह जानकारी जरूर पसन्द आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ Super Bike के बारे में जानने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हों।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)