-->

Freelancer क्या है फ्रीलांसर बन पैसे कैसे कमाये

V singh
By -
0

आज कल हर कोई ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते है आप भी चाहते होगे ओर आप Google, ओर  YouTube पर सर्च भी करते होगे की ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के तरीके जिसपे रिजल्ट के तौर पर आपको बहुत से तरीके दिखाए जाते है जिनमे से ही एक है Freelancing दोस्तों  आज हम इस आर्टिकल मे आपको बतायेगे की Freelancer क्या है ओर फ्रीलांसर बन पैसे कैसे कमाये तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पढ़िए इसको पढ़ कर आपके  freelancing से सम्बंधित सभी डाउट क्लियर हो जायेगे तो चलींये जानते है |

पढ़े - online घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

Freelancer क्या है
फ्रीलांसर क्या है


पढ़े - टॉप कैपचा एअर्निंग वेबसाइट

Freelancer क्या है? 

फ्रीलांसर वो होते है जो घर बैठ ऑनलाइन अपने हुनर या यू कहे की स्किल के आधार पर पैसे कमाते है freelancer कहलाते है |

अगर और आसान भाषा मे समझाये तो ये समझ लो की अगर आप Tayping करना जानते हो या यू कहे की आप टाइपिंग  मे एक्सपर्ट हो  ओर आप चाहते हो की ऑफिस न जा कर घर बैठे ऑनलाइन अपने टेलेंट के आधार पर पैसे कमाये तो आप फ्रीलांसर कहलाओगे 

इसमें ये होगा की आपको  पहले टॉप फ्रीलांसर साइट मे अकाउंट बनाना होगा ओर आपके  स्किल  के आधार आपको काम मिलेगा काम देने वाला कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके पास बहुत काम है ओर वो कुछ टाइम अपना बचाना चाहता है जिसके चलते वो अपने ही जैसे किसी  एक्सपर्ट व्यक्ति की तलाश करते है जो उनका काम अच्छे से कर सके जिसके बदले वो अच्छे पैसे भी देते है |

Freelancer कौन - कौन से काम कर सकते है?

फ्रीलांसर वो सभी ऑनलाइन काम कर सकते है जिसमे स्किल की जरुरत पडती है, हमने कुछ freelancing काम की लिस्ट निचे दी है,

Content Writing
Graphics Designing
Logo Design
Blogging
Web Development
Photoshop Editor
Sketch Artist
App Development
Consulting
Video Production
Audio Production
Animation
Marketing
Freelancer Photographer
Data Analyst
YouTube Thumbnail Artist.. etc

ये तो कुछ फ्रीलांसिंग काम है आप ओर भी कई काम कर सकते है |

Top 5 Freelancing  वेबसाइट

ऊपर हमने बताया की Freelancer क्या है ओर फ्रीलांसर  बन पैसे कैसे कामए अब आपको बताते है top 5 फ्रीलांसिग वेबसाइट कौन सी है,टॉप 5 फ्रीलासिंग वेबसाइट हमने आपको निचे बताई है ओर भी कई वेबसाइट है लेकिन ये सबसे बेस्ट है|
फ्रीलासिंग का काम आप ऊपर दिए गये वेबसाइटो मे अकाउंट बना कर ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है ओर अपनी स्किल के आधार पर फ्रीलासिंग से अच्छे पैसे कमा सकते है |

फ्रीलासिंग  का काम करने के लिए जरुरी उपकरण

अगर आप फ्रीलासिंग का काम करना  चाहते हो तो आपको कुछ जरुरी उपकरणों की जरुरत पड़ेगी जो हमने निचे बताये है |
  1. आपके पास एंड्राइड मोबाइल फोन या लेपटॉप या कंप्यूटर होना जरुरी है
  2. इंटरनेट कनेक्शन या wifi
  3. किसी विषय मे अपने को एक्सपर्ट बनाना या यू कहे की कोई स्किल सीखना 
  4. Freelancer से सम्बंधित जानकारी 

Freelancer से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न

ऊपर हमने आपको बताया freelancer से सम्बंधित सभी जानकारी दी लेकिन फिर भी आपके मन कुछ प्रश्न जरूर आते होगे जिनका जवाब हम निचे देंगे

प्रश्न -1 फ्रीलासिंग करने के लिए किस  वेबसाइट को चुने 
उत्तर - आप फ्रीलासिंग के लिए ऊपर दिए गये किसी भी वेबसाइट जैसे - Freelancer, Truelancer, Upwark, Fiverr, Guru.com पर  अकाउंट बना सकते है ओर काम कर अच्छे पैसे कमा सकते है |

प्रश्न -2 Freelancer बन महीने का कितना कमा सकते है
उत्तर - फ्रीलांसर बन आप महीने का हजारों से लेकर लाखो कमा सकते है बस ये आपको मिलने वाले काम ओर आपकी स्किल पर डिपेंड करता है की आप महीने का कितना कमा सकते है |

प्रश्न - 3  स्वतंत्र Freelancer पत्रकार किसे कहते है
उत्तर -  स्वतंत्र फ्रीलांसर पत्रकार वो होते  है जो बिना किसी जॉब ओर दबाव के अपनी स्किल के आधार पर स्वतंत्र  काम करते  है ओर काम के बदले  अच्छे पैसे चार्ज करते है |

Read More 


आखरी शब्द

इस ब्लॉग पोस्ट पर हमने आपको बताया की Freelancer क्या है, फ्रीलांसर बन पैसे कैसे कामये, Top 5 फ्रीलासिंग वेबसाइट,ओर freelancer कौन कौन से काम कर सकते है, आशा है आपको हमारी ये ब्लॉग पोस्ट पढ़कर freelancer से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गयी होंगी अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ सिखने को मिला तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ओर कमेंट के जरीये अपने प्रश्नो को पूछे' धन्यवाद '🙏आपका दिन शुभ हो 🙏



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)