-->

Facebook से पैसे कमाने के तरीके - हिन्दी जानकारी

V singh
By -
0

 आज कल Facebook हर Smart Phone user यूज करता है, आपकी जानकारी के लिए बता दु की Facebook एक Social Networking Site है, इसके इस्तेमाल से हम अपने दोस्त ओर रिस्तेदारो से ऑनलाइन जुड़े रहते है, इसके जरीये हम नये - नये दोस्त बना सकते है उनसे चैट कर सकते है, Facebook मे हम Free ka Account, Group ओर Page बना सकते है, ओर हम चाहे तो फेसबुक से पैसे भी कमा सकते है, आप इस पोस्ट को बढ़ कर आसानी से Facebook से पैसे कमाने के तरीके जान जायेगे |

Facebook से पैसे कमाने के तरीके
Facebook से पैसे कमाने के तरीके


Facebook से पैसे कमाने के तरीके -

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए हमें इसमें कोई Investment नहीं करनी पडती है, हम Facebook मे Free का Account, Group, Page बना कर कुछ तरीको से पैसे कमा सकते है, आपकी जानकारी के लिए बता दु की Facebook हमें कोई पैसा नहीं देता बस हमें ही कुछ तरीको से इसमें पैसे कमा सकते है, तो चलिए तरीको के बारे मे बात करते है,

Facebook से पैसे कमाने के लिए जरुरी चिजे

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास ये चिजे होनी जरुरी है
1- स्मार्ट फोन
2- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
3- Facebook अकाउंट
4- Facebook पेज
5- Facebook ग्रुप
6- ओर जानकारी या तरीके जो हम बता रहे है |

1- Facebook Group से पैसे कमाए 

Facbook Group के जरीये हम उन  लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है, जो फेसबुक चलाते है, Group बनाने का ये फायदा होता है की अगर हम कोई भी पोस्ट शेयर  करते है तो वो पोस्ट ग्रुप मे ऐड सभी मेंबर देख सकते है, फेसबुक के Buy ओर Sell का ऑप्शन दिया है जिसके जरिये हम कोई भी सामान बेच या खरीद सकते है, अगर आपका कोई बिज़नेस है या दुकान या फिर आप अपना कोई सामान बेचना चाहते हो तो आप Facebook Group के जरीये उसे बेच कर पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको सबसे पहले एक फेसबुक ग्रूप बनाना पड़ेगा फिर उसमे बहुत सारे फेसबुक यूजर्स को जोड़ना होगा ओर फिर जो भी प्रोडक्ट सेल करना है आप उसको अपने फेसबुक ग्रूप के जरिये Sell कर पैसे कमा सकते है |

2- Facebook Page से पैसे कैसे कामए

अगर आप फेसबुक मे पैसे कमाने के लिए आये है,तो आप एक Page बनाये जो आप Free मे बना सकते है, ध्यान रखे Facebook Page ऐसे टॉपिक मे बनाये जिसमे लाइक आने के चांस अच्छे खासे हो ओर विजिटरो को आपका Page पसन्द आये ओर वो पेज को फॉलो करे  क्योंकि  आपके page पर अच्छे खासे  लाइक आते  है तो आप कुछ तरीको से फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते है, चलो आपको बताते है Facebook Page से पैसे कैसे कामए |

1- Affiliate Marketing के द्वारा

एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक Popular Source है,ऑनलाइन फेसबुक हो इंस्टाग्राम हो या कोई और सोशल मिडिया प्लेटफार्म हो एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक सरल तरीका माना जाता है, बस इसके लिए हमको किसी भी Online Affiliate Program से जुड़ना पड़ता है,

2- Facebook Page बेच कर

अगर आपके पास एक अच्छा एक्टिव फेसबुक पेज है जिसमे अच्छे खासे लाइक  है तो आप उस Facbook Page को Sell करके अच्छे पैसे कमा सकते है, बहुत से नये ब्लॉगर, यूट्यूबर को अपने वेबसाइट /ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल मे अधिक से अधिक विजिटर लाने के लिए एक बना बनाया एक्टिव ओर अच्छे लाइक वाले पेज की तलाश मे रहते है|

3- पोस्ट, वीडियो शेयर करके 

बहुत से नये ब्लॉगर / यूट्यूबर  अपने वेबसाइट /ब्लॉग या यूट्यूब चैनल मे अच्छे विजिटर लाना चाहते है, अगर आप इनसे कांटेक्ट कर इनकी पोस्ट, या वीडियो को अपने Facebook Page मे शेयर करते है तो इनको अच्छे विजिटर मिल जाते है, जिसके बदले ये आपको पैसे देते है, या फिर अगर आपकी  कोई वेबसाइट / ब्लॉग है या यूट्यूब चैनल है तो आप उनकी पोस्ट अपने फेसबुक पेज मे डाल कर अपने वेबसाइट /ब्लॉग मे अच्छे खासे विजिटर ले जा सकते है ओर अच्छे पैसे कमा सकते है |

4- PPC, PPV, PPD प्रोग्राम के जरीये

सबसे पहले आपको PPC, PPV, PPD प्रोग्राम को ज्वाइन करना है, PPC एक इंटरनेट एडवरटाइजिंग मॉडल है जिसका यूज वेबसाइट मे ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता है, आप इसके लिए virel9, rivcontent जैसे नेटवर्क मे Signup करना है, ओर उनके कॉन्टेन्ट को  फेसबुक पेज मे शेयर करना है,जब भी viewers ऐड मे क्लिक करता है आपको उसके  पैसे मिलते है, PPV भी PPC की तरह ही है बस इसमें फर्क इतना है की इसमें आपको Views के पैसे मिलते है, इसके लिए आपको PPV प्रोग्राम जैसे Vidinterest को ज्वाइन करना है ओर video को शेयर करना है, जितने ज्यादा व्यूज मिलेगे उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे, PPV की तरह ही PPD भी होता है इसमें बस आपको PPD प्रोग्राम को ज्वाइन कराना है ओर प्रोडक्ट को शेयर कर डाउनलोड कराना पड़ता है जितने ज्यादा डाउनलोड होंगी उतने ज्यादा पैसे |

आप ओर भी कई तरीको से Facebook से पैसे कमा सकते है, अगर आपको हमारी ये पोस्ट Facebook से पैसे कमाने के तरीके पसंद आयी या फिर आपको इससे कुछ सिखने को मिला तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे 'धन्यवाद '






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)